कजिन से शादी करने से किया इनकार तो सेरेमनी में लड़की को गोली से उड़ाया
हैनोवर. 21 साल की कुर्दिश लड़की को अपने कजिन के साथ शादी से इनकार की भारी कीमत चुकानी पड़ी। घटना जर्मनी की है। रिजेक्ट होने पर उसके दूसरे कजिन ने ही गोली से उड़ा दिया। पिता ने बेटी की डेड बॉडी की फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर इंसाफ मांगा है।
- शिलान नाम की लड़की के पिता गाजी ने बताया कि उसकी फैमिली इराक छोड़कर जर्मनी के हैनोवर में रहती है।
- जर्मनी के माहौल में उसकी बेटी लिबरल सोच वाली एक इंडिपेंडेंट गर्ल थी और प्रॉपर्टी मैेनेजमेंट स्टडी कर रही थी।
- गाजी के बड़े भाई ने शिलान की शादी अपने बेटे से तय कर दी। वह इराक में एड वर्कर है। लेकिन लड़की ने शादी से इनकार कर दिया।
- लड़की ने पिता को बताया कि वह कजिन को पसंद नहीं करती है और न ही उससे शादी करना चाहती है।
- पिता ने इंगेजमेंट रुकवा दी। इससे गुस्से में आकर उसके दो कजिन ब्रदर्स ने 13 मार्च को शिलान को गोली मार दी।
पिता ने फेसबुक पर की पोस्ट
- गाजी ने डेड बॉडी की फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर इंसाफ मांगा है। उन्होंने कहा, "मैं भरे हुए दिल से अपनी बेटी शिलान की मौत के बारे में बता रहा हूं।"
- "हम यूरोप में रह रहे हैं। फिर भी शिलान हमारे ट्रेडिशन और कस्टम की बलि चढ़ गई। यह बेगुनाह के खिलाफ क्राइम है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें