रविवार, 17 अप्रैल 2016

अहमदाबाद।महेसाणा में आगजनी, इंटरनेट बैन, कल गुजरात बंद



अहमदाबाद।महेसाणा में आगजनी, इंटरनेट बैन, कल गुजरात बंद
महेसाणा में आगजनी, इंटरनेट बैन, कल गुजरात बंद

गुजरात के महेसाणा में रविवार को सरदार पटेल ग्रुप के अध्यक्ष लालजी पटेल समेत उनके संगठन की ओर से आयोजित जेल भरो आंदोलन के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के विरोध में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) ने सोमवार को गुजरात बंद का आहवान किया है।

उधर, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के उग्र समर्थकों ने सूरत के वराछा विस्तार में जमकर हंगामा किया जबकि महेसाणा में उन्होंने स्थानीय उद्योग केंद्र में तथा कई वाहनों में आग लगा दी। महेसाणा जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया। जिला प्रशासन की अनुमति नहीं होने के बावजूद एसपीजी की ओर से वहां एक सभा के आयोजन के बाद रैली निकाली गई।

जब यह रैली मोढेरा चौक की तरफ बढ़ रही थी तभी वहां बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी पानी की बौछार कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान भीड की अगवानी कर रहे पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। वह सिर पर चोट लगने से घायल हो गए थे। उनके सिर से खून बह रहा था।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें तेज पथराव के चलते चोट लगी या वह पुलिस के लाठी चार्ज में घायल हुए। पुलिस ने 50 से अधिक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

गौरतलब है कि मामलदार विपुल ठक्कर ने इस कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी। इस बीच, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के जेल में बंद नेता हार्दिक पटेल तथा अन्य की रिहाई और उनके खिलाफ मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर आयोजित आज के कार्यक्रम के मद्देनजर भीड़ को राधनपुर रोड स्थित जेल तक पहुंचने से रोकने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था।

इसमें एसआरपी की की दो कपंनिया तथा करीब 40 पुलिस इंस्पेक्टर और चार डीएसपी भी तैनात थे। पुलिस अधीक्षक चैतन्य मांडलिक स्वयं भी वहां मौजूद थे।

उधर, राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री नीतिन पटेल ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि सोमवार को उनके अध्यक्षता वाली मंत्री समिति सभी संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेगी। महेसाणा की घटना के मद्देनजर अहमदाबाद और सूरत समेत कई अन्य स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें