गुरुवार, 10 मार्च 2016

जैसलमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी परिवेदनाएं



जैसलमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी परिवेदनाएं

संबंधित विभागीय अधिकारी सम्पर्क पोर्टल में 60 दिवस के सभी प्रकरणों का निस्तारण करावें



जैसलमेर, 10 मार्च/ आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला स्तर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने इस जनसुनवाई के दौरान लोगो की परिवेदनाएं सुनी एवं उनसे प्रार्थना पत्र प्राप्त किये एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपखंड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह, पोकरण नरेन्द्रपाल सिंह शेखावत, उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर, डाॅ ख्याति माथुर के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष जेठूसिंह ने प्लाॅट संख्या एफ/100 पर किये गये अतिक्रमण को हटाने, ओमप्रकाष शर्मा ने अधापाडा में रोड लाईट की व्यवस्था कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार गोर्वधनराम पंवार खमाणा राम की ढाणी को राजस्व गांव घोषित कराने, आलाराम कनोई ने कनोई की सोन गाई नाडी के कैचमेंट ऐरियें में अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध मंे प्रार्थना पत्र पेष किया। उन्होंने इस संबंध में तहसीलदार जैसलमेर को इसकी जांच करके यदि अतिक्रमण है तो हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान सकुर खां ने ईदाणियांे की ढाणी ग्राम बोगनीआई को घरेलू कनेक्षन कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया । अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता को इसकी जांच करके विद्युत कनेक्षन जारी कराने के निर्देष दिये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बडाबाग के वार्ड पंच दलपत, कालूराम के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने मोहल्ला मुकुन्दा वास के सार्वजनिक रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटाने, जुगताराम ने घरेलू विद्युत कनेक्षन देने, मांगीलाल मेघवाल ने भवानी पोल के बाहर मेघवालो का मोहल्ला पोकरण पर जेठाराम द्वारा आम रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटाने, उपसरपंच चैक ने महेषों की ढाणी में जल ग्रहण कमेटी का कार्य प्रारंभ कराने, अध्यक्ष डब्लयूए मलका मगरा माईनर दीपसिंह ने सुलताना वितरिका आरडी से निकली बलका मगरा माईनर क्षतिग्रस्त होने पानी नहीं आ रहा है इसलिए इसकी मरम्मत एवं सफाई करने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इन प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित करके आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने जन सनुवाई के दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की एवं कहा कि मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ से भेजे गये प्रकरणों को सात दिवस में किसी भी सूरत में निस्तारित कर दें। उन्होंने साठ दिवस से अधिक बकाया प्रकरणो को भी सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि वे राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को समय सीमा में निस्तारण करने की कार्यवाही गंभीरता से करंे। उन्होंने एडोप्टर्स को भी प्रकरणों का सत्यापन करने की बात कही एवं कहा कि विभाग द्वारा परिवादी के संतुष्टि पर प्रकरण निस्तारित कर दिया है तो वे सत्यापन के दौरान उससे जानकारी लें एवं यदि वह संतुष्ट नहीं है तो ऐसे प्रकरणो को री - ओपन करावे।

---000---

जैसलमेर शहर में मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच के लिए षिविर निर्धारित


जैसलमेर, 10 मार्च/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम एन.पी.सी.डी.सी.एस के तहत मार्च माह मंे मधुमेह एवं रक्त चाप रोग की रोकथाम एवं जांच के लिए जैसलमेर शहर में षिविर निर्धारित किये गये है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च, शुक्रवार को गांधी काॅलोनी डिस्पेंसरी मंे रक्तचाप एवं मधुमेह जांच का षिविर रखा गया है। इसी प्रकार 12 मार्च को हौम्योपैथिक चिकित्सालय, 13 मार्च को जीऐडी काॅलानी एवं 14 मार्च को रामनगर काॅलोनी में षिविर रखे गये है। इन षिविरों में 15 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की निःषुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच की जाएगी। षिविर का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

-अनुदान पर सौलर पम्प संयन्त्र स्थापन के इच्छुक
कृषक अधिकतम 5 दिवस में अपनी सहमति व आवष्यक प्रमाण पत्र उद्यान कार्यालय में प्रस्तुत करें

जैसलमेर, 10 मार्च/वर्ष 2014 - 15 में सौर उर्जा पम्प संयन्त्र स्थापन के लिए आवेदित एवं जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा निर्धारित वरियता अनुसार चयनित कृषकों से सौर उर्जा आधारित पम्प परियोजना वर्ष 2015 - 16 के दिषा - निर्देषानुसार अनुदान पर सौलर पम्प सैट स्थापित करने की सहमति प्रस्तुत करने के लिए स्थानीय समचार पत्रो के माध्यम, व्यक्तिवषः पत्र एवं दूरभाष पर सूचित अवगत कराये।

उपनिदेषक कृषि एवं सदस्य सचिव एचडीएस उद्यान राधेष्याम नारवाल ने बताया कि उपरान्त भी शेष रहे अधिकतर कृषकांें द्वारा सोलर पम्प सेट स्थापन संबंधी अपनी सहमति कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई है, इस के लिए अतिंम मौका देते हुए एक बार पुनः सूचित कर आग्रह है कि वे अधिकतम 5 दिवस ( 16 मार्च 2016) में अपनी सहमति मय विद्युत विभाग के प्रमाण पत्र के उद्यान कार्यालय जैसलमेर में प्रस्तुत करे ताकि तदअनुरुप सौलय पंप संयन्त्र स्थापन की कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने बताया कि नियत दिवस तक सहमति व प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही करने पर उक्त शेष रहे कृषकों की आवेदित लम्बित पत्रावलियों को निरस्त मानते हुए नये आवेदन आमंत्रित किये जा सकेंगें, जिस के लिए लम्बित आवेदन संबंधी कृषक स्वयं जिम्मेदार होगें।

---000---

अनुसूचित जाति - जनजाति की जांच के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 मार्च को
जैसलमेर, 10 मार्च/अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार के मामलों की सतर्कता पूर्वक जांच व प्रभावी जांच कार्यवाही के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 29 मार्च, प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने दी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें