जालोर विशेष योग्यजन आयुक्त 13 जनवरी तक जिले के दौरे परजालोर 10 मार्च - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 13 मार्च तक जिले के दौरे पर रहेंगे। कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्यमंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 10 से 13 मार्च तक विशेष योग्यजन बच्चों से मिलन व अन्य आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा श्री रणछोड भारती जी के महादेव मन्दिर के कार्यक्रम मंे भी भाग लेंगे। इस अवधि के दौरान वे रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाऊस में करेंगे। वे 13 मार्च रविवार के जालोर से वाया पाली, ब्यावर होते हुए जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। ---000--पुरोहित का डिस्कांम कार्मिकों ने किया स्वागतजालोर 10 मार्च - राज्य के विशेषे योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित का आज स्थानीय डिस्कांम कार्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डिस्कांम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। जोधपुर विधुत वितरण निगम के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल एवं अधिशाषी अभियन्ता महेश कुमार व्यास सहित अनेक अभियन्ताओं एवं कार्मिकों ने विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित का माल्यार्पण कर स्वागत किया । ----000---
उन्होनें एकीकरण के बाद खाली हुए राजकीय विधालयों की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी को निर्देश दिए कि वे इसका उपयोग प्राथमिकता के आधार पर अपेक्षित कार्यो में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें पेंशन, एमजी नरेगा एवं खाद्व सुरक्षा के आनॅ लाईन सीडिंग कार्य को भी शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ सहित अन्य अधिकारी साथ थें।
----000---
राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न
जालोर 10 मार्च - जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें 12 परिवादियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की।
कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने गुरूवार को राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में मौके पर उपस्थित 12 व्यक्तियों की परिवेदनाओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को इनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए । शिविर में 3 परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग सहित शिक्षा, चिकित्सा, पशुपालन, समाज कल्याण, रसद, नगर परिषद एवं महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 10 मार्च - जिला कलेक्टर (सहायता) ने आहोर व सायला तहसील क्षेत्रा के 2 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
जिला कलेक्टर (सहायता) ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा के नीलकंठ ग्राम के प्रवीण कुमार पुत्रा गंगाराम मेघवाल उम्र 21 वर्ष की गत 20 सितम्बर, 2015 को सडक दुर्घटना में तथा सायला तहसील क्षेत्रा के पांथेडी ग्राम के नपाराम पुत्रा अमराराम उम्र 25 वर्ष की 28 नवम्बर, 2015 को टांके में डूबने से मृत्यु हो गई थी । उन्होनें बताया कि सम्बन्धित क्षेत्रा के उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मृत्तक व्यक्तियों के निकटतम परिजन के नाम 50-50 हजार रूपयों की राशि मुख्यमंत्राी सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
---000---