वाशिंगटनपाकिस्तान को एफ-16 बेचे जाने का रास्ता खुला
अमरीकी सीनेट ने शुक्रवार को पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों की बिक्री पर रोक लगाने के प्रस्ताव को नामंज़ूर कर दिया है। सीनेट के 100 सदस्यों में से 71 ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया और 24 ने इसके पक्ष में। ये एफ-16 लड़ाकू जेट विमान लॉकहीड मार्टिन कार्पोरेशन के हैं।
भारत ने पाकिस्तान को बेचे जाने वाले इन लड़ाकू विमानों की बिक्री का खासा विरोध किया था और दिल्ली में अमरीकी राजदूत को बुलाकर आपत्ति दर्ज कराई थी। एफ-16 की बिक्री के खिलाफ सीनेटर रैंड पॉल ने प्रस्ताव पेश किया था। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की फॉरेन रिलेशन पर बनी कमेटी ने भी ओबामा सरकार के फैसले पर सवाल उठाया था।
इससे पहले 12 फरवरी को ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को इस लड़ाकू विमान के साथ ही राडार और अन्य उपकरणों के बिक्री को भी मंजूरी दी थी। सूत्रों के अनुसार अब कांग्रेस के किसी सदस्य के पास सिर्फ और दो दिन बचे हैं। इस दौरान वे इस बिक्री पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार ओबामा प्रशासन इस बिक्री के पक्ष में था। विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी पक्ष में कांग्रेस में दलील पेश की थी।
सीनेट का बिक्री के पक्ष में वोट करना आतंकवाद के खिलाफ अमरीका और पाकिस्तान की साझेदारी का प्रतीक है।
-जलील अब्बास जिलानी, अमरीका में पाकिस्तान के राजदूत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें