रिश्वत प्रकरण : परिवहन निरीक्षक समेत तीन के खिलाफ चालान पेश
परिवहन विभाग बूंदी के तत्कालीन निरीक्षक शम्भूलाल बलाई और दो उप निरीक्षकों आदित्य कौशिक व हंसराज मीणा के खिलाफ ट्रांसपोर्टर के तरसेन सिंह ने 24 दिसम्बर 2013 को एसीबी भीलवाड़ा में शिकायत दी थी।
इसमें कहा था कि ट्रांसपोर्टरों की गाडि़यां पास करने की ऐवज में दलाल के माध्यम से ये तीनों रिश्वत की मांग करते हैं। शिकायत का सत्यापन होने पर एसीबी ने 18 फरवरी 2014 को दलाल नरेन्द्र वर्मा को 14 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
इस मामले में शम्भूलाल बलाई को 21 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया। जबकि आदित्य व हंसराज ने 29 फरवरी को अदालत में समर्पण किया था। शम्भूलाल फिलहाल जमानत पर रिहा है, जबकि दोनों उपनिरीक्षक जेल में हैं।
अनुसंधान अधिकारी एसीबी कोटा के एएसपी ने जांच में दोषी पाए जाने पर तीनों के खिलाफ चालान पेश किया। जिस पर अदालत ने इनके खिलाफ प्रसंज्ञान ले लिया। अब इस मामले में 31 मार्च को सुनवाई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें