रविवार, 3 अप्रैल 2016

बाड़मेर राष्ट्रीय युवा कौर स्वंय सेवको के डिप्लोयमेन्ट हेतु आन लाईन आवेदन 10 अप्रेल तक



बाड़मेर राष्ट्रीय युवा कौर स्वंय सेवको के डिप्लोयमेन्ट हेतु आन लाईन आवेदन 10 अप्रेल तक
बाड़मेर 4 अप्रेल ।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के तहत स्वायतशाषी संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन दिल्ली द्वारा वर्ष 2016-17 में नेहरू युवा केन्द्रो के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवको के चयन हेतु आवेदन पत्र. आन लाईन आमंत्रित किये गये है। इस हेतु संगठन मुख्यालय द्वारा दलोण्वतह  साईड पर आवेदन पत्र दिनांक 10 अप्रेल 16 तक भरे जा सकते है।

उक्त जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने बताया कि जो युवा बाड़मेर जिले के मूल निवासी है, 10 वी पास अथवा उसके समकक्ष हो, नियमित विद्यार्थी न हो, अन्य किसी भी संस्थान में कार्यरत नही हो, तथा युवा की आयु 1 अप्रेल 16 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक न हो अपना आन लाईन आवेदन दलोण्वतह साईड पर दिनांक 10 अप्रेल 16 तक कर सकते है।

जोषी ने बताया कि चयनित युवा को ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत युवा मंडलो के साथ साक्षरता, स्वच्छता, जागरूकता व षिक्षा आदि मुद्दो पर कार्य करना होगा तथा चयनित युवा को प्रतिमाह 2500 रू का मानदेय दिया जायेगा। आषार्थी अपने स्वंय के ब्लाक के लिऐ ही आवेदन के लिए पात्र होगा। जिले के प्रत्येक ब्लाक से 2 स्वंय सेवको का चयन जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने बताया कि साक्षात्कार तिथि की सूचना आषार्थीयो को उनके मोबाईल अथवा ई-मेल पते पर भिजवाई जायेगी तथा आषार्थियो को साक्षात्कार के समय अपने मूल जन्म तिथि प्रमाण पत्र,शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र,वोटर कार्ड व अन्य आवष्यक दस्तावेज साथ लाने होगे। साक्षात्कार में भाग लेनेे वाले आषार्थियो को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।

पोकरण में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का अयोजन

पोकरण में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का अयोजन
जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री व्यास ने लाभार्थियों को किया चैक का वितरण,
केम्प में सिलाई मशीन, ट्राई साईकिल, स्वयं सहायता समूह को सहयोग राशि का किया वितरण
विधिक चेतना शिविर के माध्यम से आम जन को कानूनी साक्षरता प्रदान की जाती हैं - श्री व्यास


पोकरण, 03 अप्रेल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर, जिला प्रशासान के सयुक्त तत्ववाधान में रविवार को पोकरण के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में ’’मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर’’ का आयोजन जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जैसलमेर श्री नरसिंहदास व्यास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री बुलाकीदास व्यास, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट पोकरण श्री लक्ष्मणराम विश्नोई विशिष्ठ अतिथि के रूप मेें उपस्थित थे।
गरीब एवं पात्र व्यक्ति को पहंुचावें लाभ
जिला न्यायाधीश श्री व्यास ने कहा कि इस मेगा विधिक चेतना शिविर के अयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को राज्य सरकार द्वारा देय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से रूबरू कराना एवं लाभान्वित करना है एवं वही आम जन को कानूनी एवं विधिक जानकारी से अवगत कराना है। उन्होने कहा कि गरीब एवं पात्र व्यक्ति को योजना से लाभान्वित कराना हमारा परम दायित्व है उसी पालना में हमें सेवा का भाव रखते हुए पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। जिला एवं सेशन न्यायाधीश व्यास ने यह उदगार विधिक चेतना एवं लोक कलयाणकारी शिविर के दोरान प्रदान किये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
विधिक साक्षरता से कानून की दी जाती है जानकारी
जिला न्यायाधीश व्यास ने कहा कि आम जन को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए विधिक सेवा संस्थाओं का गठन किया जाकर उसके माध्यम से न्याय प्रदान किया जाना है। वही लोक अदालतों के माध्यम से भी न्यायालयों में लम्बित पडे़ प्रकरणों का पक्षकारों में आपसी समझौता करवाकर भी उनको समय पर न्याय प्रदान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों की पालना में गरीब व्यक्ति को जिसकी वार्षिक आय एक लाख पच्चीस हजार रूपये से कम है उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता भी प्रदान की जाती है। उन्होने कहा कि ऐसे पात्र व्यक्ति इस सेवा का पूरा लाभ उठाकर समय पर न्याय प्राप्त कर सकता है।
अधिकारों व कानून की रखें जानकारी
मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री बुलाकीदास व्यास ने विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं इसके माध्यम से आम जन को दी जाने वाली विधिक सेवा कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आम नागरिक को अपने अधिकारों एवं कानूनों की जानकारी रखनी चाहिए तभी वह समय पर न्याय एवं हक प्राप्त कर सकता है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री विश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि गरीबी एवं अशिक्षा के कारण आम जन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाता है। इसी कमी को दूर करने के लिए इस प्रकार के मेगा विधिक चेतना शिविरों का आयेाजन किया जाता है।
अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
मेगा विधिक चेतना शिविर के दौरान सहायक निदेशक समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने पालनहार योजना, विधवा पुत्री योजना के साथ ही अन्य विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं, प्रबंधक एम पाॅवर संजय अमरावत ने परियोजना के तहत बी.पी.एल. परिवारों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोकरण डाॅ. शर्मा उपस्थित थे।
इन्हें मिला श्रम कल्याण विभाग की योजना का लाभ, दिया चैक
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री व्यास ने विधवा श्रीमती बसंती को उसके पति प्रेमकुमार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर श्रम कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजना के तहत पाॅच लाख रूपये सहायता राशि का चैक प्रदान किया वहीं रामदेवरा की विधवा श्रीमती चंपादेवी को इसी योजना के तहत उसके पति कानाराम की सामान्य मृत्यु होने पर 75 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया।
इन्होंने पायी सहायता राशि, सिलाई मशीन
चेतना शिविर में मंचासीन अतिथियों ने अनुजा निगम की पोप योजना के तहत विशेष योग्य जन प्रयागसिंह, गोपूराम, अब्दूल रजाक, मोहनलाल को स्वरोजगार के लिए 50-50 हजार रूपये की अनुदान सहायता राशि, एम पाॅवर की योजना के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन, 12 स्वंय सहायता समूहों के अध्यक्षों को 50-50 हजार रूप्ये की सहयोग राशि का वितरण किया गया। इसी प्रकार विशेष योग्य जनों को ट्राई साईकिल भी प्रदान की गई।
स्वरोजगार के लिए ऋण का वितरण
चेतना शिविर में बैंक आॅफ बडौदा व पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भामाशाह योजना तथा पोप योजना में स्वयं के रोजगार के लिए ऋण राशि के चैक भी प्रदान किये गये। यह लोक कल्याणकारी शिविर काफी लाभदायी रहा एवं पात्र लोगों को मौके पर ही सहायता मिली।
विभागों के लगे काउण्टर, आवेदन पत्र किये तैयार
शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, श्रम एवं कल्याण, एम पाॅवर, नगरपालिका पेाकरण, एस.बी.बी.जे., महिला एवं बाल विकास, राजस्व के काउण्टर भी लगाये गये एवं पात्र लोगों के आवेदन पत्र मौके पर तैयार करवाये गये।
शिाविर के प्रारम्भ में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री विश्नोई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर का परिचय प्रदान किया। अतिथियों ने माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित किया। शिविर के समापन पर नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष श्री आनन्दीलाल गुचिया ने अतिथियेां का आभार जताया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये इस कल्याणकारी शिविर के लिए भी आभार प्रर्दशित किया एवं कहा कि इससे पात्र व जरूरत मंदों को अवश्य ही लाभ मिला है।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिला न्यायाधीश ने शिविर में सहयोग प्रदान करने वालों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये। शिविर में अच्छी सख्या में महिलाएं भी उपस्थित हुई एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
---------------

बाड़मेर,भारतमाला प्रोजेक्ट मंे 500 करोड़ से बनेगी 250 किमी सड़क



बाड़मेर,भारतमाला प्रोजेक्ट मंे 500 करोड़ से बनेगी 250 किमी सड़क
बाड़मेर, 03 अप्रेल। महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत बाड़मेर जिले मंे 250 किमी सड़क का निर्माण होगा। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के निर्माण के लिए एनएचएआई ने निविदाएं जारी कर दी है। बाड़मेर मंे भारतमाला परियोजना के तहत करीब 500 करोड़़ रूपए खर्च होंगे।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर समीक्षा बैठक के दौरान एनएचएआई के वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे भारतमाला परियोजना के तहत तीन चरणांे मंे कार्य होगा। इसके तहत प्रथम चरण बाखासर से गागरिया (एनएच-25)-बावड़ीकलां-सेड़वा-लकड़ासर -बाखासर- भारत-पाक सीमा तक 125 किलामीटर, द्वितीय चरण गागरिया से मुनाबाव तथा तीसरा चरण मुनाबाव से सुंदरा बाड़मेर जिले मंे (एनएच-25)- सुन्दरा से जैसलमेर जिले मंे म्याजलार-धानाना -असुतार- घोटारू-तनोट-किशनगढ (भारत-पाक सीमा) 275 किलामीटर का निर्माण कराया जाएगा। उन्हांेने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत निर्मित होने वाले सड़क मार्ग की ब्लैक टोप 10 मीटर चैड़ाई और दोनों तरफ दो मीटर की कच्ची पटरी अर्थात डबल लेन सड़क बनेगी। जबकि कस्बांे एवं अन्य स्थानांे पर जरूरत के मुताबिक इसकी चैड़ाई बढाई जाएगी। यह कार्य अप्रैल 2017 मंे प्रारंभ होकर अक्टूबर 2020 मंे पूरा होने की संभावना है। केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की देश के 17 राज्यों के तटीय एवं सीमा क्षेत्रों से गुजरने वाले 7 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की महत्वाकांक्षी परियोजना भारतमाला का 1491 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा। राजस्थान मंे इस परियोजना के तहत करीब 5000 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है।

-0-

झालावाड़ प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के अस्पतालों का निरीक्षण किया



झालावाड़ प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के अस्पतालों का निरीक्षण किया
झालावाड़ 3 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आज जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक जिले के अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की।

जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह तथा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित द्वारा मेडिकल कॉलेज, डाइलिसिस यूनिट, रसोईघर का निरीक्षण किया गया। समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों ने जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा रिपोर्ट से जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस निरीक्षण का उद्देश्य व्यवस्थाओं में सुधार लाने का था न कि गलतियां ढूंढने का। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों का मुख्य फोकस भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत की गई व्यवस्थाएं, वार्ड में चादरों की सफाई, टॉयलेट्स की सफाई, जननी सुरक्षा योजना के चैकों का वितरण, प्रसूति गृह की सफाई एवं व्यवस्थाएं, एम्बूलेंस की स्थिति, शुभलक्ष्मी योजना का कार्यान्वयन तथा टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर रहा।

उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ रामचरण शर्मा ने पीएचसी रीछवा तथा दुर्गापुरा का, नायब तहसीलदार झालरापाटन ने सीएचसी डोण्डा का, तहसीलदार अस्मितासिंह ने सीएचसी झालरापाटन का, विकास अधिकारी झालरापाटन ने सीएचसी मण्डावर तथा पीएचसी दुर्गपुरा का, नायबतहसीलदार असनावर ने सीएचसी असनावर का, नायब तहसीलदार बकानी ने पीएचसी रतलाई का, बीडीओ बकानी ने सीएचसी बकानी का दौरा किया। नायब तहसीलदार गंगधार द्वारा गंगधार पीएचसी का निरीक्षण किया गया।

तहसीलदार पिड़ावा राजेन्द्र कुमार ने पीएचसी हिम्मतगढ़ का दौरा किया जो कि प्रातः 9.30 बजे बंद मिली। उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा रामकिशन मीना ने पीएचसी हेमड़ा, पीएचसी सगरिया तथा पीएचसी मथनिया का, एसडीएम अकलेरा डॉ. एस.पी. कस्वां ने सीएचसी अकलेरा का, तहसीलदार अकलेरा ने पीएचसी घाटोली का, नायब तहसीलदार ने पीएचसी चुरैलिया का दौरा किया। गजानंद मीणा द्वारा प्रातः 10.15 पर पीएचसी रेवासिया का दौरा किया किंतु पीएचसी बंद मिली। तहसीलदार पिड़ावा राजेन्द्र कुमार ने प्रातः 10.15 पर कड़ोदिया पीएचसी का दौरा किया किंतु वह बंद मिली। तहसीदार राजेन्द्र कुमार ने सीएचसी रायपुर का भी दौरा किया। बीडीओ शैलेश रंजन ने पीएचसी दहीखेड़ा का दौरा किया। पुरुषोत्तम लाल जोशी ने सीएचसी पिड़ावा तथा पीएचसी हरनावदा गजा का दौरा किया। हरनावदा में डॉक्टर सहित स्टाफ अनुपस्थित मिला।

उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमानसिंह गुर्जर ने सीएचसी खानपुर तथा सीएचसी सरोला कलां का, बीडीओ सुनेल आजाद कुमार जैन ने पीएचसी सिरपोई का दौरा किया। राजेन्द्र मीणा ने सीएचसी सुनेल तथा पीएचसी चछलाव का दौरा किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित द्वारा सीएचसी डग का भी निरीक्षण किया गया। उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी के एस यादव तथा उनकी टीम द्वारा उपखण्ड की समस्त 5 पीएचसी तथा 1 सीएचसी का निरीक्षण किया गया। इनमें से पीएचसी गुराडिया जोगा तथा पीएचसी करावन बंद मिली।

उपखण्ड अधिकारी गंगधार चंदन दुबे ने सीएचसी चौमहला का, तहसीलदार गंगधार हीरालाल मीणा ने पीएचसी कूण्डला और गंगधार का, विकास अधिकारी डग राजूराम सैनी ने पीएचसी दुधालिया तथा कछनारा का, नायब तहसीलदार गंगधार हरि मोहन गोचर ने पीएचसी उन्हैल का, नायब तहसीलदार डग शिवराजसिंह जोधाणा ने सीएचसी डग का निरीक्षण किया।

इसी प्रकार अन्य सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा कर रिपोर्ट जिला कलक्टर को दी। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे बंद मिले अस्पतालों को गंभीरता से लें तथा दोषी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान सामने आई अन्य अनियमितताओं को सुधारने के लिये शीघ्र कदम उठायें। साथ ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में एवं आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम में अधिक से अधिक रोगियों को लाभान्वित करने की व्यवस्था करें।

बाड़मेर, वाटर हार्वेस्टिंग के साथ आमजन की भागीदारी जरूरी: मीणा



बाड़मेर, वाटर हार्वेस्टिंग के साथ आमजन की भागीदारी जरूरी: मीणा

प्रभारी सचिव ने की मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन

अभियान एवं अन्य योजनाआंे की समीक्षा


बाड़मेर, 03 अप्रेल। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे वाटर हार्वेस्टिंग को प्राथमिकता देने के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए श्रमदान के तौर पर उनका सहयोग लिया जाए। बाड़मेर दूसरे जिलांे के लिए पे्ररणास्त्रोत बने, इस लिहाज से वृहद स्तर पर अभियान की मंशा के अनुरूप कार्य करवाएं। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए निर्देशांे की पालना एवं विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए बारिश के पानी की प्रत्येक बूंद का संग्रहण कर उसका सदुपयोग किया जाना है। ऐसे मंे संबंधित इलाकांे मंे वर्षा जल संग्रहण के कार्याें को प्राथमिकता दी जाए।उन्हांेने अब तक इस अभियान के लिए मिले जन सहयोग को बेहद कम बताते हुए कहा कि इसके लिए विभागीय अधिकारी प्रयास करते हुए आमजन को इसके लिए प्रोत्साहित करें। उन्हांेने अब तक किए गए श्रमदान की लागत का मूल्यांकन कर इसको वेबसाइट पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक मंे कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक मंे अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे 6021 कार्य प्रस्तावित है। मौजूदा समय मंे स्वीकृत 4632 कार्याें मंे से 634 कार्य पूर्ण हो चुके है। प्रभारी सचिव मीणा ने इस अभियान मंे व्यक्तिगत के बजाय सार्वजनिक कार्य विशेषकर बारिश जलसंग्रहण से जुड़े कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सरकारी भवनांे की छत से व्यर्थ बहने वाले पानी को टांकांे मंे एकत्रित करने के साथ उसका उपयोग किया जाए। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रदेश मंे 50 हजार केटल शेड बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि बाड़मेर जिले मंे भी इसको प्राथमिकता दी जाए। इसके जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जाए ताकि मवेशियांे को रखने के लिए पक्के शेड की सुविधा मिल सके। उन्हांेने मनरेगा मंे सरकारी भवनांे की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने विभिन्न विभागांे को मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना की समीक्षा की। इस दौरान डिस्काम के अधिकारियांे ने बताया कि अघिकतर अनुपयोगी सामान का निस्तारण कर दिया गया है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 2263 अवैध जल कनेक्शनांे को चिन्हित किया गया था। मौजूदा समय मंे शेष रहे 2182 कनेक्शनांे को हटवाने की कार्रवाई की जाएगी। अब तक अवैध कनेक्शनांे को लेकर 14 एफआइआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। मीणा ने प्रस्तावित नहर क्लोजर एवं गर्मी के दौरान ग्रामीण इलाकांे मंे टैंकरांे से जलापूर्ति के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान प्रभारी सचिव ने पंचायत समितिवार स्वच्छ भारत अभियान एवं विकास योजनाआंे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को प्रगति लाने के निर्देश दिए। कार्यवाहक जिला कलक्टर नेहरा ने बाड़मेर जिले मंे विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,गौरव पथ के प्रकरणांे पर भी चर्चा हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे डोडा पोस्त छुड़वाने के लिए अप्रेल माह मंे नशा मुक्ति शिविर आयोजित किए जाएंगे। आरोग्य राजस्थान अभियान के तहत 4 लाख परिवारांे का पंजीयन कर 78 हजार 702 लोगांे के स्वास्थ्य की जांच की गई है। भामाशाह योजना के बारे मंे सहायक निदेशक सांख्यिकी एवं आर्थिक विभाग हीरालाल मालू ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 3 लाख 71 हजार 547 कार्ड प्राप्त हुए थे। इसमंे से 2 लाख 91 हजार 348 कार्ड वितरण कर दिए गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संपर्क राजस्थान पर दर्ज प्रकरणांे में से 80 फीसदी प्रकरणांे का निस्तारण कर दिया गया है। प्रभारी सचिव ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित होने वाले आंगनबाड़ी भवनांे की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

-0-

-2-

स्कूलांे मंे होगी वाटर हार्वेस्टिंग, बाड़मेर बनेगा मिसाल
बाड़मेर, 03 अप्रेल। बेहद कम बारिश के लिहाज से पहचाना जाने वाला बाड़मेर जिला अब प्रदेश के अन्य जिलांे के लिए मिसाल बनेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे सबसे बड़े विद्यालय की छत से बारिश के पानी को टांके मंे एकत्रित करने के साथ महत्वपूर्ण अभियान की शुरूआत होगी। इसके बाद अन्य विद्यालयांे एवं सरकारी भवनांे की छत से व्यर्थ बहने वाले पानी को सहेजा जाएगा।

बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की मंशा के अनुरूप बारिश के पानी को सहेजने के लिए इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बाड़मेर जिले की प्रत्येक पंचायत समिति के विकास अधिकारी को स्कूलांे की छत से पाइप लाइन के जरिए बारिश के पानी को टांकांे तक पहुंचाने के कार्य करवाने को कहा गया है। उनको प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे कम से कम एक विद्यालय मंे आवश्यक रूप से यह कार्य करवाना होगा। प्रभारी सचिव मीणा ने निर्धारित लक्ष्यांे से अधिक कार्य करवाने वाले विकास अधिकारियांे की प्रगति रिपोर्ट भी तैयार करने के निर्देश दिए है। बाड़मेर जिले मंे इस अभियान के पहले चरण मंे 950 विद्यालयांे मंे बारिश का पानी एकत्रित होगा। बारिश के पानी का उपयोग स्वच्छ होने की स्थिति मंे पेयजल अथवा पौधांे को पिलाने तथा सब्जियांे की क्यारी मंे भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

जिला मुख्यालय पर रविवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे ने विद्यालयांे मंे व्यर्थ बहने वाले बारिश के पानी को संग्रहित करवाने के कार्याें को एक माह के भीतर पूरा करवाने का भरोसा दिलाया। ताकि जून-जुलाई के दौरान बारिश होने की स्थिति मंे पानी एकत्रित हो सके। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा विभाग के समस्त कार्यालयांे मंे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करवाया जाएगा। बाड़मेर जिले मंे आमतौर पर बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए कुछ विद्यालयांे मंे छत को पाइप लाइन के जरिए टांकांे से जोड़ा गया है। लेकिन अधिकतर विद्यालय इससे वंचित है। ऐसे मंे बारिश के पानी को सहेजने का प्रयास निसंदेह अन्य जिलांे के लिए भी प्रेरणास्त्रोत साबित होगा।

-0-

 

अजमेर।ख्वाजा साहब का उर्स..4 को चढ़ेगा झंडा, बदल जाएगा खिदमत का समय



अजमेर।ख्वाजा साहब का उर्स..4 को चढ़ेगा झंडा, बदल जाएगा खिदमत का समय


सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 804वां उर्स औपचारिक रूप से सोमवार को झंडे की रस्म के साथ शुरू हो जाएगा। उर्स की विधिवत शुरुआत 8 या 9 अप्रेल को रजब का चांद दिखाई देने पर होगी।

भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी का परिवार शाम को दरगाह स्थित बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा फहराएगा। गौरी परिवार के सदस्य झंडा लेकर भीलवाड़ा से यहां आ गए हैं। झंडे का जुलूस असर की नमाज के बाद गरीब नवाज गेस्ट हाउस से रवाना होगा।

इसमें कव्वालियों और बैंड बाजे के साथ झंडा लेकर अकीदतमंद चलेंगे। जुलूस लंगरखाना गली, निजाम गेट होते हुए दरगाह में प्रवेश करेगा। इस दौरान झण्डा चूमने की जबरदस्त होड़ मचती है। सैयद अबरार अहमद की सदारत में लाल मोहम्मद के पोते फखरूद्दीन गौरी बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाएंगे।

बदलेगा खिदमत का वक्त

ख्वाजा साहब की दरगाह में सोमवार से खिदमत का वक्त भी बदल जाएगा। अंजुमन सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने बताया कि खिदमत का समय फिलहाल दोपहर तीन बजे का है। उर्स के दौरान पांच रजब तक खिदमत रात 8 बजे होगी। इसके बाद फिर से दोपहर में खिदमत होगी। उर्स में आस्ताना दिनभर जियारत के लिए खुला रहेगा।

श्रीकरणपुर 'मैंने प्यार भी इसी से किया है और शादी भी करूंगी'



श्रीकरणपुर 'मैंने प्यार भी इसी से किया है और शादी भी करूंगी'


इलाके में सामने आए एक प्रसंग में युवती ने एसडीएम नेकराम नागर के सामने पेश होकर प्यार की स्वीकारोक्ति दी। उसने कहा कि उसने प्यार भी संबंधित युवक से किया है और शादी भी उसी से करेगी। युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर परिजन पर परेशान करने का आरोप भी लगाया।




उधर, युवक ने कहा कि वह भी उस युवती से प्यार करता है और वह उसे पहले सी जिंदगी देना चाहता है। समझाइश के बाद भी प्रकरण नहीं सुलझने पर एसडीएम ने गजसिंहपुर पुलिस को मामला सुलझाने व युवती के परिजन को पाबंद करने के आदेश दिए।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गजसिंहपुर क्षेत्र के गांव १८ एफएफ का युवक व गांव १४ एफएफ की युवती शुक्रवार शाम एसडीएम कार्यालय में पेश हुए। वहां युवती ने एसडीएम को बताया कि साथ आए युवक को वह चाहती है और उससे शादी करना चाहती है। यह भी बताया कि बात सामने आने पर परिजन ने उसकी पढ़ाई बंद करवा दी। साथ ही उसे अब अपने परिवार वालों से खतरा है। इस पर एसडीएम ने उसे भविष्य संवारने के लिए प्यार मोहब्बत छोड़कर पढ़ाई करने की सलाह दी। इस पर युवती ने कहा कि वह बालिग है और अपना बुरा भला खूब जानती है। उधर, युवक ने कहा कि वह युवती से शादी कर उसे पढ़ाई करवाना चाहता है और पहले सी जिंदगी देना चाहता है। एसडीएम ने कई देर तक उनसे समझाइश का प्रयास करते हुए घर वापस लौटने की बात कही। लेकिन बात सिरे नहीं चढऩे पर एसडीएम ने गजसिंहपुर पुलिस को युवती के परिजन से बात कर मामला सुलझाने के लिए पाबंद किया।

शनिवार, 2 अप्रैल 2016

रिश्तों पर वार : जीजा ने साले को चाकू मार किया घायल

रिश्तों पर वार : जीजा ने साले को चाकू मार किया घायल


कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र स्थित शिवचौक साजी देहड़ा में शुक्रवार को जीजा ने अपने ही साले पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस सम्बंध में शिवचौक निवासी राजकुमार सुमन ने थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि वह शुक्रवार को बहन सुनीता के घर गया था।

उसने सुनीता से खाना खाने के लिए घर चलने को कहा। इस पर जीजा ग्यारसीलाल गुस्सा हो गया और बहन से मारपीट करने लगा।

बीच बचाव किया तो ग्यारसीलाल ने राजकुमार पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बाड़मेर.बाड़मेर में वकील हड़ताल पर,अधिवक्ता दलपतसिंह सिसोदिया गिरफ्तार

बाड़मेर.बाड़मेर में वकील हड़ताल पर,अधिवक्ता दलपतसिंह सिसोदिया गिरफ्तार

नगरपरिषद बाड़मेर के बहुचर्चित फर्जी पट्टा प्रकरण में शुक्रवार रात पुलिस ने परिषद के पूर्व विधि सलाहकार अधिवक्ता दलपतसिंह सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज अधिवक्ताओं ने शनिवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अधिवक्ता संघ बाड़मेर ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ता को रिहा करने व जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को निलम्बित करने की मांग की।
एसआईटी जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि खसरा संख्या 1468 में सरकारी जमीन पर जारी हुए 11 पट्टों में अधिवक्ता दलपतसिंह की आपराधिक संलिप्तता सामने पर उसे शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया। आरोपित को शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इधर अधिवक्ता संघ बाड़मेर ने शनिवार को दलपतसिंह की गिरफ्तारी के विरोध में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। साथ ही यह चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक अनिश्चितकाल के लिए अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे।

जैसलमेर.दशा माता का पर्व मनाया



जैसलमेर.दशा माता का पर्व मनाया


कस्बे में शनिवार को दशा माता का पर्व श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया। स्थानीय सालम सागर तालाब पर स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर महिलाओं ने दशा माता की कथा की और फिर विधिवत पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की।

इस दिन महिलाओं ने व्रत दशामाता की पूजा अर्चना करते हुए पीपल के तने को दस धागों से बांधा और जड़ में धूप-दीप प्रज्वलित किया। इस पीपल के वृक्ष पर महिलाओं की रेलमपेल रही। सालमसागर रोड पर शनिवार को महिलाओं की भीड़ रही। इससे यहां आस्था व श्रद्धा का वातावरण बन गया।

रिश्‍तों का खून : शक्की पिता ने ली ढाई वर्षीय मासूम की जान

रिश्‍तों का खून : शक्की पिता ने ली ढाई वर्षीय मासूम की जान


लाखेरी/देईखेड़ा.(बूंदी) देईखेड़ा थाना क्षेत्र के मालिकपुरा गांव में बुधवार शाम को एक पिता ने अपने ढाई वर्षीय पुत्र की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।




आरोपित मृतक को अपना पुत्र नहीं मानता था। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। घटना के बाद आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।




पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। देईखेड़ा थानाधिकारी श्रीकृष्ण गढ़वाल ने बताया कि बुधवार दोपहर को परिवार के सदस्य खेत पर गए हुए थे। देर रात को लौटे तो ढाई वर्षीय बालक हरीश पलंग पर पड़ा हुआ था।




बच्चे के दादा ने इस बारे में अपने पुत्र मुकेश जांगिड़ (25) से पूछा तो उसने कहा कि ये पुत्र उसका नहीं है। इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी है। घटना के बाद मृतक के दादा बालक को लेकर रात 11 बजे देहीखेड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां चिकित्सक की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।




पुलिस ने घर से आरोपित को हिरासत में ले लिया। गुरुवार को लाखेरी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन सदस्य मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बालक के गले में रस्सी के निशान पाए गए हैं।

पत्नी के चरित्र पर करता था संदेह

मृतक का पिता मुकेश अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और वह हरीश को अपना पुत्र नहीं मानता था। इसी के चलते उनके बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। पिछले दो माह से उसकी पत्नी अपने पीहर इटावा थाना क्षेत्र के ग्राम सन्मानपुरा (कोटा) में रह रही थी। घटना की सूचना के बाद गुरुवार को वह सुबह मालिकपुरा पहुंची। आरोपित के एक और पुत्र हंसराज (4) है।

बूंदी . 5 हत्यारों को 10 साल का कारावास



बूंदी . 5 हत्यारों को 10 साल का कारावास


बसोली थाना क्षेत्र के बाबा जी का खेड़ा गांव में खेत की बाड़ को लेकर हुए झगड़े में घायल एक जने की मौत के मामले में शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रम संख्या दो ने पांच जनों को दस साल के कारावास की सजा सुनाई।

जानकारी के अनुसार 30 अप्रेल 2010 को रात करीब नौ बजे बाबा जी का खेड़ा निवासी कन्हैया लाल उर्फ कान्हा गुर्जर, उसका भाई सूरजमल, मजदूर सावका व गणेश गांव में ही खेत पर खरेड़ी बांध रहे थे। कान्हा का छोटा भाई नंदकिशोर भी खेत पर ही सो रहा था। तभी खेत की बाड़ को लेकर पड़ोस के खेत वालों से विवाद हो गया।

दूसरे पक्ष के छीतर गुर्जर, हरलाल, मुकेश, गोपाल अम्बालाल सहित आठ जनों ने हथियारों से लेस होकर हमला कर दिया, जिसमें सभी घायल हो गए। सूरजमल को गंभीर हालत में कोटा रैफर किया गया। जहां कुछ दिनों बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बसोली थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए जांच के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। अभियोजन पक्ष की ओर से 21 गवाह व 40 दस्तावेज पेश किए गए।

सुनवाई पूरे होने के बाद न्यायालय ने आठ में से पांच जनों छीतर, हरलाल, मुकेश, गोपाल, अम्बालाल को सदोष मानव वध का दोषी मानते हुए दस साल साधारण कारावास व प्रत्येक को पचास-पचास हजार अर्थदंड के आदेश दिए। प्रकरण में एक आरोपित की मौत हो गई। जबकि दो को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।

जैसलमेर मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में आपसी कहासुनी में पति ने की पत्नी की तलवार से हत्या

जैसलमेर मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में आपसी कहासुनी में पति ने की पत्नी की तलवार से हत्या


नहरी क्षेत्र में आपसी कहासुनी में पति ने की पत्नी की तलवार से हत्या/ सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची नहरी क्षेत्र में / मंडाऊ क्षेत्र की घटना/ शनिवार प्रातः काल की घटना / मृतका श्रीमती पूरी देवी पत्नी आसूराम उम्र लगभग 50 वर्ष जाति जाट हाल निवासी चक 12 एमडीए / पुलिस के अनुसार रात्रि में हुआ था पति पत्नी में झगड़ा / पति ने गुस्से में आकर महिला की जांघों में तलवार से वार कर मार दिया / मृतका का पति आसूराम पुत्र मोटूराम जाति गोदारा निवासी बायतु चिमनजी जिला बाड़मेर का रहने वाला है ।

जौनपुर।बेटे को रास नहीं आया मां का प्यार, कर दी सारी हदें पार



जौनपुर।बेटे को रास नहीं आया मां का प्यार, कर दी सारी हदें पार


उत्तर प्रदेश में जौनपुर के चन्दवक क्षेत्र में सनसनी घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कथित अवैध संबंधों के चलते लड़के ने अपनी मां और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक युवक ने प्रेम संबंधों के चलते अपनी मां तथा उसके कथित प्रेमी की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जमुआ गांव निवासी इन्द्रावती हरिजन (60) का वाराणसी के फूलपुर निवासी बलवन्ता यादव (62) का प्रेम सम्बन्ध था। शुक्रवार रात बलवन्ता, इन्द्रावती के घर आया था।

देर रात इन्द्रावती के पुत्र ने फावड़े से प्रहार कर दोनो की हत्या कर दी और खुद मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जोधपुर भंवरी देवी प्रकरण: पूर्व मंत्री मदेरणा की जमानत अर्जी पर फैसला 4 को



जोधपुर भंवरी देवी प्रकरण: पूर्व मंत्री मदेरणा की जमानत अर्जी पर फैसला 4 को


एएनएम भंवरी देवी के अपहरण व हत्या के बहुचर्चित मामले के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की जमानत अर्जी पर सोमवार को फैसला आएगा। पहले इसके लिए शनिवार को दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन विशिष्ट न्यायालय (अनुसूचित जाति-जनजाति मामलात) के पीठासीन अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंघल के अवकाश पर होने के कारण फैसला नहीं आ सका। अब चार अप्रेल को फैसला आएगा।

मदेरणा की जमानत अर्जी पर गत 26 मार्च को दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद फैसला दो अप्रेल तक के लिए सुरक्षित रखा था। मदेरणा ने गिरफ्तारी के सवा चार बाद पहली बार जमानत याचिका पेश की है। उनका कहना था कि वह निर्दोष है।

राजनीतिक कारणों से उनको झूठा फंसाया गया है। वह सवा चार साल से जेल में है। अस्वस्थ हैं। इस मामले में सीबीआई को 298 गवाहों के बयान कराने हैं। जबकि अभी तक केवल 94 गवाहों के ही बयान हुए हैं। ऐसे में विचारण में लम्बा समय लगने की संभावना को देखते हुए उनको जमानत पर रिहा किया जाए।