रविवार, 3 अप्रैल 2016

बाड़मेर,भारतमाला प्रोजेक्ट मंे 500 करोड़ से बनेगी 250 किमी सड़क



बाड़मेर,भारतमाला प्रोजेक्ट मंे 500 करोड़ से बनेगी 250 किमी सड़क
बाड़मेर, 03 अप्रेल। महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत बाड़मेर जिले मंे 250 किमी सड़क का निर्माण होगा। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के निर्माण के लिए एनएचएआई ने निविदाएं जारी कर दी है। बाड़मेर मंे भारतमाला परियोजना के तहत करीब 500 करोड़़ रूपए खर्च होंगे।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर समीक्षा बैठक के दौरान एनएचएआई के वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे भारतमाला परियोजना के तहत तीन चरणांे मंे कार्य होगा। इसके तहत प्रथम चरण बाखासर से गागरिया (एनएच-25)-बावड़ीकलां-सेड़वा-लकड़ासर -बाखासर- भारत-पाक सीमा तक 125 किलामीटर, द्वितीय चरण गागरिया से मुनाबाव तथा तीसरा चरण मुनाबाव से सुंदरा बाड़मेर जिले मंे (एनएच-25)- सुन्दरा से जैसलमेर जिले मंे म्याजलार-धानाना -असुतार- घोटारू-तनोट-किशनगढ (भारत-पाक सीमा) 275 किलामीटर का निर्माण कराया जाएगा। उन्हांेने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत निर्मित होने वाले सड़क मार्ग की ब्लैक टोप 10 मीटर चैड़ाई और दोनों तरफ दो मीटर की कच्ची पटरी अर्थात डबल लेन सड़क बनेगी। जबकि कस्बांे एवं अन्य स्थानांे पर जरूरत के मुताबिक इसकी चैड़ाई बढाई जाएगी। यह कार्य अप्रैल 2017 मंे प्रारंभ होकर अक्टूबर 2020 मंे पूरा होने की संभावना है। केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की देश के 17 राज्यों के तटीय एवं सीमा क्षेत्रों से गुजरने वाले 7 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की महत्वाकांक्षी परियोजना भारतमाला का 1491 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा। राजस्थान मंे इस परियोजना के तहत करीब 5000 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें