गुरुवार, 10 मार्च 2016

-बाड़मेर जन सुनवाई मंे पहुंचे सैकड़ों फरियादी,समस्याआंे के समाधान के निर्देश



-बाड़मेर जन सुनवाई मंे पहुंचे सैकड़ों फरियादी,समस्याआंे के समाधान के निर्देश

-बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे नई पहल करते हुए आमजन से प्राप्त सम स्या संबंधित आवेदन पर संबंधित अधिकारी से यह भी लिखवाकर लेने की शुरूआत की, कि संबंधित समस्या का समाधान कितने दिनांे मंे कर दिया जाएगा। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाएगी।

बाड़मेर, 10 मार्च। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे गुरूवार को सैकड़ांे फरियादियांे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के समक्ष अपनी परिवेदनाएं रखी। जन सुनवाई मंे फरियादियांे की कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं कई प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को इनका निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान आरटीई के तहत विद्यालयांे मंे हुए प्रवेश का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए गए।




अटल सेवा मंे आयोजित जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने फरियादियांे की व्यक्तिशः समस्या सुनने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इसका समाधान करने के निर्देश दिए। इससे पहले नई व्यवस्था के अनुरूप प्रत्येक प्रकरण को दर्ज करते हुए विभागीय अधिकारियांे से प्रकरण निस्तारण के संबंध मंे टिप्पणी भी ली गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान वार्ड 18 मंे जलापूर्ति नहीं होने, मोखाब कला मंे पानी की दो पाइप लाइनांे मंे जलापूर्ति जारी रखने संबंधित प्रकरण मंे जलदाय विभाग के अधिकारियांे को जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 30 मंे नाले की सफाई करवाने के लिए स्थानीय बाशिंदांे की ओर से पेश किए अभ्यावेदन पर जिला कलक्टर शर्मा ने आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि आगामी सात दिनांे मंे नाले की सफाई करवा दी जाएगी। इस दौरान नेकमबंदी के मामले में सिवाना तहसीलदार को सात दिनों मंे इसका निस्तारण करने को कहा गया। इसी तरह चैनपुरा निवासी कौशलाराम के पेंशन संबंधित प्रकरण मंे धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी को 15 दिन मंे तथा पार्षद दिलीपसिंह की जलदाय विभाग से संबंधित समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई मंे फरियादी बाबूलाल की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की मरम्मत करवाने संबंधित आवेदन पेश किया। इस पर जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आगामी 15 दिन मंे सड़क की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने पुलिस एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने विभागीय प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत दिलाने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह अंबेडकर कालोनी मंे नाले की सफाई के प्रकरण मंे आयुक्त को मौका मुआयना कर समस्या समाधान करवाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला मुख्यालय पर अंबेडकर सर्किल के पास स्थित भूमि पर न्यायालय के स्टे संबंधित बोर्ड लगवाने के मामले मंे भूमि की पैमाइश करवाने, नेहरू नगर मंे मोबाइल टावर के प्रकरण मंे आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने, सुराली ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए अनियमितता के मामले मंे कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह गैस कनेक्शन स्थानांतरित करवाने, शास्त्रीनगर निवासी समदा देवी की ओर से बीपीएल परिवार के अन्य सदस्यांे के नाम जुड़वाने, भीमड़ा मंे पुरखाराम की जमीन की तरमीम करवाने, तनेराम नगर मंे अतिक्रमण हटवाने, नेकमबंदी करवाने, सांता मंे सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, पेयजल संकट, नगर परिषद क्षेत्र मंे आम रास्ते की जमीन से अतिक्रमण हटवाने, विधवा महिलाआंे की पुत्रियांे के विवाह पर मिलने वाली सहायता राशि दिलाने के साथ विभिन्न विभागांे से संबंधित परिवेदनाएं पेश की गई। इनको सुनने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह हीरालाल जीनगर के प्रकरण को आगामी 15 दिनांे मंे निस्तारित करवाने, फोगेरा ग्राम पंचायत के पोषमा राजस्व गांव मंे नाडी के आगोर एवं विद्यालय की भूमि पर हुए अतिक्रमणांे को हटाने के निर्देश शिव उपखंड अधिकारियांे को दिए गए। इसी तरह सिवाना निवासी चंपालाल पुरोहित के प्रकरण मंे उपखंड अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर फरियादी को राहत दिलाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सिवाना के पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी ने बांडी नदी मंे से लूणी नदी मंे औद्योगिक इकाइयांे के प्रदूषित पानी का बहाव होने संबंधित प्रकरण पेश किया। उन्हांेने पाली जिला कलक्टर से बात करके लूणी नदी मंे रासायनिक पानी की आवक रोकने का अनुरोध जिला कलक्टर से किया।




आरटीई मंे विद्यार्थियांे के प्रवेश का सत्यापनः जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान एक फरियादी ने आईटीई मंे प्रवेश संबंधित प्रकरण रखा। उसने बताया कि विद्यालय संचालक की ओर से उसके बच्चांे का निःशुल्क प्रवेश नहीं होने की बात कही जा रही है। जबकि वेबसाइट पर उसके बच्चांे का नाम दर्ज है। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे विद्यार्थियांे के निःशुल्क प्रवेश संबंधित सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके कि सरकार एवं अभिभावकांे से प्रवेश के बतौर कहीं दोहरी राशि का उठाव नहीं हो रहा है।




कृषि उपज मंडी की जमीन की पैमाइश के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जन सुनवाई मंे धोरीमन्ना कृषि उपज मंडी की जमीन पर अतिक्रमण होने संबंधित शिकायत के बाद उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार धोरीमन्ना को जमीन की पैमाइश करवाने के निर्देश दिए।




बीपीएल सूची मंे नाम जुड़वाने के निर्देशः नींबला निवासी धरमीदेवी ने जन सुनवाई मंे फरियाद पेश की कि वह बेहद गरीब है, उनके बच्चे छोटे है उनका बीपीएल सूची मंे नाम जोड़ा जाए। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने शिव उपखंड अधिकारी को दूरभाष पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।




सेना भर्ती संबंधित दस्तावेज सत्यापित करने के निर्देशः जिला कलक्टर शर्मा ने जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर जिले के समस्त तहसीलदारांे को सेना भर्ती के लिए निवास स्थान संबंधित दस्तावेज सत्यापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए तहसीलदारांे को निर्देशित किया कि युवाआंे को इसमंे किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें