PM व राष्ट्रपति की मौजूदगी में IAF दिखाएगी अपनी ताकत
भारतीय वायु सेना शुक्रवार को राजस्थान के पोखरण रेंज में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने अपनी मारक क्षमता का जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।
वायु सेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास 'आयरन फीस्ट' में उसके रण कौशल और जांबाज पायलटों के जौहर देखने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा भी मौजूद रहेंगे।
हर तीन साल में आयोजित होने वाले 'आयरन फीस्ट' युद्धाभ्यास में इस बार वायु सेना के 181 विमान करतब दिखाएंगे, जिनमें से 103 लड़ाकू विमान होंगे। युद्धाभ्यास में सुखोई -30, मिराज, जगुआर, उन्नत मिग लड़ाकू विमान, लड़ाकू हेलिकॉप्टर, मानव रहित विमान और चेतावनी तथा निगरानी प्रणाली 'अवाक्स' अपने हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।
दिखेगा 'तेजस' का तेज
स्वदेश निर्मित हल्का लड़ाकू विमान तेजस इस अभ्यास का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। टांसपोर्टर विमान सी17 ग्लोबमास्टर से पहली बार गरूड कमांडो अभियान के लिए उतरते दिखाई देंगे। युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के शुरूआती सफर से लेकर दुनिया में एक बड़ी हवाई ताकत बनने के सफर को भी देखा जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें