शुक्रवार, 11 मार्च 2016

वाशिंगटनपाकिस्तान को एफ-16 बेचे जाने का रास्ता खुला



वाशिंगटनपाकिस्तान को एफ-16 बेचे जाने का रास्ता खुला


अमरीकी सीनेट ने शुक्रवार को पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों की बिक्री पर रोक लगाने के प्रस्ताव को नामंज़ूर कर दिया है। सीनेट के 100 सदस्यों में से 71 ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया और 24 ने इसके पक्ष में। ये एफ-16 लड़ाकू जेट विमान लॉकहीड मार्टिन कार्पोरेशन के हैं।

भारत ने पाकिस्तान को बेचे जाने वाले इन लड़ाकू विमानों की बिक्री का खासा विरोध किया था और दिल्ली में अमरीकी राजदूत को बुलाकर आपत्ति दर्ज कराई थी। एफ-16 की बिक्री के खिलाफ सीनेटर रैंड पॉल ने प्रस्ताव पेश किया था। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की फॉरेन रिलेशन पर बनी कमेटी ने भी ओबामा सरकार के फैसले पर सवाल उठाया था।

इससे पहले 12 फरवरी को ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को इस लड़ाकू विमान के साथ ही राडार और अन्य उपकरणों के बिक्री को भी मंजूरी दी थी। सूत्रों के अनुसार अब कांग्रेस के किसी सदस्य के पास सिर्फ और दो दिन बचे हैं। इस दौरान वे इस बिक्री पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार ओबामा प्रशासन इस बिक्री के पक्ष में था। विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी पक्ष में कांग्रेस में दलील पेश की थी।

सीनेट का बिक्री के पक्ष में वोट करना आतंकवाद के खिलाफ अमरीका और पाकिस्तान की साझेदारी का प्रतीक है।

-जलील अब्बास जिलानी, अमरीका में पाकिस्तान के राजदूत

धौलपुर।बढ़ती गर्मी से पलायन कर रहे हैं ये विदेशी मेहमान



धौलपुर।बढ़ती गर्मी से पलायन कर रहे हैं ये विदेशी मेहमान
मौसम में यकायक बढ़ी तल्खी और ताल-तलैयों में रीत रहे पानी के कारण विदेशी परिंदे अब यहां से पलायन करने लगे हैं। यह सिलसिला मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो गया है। अब तालाबों पर नाम मात्र के ही परिंदे दिखाई दे रहे हैं। विदेशी खगों की संख्या तो सिर्फ कहने भर को बची है। मौसम की तल्खी ऐसे परिंदों को रास नहीं आ रही है। यही कारण है कि ज्यादातर विदेशी परिंदे यहां से फुर्र हो गए हैं।

जिले में अधिकतम तापमान अब 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि हाल ही बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में कमी आई है, लेकिन दिन में चटक धूप परिंदों को नहीं भा रही है। यही कारण है कि खग अब नए ठिकाने की तलाश में यहां से विदा ले गए हैं। फरवरी के अंतिम सप्ताह तक तालाब-ए-शाही, हुसैनपुर तालाब एवं निभी का ताल आदि पर देशी-विदेशी परिंदों की अठखेलियां पर्यटकों को लुभा रही थीं, लेकिन अब यहां सिर्फ देशी परिंदे ही प्यास बुझाने पहुंच रहे हैं।

यह परिंदे हुए फुर्र

जिले की चम्बल नदी, तालाब-ए-शाही, उर्मिला सागर, हुसैनसागर और आंगई बांध पर अठखेलियां करने वाले गे्र लेग गीज, पेलीकन, फ्लेमिंग, पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड, रेड क्रिक्टेड, व्हाइट आईपोचार्ड, बेयर्स डक एवं कस्टिड डक आदि खग यहां से विदा ले चुके हैं। इसकी मुख्य वजह यहां पानी कम होना और तालाबों पर व्यवधान बढऩा है।

लुभा रहे इंडियन स्कीमर

अक्सर चम्बल नदी के किनारे दिखने वाले इंडियन स्कीमर अब भी लोगों का लुभा रहे हैं। जिला पक्षी घोषित हो चुके इंडियन स्कीमर की संख्या विश्व में करीब 10 हजार है। इनमें से 500 से 800 के बीच यह धौलपुर में देखा जाता है। चम्बल नदी इनके लिए सबसे मुफीद मानी जाती है। इसकी मुख्य वजह यह है कि नदी किनारे बने टापुओं पर यह घोंसला बना लेते हैं और यहीं प्रजनन करते हैं। बारिश के मौसम में पानी बढऩे पर यह अपना ठिकाना बदल लेते हैं। इसके अलावा अन्य तालाबों पर बार हैडेट गूज, स्पून बिल, कॉरमोरेंट एवं ओपन बिल स्टार्क आदि पक्षी ही बचे हैं। इनकी यहां रहने की मुख्य वजह यह है कि इन परिंदों की चोंच लंबी होती है, जो आसानी से कम पानी में भी अपनी लंबी चोंच की बदौलत भोजन तलाश लेते हैं।

खेती भी बाधक

परिंदों की स्वच्छ अठखेलियों में इन दिनों ताल-तलैयों किनारे हो रही खेती-बाड़ी भी बाधक बन रही है। किसान इन तालाबों से खेती के लिए पानी लेते हैं। वहीं कई तालाबों में मछुआरे मछली पकडऩे पहुंचते हैं। किसानों की खेती से होने वाले व्यवधान और मछुआरों की ओर से इन्हें यहां से भगाए जाने के कारण परिंदे यहां सुकून नहीं पा रहे हैं और दूसरे ठिकाने की तलाश में उड़ान भर रहे हैं। फिलहाल आंगई बांध में कुछ पानी शेष है, लेकिन कुछ लोग यहां शिकार के लिए पहुंचने लगे हैं। इस कारण परिंदों का यहां से मोहभंग हो गया है।

परिंदे अब यहां से पलायन करने लगे हैं। एक कारण गर्मी का बढऩा है। वहीं अन्य कारणों में पानी की कमी और ताल-तलैयों पर बढ़ रहा कोलाहल है। शेष परिंदे भी होली के त्योहार तक यहां से विदा ले लेंगे।

राजीव तोमर, मानद वन्यजीव प्रतिपालक धौलपुर।

तापमान बढऩे व तालाबों में पानी की कमी के कारण इन दिनों परिंदे लौटने लगे हैं। इससे अब यहां के जलाशय खाली हो रहे हैं।

आईपी सिंह पूनियां, डीएफओ धौलपुर।

नागौर।आनंदपाल गैंग का सदस्य अनिल माली नागौर में गिरफ्तार



नागौर।आनंदपाल गैंग का सदस्य अनिल माली नागौर में गिरफ्तार


गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की गैंग के सदस्य अनिल माली को पुलिस ने गुरुवार को नागौर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया। अनिल के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण के मुकदमे दर्ज हैं। नागौर कोतवाली पुलिस ने उसे लाडनूं पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिल लाडनूं थाने के मंगलपुरा गांव का रहने वाला है, जिसके खिलाफ कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। 2 मुकदमे लाडनूं थाने में तथा एक हत्या के प्रयास का मुकदमा जसवंतगढ़ थाने में दर्ज है। आरोपी तीन मुकदमों में आनंदपाल का सहयोगी रहा है।

इस मामले में नागौर एसपी गौरव श्रीवास्तव का कहना है 'आनंदपाल गैंग के सदस्य अनिल माली को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अनिल ने पिछले दिनों आनंदपाल गैंग के सदस्यों को शरण दी थी। पुलिस ने अनिल को पकड़ने के लिए गत माह उसके भतीजे की शादी के दौरान दबिश दी थी, लेकिन उस समय वह बच निकलने में सफल रहा था।'

गुरुवार, 10 मार्च 2016

नई दिल्ली।पोखरा में हो सकती है भारत-पाक विदेश सचिवों की बैठक



नई दिल्ली।पोखरा में हो सकती है भारत-पाक विदेश सचिवों की बैठक


भारत एवं पाकिस्तान के बीच दो माह से टलती आ रही विदेश सचिव स्तर की बैठक का आयोजन आखिरकार नेपाल के पोखरा में होने की संभावना है। इस वैठक में दोनों देशों के विदेश सचिवों की मुलाकात और समग्र शांति वार्ता की बहाली की उम्मीद लगायी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अचानक लाहौर यात्रा से बंधी उम्मीदों को पठानकोट हमले से करारा झटका लगा था, जिसके बाद पहले से तय विदेश सचिव एस जयशंकर की इस्लामाबाद यात्रा टल गई थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं विदेश सचिव स्तर पर चल रहे निरंतर संपर्क के बाद नेपाल के पोखरा में दोनों देशों के रिश्ते पटरी पर आने की आशा की जा रही है।

नेपाल के मशहूर पर्यटन स्थल पोखरा में 14 से 17 मार्च के बीच आयोजित होने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) सम्मेलन में सदस्य देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ विदेश सचिव एस जयशंकर भी पोखरा जाएंगे।

इस दौरान पाकिस्तान सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और पाकिस्तानी विदेश सचिव भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। पठानकोट हमले के बाद के हालात में दोनों पक्षों का ध्यान संपर्क और संवाद को औपचारिकता से दूर रखे जाने और ठोस परिणाममूलक बनाने पर होगा। पोखरा में 14 और 15 मार्च को संयुक्त सचिव स्तरीय तथा 16 मार्च को सचिव स्तरीय बैठक होगी। मंत्रिस्तरीय बैठक 17 मार्च को होनी है।

हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पोखरा में भारत और पाकिस्तान के बीच मंत्रिस्तरीय अथवा सचिव स्तरीय बैठक आयोजित किए जाने संबंधी मामले के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार किया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गत वर्ष 25 दिसंबर को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जन्मदिन के मौके पर हुई लाहौर यात्रा के दौरान जनवरी मध्य में दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक तय हुई थी, जिसमें भारत एवं पाकिस्तान के बीच समग्र शांति वार्ता बहाल करने की रूपरेखा पर बात होनी थी।

दो जनवरी को पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद हालात बदल गए और अंतत: विदेश सचिवों की बैठक टल गई। दोनों पक्षों ने जिम्मेदाराना व्यवहार दिखाते हुए इस बैठक को 'निकट भविष्य' में आयोजित किए जाने का ऐलान किया था।

नई दिल्ली।माल्या को देश छोडऩे की इजाजत किसने दी : राहुल



नई दिल्ली।माल्या को देश छोडऩे की इजाजत किसने दी : राहुल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शराब कारोबारी विजय माल्या के देश छोडऩे के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने सवाल किया है कि माल्या के देश छोडऩे की पूर्व सूचना के बावजूद उसे विदेश जाने की अनुमति किसके कहने पर और कैसे दी गई ?

राहुल ने यहां संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा, ''विजय माल्या को देश से बाहर जाने की इजाजत कैसे दी गई। वे तो कालाधन वापस लाने के बारे में बातें करते थे। सवाल उठता है कि देश के 9 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा चुराने वाले माल्या को देश से बाहर कैसे जाने दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस सवाल का संसद में कोई जवाब ही नहीं दिया है।''

उन्होंने कहा, ''जेटली ने संसद में लम्बा चौडा भाषण दिया है लेकिन यह नहीं बताया कि पूर्व सूचना के बावजूद माल्या विदेश कैसे चले गये। उसे यह इजाजत किसकी तरफ से और क्यों दी गई।''कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विपक्ष को संसद में माल्या से जुड़े मुद्दे पर बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह नहीं चाहते हैं कि माल्या प्रकरण पर संसद में चर्चा हो।

मोदी खुद इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कराने के पक्ष में हैं। यदि वे इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति देंगे तो इस बारे में कांग्रेस अपनी बात रखेगी लेकिन उन्हें संदेह है कि मोदी सरकार इसकी इजाजत देगी।

इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विजय माल्या मामले में संसद में कुछ नहीं बोलने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जिस स्तर पर माल्या की विदेश जाने की तैयारी हो चुकी थी उस स्तर पर आव्रजन विभाग भी उसे रोक नहीं सकता था।

उन्होंने राहुल गांधी पर जवाबी हमला किया और कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को समझ लेना चाहिए कि इटली के हथियार व्यापारी ओत्तावियो क्वात्रोची तथा माल्या के देश छोडऩे में बुनियादी फर्क है। उनका कहना था कि क्वात्रोची मूलत: एक अपराधी था।

रामगंजमंडी.ट्रक ने बालिका को कुचला

रामगंजमंडी.ट्रक ने बालिका को कुचला
रामगंजमंडी. रूणजी से जुल्मी की तरफ आ रहे पत्थर से भरे ट्रक ने गुरुवार दोपहर बाद एक बालिका को कुचल दिया। इससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई।

बालिका की मौत से खफा लोगों ने चालक की पिटाई कर दी तथा ट्रक के कांच तोड़ दिए। मौके पर पहुंचे जुल्मी चौकी के जवानों ने बाद में ट्रक को चौकी में खड़ा करवा दिया। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जुल्मी से रूणजी की तरफ जाने वाले मार्ग पर मोड़ के निकट उस समय हुई जब जुल्मी निवासी बजरंगलाल बैरवा की पुत्री कालीबाई (5) सड़क से अपने घर की तरफ जा रही थी।

ट्रक चालक ने इसी दौरान उसे कुचल दिया। शाम करीब चार बजे हुई इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने चालक की खैरखबर ली और पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रक के कांच तोड़ दिए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय बालिका के पिता किसी कार्यवश बाहर गए हुए थे।

बालिका की मां हुई बेहोश

दुर्घटना में बालिका की मौत मंजर देखकर बालिका की माता बेहोश हो गई। उसे रात तक होश नहीं आया था। पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करके चालक को हिरासत में लिया है। बालिका का शव मोर्चरी में रखा गया है।

डीग. भरतपुर.अल सुबह पूजा करने पहुंची महिला को मंदिर में मिला लटका हुआ शव



डीग. भरतपुर.अल सुबह पूजा करने पहुंची महिला को मंदिर में मिला लटका हुआ शव


थाना क्षेत्र के गांव बहज स्थित शिव मंदिर पर गुरुवार तड़के एक साधु ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।

पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव उसके गांव के व्यक्ति के सुपुर्द कर दी। घटना की जानकारी एक महिला के मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचने पर हुई।

थाना प्रभारी कन्हैयालाल ने बताया कि गांव बहज में बेढम वाली पोखर स्थित शिव मंदिर पर रह रहे साधु श्यामदास (35) ने तड़के करीब साढ़े 3 बजे गले में कपड़े से बनी रस्सी का फंदा लगाकर यहां घंटे के लिए लगे पाइप से खुदकुशी कर ली। मौके पर दो खाली पीपे मिले हैं।

पुलिस का मानना है फंदा लगाने के लिए संभवतय इनका उपयोग किया होगा। घटना की जानकारी मंदिर में सुबह 4 बजे पूजा करने आई एक महिला के पहुंचने पर हुई।

लेकिन मंदिर में साधु का शव लटका देख महिला भौचक्की रह गई और ग्रामीणों को जानकारी दी। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। साधु यहां करीब तीन-चार महीने से रह रहा था।

मौके पर मिला सुसाइड नोट

घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट में साधु ने बताया कि वह पहले गांव स्याराहा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा में रहता था। जहां उसने गांव की एक व्यक्ति की पुत्री को गोद लेने का दावा किया।

उसने इस पुत्री के एक पड़ौसी युवक के संबंधों को लेकर क्षुब्ध होना बताया। पुलिस ने इस पुत्री परिजनों को बुलाया, उन्होंने साधु से किसी भी प्रकार का संबंध और गोद देने की बात से इनकार किया। उन्होंने बताया कि एक बार इलाज के संबंध में बात जरुर की थी और कोई लेनादेना नहीं है।

संभागीय आयुक्त ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण



जालोर विशेष योग्यजन आयुक्त 13 जनवरी तक जिले के दौरे पर

जालोर 10 मार्च - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 13 मार्च तक जिले के दौरे पर रहेंगे।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्यमंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 10 से 13 मार्च तक विशेष योग्यजन बच्चों से मिलन व अन्य आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा श्री रणछोड भारती जी के महादेव मन्दिर के कार्यक्रम मंे भी भाग लेंगे। इस अवधि के दौरान वे रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाऊस में करेंगे। वे 13 मार्च रविवार के जालोर से वाया पाली, ब्यावर होते हुए जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000--

पुरोहित का डिस्कांम कार्मिकों ने किया स्वागत

जालोर 10 मार्च - राज्य के विशेषे योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित का आज स्थानीय डिस्कांम कार्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डिस्कांम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जोधपुर विधुत वितरण निगम के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल एवं अधिशाषी अभियन्ता महेश कुमार व्यास सहित अनेक अभियन्ताओं एवं कार्मिकों ने विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

----000---



उन्होनें एकीकरण के बाद खाली हुए राजकीय विधालयों की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी को निर्देश दिए कि वे इसका उपयोग प्राथमिकता के आधार पर अपेक्षित कार्यो में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें पेंशन, एमजी नरेगा एवं खाद्व सुरक्षा के आनॅ लाईन सीडिंग कार्य को भी शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ सहित अन्य अधिकारी साथ थें।

----000---




राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न




जालोर 10 मार्च - जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें 12 परिवादियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने गुरूवार को राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में मौके पर उपस्थित 12 व्यक्तियों की परिवेदनाओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को इनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए । शिविर में 3 परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग सहित शिक्षा, चिकित्सा, पशुपालन, समाज कल्याण, रसद, नगर परिषद एवं महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 10 मार्च - जिला कलेक्टर (सहायता) ने आहोर व सायला तहसील क्षेत्रा के 2 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

जिला कलेक्टर (सहायता) ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा के नीलकंठ ग्राम के प्रवीण कुमार पुत्रा गंगाराम मेघवाल उम्र 21 वर्ष की गत 20 सितम्बर, 2015 को सडक दुर्घटना में तथा सायला तहसील क्षेत्रा के पांथेडी ग्राम के नपाराम पुत्रा अमराराम उम्र 25 वर्ष की 28 नवम्बर, 2015 को टांके में डूबने से मृत्यु हो गई थी । उन्होनें बताया कि सम्बन्धित क्षेत्रा के उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मृत्तक व्यक्तियों के निकटतम परिजन के नाम 50-50 हजार रूपयों की राशि मुख्यमंत्राी सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

---000---


-बाड़मेर जन सुनवाई मंे पहुंचे सैकड़ों फरियादी,समस्याआंे के समाधान के निर्देश



-बाड़मेर जन सुनवाई मंे पहुंचे सैकड़ों फरियादी,समस्याआंे के समाधान के निर्देश

-बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे नई पहल करते हुए आमजन से प्राप्त सम स्या संबंधित आवेदन पर संबंधित अधिकारी से यह भी लिखवाकर लेने की शुरूआत की, कि संबंधित समस्या का समाधान कितने दिनांे मंे कर दिया जाएगा। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाएगी।

बाड़मेर, 10 मार्च। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे गुरूवार को सैकड़ांे फरियादियांे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के समक्ष अपनी परिवेदनाएं रखी। जन सुनवाई मंे फरियादियांे की कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं कई प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को इनका निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान आरटीई के तहत विद्यालयांे मंे हुए प्रवेश का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए गए।




अटल सेवा मंे आयोजित जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने फरियादियांे की व्यक्तिशः समस्या सुनने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इसका समाधान करने के निर्देश दिए। इससे पहले नई व्यवस्था के अनुरूप प्रत्येक प्रकरण को दर्ज करते हुए विभागीय अधिकारियांे से प्रकरण निस्तारण के संबंध मंे टिप्पणी भी ली गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान वार्ड 18 मंे जलापूर्ति नहीं होने, मोखाब कला मंे पानी की दो पाइप लाइनांे मंे जलापूर्ति जारी रखने संबंधित प्रकरण मंे जलदाय विभाग के अधिकारियांे को जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 30 मंे नाले की सफाई करवाने के लिए स्थानीय बाशिंदांे की ओर से पेश किए अभ्यावेदन पर जिला कलक्टर शर्मा ने आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि आगामी सात दिनांे मंे नाले की सफाई करवा दी जाएगी। इस दौरान नेकमबंदी के मामले में सिवाना तहसीलदार को सात दिनों मंे इसका निस्तारण करने को कहा गया। इसी तरह चैनपुरा निवासी कौशलाराम के पेंशन संबंधित प्रकरण मंे धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी को 15 दिन मंे तथा पार्षद दिलीपसिंह की जलदाय विभाग से संबंधित समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई मंे फरियादी बाबूलाल की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की मरम्मत करवाने संबंधित आवेदन पेश किया। इस पर जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आगामी 15 दिन मंे सड़क की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने पुलिस एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने विभागीय प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत दिलाने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह अंबेडकर कालोनी मंे नाले की सफाई के प्रकरण मंे आयुक्त को मौका मुआयना कर समस्या समाधान करवाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला मुख्यालय पर अंबेडकर सर्किल के पास स्थित भूमि पर न्यायालय के स्टे संबंधित बोर्ड लगवाने के मामले मंे भूमि की पैमाइश करवाने, नेहरू नगर मंे मोबाइल टावर के प्रकरण मंे आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने, सुराली ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए अनियमितता के मामले मंे कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह गैस कनेक्शन स्थानांतरित करवाने, शास्त्रीनगर निवासी समदा देवी की ओर से बीपीएल परिवार के अन्य सदस्यांे के नाम जुड़वाने, भीमड़ा मंे पुरखाराम की जमीन की तरमीम करवाने, तनेराम नगर मंे अतिक्रमण हटवाने, नेकमबंदी करवाने, सांता मंे सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, पेयजल संकट, नगर परिषद क्षेत्र मंे आम रास्ते की जमीन से अतिक्रमण हटवाने, विधवा महिलाआंे की पुत्रियांे के विवाह पर मिलने वाली सहायता राशि दिलाने के साथ विभिन्न विभागांे से संबंधित परिवेदनाएं पेश की गई। इनको सुनने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह हीरालाल जीनगर के प्रकरण को आगामी 15 दिनांे मंे निस्तारित करवाने, फोगेरा ग्राम पंचायत के पोषमा राजस्व गांव मंे नाडी के आगोर एवं विद्यालय की भूमि पर हुए अतिक्रमणांे को हटाने के निर्देश शिव उपखंड अधिकारियांे को दिए गए। इसी तरह सिवाना निवासी चंपालाल पुरोहित के प्रकरण मंे उपखंड अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर फरियादी को राहत दिलाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सिवाना के पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी ने बांडी नदी मंे से लूणी नदी मंे औद्योगिक इकाइयांे के प्रदूषित पानी का बहाव होने संबंधित प्रकरण पेश किया। उन्हांेने पाली जिला कलक्टर से बात करके लूणी नदी मंे रासायनिक पानी की आवक रोकने का अनुरोध जिला कलक्टर से किया।




आरटीई मंे विद्यार्थियांे के प्रवेश का सत्यापनः जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान एक फरियादी ने आईटीई मंे प्रवेश संबंधित प्रकरण रखा। उसने बताया कि विद्यालय संचालक की ओर से उसके बच्चांे का निःशुल्क प्रवेश नहीं होने की बात कही जा रही है। जबकि वेबसाइट पर उसके बच्चांे का नाम दर्ज है। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे विद्यार्थियांे के निःशुल्क प्रवेश संबंधित सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके कि सरकार एवं अभिभावकांे से प्रवेश के बतौर कहीं दोहरी राशि का उठाव नहीं हो रहा है।




कृषि उपज मंडी की जमीन की पैमाइश के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जन सुनवाई मंे धोरीमन्ना कृषि उपज मंडी की जमीन पर अतिक्रमण होने संबंधित शिकायत के बाद उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार धोरीमन्ना को जमीन की पैमाइश करवाने के निर्देश दिए।




बीपीएल सूची मंे नाम जुड़वाने के निर्देशः नींबला निवासी धरमीदेवी ने जन सुनवाई मंे फरियाद पेश की कि वह बेहद गरीब है, उनके बच्चे छोटे है उनका बीपीएल सूची मंे नाम जोड़ा जाए। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने शिव उपखंड अधिकारी को दूरभाष पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।




सेना भर्ती संबंधित दस्तावेज सत्यापित करने के निर्देशः जिला कलक्टर शर्मा ने जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर जिले के समस्त तहसीलदारांे को सेना भर्ती के लिए निवास स्थान संबंधित दस्तावेज सत्यापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए तहसीलदारांे को निर्देशित किया कि युवाआंे को इसमंे किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

बाड़मेर, कार्य प्रारंभ करवाने से पूर्व भूमि का नामांतरण करवाना होगा



बाड़मेर, कार्य प्रारंभ करवाने से पूर्व भूमि का नामांतरण करवाना होगा
बाड़मेर, 10 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने से पूर्व भूमि का नामान्तरण संबंधित ग्राम पंचायत अथवा विभाग के पक्ष मंे कराना होगा। इस संबंध मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि सड़क निर्माण कार्याें की स्वीकृति जारी करने से पूर्व भूमि उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र संबंधित कार्यकारी एजेंसी से प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है। आयुक्त ईजीएस ने संबंधित ग्राम पंचायत अथवा विभाग के पक्ष मंे भूमि समर्पण करवाकर भूमि का नामांतरण संबंधित ग्राम पंचायत अथवा विभाग के पक्ष मंे कराने के निर्देश दिए है। भूमि के समस्त स्वामियांे से भूमि समर्पण, सहमति के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करवाने होंगे।

झालावाड़ जनसहयोग से कराये जा रहे कार्यों के बोर्ड प्रदर्शित किये जायेंगे



जल स्वावलम्बन पर स्काउट ने निकाली रैली
झालावाड़ 10 मार्च। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड झालावाड़ के तत्वाधान में आयोजित अनुसूचित जाति स्काउट प्रशिक्षण के स्काउट द्वारा झालावाड़ शहर में जल स्वावलम्बन रैली निकालकर जल संरक्षण का जन जन को संदेश दिया।

रैली को नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर व प्रदीप चितौड़ा सी. ओ. स्काउट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकार स्काउट मुख्यालय गढ़ परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय संघ उपप्रघान ओम पाठक ने अपने विचार व्यक्त किये। रैली मंगलपुरा होते हुए भवानी क्लब तक पहुंची जिसका नेतृत्व रविन्द्र सौगरिया व रवि मोदी ने किया।

अन्त में भवानी क्लब में सभी का बिरधी लाल मीणा शिविर संचालक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथियों का शिवराज सिंह ने स्वागत किया। रैली में स्काउट के साथ रोवर तुलसीराम, मृणाल सौगरिया भी साथ थे।

-------

जनसुनवाई मंे 9 प्रकरणों का हाथोंहाथ समाधान हुआ
झालावाड़ 10 मार्च। माह के दूसरे गुरुवार को आज मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने जनसुनवाई की जिसमंे 9 प्रकरणांे का हाथोंहाथ समाधान किया गया।

जनसुनवाई मंे कुल 29 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमंे से 9 प्रकरणों का हाथोंहाथ समाधान हुआ तथा शेष प्रकरणों मंे संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करते के निर्देश दिये गये।

-------

जनसहयोग से कराये जा रहे कार्यों के बोर्ड प्रदर्शित किये जायेंगे
झालावाड़ 10 मार्च। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान मंे सीएसआर एवं जनसहयोग से प्राप्त राशि, सामग्री, मशीनरी , श्रमदान वाले कामांे पर अलग से सूचना पट्ट प्रदर्शित किया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि पंचायत समिति एवं ग्राम स्तर पर जहां भी जनसहयोग से कार्य हो रहे हैं उनके सूचना पट्ट बनाकर अलग से पंचायत समितियों एवं ग्राम पचायतों के सहज दृश्य स्थानों पर प्रदर्शित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यस्थल पर भी सूचना पट्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं।

-------

CURTAIN RAISER: EX-IRON FIST 2016



CURTAIN RAISER: EX-IRON FIST 2016
New Delhi: 20 Phalguna, Saka 1937

Thursday, Mar 10, 2016

The Indian Air Force of today has evolved into a capable force to reckon with. From the days of flying vintage aircraft like the Tiger Moth and the Harvard, the Indian Air Force has transformed itself into a modern fighting force. While upgrading its inventory in terms of aerial platforms, sensors and weapon systems, the IAF has also simultaneously improved upon the capabilities of the ‘human behind the machine’ whilst rightfully upholding its mission statement, “People First, Mission Always”.


The Indian Air Force would demonstrate its Combat and fire power capabilities at Pokhran on 18 Mar 16. This mammoth exercise in the Thar Desert would involve the participation of 181 aircraft departing from multiple bases, and demonstrate a synchronized aerial ballet that would showcase its deadly combat capability over the entire spectrum of aerial operations. This exercise holds special significance as it represents the lethal face of the Indian Air Force in its pre-eminent role as the cutting edge of our nation’s military capability. The exercise shall showcase the journey of the IAF’s transformation over the years and cover its glorious history. Glimpses of an exponential increase in the operational capabilities of the Air Force with focus on the concept of all weather, network centric operations, precision weapon delivery and ability to deliver lethal firepower would be on display during the exercise. The exercise shall also bring to light the multifaceted nature of Indian Air Force through its ability to showcase itself with aerobatic displays by modern combat aircraft like the Su-30 MKI, Sarang and the Surya Kiran Aerobatic team. Live demonstration by IAF Garuds and special heliborne operations shall be a ‘highlight of the proceedings of the event which shall straddle both day and night.




The Hon’ble President of India Shri Pranab Mukherjee and Hon’ble Prime Minister of India Shri Narendra Modi have consented to witness the proceedings of the exercise at Pokhran. The Indian Air Force looks forward to their presence and encouragement for the event. The event shall also be broadcast live on National television for the nation to witness the prowess of its Air Force.







b

जैसलमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी परिवेदनाएं



जैसलमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी परिवेदनाएं

संबंधित विभागीय अधिकारी सम्पर्क पोर्टल में 60 दिवस के सभी प्रकरणों का निस्तारण करावें



जैसलमेर, 10 मार्च/ आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला स्तर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने इस जनसुनवाई के दौरान लोगो की परिवेदनाएं सुनी एवं उनसे प्रार्थना पत्र प्राप्त किये एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपखंड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह, पोकरण नरेन्द्रपाल सिंह शेखावत, उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर, डाॅ ख्याति माथुर के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष जेठूसिंह ने प्लाॅट संख्या एफ/100 पर किये गये अतिक्रमण को हटाने, ओमप्रकाष शर्मा ने अधापाडा में रोड लाईट की व्यवस्था कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार गोर्वधनराम पंवार खमाणा राम की ढाणी को राजस्व गांव घोषित कराने, आलाराम कनोई ने कनोई की सोन गाई नाडी के कैचमेंट ऐरियें में अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध मंे प्रार्थना पत्र पेष किया। उन्होंने इस संबंध में तहसीलदार जैसलमेर को इसकी जांच करके यदि अतिक्रमण है तो हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान सकुर खां ने ईदाणियांे की ढाणी ग्राम बोगनीआई को घरेलू कनेक्षन कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया । अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता को इसकी जांच करके विद्युत कनेक्षन जारी कराने के निर्देष दिये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बडाबाग के वार्ड पंच दलपत, कालूराम के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने मोहल्ला मुकुन्दा वास के सार्वजनिक रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटाने, जुगताराम ने घरेलू विद्युत कनेक्षन देने, मांगीलाल मेघवाल ने भवानी पोल के बाहर मेघवालो का मोहल्ला पोकरण पर जेठाराम द्वारा आम रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटाने, उपसरपंच चैक ने महेषों की ढाणी में जल ग्रहण कमेटी का कार्य प्रारंभ कराने, अध्यक्ष डब्लयूए मलका मगरा माईनर दीपसिंह ने सुलताना वितरिका आरडी से निकली बलका मगरा माईनर क्षतिग्रस्त होने पानी नहीं आ रहा है इसलिए इसकी मरम्मत एवं सफाई करने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इन प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित करके आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने जन सनुवाई के दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की एवं कहा कि मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ से भेजे गये प्रकरणों को सात दिवस में किसी भी सूरत में निस्तारित कर दें। उन्होंने साठ दिवस से अधिक बकाया प्रकरणो को भी सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि वे राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को समय सीमा में निस्तारण करने की कार्यवाही गंभीरता से करंे। उन्होंने एडोप्टर्स को भी प्रकरणों का सत्यापन करने की बात कही एवं कहा कि विभाग द्वारा परिवादी के संतुष्टि पर प्रकरण निस्तारित कर दिया है तो वे सत्यापन के दौरान उससे जानकारी लें एवं यदि वह संतुष्ट नहीं है तो ऐसे प्रकरणो को री - ओपन करावे।

---000---

जैसलमेर शहर में मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच के लिए षिविर निर्धारित


जैसलमेर, 10 मार्च/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम एन.पी.सी.डी.सी.एस के तहत मार्च माह मंे मधुमेह एवं रक्त चाप रोग की रोकथाम एवं जांच के लिए जैसलमेर शहर में षिविर निर्धारित किये गये है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च, शुक्रवार को गांधी काॅलोनी डिस्पेंसरी मंे रक्तचाप एवं मधुमेह जांच का षिविर रखा गया है। इसी प्रकार 12 मार्च को हौम्योपैथिक चिकित्सालय, 13 मार्च को जीऐडी काॅलानी एवं 14 मार्च को रामनगर काॅलोनी में षिविर रखे गये है। इन षिविरों में 15 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की निःषुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच की जाएगी। षिविर का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

-अनुदान पर सौलर पम्प संयन्त्र स्थापन के इच्छुक
कृषक अधिकतम 5 दिवस में अपनी सहमति व आवष्यक प्रमाण पत्र उद्यान कार्यालय में प्रस्तुत करें

जैसलमेर, 10 मार्च/वर्ष 2014 - 15 में सौर उर्जा पम्प संयन्त्र स्थापन के लिए आवेदित एवं जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा निर्धारित वरियता अनुसार चयनित कृषकों से सौर उर्जा आधारित पम्प परियोजना वर्ष 2015 - 16 के दिषा - निर्देषानुसार अनुदान पर सौलर पम्प सैट स्थापित करने की सहमति प्रस्तुत करने के लिए स्थानीय समचार पत्रो के माध्यम, व्यक्तिवषः पत्र एवं दूरभाष पर सूचित अवगत कराये।

उपनिदेषक कृषि एवं सदस्य सचिव एचडीएस उद्यान राधेष्याम नारवाल ने बताया कि उपरान्त भी शेष रहे अधिकतर कृषकांें द्वारा सोलर पम्प सेट स्थापन संबंधी अपनी सहमति कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई है, इस के लिए अतिंम मौका देते हुए एक बार पुनः सूचित कर आग्रह है कि वे अधिकतम 5 दिवस ( 16 मार्च 2016) में अपनी सहमति मय विद्युत विभाग के प्रमाण पत्र के उद्यान कार्यालय जैसलमेर में प्रस्तुत करे ताकि तदअनुरुप सौलय पंप संयन्त्र स्थापन की कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने बताया कि नियत दिवस तक सहमति व प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही करने पर उक्त शेष रहे कृषकों की आवेदित लम्बित पत्रावलियों को निरस्त मानते हुए नये आवेदन आमंत्रित किये जा सकेंगें, जिस के लिए लम्बित आवेदन संबंधी कृषक स्वयं जिम्मेदार होगें।

---000---

अनुसूचित जाति - जनजाति की जांच के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 मार्च को
जैसलमेर, 10 मार्च/अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार के मामलों की सतर्कता पूर्वक जांच व प्रभावी जांच कार्यवाही के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 29 मार्च, प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने दी।

---000---

सुमेरपुर, एक ही पैर में 4 फैक्चर के बावजूद दुसरे दि नही चलने लगा मरीज



सुमेरपुर, एक ही पैर में 4 फैक्चर के बावजूद दुसरे दि नही चलने लगा मरीज
मरीज फालना में हुआ था दुर्धटना का षिकार, कई कीर्तिमान किए स्थापित, कविराज आॅर्थोपेडिक संेटर में दे रहे है अपनी सेवाएं

सुमेरपुर, 10 मार्च/ फालना में खुडाला के एक व्यक्ति की दुर्घना में एक ही पैर में 4 फैक्चर हो गए। दुर्घना होने के बाद व्यक्ति सुमेरपुर के जे के हाॅस्पिटल एण्ड कविराज आर्थोपेडिक सेंटर में डाॅ सोमेद्र कविराज से मिला। जिसके बाद डाॅ कविराज ने मरीज राकेष चैधरी पुत्र चैनाराम की हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार कर उसकी स्थिति को देखा स्थिर किया। जिसके बाद डाॅ कविराज ने मरीज का एक्स - रे करवाएं। जिसमें उन्हें पता चला कि दाहिने कूल्हे, दाहिनी जांघ की हडडी व दाहिने पैर की दोनों हडिडयों का फे्रक्चर था। मरीज चैधरी के दाहिने कूल्हे से टखने तक 4 फै्रक्चर था। उसके बाद डाॅ कविराज ने मरीजा का तुरंत आॅपरेषन करने का निर्णय लिया। डाॅ कविराज ने एक ही आॅपरेषन में चारों फै्रक्चरों का आॅपरेषन कर राकेष को दूसरे दिन चला कर हाॅस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। डाॅ कविराज ने बताया कि नई तकनीक से राकेष चैधरी के पैर के 4 फै्रक्चर का छोटे चीरे से सफल आॅपरेषन किया गया।

किर्तिमान किया स्थापित

जेके हाॅस्पिटल एण्ड कविराज आर्थोपेडिक सेंटर के डाॅ सोमेंद्र कविराज ने पूर्व में भगवान महावीर हाॅस्पिटल में ऐसे कई सफल आॅपरेषन ( एक मरीज में कई जटिल फै्रक्चर ) कर तथा अनेक घुटनों व कूल्हों का प्रत्यारोपण कर (नी व हिप रिप्लेसमेंट ) एक कीर्तिमान स्थापित किया।

जर्मनी व साउथ अफ्रीका से सीखी नई तकनीकें

डाॅ सोमेंद्र कविराज ने भगवान महावीर हाॅस्पिटल से त्याग पत्र देकर जर्मनी, साउथ अफ्रीका जाकर आॅर्थोपेडिक में नई तकनीकि सीखी। जिसके बाद वह जिम्बाब्वे, जम्बियाव तन्जनिया जाकर अनेक नी व हिप रिप्लेसमेंट किए । उनके बाद डाॅ कविराज स्वदेष आकर अपना कविराज आर्थोपेडिक संेटर बनाकर अपनी सेवाएं दे रहें है।

---000---

बाड़मेर व जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में वायुसेना भर्ती प्रचार अभियान



बाड़मेर व जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में वायुसेना भर्ती प्रचार अभियान



भारतीय सीमा के नज़दीक बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले में वायुसेना की भर्ती के प्रति नवयुवकों को प्रेरित करने के उद्देष्य से नं. 5 वायुसैनिक चयन केन्द्र के कमान अधिकारी विंग कमाण्डर एस. चक्रवर्ती ने एक विषेष जागरूकता अभियान चलाया जिसके तहत् वे एवं उनकी यूनिट ने इन जिलों के दूर-दराज के इलाकों का फरवरी एवं मार्च माह में दौरा किया और इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को प्रेरित किया। लगभग 30 स्कूलों का दौरा किया गया और विद्यार्थीगण वायुसेना भर्ती की जानकारी से लाभान्वित एवं प्रसन्न हुए तथा वायुसेना में कैरियर बनाने की इच्छा व्यक्त की। बाड़मेर और जैसलमेर के इन सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह का यह पहला अभियान संचालित किया गया और इससे संबंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।