शुक्रवार, 18 मार्च 2016

-बाड़मेर बारिश के पानी को सहेजने का सपना होेने लगा साकार



-बाड़मेर बारिश के पानी को सहेजने का सपना होेने लगा साकार
-बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वृहद स्तर पर चल रहे हैं कार्य

बाड़मेर,18 मार्च। बारिश के पानी के संग्रहण एवं रतासल मंे पहुंचे जल स्तर को ऊपर उठाने की कवायद बाड़मेर जिले मंे साकार होने लगी है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वृहद स्तर पर जल संरक्षण कार्य कराए जा रहे है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से प्रारंभ किए गए इस अभियान के तहत बाड़मेर जिले मंे अब तक 395 कार्य पूर्ण हो चुके है।

बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रस्तावित कार्य योजना के तहत 128 करोड़ की लागत से 6021 कार्य कराए जाने हैं। इसके तहत 5079 टांके, 49 एनिकट, 257 खड़ीन, 69 नाडी, खेत तलाई 92, वन विभाग के 156 कार्य, जलदाय विभाग के 60, फीडर चैनल के 6 तथा 171 अन्य कार्य कराए जाने है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की कार्य योजना के अनुसार सिणधरी पंचायत समिति क्षेत्र मंे 586 टांके लागत 1041.35 लाख, एक तालाब खुदाई कार्य लागत 50 लाख कराया जाना है। इसी तरह सिवाना पंचायत समिति मंे 147 टांके, 34 एनिकट, 35 खड़ीन, नाडी 3, खेत तलाई 7, चारागाह विकास के 153, जलदाय विभाग के 15 तथा अन्य 39 कार्य कराए जाने है। शिव पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 143, खड़ीन के 72, नाडी के 3, खेत तलाई 11 एवं चारागाह विकास का एक कार्य कराया जाना है। समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 91, खड़ीन 17, नाडी 12, खेत तलाई 9, जलदाय विभाग के 16 एवं फीडर चैनल के 6 कार्य कराए जाने है। गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 308, खड़ीन 49, नाडी 3, खेत तलाई 10 एवं चारागाह विकास का एक कार्य कराया जाना है। कल्याणपुर पंचायत समिति मंे टांका निर्माण के 94, खड़ीन 7, नाडी 6, चारागाह विकास का एक कार्य कराया जाना है। सेड़वा पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 235, नाडी एवं खेत तलाई के एक-एक कार्य कराए जाने है। बालोतरा पंचायत समिति इलाके मंे टांका निर्माण के 265, एनीकट 15, खड़ीन 7, नाडी 2, खेत तलाई के 12 कार्य कराए जाने है। धनाउ पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 540, खड़ीन 13, नाडी 5, खेत तलाई 10, बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 294, खड़ीन के 24, नाडी 3 एवं खेत तलाई के 8 कार्य कराए जाने है। इसी तरह बायतू पंचायत समिति क्षेत्र में टांका निर्माण के 315 एवं अन्य 16 कार्य कराए जाने है। पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 452, खड़ीन के 9 एवं नाडी के 6 कार्य कराए जाने है। रामसर पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 123, खड़ीन 2, नाडी 3, खेत तलाई 2, धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका के 399, खड़ीन 12, नाडी 13 एवं खेत तलाई के 9 कार्य कराए जाने है। गिड़ा पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 435 कार्य तथा चैहटन पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 286, खेत तलाई के 3 तथा गुड़ामालानी पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 366, खड़ीन के 10, नाडी 5, खेत तलाई के 6 कार्य कराए जाने है।

आमजन की सक्रिय भागीदारीः बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे जन प्रतिनिधियांे, अधिकारियांे एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। बाड़मेर जिले मंे 27 जनवरी को राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने बुड़ीवाड़ा एवं जागसा मंे इस अभियान की शुरूआत की थी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के मुताबिक बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन मंे प्रत्येक वर्ग यथासंभव सहयोग कर रहा है। जिले मंे आमजन के साथ स्वयंसेवी संगठन, ट्रस्ट, साधु-संतांे ने इस अभियान मंे राशि जमा करवाकर सहयोग दिया है। बाड़मेर जिले के बुड़ीवाड़ा ग्राम पंचायत मंे प्रत्येक घर से इस अभियान मंे सहयोग मिल रहा है। ग्रामीण 207 ट्रेक्टरांे की मदद से बुड़ीवाड़ा के तालाब के जीर्णाेद्वार मंे जुटे हैं। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का अधिकारियांे की ओर से नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है। भामाशाहांे को पे्रेरित करने के लिए कार्य स्थल पर उनका नाम मय सहयोग राशि सूचना बोर्ड पर प्रदर्शित किया जा रहा है।

हर कोई श्रमदान मंे जुटाः बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें पर जन प्रतिनिधि, अधिकारी भी श्रमदान के जरिए सहयोग कर रहे है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे ने विभिन्न कार्याें पर श्रमदान के जरिए आमजन को इस अभियान मंे अधिकाधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया है।

पुलिस विभाग ने लिया तालाब गोदः बाड़मेर पुलिस ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत राणीगांव के तालाब को गोद लिया है। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की अगुवाई मंे इस तालाब मंे दो दिन श्रमदान किया गया है। साथ ही नियमित रूप से इसके जीर्णाेद्वार के साथ बारिश के पानी के संग्रहण की कवायद चल रही है।

आत्मनिर्भर बनेंगे गांवः मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिले मंे वृहद स्तर पर कार्य होने से कई गांव आत्मनिर्भर होंगे। इससे पेयजल संकट से राहत मिलने के साथ भूमिगत जल स्तर ऊपर उठने की संभावना जताई जा रही है।

108 अत्यावश्यक सेवा घोषित

बाड़मेर,18 मार्च। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 108 आपातकालीन सेवा के समस्त कार्यालय एवं कर्मचारियों तथा उनके कार्य कलापों से संबंधित समस्त सेवाओं को आगामी छः माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है।

अप्रैल माह मंे प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे आयोजित होगी कृषक गोष्ठी

बाड़मेर, 18 मार्च। कृषि विभाग की ओर से अप्रैल माह मंे प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे कृषक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। आगामी माह मंे 7, 21 और 28 अप्रेल को कृषक गोष्ठी के दौरान किसानांे को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जाएंगे।

ग्राम पंचायत पर आयोजित होने वाले किसान गोष्ठी में इस मौसम में किए जाने वाले खेती-किसानी संबंधित कार्यों तथा बुवाई से पूर्व किए जाने वाले बीजोपचार के फायदों के बारे में बताया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारियांे को लेकर पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया है कि वे किसानों को रबी फसल कटाई के बाद खेतों की जुताई के लिए प्रेरित करें,ताकि अगली फसल मंे अच्छी पैदावार हो। उच्च स्तर से मिले निर्देशों के अनुसार अब कृषि विभाग की ओर संचालित योजनाओं के आवेदन ई-मित्र के साथ सहायक निदेशक और उपनिदेशक कार्यालय से निःशुल्क भरे जा सकेंगे। इसी तरह अब किसानों को अब ई-मित्र पर आवेदन के लिए शुल्क देने की जरूरत नहीं हैं, वे सीधे कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय पर आकर आवेदन कर सकते हैं। एक अप्रेल के बाद विभाग में कार्मिकों के अवकाश संबंधी आवेदन ई-मेल पर स्वीकार किए जाएंगे।

अवकाश के दिन भी जमा होगा वाहनांे का बकाया टैक्स

बाड़मेर, 18 मार्च। परिवहन विभाग के बाड़मेर एवं बालोतरा के कार्यालय सरकारी अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। इस दिन बकाया टैक्स जमा कराया जा सकेगा।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि शनिवार 19 मार्च एवं रविवार 20 मार्च को राजकीय अवकाश के दिन भी खुलेंगे। जिन वाहन स्वामियों अथवा संचालकों ने बकाया टैक्स जमा नहीं कराया है, वे जमा करवा सकेंगे। विभाग ने उड़न दस्ते तैनात कर रखे हैं, बकाया जमा नहीं करवाने वालों के वाहन सीज किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जो वाहन जिस जिले में पंजीकृत है उसका बकाया टैक्स उसी जिले मंे जमा कराने के लिए परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किए थे।

मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठ मां तनोट राय के दर्षन कर पूजा अर्चना की






मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठ मां तनोट राय के दर्षन कर पूजा अर्चना की
जैसलमेर, 18 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के तनोट में शक्ति पीठ मां तनोट राय के दर्षन किए और पूजा अर्चना कर देष-प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री जैसलमेर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से हैलिकोप्टर में सीधे तनोट पहुंची और सीमावर्ती क्षेत्र स्थित देवी तनोट राय माता के दर्षन किए। मुख्यमंत्री ने तनोट राय मां के मन्दिर में दण्डवत कर पुष्प अर्पित किए। मंदिर के पुजारी पण्डित मुनीष शर्मा ने विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री को पूजा अर्चना करवायी और उनको मौली बांधी व चरणामृत प्रदान किया। श्रीमती राजे ने तनोट में नीलेष्वर महादेव एवं मंषा माता के भी दर्षन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने वहां पीर बाबा की मजार पर भी इबादत की।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने तनोट में स्थित विजय स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित किया। सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने मुख्यमंत्री को इस अवसर पर गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी दी। बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक श्री अमित लोढा ने मुख्यमंत्री को चुनरी ओढाकर तनोट माता की तस्वीर भेंट की।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के तनोट हेलीपेड उतरने पर बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी श्री अमित लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सज्जन सिंह, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन श्री करणसिंह, उपखण्ड अधिकारी श्री जयसिंह ने अगवानी की। तनोट के सरपंच श्री अषोक कुमार, पूर्व सरपंच श्री रामसिंह सेउवा, रामगढ के श्री हुकमाराम व श्री जब्बर सिंह ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। श्रीमती गवरी देवी एवं मरवों देवी ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर शाॅल ओढाया।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे जैसलमेर पहुंची



मुख्यमंत्री श्रीमती राजे जैसलमेर पहुंची
जैसलमेर, 18 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे भारतीय वायु सेना के युद्धाभ्यास प्रदर्षन ‘‘आयरन फिस्ट - 2016‘‘ में षिरकत करने के लिए शुक्रवार दोपहर विषेष विमान से जैसलमेर पहुंची।

मुख्यमंत्री के जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, जिला प्रभारी राजस्व मंत्री श्री अमराराम, बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जोधपुर सासंद श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतान सिंह राठौड, पूर्व विधायक श्री सांगसिंह भाटी एवं श्री किषनसिंह भाटी, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, एडीषनल डीजीपी इंटेलीजेंस श्री यू.आर.साहू, एडीषनल डीजीपी लाॅ एंड आॅर्डर श्री वाई.आर.के रेड्डी, सम्भागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी, पुलिस महानिरीक्षक श्री गिरधारी लाल शर्मा, जिला कलक्टर श्री विष्वमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री, यूआईटी चेयरमैन डाॅ. जितेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष श्री जुगल किषोर व्यास ने अगवानी की।

राजस्थान के 49 शहर और कस्बे जिले की दौड़ में

राजस्थान के 49 शहर और कस्बे जिले की दौड़ में


राज्य के 24 जिलों के 49 शहर व कस्बों को जिला बनाने की लम्बे समय से उठ रही मांगों का मामला गुरुवार को विधानसभा में गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान सत्तापक्ष के बनवारी लाल सिंघल ने नीमराना को औद्योगिक नगरी बताते हुए जैसे ही जिला बनाने की मांग रखी तो सदन में अलवर के कई शहरों के साथ अन्य जिलों के विधायक भी खड़े हो गए। सभी ने अपने शहर-कस्बों को जिला बनाने के लिए कहा। इस दौरान शोर-शराबा भी हुआ। जवाब में राजस्व मंत्री अमराराम ने कहा कि 24 जिलों से नए जिले बनाने के प्रस्ताव सरकार के पास आए हैं। नीमराना पर फिलहाल परमेश चन्द्र कमेटी के पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है। वे चाहे तो प्रस्ताव पहले कमेटी को दें।

नीमराना नहीं तो बहरोड़ को बनाओ

जसवंत यादव ने कहा कि कमेटी का गठन पूर्ववर्ती सरकार में हुआ था। तब बहरोड़ का प्रस्ताव दिया था। नीमराणा और बहरोड़ एक तहसील थी, जो बाद में अलग हो गई। ऐसे में नीमराणा नहीं तो बहरोड़ को ही जिला बना दें। कांग्रेस की शकुंतला रावत ने कहा कि अलवर से 9 विधायक हैं और सभी नीमराणा या बहरोड़ को जिला बनाने की मांग करते हैं। शंकर सिंह रावत ने ब्यावर को जिला बनाने की बात कही।

24 जिलों से इन 49 जगहों के लिए मांग

जयपुर सांभरलेक, फुलेरा, कोटपूतली, शाहपुरा

जोधपुर फलौदी

अजमेर ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज-किशनगढ़

उदयपुर सलूंबर, खैरवाड़ा, सराड़ा

अलवर बहरोड़, खैरथल, भिवाड़ी

पाली बाली, सुमेरपुर, फालना

श्रीगंगानगर अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़, श्रीविजयनगर

चूरू सुजानगढ़, रतनगढ़

नागौर डीडवाना, कुचामनसिटी, मकराना, मेड़तासिटी, सुजला क्षेत्र

बाड़मेर बालोतरा

सीकर नीमकाथाना, फतेहपुर, श्रीमाधोपुर

भरतपुर डीग, बयाना, कामां

दौसा महुवा, बांदीकुई

स.माधोपुर गंगापुरसिटी

जैसलमेर पोकरण

बारां छबड़ा

करौली हिंडौन

हनुमानगढ़ नोहर, भादरा

बीकानेर नोखा

भीलवाड़ा शाहपुरा

झालावाड़ भवानीमंडी

जालौर भीनमाल

चित्तौडग़ढ़ रावतभाटा

कोटा रामगंजमंडी

आखिर क्यों बहुत सी शादीशुदा महिलाएं देती हैं गैर मर्दों को एंट्री!

आखिर क्यों बहुत सी शादीशुदा महिलाएं देती हैं गैर मर्दों को एंट्री!


मैरिड लाइफ में मैच्योर महिलाएं आखिर क्यों अपनी लाइफ में पसंद करती हैं गैर मर्दों का आना और करती हैं पति से चीटिंग...



1- सेक्सुअल रिलेशन में सेटिस्फाई नहीं होना इसका एक बड़ा कारण है कि महिलाएं गैर मर्दों के प्रति आकर्षित होती हैं और उनके साथ रिलेशन बनाने को गलत नहीं मानती। यही कारण है एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर बढ़ते जा रहे हैं। दरअसल इंडियन वाइफ इस बात को अपने पति से खुलकर नहीं कह पाती और दूसरा विकल्प तलाशने लगती हैं।

2- अकेलापन और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के कारण भी मैरिड वुमन की लाइफ में पति से भी ज्यादा महत्वपूर्ण कई पुरुष हो जाते हैं। चाहे जरूरत के चलते या फिर अकेलापन मिटाने के चलते। ऐसे में इमोश्नल रिलेशन कब फिजिकल रिलेशन में बदल जाता है, उन्हें खुद को पता नहीं चलता और यह उन्हें गिल्टी भी फील नहीं कराता।







3- आपसी अनबन के कारण भी इंडियन कपल रिश्तों में धोखा देते हैं। महिलाएं लगातार ऐसी परिस्थिति झेलते-झेलते पति से चीटिंग कर बैठती हैं और देती हैं अपनी लाइफ में गैर मर्दों को एंट्री।





4- बेमेल शादियां भी इसका बड़ा कारण है। भारत में बेमेल विवाह खूब होते हैं। जबरन बिना राय लिए माता-पिता शादी कर देते हैं, खासतौर पर लड़कियों के साथ ऐसा ज्यादा होता है। ऐसे में वकिंग प्लेस पर किसी से दोस्ती होने पर महिलाओं को लगता है कि वह ही उनका सोलमेट। ऐसे में पति को साइड करने में वे गुरेज नहीं करती।









5- उम्र का गैप होने के कारण भी कपल्स के बीच किसी तीसरे की एंट्री हो जाती है। ऐसे में पति का अफेयर भी किसी अन्य महिला से हो जाता है।









6- पैसे और शोहरत के लिए भी बहुत सी शादीशुदा महिलाएं अपने पति को धोखा देती हैं। हैरत की बात यह है कि वे इसे धोखा नहीं मानतीं। वे इसे गलत भी नहीं मानतीं।

नई दिल्ली।संघ की नजर में समलैंगिकता अपराध नहीं



नई दिल्ली।संघ की नजर में समलैंगिकता अपराध नहीं


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 'रुढि़वादी विचार' हमेशा ही चर्चा में रहे हैं और इन विचारों पर खुलकर विवाद की स्थिति भी बनती रही है। आरएसएस के समलैंगिकता वाले इस बयान से भी एक वर्ग में गरमाहट आ सकती है जिसमें उसने कहा है कि समलैंगिकता अपराध नहीं है। संघ के इस बयान से समलैंगिकता को गैर आपराधिक ठहराने की बहस और तेज हो सकती है।

एक मैगजीन के कार्यक्रम में भाषण देते हुए संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसाबले ने कहा है कि किसी का भी सेक्स चुनाव अपराध नहीं है जब तक कि वह दूसरों के जीवन पर असर नहीं डालता। सेक्स चुनाव किसी का भी निजी मामला है। उल्ल्खनीय है कि भाजपा के एक वर्ग में भी समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने पर बल दिया जाता रहा है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा था कि जब लाखों लोग इसे अहमियत देते हैं तो उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। दूसरी ओर समलैंगिकता को गैरआपराधिक बनाने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जो प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया था, उसे भाजपा सांसदों के विरोध के कारण ही स्वीकार नहीं किया जा सका था।

PM व राष्ट्रपति की मौजूदगी में IAF दिखाएगी अपनी ताकत

PM व राष्ट्रपति की मौजूदगी में IAF दिखाएगी अपनी ताकत


भारतीय वायु सेना शुक्रवार को राजस्थान के पोखरण रेंज में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने अपनी मारक क्षमता का जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।

वायु सेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास 'आयरन फीस्ट' में उसके रण कौशल और जांबाज पायलटों के जौहर देखने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा भी मौजूद रहेंगे।

हर तीन साल में आयोजित होने वाले 'आयरन फीस्ट' युद्धाभ्यास में इस बार वायु सेना के 181 विमान करतब दिखाएंगे, जिनमें से 103 लड़ाकू विमान होंगे। युद्धाभ्यास में सुखोई -30, मिराज, जगुआर, उन्नत मिग लड़ाकू विमान, लड़ाकू हेलिकॉप्टर, मानव रहित विमान और चेतावनी तथा निगरानी प्रणाली 'अवाक्स' अपने हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।

दिखेगा 'तेजस' का तेज

स्वदेश निर्मित हल्का लड़ाकू विमान तेजस इस अभ्यास का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। टांसपोर्टर विमान सी17 ग्लोबमास्टर से पहली बार गरूड कमांडो अभियान के लिए उतरते दिखाई देंगे। युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के शुरूआती सफर से लेकर दुनिया में एक बड़ी हवाई ताकत बनने के सफर को भी देखा जा सकेगा।

कभी ये थी मुंबई की सबसे अमीर बार गर्ल, सट्टेबाजी के आरोप में जा चुकी है जेल

कभी ये थी मुंबई की सबसे अमीर बार गर्ल, सट्टेबाजी के आरोप में जा चुकी है जेल
तरन्नुम(इन्सेट में) कभी देश की सबसे रईस बार गर्ल थी।

मुंबई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने डांस बार को लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार विधानसभा के मौजूदा बजट सेशन में डांस बार के लिए नया कानून लाएगी। हालांकि मुंबई में एक दौर ऐसा भी था, जब रात भर यह बार गुलजार रहते थे। उस दौर में तरन्नुम खान नाम की एक डांसर ने खूब सुर्खियां और पैसा बटोरा। तरन्नुम को देश की सबसे रईस बार बाला भी कहा जाता है। दंगे ने बदल दी थी जिंदगी...
सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार से बैन हटा दिया है।
- मुंबई के अंधेरी इलाके की रहने वाली तरन्नुम के पिता एक छोटी सी दुकान चलाते थे। इस दुकान से होने वाली आमदनी से परिवार का बमुश्किल गुजारा चलता था।

- तरन्नुम के परिवार में उसके भाई, बहन समेत कुल 6 लोग थे। 1992 में हुए सांप्रदायिक दंगों में तरन्नुम का घर और दुकान लूट ली गई।

- पूरा परिवार सड़कों पर आ गया। नौबत रिलीफ कैंप में रहने तक की आ गई। इसके बाद सदमे से पिता को दिल का दौरा पड़ा और वह बिस्तर पर लेट गए।

- घर की आर्थिक स्थिति को देख कर तरन्नुम को डांस बार में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
तरन्नुम खान (फाइल फोटो)
एक रात में 90 लाख

- इसके बाद तरन्नुम ने 16 साल की मुंबई के दीपा बार में काम शुरू किया। बार में काम करने के दौरान कुछ ही समय में तरन्नुम काफी फेमस हुई।

- उसका डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे। तरन्नुम कुछ ही दिनों में मुंबई की करोड़पति बार बाला बन गई।

- मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्टांप पेपर घोटाले का मुख्य अभियुक्त अब्दुल करीम तेलगी भी तरन्नुम का दीवाना था।
अधिकतर बार गर्ल्स कस्टमर्स के सामने अपना मुहं ढांक कर डांस करती थी ताकि कोई उन्हें पहचान न सके।
- एक रात उसने तरन्नुम पर 90 लाख रुपये से ज्यादा लुटा दिए थे।

क्रिकेट सट्टेबाजी में हुई गिरफ्तार

- साल 2005 में इनकम टैक्स के छापे से पता चला कि तरन्नुम डांस बार बंद हो जाने के बाद क्रिकेट बेटिंग(सट्टेबाजी) से जुड़ गई थी।

- मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक तरन्नुम के मोबाइल फोन में कई श्रीलंकाई क्रिकेटरों के मोबाइल नंबर मिले थे।

- तरन्नुम से पूछताछ में पता चला था कि सट्टेबाजी की दुनिया में उसे सुनील दुबई और धीरज जोगेश्वरी उर्फ डी.जे. नाम का बुकी लेकर आया था।

- क्राइम ब्रांच ने तरन्नुम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके 16 सितंबर 2005 को उसे और बुकी डीजे को गिरफ्तार किया गया।
महाराष्ट्र में डांस बार पर बैन 2005 में लगाया गया था। इसके बाद 1.5 लाख लोग बेरोजगार हो गए थे।
- सुनील दुबई उस केस में अभी भी वॉन्टेड है।

बैन के बाद कैसी होती थी बार गर्ल्स की सीक्रेट लाइफ?

- बताया जाता है कि बार गर्ल्स बेहद कम लोगों को अपना असली नाम बताती थी।

- यहां तक की कई लड़कियों के घरवालों को तक नहीं पता था की वे बार में डांस करती हैं।

- अधिकतर बार गर्ल्स कस्टमर्स के सामने अपना मुहं ढक कर डांस करती थी, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके।

- पहचान छिपाने के ही डर से बार गर्ल्स अपनी पर्सनल गाड़ियों की जगह बसों में आती थीं।

- हर शाम सैकड़ों बसें मुंबई के बाहरी इलाकों में बार गर्ल्स को लेने जाती थी और यही बसें उन्हें वापस भी छोड़ती थीं।

- वहीं, कई बार गर्ल्स टैक्सी के सहारे आती थी। हर रात मुंबई में करोड़ों रुपए की कमाई होती थी।




डांस बार पर महाराष्ट्र सरकार के नए नियम

– सीसीटीवी के जरिए डांस बार की लाइव स्ट्रिमिंग नजदीकी पुलिस थाने में की जाएगी।

– इसके अलावा, डांस बार में सिर्फ चार लड़कियां ही बारगर्ल के तौर पर काम कर सकेंगीं।

– डांस बार में काम करने वाली लड़कियों की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

– डांस बार में ग्राहकों और लड़कियों के बीच 2 मीटर की दूरी होनी चाहिए।

– नए नियम में डांस बार में ग्राहकों के रुपए उड़ाने और लड़कियों के साथ ठुमके लगाने पर भी रोक लगाने की भी बात है।

कजिन से शादी करने से किया इनकार तो सेरेमनी में लड़की को गोली से उड़ाया

कजिन से शादी करने से किया इनकार तो सेरेमनी में लड़की को गोली से उड़ाया
कुर्दिश लड़की की डेड बॉडी की फोटो,  जिसे फेसबुक पर पोस्ट किया गया है।

हैनोवर. 21 साल की कुर्दिश लड़की को अपने कजिन के साथ शादी से इनकार की भारी कीमत चुकानी पड़ी। घटना जर्मनी की है। रिजेक्ट होने पर उसके दूसरे कजिन ने ही गोली से उड़ा दिया। पिता ने बेटी की डेड बॉडी की फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर इंसाफ मांगा है।

- शिलान नाम की लड़की के पिता गाजी ने बताया कि उसकी फैमिली इराक छोड़कर जर्मनी के हैनोवर में रहती है।

- जर्मनी के माहौल में उसकी बेटी लिबरल सोच वाली एक इंडिपेंडेंट गर्ल थी और प्रॉपर्टी मैेनेजमेंट स्टडी कर रही थी।

- गाजी के बड़े भाई ने शिलान की शादी अपने बेटे से तय कर दी। वह इराक में एड वर्कर है। लेकिन लड़की ने शादी से इनकार कर दिया।

- लड़की ने पिता को बताया कि वह कजिन को पसंद नहीं करती है और न ही उससे शादी करना चाहती है।

- पिता ने इंगेजमेंट रुकवा दी। इससे गुस्से में आकर उसके दो कजिन ब्रदर्स ने 13 मार्च को शिलान को गोली मार दी।

पिता ने फेसबुक पर की पोस्ट

- गाजी ने डेड बॉडी की फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर इंसाफ मांगा है। उन्होंने कहा, "मैं भरे हुए दिल से अपनी बेटी शिलान की मौत के बारे में बता रहा हूं।"

- "हम यूरोप में रह रहे हैं। फिर भी शिलान हमारे ट्रेडिशन और कस्टम की बलि चढ़ गई। यह बेगुनाह के खिलाफ क्राइम है।"

गुरुवार, 17 मार्च 2016

बिहार : अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद जेल अधीक्षक सस्पेंड

बिहार : अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद जेल अधीक्षक सस्पेंड

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज के जेल अधीक्षक कृपाशंकर पांडेय को निलंबित करने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि जेल अधीक्षक पांडेय का एक किशोरी के साथ अश्लील हरकत करते वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो गया था.

nitishhh


दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि गृह विभाग के प्रधान सचिव और पुलिस महानिरीक्षक जेल को किशनगंज जेल अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कारवाई में देरी होने पर अपनी नाराजगी भी जताई.




गौरतलब है कि जेल अधीक्षक का एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करते एक वीडियो मंगलवार को सोशल साइट पर वायरल हो गया था.वीडियो वायरल होने के बाद किशनगंज के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कामिनी बाला को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया. सूत्रों के अनुसार, एसडीपीओ ने अपनी रिपोर्ट में जेल अधीक्षक के आचरण को घोर आपत्तिजनक माना है

पति के हाथों बेटी के यौन उत्पीड़न का संदेह होने पर महिला ने दोनों बेटियों की हत्या की

पति के हाथों बेटी के यौन उत्पीड़न का संदेह होने पर महिला ने दोनों बेटियों की हत्या की
पति के हाथों बेटी के यौन उत्पीड़न का संदेह होने पर महिला ने दोनों बेटियों की हत्या की

हैदराबाद: शहर में इकतालीस वर्षीय महिला ने अपने पति द्वारा अपनी बड़ी बेटी का यौन उत्पीड़न करने का संदेह होने पर अपनी दो नाबालिग बेटियों का गला काट कर उनकी कथित रूप से हत्या कर दी। तुकारामगेट थाने के निरीक्षक टी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि टीचर्स कालोनी निवासी गृहणी रजनी ने अपने घर पर कांच की एक बोतल तोड़कर उससे अपनी दोनों नाबालिग बेटियों का गला काट दिया और घर से चली गयी। उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।




सहायक पुलिस आयुक्त (गोपालपुरम डिविजन) के. शिव कुमार ने बताया कि महिला का पति विनय रात को साढ़े नौ बजे जब घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को वहां नहीं पाया और दोनों बेटियों के शव खून से लथपथ बेडरूम में पड़े हुए थे। पेशे से उद्योगपति विनय ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुमार ने बताया, घटना के बाद महिला टैंक बंड गयी, वहां अपने हाथ पैर धोये और वापस अपने घर आयी। फिर उसने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। पूछताछ के दौरान उसने दोनों बेटियों की हत्या स्वीकार की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। निरीक्षक ने बताया कि महिला को संदेह था कि उसका पति एलकेजी में पढ़ने वाली उसकी आठ वर्षीय बड़ी बेटी का पिछले छह महीने से यौन उत्पीडन कर रहा था। इसे लेकर महिला ने अपने पति से बात भी की थी लेकिन विनय ने इससे इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया, महिला को यह देखकर अपने पति पर संदेह हुआ था कि बड़ी बेटी पिता को देखते ही डर जाती थी। उसे ऐसा लगता था कि उसका पति बड़ी बेटी का यौन उत्पीडन करता था।

एसीपी ने बताया कि घटना के बाद अपना हाथ-पैर धो कर महिला ने खुद को इस तनाव से मुक्त पाया कि अब उसका पति बेटियों का यौन उत्पीडन नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा, प्राथमिक जांच और विनय से पूछताछ के आधार पर हमें अभी तक उसपर (विनय) लगे आरोपों की पुष्टि के लिए पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी जोन) एन. प्रकाश रेड्डी ने कहा कि लड़की के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है ताकि उसका यौन शोषण हुआ है या नहीं, इसका पता लगाया जा सके। रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा, विनय को पूछताछ के बाद जाने दिया गया। यदि कोई साक्ष्य मिलता है तो हम उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। इस बीच महिला को स्थानीय अदालत में पेश कर उसकी न्यायिक हिरासत की मांग की जा रही है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 :हत्या: के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जोधपुर दुकान किराए पर दिलाने के बहाने युवक ने किया एेसा काम, इंसानियत हुई शर्मसार



जोधपुर दुकान किराए पर दिलाने के बहाने युवक ने किया एेसा काम, इंसानियत हुई शर्मसार

ब्यूटी पार्लर लगाने के लिए किराए पर दुकान दिलाने के बहाने एक युवक ने महिला को शीतल पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। साथ ही आरोपी उसकी अश्लील क्लिपिंग दिखाकर गत दो महीने से शोषण भी कर रहा है। पीडि़ता ने रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है।


पुलिस के अनुसार मूलत: डांगियावास हाल भदवासिया निवासी महिला की तरफ बीजेएस में मटकी चौराहा निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र कान सिंह के खिलाफ दुष्कर्म तथा एससी/एसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच एससी/एसटी सैल के एसीपी को सौंपी गई है।


महिला का आरोप है कि वह शिकारगढ़ में ब्यूटी पार्लर का काम करती है। क्षेत्र में ही ब्यूटी पार्लर की एक दुकान किराए पर लेने के लिए उसकी मुलाकात आरोपी देवेन्द्र सिंह से हुई थी। उसने शिकारगढ़ में दुकान दिखाई, जहां उसने नशीला शीतल पेय पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया।


बेहोशी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भी खींच लिए। जिन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह उसका शारीरिक शोषण करने लग गया। आरोपी पिछले दो माह से शोषण कर रहा है। परेशान होकर महिला ने पुलिस की मदद ली और आरोपी को पकडऩे की गुहार लगाई।

रिश्वत प्रकरण : परिवहन निरीक्षक समेत तीन के खिलाफ चालान पेश

रिश्वत प्रकरण : परिवहन निरीक्षक समेत तीन के खिलाफ चालान पेश



कोटा. ट्रांसपोर्टरों की गाडि़यां पास करने की ऐवज में दलाल के माध्यम से रिश्वत लेने के मामले में परिवहन विभाग बूंदी के तत्कालीन निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों को एसीबी ने जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ गुरुवार को अदालत में चालान पेश किया।
परिवहन विभाग बूंदी के तत्कालीन निरीक्षक शम्भूलाल बलाई और दो उप निरीक्षकों आदित्य कौशिक व हंसराज मीणा के खिलाफ ट्रांसपोर्टर के तरसेन सिंह ने 24 दिसम्बर 2013 को एसीबी भीलवाड़ा में शिकायत दी थी।
इसमें कहा था कि ट्रांसपोर्टरों की गाडि़यां पास करने की ऐवज में दलाल के माध्यम से ये तीनों रिश्वत की मांग करते हैं। शिकायत का सत्यापन होने पर एसीबी ने 18 फरवरी 2014 को दलाल नरेन्द्र वर्मा को 14 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
इस मामले में शम्भूलाल बलाई को 21 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया। जबकि आदित्य व हंसराज ने 29 फरवरी को अदालत में समर्पण किया था। शम्भूलाल फिलहाल जमानत पर रिहा है, जबकि दोनों उपनिरीक्षक जेल में हैं।
अनुसंधान अधिकारी एसीबी कोटा के एएसपी ने जांच में दोषी पाए जाने पर तीनों के खिलाफ चालान पेश किया। जिस पर अदालत ने इनके खिलाफ प्रसंज्ञान ले लिया। अब इस मामले में 31 मार्च को सुनवाई होगी।

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री महोदय की जैसलमेर यात्रा के संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अजीत कुमार सिंह ने ली बैठक

 राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री महोदय की जैसलमेर यात्रा के संबंध में
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अजीत कुमार सिंह ने ली बैठक
आयोजन की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की


जैसलमेर, 17 मार्च/ भारतीय वायुसेना के 18 मार्च को आयोजित होने वाले आयरन फिस्ट-2016 में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री महोदय की जैसलमेर यात्रा के संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अजीत कुमार सिंह ने जिला अधिकारियों की बैठक ली एवं इस वीवीआईपी यात्रा के संबंध में अब तक की गई प्रषासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि सभी व्यवस्थाएं चाॅक चैबन्द हो। उन्होंने इस यात्रा के संबंध में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सिंह ने डीआरडीए सभा कक्ष जिलाधिकारियों की बैठक में निर्देष दिए कि पानी, बिजली, चिकित्सा की समुचित व्यवस्था उच्च स्तर की रखें। बैठक में सम्भागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी, पुलिस महानिरीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पंचार उपस्थित थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस आयोजन के संबंध में विभागों द्वारा अब तक की गई व्यवस्थाआंे की उनसे पूरी जानकारी ली।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने इस यात्रा के संबंध में जिला प्रषासन द्वारा अब तक की गई सम्पूर्ण तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पंचार ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गए प्रबन्धों पर प्रकाष डाला।

जैसलमेर, राज्यपाल ने सम के धोरों को प्रकृति की अनुपम कृति बताया






जैसलमेर, राज्यपाल ने सम के धोरों को प्रकृति की अनुपम कृति बताया
जैसलमेर, 17 मार्च। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने गुरुवार को जैसलमेर में सम के धोरों को निहारा और इन्हें प्रकृति की अनुपम कृति बताया।

राज्यपाल सम के धोरों पर सूर्यास्त के समय पहंुचे और लगभग आधा घंटे तक वहां बैठकर धोरों को निहारते रहे। उन्होंने कहा मुझे राजस्थान का जैसलमेर इलाका देखने की अरसे से ख्वाहिश थी और आज यहाॅं आकर अपार खुशी भी हुई है। राज्यपाल ने कहा कि धोरों पर रहने वालों का जीवन कठिन है लेकिन यहां के लोग बहुत खुश हैं। यहां पहंुचने के बाद उन्होंने जैसलमेर के इतिहास, पर्यटन, आजीविका, रीति रिवाजों और स्थानीय त्यौहारों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय लोगों से पर्यटन के साथ ही पत्थर व्यवसाय और आजीविका के अन्य साधनों की भी जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने सम में स्थानीय लोगों के साथ ही देशी विदेशी पर्यटकों से भी मुलाकात की।

राज्यपाल ने लोक कलाकारों की सराहना कीः- सम के धोरों में समय बिताने के बाद राज्यपाल ने स्थानीय लोक कलाकारों की लोक गीत और लोक संगीत कला का आनंद लिया और इसकी सराहना की। राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक गीत “केसरिया बालम...“ से लोक कलाकारों ने राज्यपाल का स्वागत किया। लोक कलाकारों ने इस अवसर पर लोक संगीत की विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियां दी।