रविवार, 17 अप्रैल 2016

बाड़मेर सायबर क्राइम और डौनलोडिंग के खिलाफ कोतवाली पुलिस में दो टीम बनाई।

बाड़मेर सायबर क्राइम और डौनलोडिंग के खिलाफ कोतवाली पुलिस में दो टीम बनाई।

बाड़मेर ज़िला पुलिस अधीक्षक बारमेर परिस देशमुख द्वारा साइबर क्राइम एवं अवैध downloading के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कोतवाल बुद्धा राम बिश्नोई द्वारा कोतवाली पुलिस की दो टीमें बनाकर पालिका बाज़ार में चल रहे इस अवैध धंधे पर कार्यवाही के निर्देश दिए गये..
टीम एक : 
१: ओम् प्रकाश एस॰आई॰
२: मंद रूप सिंह
३: रूपा राम
४: गेना राम

टीम दो :
१: सुरा राम एस॰आई॰
२: मगन खान ए॰एस॰आई॰
३: जसवंत बाना

प्रथम टीम ने बायोसा म्यूज़िक सेंटर से खेता राम / विरमा राम निवासी महावीरनगर बाड़मेर तथा 
दूसरी टीम ने अरबुदा म्यूज़िक सेंटर से सुरेश पुत्र मिश्रा राम माली निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर को मय कम्प्यूटर के गिरफ़्तार किया व दो कम्प्यूटर, मेमरी कार्ड्ज़ व कॉर्ड रीडर ज़ब्त (बरामद) किये।
कल दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें