जैसलमेर, जिले में पेयजल आपूर्ति सूचारू रूप से बनाये रखने के दिये निर्देष
मौसमी बीमारीयों के उपचार के प्रति सजग रहें चिकित्सा अधिकारी
जैसलमेर, 18 अप्रेल/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे गर्मी को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामिण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखते हुए लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होने विधुत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपो को प्राथमिकता से विधुत कनेक्षन करने की कार्यवाही करावे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारीयों को आवष्कता के अनुरूप जहां पानी की ज्यादा समस्या हो वहां टंेकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैैठक मे उन्होंने फलसूण्ड क्षेत्र में जहां पानी की समस्या की खबरे ज्यादा आती वहां पानी आपूर्ति समय पर करवाना सूनिष्चि करावें। उन्होने कनिष्ठ अभियन्ताओं को फिल्ड में भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति की प्रभावी माॅनिटरिग करवाने की व्यवस्था कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने नहर बन्दी में पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करने के निर्देष दिये ताकि बन्दी के दौरान पीने के पानी की कमी नही रहे। उन्होंने जलदाय विभाग के अभिन्ताओं को इस सम्बन्ध में विषेष सतर्कता बरतने के निर्देष दिये।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये की वे सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर मौसमी बीमारियों के उपचार की उचित व्यवस्था रखे। उन्होने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के निर्देष दिये। उन्हांेने आरोग्य राजस्थान क्रायक्रम के अन्तर्गत शत प्रतिषत सर्वे कराने के साथ ही रेफर किये गये मरीजों का फोलोअप कराने के निर्देष दिये।
उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये की वे पषुओं में कर्रा रोग के उपचार के सम्बन्ध में पषुपालकों को अवगत करावें। उन्होंने उन्नत नष्ल के पषुओं के पालन के लिये पषुपालकों को प्रेरित करने पर बल दिया। उन्होंने नकारा बैलों का बद्धियाकरण कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को गौरव पथ के साथ सभी नालियों का निर्माण कराने के निर्देष दिये।
बैठक में नगरीय निकाय के अधिकारी को शहर में पाॅलीथीन उपयोग की रोकथाम के लिये विषेष अभियान चलाकर धर पकड़ की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हरीष माथुर, अधिषषी अभियन्ता जलदाय ए.के. पाण्डे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ.मलखान मीणा के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
--000--
शाला प्रवेषोत्सव की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक 21 अप्रेल को
जैसलमेर, 18 अप्रेल/प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन दों चरणों मे सम्पन्न करवाने के क्रम मे पूर्व तैयारीं एवं आवष्यक दिषानिर्देष प्रदान करवाने के लिये जिलें के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालयों के नोंडल संस्थाप्रधानों की बैंठक का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोंपा राउमावि जैसलमेर मे 21 अप्रेल (गुरूवार) को प्रातः 11.00बजें आयोजित की जावेगीं। जिसमें समस्त नोडल संस्थाप्रधानों को आवष्यक रूप से भाग लेने बाबत् निर्देषित किया गया है।
जिला षिक्षा अधिकारीं माध्यमिक हरिप्रकाष डेण्डोंर के अनुसार नोडल बैंठक मे प्रवेषोत्सव कार्यक्रम 2016 के दिषानिर्देषों से अवगत करवाया जाकर नामांकन लक्ष्यों की शत-प्रतिषत पूर्ति हेतु सार्थक प्रयास के संबंध मे विचार विमर्ष किया जावेगा।
नोडल बैठक मे सक्षम उच्चाधिकारियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगें तथा कार्यक्रम की दैनिक माॅनिटरिंग की जावेगीं। प्रवेषोंत्सव के संबंध मे प्राप्त विस्तृत दिषा-निर्देष एंव करणीय कार्याें की सूचीं तथा तिथि अनुसार सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रम कार्यालय द्वारा पूर्व मे ही पत्र जारीं किये जा चुकें है।
डेण्डोंर के अनुसार समस्त संस्थाप्रधान पत्रानुसार कार्यवाही सुनिष्चित कर पालना करेंगें एवं समस्त सूचना वांछित समय तथा तिथियों के साथ-2 दैनिक रूप से निर्धारित प्रपत्रों (1 से 5) मे नोडल के माध्यम से इस कार्यालय को भिजवाना सुनिष्चित करेंगंें। पालना सुनिष्चित नही होनें पर संबंधित के विरूध्द सक्षम अधिकारीं द्वारा अनुषासनात्मक कार्यवाहीं प्रस्तावित की जावेगीं।
--000--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें