रविवार, 3 अप्रैल 2016

झालावाड़ प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के अस्पतालों का निरीक्षण किया



झालावाड़ प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के अस्पतालों का निरीक्षण किया
झालावाड़ 3 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आज जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक जिले के अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की।

जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह तथा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित द्वारा मेडिकल कॉलेज, डाइलिसिस यूनिट, रसोईघर का निरीक्षण किया गया। समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों ने जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा रिपोर्ट से जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस निरीक्षण का उद्देश्य व्यवस्थाओं में सुधार लाने का था न कि गलतियां ढूंढने का। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों का मुख्य फोकस भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत की गई व्यवस्थाएं, वार्ड में चादरों की सफाई, टॉयलेट्स की सफाई, जननी सुरक्षा योजना के चैकों का वितरण, प्रसूति गृह की सफाई एवं व्यवस्थाएं, एम्बूलेंस की स्थिति, शुभलक्ष्मी योजना का कार्यान्वयन तथा टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर रहा।

उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ रामचरण शर्मा ने पीएचसी रीछवा तथा दुर्गापुरा का, नायब तहसीलदार झालरापाटन ने सीएचसी डोण्डा का, तहसीलदार अस्मितासिंह ने सीएचसी झालरापाटन का, विकास अधिकारी झालरापाटन ने सीएचसी मण्डावर तथा पीएचसी दुर्गपुरा का, नायबतहसीलदार असनावर ने सीएचसी असनावर का, नायब तहसीलदार बकानी ने पीएचसी रतलाई का, बीडीओ बकानी ने सीएचसी बकानी का दौरा किया। नायब तहसीलदार गंगधार द्वारा गंगधार पीएचसी का निरीक्षण किया गया।

तहसीलदार पिड़ावा राजेन्द्र कुमार ने पीएचसी हिम्मतगढ़ का दौरा किया जो कि प्रातः 9.30 बजे बंद मिली। उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा रामकिशन मीना ने पीएचसी हेमड़ा, पीएचसी सगरिया तथा पीएचसी मथनिया का, एसडीएम अकलेरा डॉ. एस.पी. कस्वां ने सीएचसी अकलेरा का, तहसीलदार अकलेरा ने पीएचसी घाटोली का, नायब तहसीलदार ने पीएचसी चुरैलिया का दौरा किया। गजानंद मीणा द्वारा प्रातः 10.15 पर पीएचसी रेवासिया का दौरा किया किंतु पीएचसी बंद मिली। तहसीलदार पिड़ावा राजेन्द्र कुमार ने प्रातः 10.15 पर कड़ोदिया पीएचसी का दौरा किया किंतु वह बंद मिली। तहसीदार राजेन्द्र कुमार ने सीएचसी रायपुर का भी दौरा किया। बीडीओ शैलेश रंजन ने पीएचसी दहीखेड़ा का दौरा किया। पुरुषोत्तम लाल जोशी ने सीएचसी पिड़ावा तथा पीएचसी हरनावदा गजा का दौरा किया। हरनावदा में डॉक्टर सहित स्टाफ अनुपस्थित मिला।

उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमानसिंह गुर्जर ने सीएचसी खानपुर तथा सीएचसी सरोला कलां का, बीडीओ सुनेल आजाद कुमार जैन ने पीएचसी सिरपोई का दौरा किया। राजेन्द्र मीणा ने सीएचसी सुनेल तथा पीएचसी चछलाव का दौरा किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित द्वारा सीएचसी डग का भी निरीक्षण किया गया। उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी के एस यादव तथा उनकी टीम द्वारा उपखण्ड की समस्त 5 पीएचसी तथा 1 सीएचसी का निरीक्षण किया गया। इनमें से पीएचसी गुराडिया जोगा तथा पीएचसी करावन बंद मिली।

उपखण्ड अधिकारी गंगधार चंदन दुबे ने सीएचसी चौमहला का, तहसीलदार गंगधार हीरालाल मीणा ने पीएचसी कूण्डला और गंगधार का, विकास अधिकारी डग राजूराम सैनी ने पीएचसी दुधालिया तथा कछनारा का, नायब तहसीलदार गंगधार हरि मोहन गोचर ने पीएचसी उन्हैल का, नायब तहसीलदार डग शिवराजसिंह जोधाणा ने सीएचसी डग का निरीक्षण किया।

इसी प्रकार अन्य सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा कर रिपोर्ट जिला कलक्टर को दी। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे बंद मिले अस्पतालों को गंभीरता से लें तथा दोषी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान सामने आई अन्य अनियमितताओं को सुधारने के लिये शीघ्र कदम उठायें। साथ ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में एवं आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम में अधिक से अधिक रोगियों को लाभान्वित करने की व्यवस्था करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें