बाड़मेर, कार्य प्रारंभ करवाने से पूर्व भूमि का नामांतरण करवाना होगा
बाड़मेर, 10 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने से पूर्व भूमि का नामान्तरण संबंधित ग्राम पंचायत अथवा विभाग के पक्ष मंे कराना होगा। इस संबंध मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि सड़क निर्माण कार्याें की स्वीकृति जारी करने से पूर्व भूमि उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र संबंधित कार्यकारी एजेंसी से प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है। आयुक्त ईजीएस ने संबंधित ग्राम पंचायत अथवा विभाग के पक्ष मंे भूमि समर्पण करवाकर भूमि का नामांतरण संबंधित ग्राम पंचायत अथवा विभाग के पक्ष मंे कराने के निर्देश दिए है। भूमि के समस्त स्वामियांे से भूमि समर्पण, सहमति के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करवाने होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें