गुरुवार, 10 मार्च 2016

झालावाड़ जनसहयोग से कराये जा रहे कार्यों के बोर्ड प्रदर्शित किये जायेंगे



जल स्वावलम्बन पर स्काउट ने निकाली रैली
झालावाड़ 10 मार्च। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड झालावाड़ के तत्वाधान में आयोजित अनुसूचित जाति स्काउट प्रशिक्षण के स्काउट द्वारा झालावाड़ शहर में जल स्वावलम्बन रैली निकालकर जल संरक्षण का जन जन को संदेश दिया।

रैली को नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर व प्रदीप चितौड़ा सी. ओ. स्काउट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकार स्काउट मुख्यालय गढ़ परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय संघ उपप्रघान ओम पाठक ने अपने विचार व्यक्त किये। रैली मंगलपुरा होते हुए भवानी क्लब तक पहुंची जिसका नेतृत्व रविन्द्र सौगरिया व रवि मोदी ने किया।

अन्त में भवानी क्लब में सभी का बिरधी लाल मीणा शिविर संचालक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथियों का शिवराज सिंह ने स्वागत किया। रैली में स्काउट के साथ रोवर तुलसीराम, मृणाल सौगरिया भी साथ थे।

-------

जनसुनवाई मंे 9 प्रकरणों का हाथोंहाथ समाधान हुआ
झालावाड़ 10 मार्च। माह के दूसरे गुरुवार को आज मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने जनसुनवाई की जिसमंे 9 प्रकरणांे का हाथोंहाथ समाधान किया गया।

जनसुनवाई मंे कुल 29 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमंे से 9 प्रकरणों का हाथोंहाथ समाधान हुआ तथा शेष प्रकरणों मंे संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करते के निर्देश दिये गये।

-------

जनसहयोग से कराये जा रहे कार्यों के बोर्ड प्रदर्शित किये जायेंगे
झालावाड़ 10 मार्च। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान मंे सीएसआर एवं जनसहयोग से प्राप्त राशि, सामग्री, मशीनरी , श्रमदान वाले कामांे पर अलग से सूचना पट्ट प्रदर्शित किया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि पंचायत समिति एवं ग्राम स्तर पर जहां भी जनसहयोग से कार्य हो रहे हैं उनके सूचना पट्ट बनाकर अलग से पंचायत समितियों एवं ग्राम पचायतों के सहज दृश्य स्थानों पर प्रदर्शित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यस्थल पर भी सूचना पट्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं।

-------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें