ग्रुप फॉर पीपुल्स की बैठक आयोजित
बाड़मेर पक्षियों के लिए परिंडे और शहर में प्याऊ स्टेण्ड लगाएंगे ग्रुप फॉर पीपुल्स
बाड़मेर सामाजिक सरोकार से जुड़ा युवाओं के ग्रुप फॉर पीपुल्स जल्द पक्षियों के लिए इक्कीस सौ परिण्डे और शहर में इंसानो के पीने के पानी के लिए प्याऊ स्टेण्ड लगाएंगे ,यह निर्णय रविवार को ग्रुप के कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की अध्यक्ष अक्षयदान बारहट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दर्जन सिंह गुडिसर ,बाबू भाई शेख ,नरेंद्र खत्री ,ओम प्रकाश जोशी ,नरेश देव सारण ,अनिल सुखानी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,दिलीप सिंह गोगादेव ,छोटू सिंह पंवार ,रमेश कड़वासरा ,रमेश सिंह इंदा ,जय माली ,डॉ हरपाल राव ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,शाहिद हुसैन ,स्वरुप सिंह भाटी ,मदन बारूपाल ,सहित कई कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ,
उन्होंने बताया की ग्रुप द्वारा गत वर्ष एक हज़ार परिंडे लगाए गए थे जिससे मूक पक्षियों को राहत मिली थी ,इस बार शुरूआती दौर में भीषण गर्मी के कारन पक्षियों की जान सांसत में हे इसीलिए सब कार्यक्रम स्थगित कर पहले परिंडे लगाने का निर्णय लिया गया ,साथ ही लोकरंग संस्था शिव बाड़मेर के सहयोग से प्रथम चरण में चार प्याऊ स्टेण्ड शहर के व्यस्ततम स्थानों पर लगाए जायेंगे ताकि राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध हो ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें