शुक्रवार, 18 मार्च 2016

राजस्थान के 49 शहर और कस्बे जिले की दौड़ में

राजस्थान के 49 शहर और कस्बे जिले की दौड़ में


राज्य के 24 जिलों के 49 शहर व कस्बों को जिला बनाने की लम्बे समय से उठ रही मांगों का मामला गुरुवार को विधानसभा में गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान सत्तापक्ष के बनवारी लाल सिंघल ने नीमराना को औद्योगिक नगरी बताते हुए जैसे ही जिला बनाने की मांग रखी तो सदन में अलवर के कई शहरों के साथ अन्य जिलों के विधायक भी खड़े हो गए। सभी ने अपने शहर-कस्बों को जिला बनाने के लिए कहा। इस दौरान शोर-शराबा भी हुआ। जवाब में राजस्व मंत्री अमराराम ने कहा कि 24 जिलों से नए जिले बनाने के प्रस्ताव सरकार के पास आए हैं। नीमराना पर फिलहाल परमेश चन्द्र कमेटी के पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है। वे चाहे तो प्रस्ताव पहले कमेटी को दें।

नीमराना नहीं तो बहरोड़ को बनाओ

जसवंत यादव ने कहा कि कमेटी का गठन पूर्ववर्ती सरकार में हुआ था। तब बहरोड़ का प्रस्ताव दिया था। नीमराणा और बहरोड़ एक तहसील थी, जो बाद में अलग हो गई। ऐसे में नीमराणा नहीं तो बहरोड़ को ही जिला बना दें। कांग्रेस की शकुंतला रावत ने कहा कि अलवर से 9 विधायक हैं और सभी नीमराणा या बहरोड़ को जिला बनाने की मांग करते हैं। शंकर सिंह रावत ने ब्यावर को जिला बनाने की बात कही।

24 जिलों से इन 49 जगहों के लिए मांग

जयपुर सांभरलेक, फुलेरा, कोटपूतली, शाहपुरा

जोधपुर फलौदी

अजमेर ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज-किशनगढ़

उदयपुर सलूंबर, खैरवाड़ा, सराड़ा

अलवर बहरोड़, खैरथल, भिवाड़ी

पाली बाली, सुमेरपुर, फालना

श्रीगंगानगर अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़, श्रीविजयनगर

चूरू सुजानगढ़, रतनगढ़

नागौर डीडवाना, कुचामनसिटी, मकराना, मेड़तासिटी, सुजला क्षेत्र

बाड़मेर बालोतरा

सीकर नीमकाथाना, फतेहपुर, श्रीमाधोपुर

भरतपुर डीग, बयाना, कामां

दौसा महुवा, बांदीकुई

स.माधोपुर गंगापुरसिटी

जैसलमेर पोकरण

बारां छबड़ा

करौली हिंडौन

हनुमानगढ़ नोहर, भादरा

बीकानेर नोखा

भीलवाड़ा शाहपुरा

झालावाड़ भवानीमंडी

जालौर भीनमाल

चित्तौडग़ढ़ रावतभाटा

कोटा रामगंजमंडी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें