-बाड़मेर बारिश के पानी को सहेजने का सपना होेने लगा साकार
-बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वृहद स्तर पर चल रहे हैं कार्य
बाड़मेर,18 मार्च। बारिश के पानी के संग्रहण एवं रतासल मंे पहुंचे जल स्तर को ऊपर उठाने की कवायद बाड़मेर जिले मंे साकार होने लगी है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वृहद स्तर पर जल संरक्षण कार्य कराए जा रहे है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से प्रारंभ किए गए इस अभियान के तहत बाड़मेर जिले मंे अब तक 395 कार्य पूर्ण हो चुके है।
बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रस्तावित कार्य योजना के तहत 128 करोड़ की लागत से 6021 कार्य कराए जाने हैं। इसके तहत 5079 टांके, 49 एनिकट, 257 खड़ीन, 69 नाडी, खेत तलाई 92, वन विभाग के 156 कार्य, जलदाय विभाग के 60, फीडर चैनल के 6 तथा 171 अन्य कार्य कराए जाने है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की कार्य योजना के अनुसार सिणधरी पंचायत समिति क्षेत्र मंे 586 टांके लागत 1041.35 लाख, एक तालाब खुदाई कार्य लागत 50 लाख कराया जाना है। इसी तरह सिवाना पंचायत समिति मंे 147 टांके, 34 एनिकट, 35 खड़ीन, नाडी 3, खेत तलाई 7, चारागाह विकास के 153, जलदाय विभाग के 15 तथा अन्य 39 कार्य कराए जाने है। शिव पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 143, खड़ीन के 72, नाडी के 3, खेत तलाई 11 एवं चारागाह विकास का एक कार्य कराया जाना है। समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 91, खड़ीन 17, नाडी 12, खेत तलाई 9, जलदाय विभाग के 16 एवं फीडर चैनल के 6 कार्य कराए जाने है। गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 308, खड़ीन 49, नाडी 3, खेत तलाई 10 एवं चारागाह विकास का एक कार्य कराया जाना है। कल्याणपुर पंचायत समिति मंे टांका निर्माण के 94, खड़ीन 7, नाडी 6, चारागाह विकास का एक कार्य कराया जाना है। सेड़वा पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 235, नाडी एवं खेत तलाई के एक-एक कार्य कराए जाने है। बालोतरा पंचायत समिति इलाके मंे टांका निर्माण के 265, एनीकट 15, खड़ीन 7, नाडी 2, खेत तलाई के 12 कार्य कराए जाने है। धनाउ पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 540, खड़ीन 13, नाडी 5, खेत तलाई 10, बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 294, खड़ीन के 24, नाडी 3 एवं खेत तलाई के 8 कार्य कराए जाने है। इसी तरह बायतू पंचायत समिति क्षेत्र में टांका निर्माण के 315 एवं अन्य 16 कार्य कराए जाने है। पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 452, खड़ीन के 9 एवं नाडी के 6 कार्य कराए जाने है। रामसर पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 123, खड़ीन 2, नाडी 3, खेत तलाई 2, धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका के 399, खड़ीन 12, नाडी 13 एवं खेत तलाई के 9 कार्य कराए जाने है। गिड़ा पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 435 कार्य तथा चैहटन पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 286, खेत तलाई के 3 तथा गुड़ामालानी पंचायत समिति क्षेत्र मंे टांका निर्माण के 366, खड़ीन के 10, नाडी 5, खेत तलाई के 6 कार्य कराए जाने है।
आमजन की सक्रिय भागीदारीः बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे जन प्रतिनिधियांे, अधिकारियांे एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। बाड़मेर जिले मंे 27 जनवरी को राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने बुड़ीवाड़ा एवं जागसा मंे इस अभियान की शुरूआत की थी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के मुताबिक बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन मंे प्रत्येक वर्ग यथासंभव सहयोग कर रहा है। जिले मंे आमजन के साथ स्वयंसेवी संगठन, ट्रस्ट, साधु-संतांे ने इस अभियान मंे राशि जमा करवाकर सहयोग दिया है। बाड़मेर जिले के बुड़ीवाड़ा ग्राम पंचायत मंे प्रत्येक घर से इस अभियान मंे सहयोग मिल रहा है। ग्रामीण 207 ट्रेक्टरांे की मदद से बुड़ीवाड़ा के तालाब के जीर्णाेद्वार मंे जुटे हैं। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का अधिकारियांे की ओर से नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है। भामाशाहांे को पे्रेरित करने के लिए कार्य स्थल पर उनका नाम मय सहयोग राशि सूचना बोर्ड पर प्रदर्शित किया जा रहा है।
हर कोई श्रमदान मंे जुटाः बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें पर जन प्रतिनिधि, अधिकारी भी श्रमदान के जरिए सहयोग कर रहे है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे ने विभिन्न कार्याें पर श्रमदान के जरिए आमजन को इस अभियान मंे अधिकाधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया है।
पुलिस विभाग ने लिया तालाब गोदः बाड़मेर पुलिस ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत राणीगांव के तालाब को गोद लिया है। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की अगुवाई मंे इस तालाब मंे दो दिन श्रमदान किया गया है। साथ ही नियमित रूप से इसके जीर्णाेद्वार के साथ बारिश के पानी के संग्रहण की कवायद चल रही है।
आत्मनिर्भर बनेंगे गांवः मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिले मंे वृहद स्तर पर कार्य होने से कई गांव आत्मनिर्भर होंगे। इससे पेयजल संकट से राहत मिलने के साथ भूमिगत जल स्तर ऊपर उठने की संभावना जताई जा रही है।
108 अत्यावश्यक सेवा घोषित
बाड़मेर,18 मार्च। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 108 आपातकालीन सेवा के समस्त कार्यालय एवं कर्मचारियों तथा उनके कार्य कलापों से संबंधित समस्त सेवाओं को आगामी छः माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है।
अप्रैल माह मंे प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे आयोजित होगी कृषक गोष्ठी
बाड़मेर, 18 मार्च। कृषि विभाग की ओर से अप्रैल माह मंे प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे कृषक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। आगामी माह मंे 7, 21 और 28 अप्रेल को कृषक गोष्ठी के दौरान किसानांे को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जाएंगे।
ग्राम पंचायत पर आयोजित होने वाले किसान गोष्ठी में इस मौसम में किए जाने वाले खेती-किसानी संबंधित कार्यों तथा बुवाई से पूर्व किए जाने वाले बीजोपचार के फायदों के बारे में बताया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारियांे को लेकर पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया है कि वे किसानों को रबी फसल कटाई के बाद खेतों की जुताई के लिए प्रेरित करें,ताकि अगली फसल मंे अच्छी पैदावार हो। उच्च स्तर से मिले निर्देशों के अनुसार अब कृषि विभाग की ओर संचालित योजनाओं के आवेदन ई-मित्र के साथ सहायक निदेशक और उपनिदेशक कार्यालय से निःशुल्क भरे जा सकेंगे। इसी तरह अब किसानों को अब ई-मित्र पर आवेदन के लिए शुल्क देने की जरूरत नहीं हैं, वे सीधे कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय पर आकर आवेदन कर सकते हैं। एक अप्रेल के बाद विभाग में कार्मिकों के अवकाश संबंधी आवेदन ई-मेल पर स्वीकार किए जाएंगे।
अवकाश के दिन भी जमा होगा वाहनांे का बकाया टैक्स
बाड़मेर, 18 मार्च। परिवहन विभाग के बाड़मेर एवं बालोतरा के कार्यालय सरकारी अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। इस दिन बकाया टैक्स जमा कराया जा सकेगा।
जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि शनिवार 19 मार्च एवं रविवार 20 मार्च को राजकीय अवकाश के दिन भी खुलेंगे। जिन वाहन स्वामियों अथवा संचालकों ने बकाया टैक्स जमा नहीं कराया है, वे जमा करवा सकेंगे। विभाग ने उड़न दस्ते तैनात कर रखे हैं, बकाया जमा नहीं करवाने वालों के वाहन सीज किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जो वाहन जिस जिले में पंजीकृत है उसका बकाया टैक्स उसी जिले मंे जमा कराने के लिए परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें