मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठ मां तनोट राय के दर्षन कर पूजा अर्चना की
जैसलमेर, 18 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के तनोट में शक्ति पीठ मां तनोट राय के दर्षन किए और पूजा अर्चना कर देष-प्रदेष की खुषहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री जैसलमेर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से हैलिकोप्टर में सीधे तनोट पहुंची और सीमावर्ती क्षेत्र स्थित देवी तनोट राय माता के दर्षन किए। मुख्यमंत्री ने तनोट राय मां के मन्दिर में दण्डवत कर पुष्प अर्पित किए। मंदिर के पुजारी पण्डित मुनीष शर्मा ने विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री को पूजा अर्चना करवायी और उनको मौली बांधी व चरणामृत प्रदान किया। श्रीमती राजे ने तनोट में नीलेष्वर महादेव एवं मंषा माता के भी दर्षन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने वहां पीर बाबा की मजार पर भी इबादत की।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने तनोट में स्थित विजय स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित किया। सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने मुख्यमंत्री को इस अवसर पर गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी दी। बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक श्री अमित लोढा ने मुख्यमंत्री को चुनरी ओढाकर तनोट माता की तस्वीर भेंट की।
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के तनोट हेलीपेड उतरने पर बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी श्री अमित लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सज्जन सिंह, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन श्री करणसिंह, उपखण्ड अधिकारी श्री जयसिंह ने अगवानी की। तनोट के सरपंच श्री अषोक कुमार, पूर्व सरपंच श्री रामसिंह सेउवा, रामगढ के श्री हुकमाराम व श्री जब्बर सिंह ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। श्रीमती गवरी देवी एवं मरवों देवी ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर शाॅल ओढाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें