रविवार, 17 अप्रैल 2016

जैसलमेर श्री गजटेड हनुमान जयंती आयोजन समिति की बैठक आयोजित

जैसलमेर श्री गजटेड हनुमान जयंती आयोजन समिति की बैठक आयोजित


विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे


जैसलमेर 17 अप्रैल 2016। शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में आगामी 22 अप्रैल 2016 शुक्रवार को श्री हनुमान जयंती परम्परागत रूप से धूमधाम से मनाने के लिए रविवार को आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई।




श्री हनुमान जयंती महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि मंदिर के पुजारी किषनलाल शर्मा के सानिध्य में आयोजित बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व सौंपे गये जो इस प्रकार से है:-

शोभा यात्रा संयोजन समिति- हीरालाल साधवानी, नाथूसिंह तंवर तथा अमृतलाल भूतड़ा। मंगल कलष संयोजन समिति- लवकुष विद्यालय, आदर्ष विद्या मंदिर, मान्टेसरी बाल निकेतन, गायत्री परिवार, महिला मण्डल। झांकी व्यवस्था- आदर्ष विद्या मंदिर विद्यालय तथा विष्व हिन्दू परिषद, निजी विद्यालय। सुचारू शोभायात्रा नियंत्रण समिति- मयंक भाटिया अनोपसिंह रावलोत। अल्पाहार व्यवस्था- हीरालाल साधवानी, दशरथ केला तथा गुरूदत हर्ष, गिरीष जोषी और भरत व्यास । जल व्यवस्था- भवानीसिंह सिसोदिया, मांगीलाल जैन, प्रयागसिंह पंवार, नरेन्द्रसिंह चैहान। झांकियों के लिए टैक्सी व्यवस्था- ताराचंद जोशी। डीजे व्यवस्था- अशोक माराज, लाईट व्यवस्था- महेष गर्ग। टेण्ट व्यवस्था- हनुमान टेण्ट हाउस, महाप्रसादी वितरण व्यवस्था- भगवतदान रतनू एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक। प्रसादी बनाने की व्यवस्था- शिवजी शर्मा। शोभा यात्रा के लिए बैण्ड, घोड़े तथा ऊंठ एवं पुष्प व्यवस्था- ग्वालदास गोयदानी। प्रचार-प्रसार व्यवस्था- आशाराम सिंधी, भवानीसिंह सिसोदिया, नवीन वाधवानी, लोकेष साधवानी, अमित रंगा, मदनलाल आचार्य देवेन्द्र परिहार । सुंदरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या- शांतिलाल शर्मा की देखरेख में स्थानीय सुंदरकाण्ड मण्डली एवं स्थानीय भजन गायक। सुचारू दर्षन व्यवस्था- अनोपसिंह रावलोत तथा ताराचंद जोशी। मंदिर परिसर व्यवस्था समिति- जीतसिंह भाटी, कल्याणसिंह, तुलछाराम। मंदिर परिसर सफाई व्यवस्था समिति- सवाईसिंह उज्जवल एवं मघन सैन।




बैठक में महिला मण्डल की श्रीमती अरूणा महेचा, प्रेमलता भाटिया, जसोदा जसरानी, गीता देवी खत्री, कान्ता भाटिया, जुगना स्वामी, मीना भाटी सहित महिला मण्डल की सदस्य एवं श्री गजटेड हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें