रविवार, 6 मार्च 2016

बाड़मेर आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य केम्प का आकस्मिक निरिक्षण :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य केम्प का आकस्मिक निरिक्षण :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट

ने बागावास एवं मण्डली में आयोजित स्वास्थ्य केम्प का निरिक्षण किया गया,

केम्प में कुल 168 व्यक्तियों का पंजीकरण, लेब टेस्ट 12, सुगर जाँच 8 एवं

11 हिमोग्लोबिन जाँच की गई | केम्प के दोरान डॉ कमलेश अनुपस्थित पाए

गये, डॉ कमलेश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया | सामुदायिक स्वास्थ्य

केन्द्र कवास में भामाशाह बिमा योजना की जानकारी ली गई व्यवस्थता सुचारू

पाई गयी | सीएचसी बायतु के निरिक्षण के दोरान व्यवस्थता सही नही पाई गई |

सीएचसी बायतु में गर्भवती महिला अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आई हुई थी

लेकिन उसकी किसी प्रकार की स्वास्थ्य जाँच नही की गई ओर न हीं किसी

प्रकार के रजिस्टर में महिला का रिकोर्ड इन्द्राज किया गया था, जिसको

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बड़ा गंभीरता से लिया गया एवं

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के खिलाफ

आवश्यक कार्यवाही अम्ल में लाई जायेगी | एनसीडी सेल में कार्यरत

कर्मचारियों का कार्य असंतोषजनक पाया गया एव कार्य में सुधार हेतु आवश्यक

निर्देश दिये | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास एवं बायतु में कार्यरत

सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से युनिफोर्म पहनने के लिए निर्देशित किया

गया |

झालावाड़ का चिकित्सा विभाग भी अब वाट्सएप ग्रुप पर

झालावाड़ का चिकित्सा विभाग भी अब वाट्सएप ग्रुप पर

झालावाड़ 6 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा आरंभ किये गये जेडब्ल्यूआर एडोप्टर्स वाट्सएप ग्रुप तथा जेडब्ल्यूआर एमजेएसए ग्रुप की सफलता को देखते हुए झालावाड़ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी अब अपने दिन प्रतिदिन के कार्याें के लिए जेडब्ल्यूआर एमएडीएडी वाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया है।
वाट्सएप ग्रुप पर अधिकारियों को जोड़ने से निर्देश देने तथा कार्य की माॅनिटरिेंग करने मंे विशेष सफलता अर्जित हुई है जिसके कारण जिले मंे चल रहे स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, पाॅलीथीन की रोकथाम, घरेलू सिलेण्डरों के दुरूपयोग की रोकथाम, भामाशाह कार्डों का सीडिंग कार्य, नरेगा के कार्य, शिक्षा सम्बलन कार्यक्रम, छात्रावासों की आकस्मिक जांच, विद्यालयों, आगंनवाड़ियों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की आकस्मिक जांच कार्य की माॅनिटरिंग को विशेष सफलता मिली है। इसी प्रकार चन्द्रभागा नदी की सफाई एवं अतिक्रमणों से मुक्त करने के कार्य को भी विशेष सफलता प्राप्त हुई है। शनिवार 5 मार्च की शाम को एमडीएडी वाट्सएप ग्रुप पर निर्देश देकर एकसाथ विभिन्न चिकित्सालयों मंे चिकित्सकों एव कार्मिकों की उपस्थिति की जांच करवाने मंे बड़ी सफलता अर्जित की गई जिससे जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की वास्तविक स्थिति जिला प्रशासन के समक्ष स्पष्ट हो सकी। इस तरह के आकस्मिक अभियान हर विभाग के लिए नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे।
-------

झालावाड़ बोहरा समाज करेगा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे योगदान



झालावाड़ बोहरा समाज करेगा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे योगदान
झालावाड़ 6 मार्च। झालावाड़ जिले का बोहरा समाज मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभायेगा।

बोहरा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी से भंेट कर कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राज्य स्तर पर चलाया गया यह कार्यक्रम वर्तमान समय की बहुत बड़ी आवश्यकता है तथा बोहरा समाज भी इसमंे सक्रिय भागीदारी निभायेगा। उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही अपनी कार्ययोजना जिला प्रशासन को सूचित करेंगे।

सरकार की मंशा जनसहभागिता को बढ़ावा देने की

इस अवसर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बोहरा समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि झालावाड़ जिले के 180 गांवों मंे 76 करोड़ रुपये की लागत से 1 हजार 926 कार्य करवाये जा रहे हैं जिनमंे जनसहयोग से 10 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के लिये यह राशि बड़ी नहीं हैं। जिले मंे 100-150 करोड़ रुपये की लागत से कई बांधों के कार्य तथा कई सौ करोड़ रुपयों के सड़कों के कार्य चल रहे हैं लेकिन सरकार की मंशा है कि जल स्वावलम्बन का काम जनता की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यह काम जनता के सहयोग से हो, जनता उसके महत्व को समझे और यह काम परंपरा के रूप मंे आगे भी चलता रहे इसलिए सरकार जनता की सहभागिता से यह कार्य करवा रही है।

आरटीएम देगा 2 करोड़ रुपये

राजस्थान टेक्सटाईल्स मिल भवानीमण्डी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे 2 करोड़ रुपये की सहयोग राशि कम्यूनिटी सोशियल रेसपोंसिबिलिटी के तहत उपलब्ध कराने की घोषणा की है। असिसटेंट वाईस प्रेसीडेन्ट जी. के. चतुर्वेदी ने बताया कि 46 लाख रुपये की पहली किश्त जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है।

सांवरिया सेठ फाउण्डेशन सोसायटी असनावर ने दिये 10 हजार रुपये

सांवरिया सेठ फाउण्डेशन सोसायटी असनावर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिये 10 हजार रुपये देने घोषणा की। उनकी प्रतिनिधि श्रीमती सुशीला देवी ने जिला कलक्टर को यह जानकारी दी।

स्टोन ऐसोसिएशन्स ने भी जताई एमजेएसए मंे योगदान की इच्छा

झालावाड़ एवं झालरापाटन के स्टोन ऐसोसिएशन्स के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी जिला कलक्टर के समक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे योगदान करने की इच्छा जताई। चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन्स, कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन्स तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबधक बाबू लाल मीणा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एस के गर्ग, क्षेत्रीय प्रबंधक विक्रमादित्य मोर्य सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

--------

झालावाड़ मंगलनाथ की डूंगरी पर नरेगा के तहत वृक्षारोपण आरंभ



झालावाड़ मंगलनाथ की डूंगरी पर नरेगा के तहत वृक्षारोपण आरंभ
झालावाड़ 6 मार्च। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, विधायक खानपुर श्री नरेन्द्र नागर, जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी तथा संभागीय मुख्य वन संरक्षक इन्द्रराज सिंह द्वारा आज झालावाड़ जिला मुख्यालय के निकट स्थित मंगलनाथ की डूंगरी पर नरेगा के तहत वृक्षारोपण कार्य आरंभ हुआ।

इस अवसर पर इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा कि आज जिस कार्य की शुरूआत की जा रही है समय आने पर जब पौधे बड़े होगें तो यह क्षेत्र न केवल झालावाड़ और झालरापाटन शहरों के निवासियों के लिये अपितु दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों के लिये भी आकर्षण का केन्द्र बनेगा। खानपुर विघायक श्री नरेन्द्र नागर ने कहा कि मंगलनाथ की डूंगरी पर सघन वृक्षारोपण से पर्यावरण मंे सुधार होगा तथा वर्षा जल के तेज बहाव से कट कर जाने वाली मिट्टी की सुरक्षा होगी। नरेगा के तहत जो कार्य हाथ मंे लिये गये हैं उनसे यह क्षेत्र आने वाले समय मंे पर्यटन का मुख्य आकर्षण बन जायेगा। आरपीएससी के सदस्य श्री श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि इस कार्य के होने से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का एक और विजन साकार होगा। मुख्यमंत्री की लम्बे समय से इच्छा रही है कि इस क्षेत्र को सुंदर, आकर्षक एवं पर्यटन केन्द्र के रूप मंे विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि मंगलनाथ जी महाराज इस क्षेत्र के प्रमुख संत हुए हैं जिन्होंने इस डूंगरी पर तथा पास के एक गांव मंे तपस्या की। झालावाड़ जिला मुख्यालय का एक पूरा मोहल्ला मंगलनाथ जी के नाम से विख्यात है।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि 42.72 लाख रुपये के कार्य नरेगा के तहत मंगलनाथ जी की डूंगरी पर स्वीकृत किये गये हैं। जिनसे हरित मंगलनाथ वाटिका का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी तक जल पहुंचाने के लिए लगभग 10 लाख रुपये की और आवश्यकता है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा। संभागीय मुख्य वन संरक्षक इन्द्रराज सिंह ने कहा कि जंगलों के कटने से बेमौसम की बरसात, ओलावृष्टि, सूखा, मौसम परिवर्तन जैसी घटनाएं बढ़ती हैं। अतः जंगलों को कटने से बचाना तथा उनका क्षेत्रफल बढ़ाना बहुत जरूरी है। यदि जंगल नहीं बचाये गये तो मानव सभ्यता अचानक किसी बडे़ खतरे मंे फंस सकती है। उप वन संरक्षक सी.आर. मीणा ने कहा कि हरित मंगलनाथ वाटिका के विकास के लिये ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने वन विभाग के अन्तर्गत आने वाली इस पहाड़ी को गोद लिया है। वन विभाग इस कार्य मंे तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा।

इस अवसर पर झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, तहसीलदार झालरापाटन श्रीमती अस्मिता सिंह, विकास अधिकारी रमेश चंद वर्मा एवं खानपुरिया तथा रलायता गांवों के निवासी बड़ी संख्या मंे उपस्थित थे।

भीलवाड़ा।कार में गैस सिलेण्डर फटने से बालक जिंदा जला, तीन घायल



भीलवाड़ा।कार में गैस सिलेण्डर फटने से बालक जिंदा जला, तीन घायल


हमीरगढ़ में रविवार को एक दुकान पर कार में गैस भरते समय सिलेण्डर फटने के बाद आग लगने से एक बालक की जिंदा जलने से मौत हो गई तथा तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए।

जिन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार कस्बे में स्थित एक दुकान पर कार में गैस भरने के दौरान अचानक धमाके के साथ गैस सिलेण्डर फट गया।




सिलेण्डर फटने के बाद लगी आग में 12 वर्षीय कुणाल ऊफ चिंकू बच्चा जिंदा जल गया तथा तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए।

सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक पूरण सिंह व थाना प्रभारी यशदीप भल्ला मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में दमकल भी मौके पर पहुंची तथा आग बुझाई।

बीकानेर जिले में करंट से दो की मौत

बीकानेर जिले में करंट से दो की मौत

बीकानेर जिले में रविवार को कंरट से दो लोगों की मौत हो गई है।

एक मृतक जय नारायण व्यास कॉलोनी का तथा दूसरा हिमटसर गांव का है।

हिमटसर में करंट लगने से झुलसे व्यक्ति को बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया गया।

जहां उसकी मौत हो गई।

इस मामले में नोखा पुलिस पीबीएम में पहुंचने वाली है।

व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में मृत्यु की घटना के बारे में व्यास कॉलोनी थाने में सूचना की गई है।

जिले में बारिश होने के साथ ही करंट लगने की घटनाओं में बड़ी संख्या में पशुओं की भी मृत्यु हुई है।

युवक-युवती को जान देकर चुकानी पड़ी प्यार की कीमत, 24 घंटे पहले ही घर हुए थे लापता

युवक-युवती को जान देकर चुकानी पड़ी प्यार की कीमत,  24 घंटे पहले ही घर हुए थे लापता


सीकर जिले में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक युवक-युवती को प्रेम की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी है। घर से लापता होने के महज 24 घंटे के भीतर ही दोनों का जीना इस कदर मुहाल हुआ कि उन्होंने एक साथ कुएं में कूदकर मौत को गले लगा लिया। रविवार सुबह दोनों के शव कुएं से बाहर निकालकर लोसल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। घटना लोसल थाना इलाके के गांव भवानीपुरा की है।एएसपी राकेश काच्छवाल ने बताया कि गांव भवानीपुरा निवासी गंगाधर बेरवाल (23) व गांव सेवद छोटी की एक युवती के बीच पिछले दो-तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार मार्च की रात को दोनों घर से गायब हो गए। परिजनों ने काफी तलाश किया, मगर कोई सुराग नहीं लगा। सदर थाने में युवती की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई थी। पांच मार्च की रात को पता चला कि युवक व युवती गंगाधर के गांव में स्थित दूसरे मकान पर हैं। इस पर रात करीब साढ़े 11 बजे दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए।

जयपुर।आरक्षण के लिए एकजुट हुए ब्राह्मण और राजपूत,विधानसभा का कर सकते हैं घेराव

जयपुर।आरक्षण के लिए एकजुट हुए ब्राह्मण और राजपूत,विधानसभा का कर सकते हैं घेराव

जयपुर। सवर्ण वर्ग के आरक्षण के मसले को लेकर अंबेडकर भवन में सरकार के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही। ब्राह्म्ण,राजपूत,वैश्य और पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों के साथ करीब दो घंटे वार्ता चली लेकिन प्रतिनिधियों की 6 मांगों पर कोई सहमति नहीं बनी,इस पर सरकार ने 24 घंटे का वक्ता मांगा है।

brahman-rajput-demands-reservation-in-jaipur-50816

प्रतिनिधियों की वार्ता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी के साथ हुई। वार्ता के दौरान नया आय़ोग बनाने,देवनारायाण बोर्ड की तर्ज पर नया बोर्ड बनाने,संविधान में संशोधन का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कराने सहति छह मांगें रखी गई।



अब मंत्री अरुण चतुर्वेदी मांगों को सीएम राजे के सामने रखेंगे उसके बाद ही सरकार कोई आश्वासन इन समाज के प्रतिनिधियों को देगी। वहीं करणी सेना ने कहा कि अगर 24 घंटे में मांगेंं नहीं मानी गई तो 9 मार्च को विधानसभा का घेराव जारी रहेगा।

श्रीगंगानगर। पत्थर में पर्ची फैंक कर की चार लाख की मांग, नहीं देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी

श्रीगंगानगर। पत्थर में पर्ची फैंक कर की चार लाख की मांग, नहीं देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी



श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ के जैतसर में एक व्यक्ति के घर पत्थर में पर्ची बांधकर 4 लाख रुपए देने की मांग की, नहीं देने पर बच्चे का अपहरण की धमकी दी। मकान मालिक ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है। पूलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।

child-abduction-threat-in-sri-ganganagar-23574

सीआई रामचंद्र सिंह ने बताया कि वार्ड के चंदनमल सैनी ने बताया कि बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर के माध्यम से डराने का प्रयास किया। गेट खोलकर देखा तो बाहर कोई नहीं था। पत्थरों में लिपटी हुई दो पर्चियां मिली जिन पर लिखा था कि 4 लाख रुपए दो वरना बच्चे गायब कर देंगे। पुलिस ने मकान मालिक से दोनों पर्चियां प्राप्त कर ली है। पुलिस टीम ने वार्ड में जाकर जांच पड़ताल की तो पाया कि पैरों के निशान उस जगह दिखाई दे रहे हैं। पर्ची की लिखावट किसी बच्चे की होने का संदेह है।



गौरतलब है कि कस्बे में पिछले शनिवार को महिला पर कातिलाना हमला हुआ था। उन आरोपियों ने चंदलमल सैनी की दुकान से मिठाई खरीदी थी। पुलिस इस पूरी जांच में कयास लगा रही है कि चंदनमल से आरोपियों के हुलिया के बारे जानकारी प्राप्त की गई थी। साथ ही यह भी हो सकता है कि पुलिस का ध्यान भंग करने के लिए आरोपी इस तरह की साजिश कर रहे हों।

बाड़मेर। बॉर्डर की बेटियां करेगी बॉर्डर की सुरक्षा

बाड़मेर। बॉर्डर की बेटियां करेगी बॉर्डर की सुरक्षा



बाड़मेर। पाकिस्तान की सीमा से सटे बाड़मेर जिले की बेटियों ने बॉर्डर की सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल रही बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) में प्रवेश कर लिया है। बीएसएफ की स्थापना के पचास वर्ष बाद पहली बार यह ऐतिहासिक अवसर आया है कि बाड़मेर की सात बेटियों ने सीमा सुरक्षा बल की एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरी कर बॉर्डर की सिक्योरिटी करने की दक्षता हासिल की है। शनिवार को पंजाब के होशियार जिले के खड़का में इन बेटियों का दीक्षान्त समारोह हुआ और इन्हें पोस्टिंग दी गई। चूल्हा चौका संभालने वाले हाथों में हथियार देखकर इन बेटियों के परिजनों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया और आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। दीक्षान्त समारोह में बेटियों के परिजन शामिल हुए और वर्दी को सलाम किया।



इन बेटियों ने किया गौरवान्वित
रेगिस्तानी जिला बाड़मेर बालिका शिक्षा की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। यहां बेटियों का पढऩा लिखना ही सपने के सच होने जैसा है। हालांकि बीते एक-दो दशक में काफी बदलाव आया है, लेकिन बेटियों के बीएसएफ व सेना में जाने की सोच ही समझ से परे हैं। इन हालात में मंजू पुत्री मोहनसिंह निवासी खड़ीन, दली पुत्री द्वारकाराम निवासी कोटड़ा, प्रियाकुमारी पुत्री मंगलाराम निवासी होडू, रेवंती पुत्री भूराराम निवासी जानियाना, रेवन्ती पुत्री खेराजराम निवासी शहर (बायतु), मानी पुत्री लूम्भाराम निवासी प्रहलादपुरा उण्डू, रेखी पुत्री रिड़मलराम निवासी चवा ने बीएसएफ में जाकर नई मिसाल कायम कर दी है।



ससुर का सपना सच किया
खड़ीन निवासी मंजू के हौसले की जितनी दाद दी जाए, कम है। शहर के गांधीनगर में यह संवाददाता जब मंजू के घर पहुंचा तो उसकी सास ने बताया कि मंजू के ससुर भूराराम बीएसएफ में भर्ती हुए थे, लेकिन वे महीने भर केे ट्रेनिंग के बाद घर आए तो उनकी मां ने उन्हें वापस जाने नहीं दिया। भूराराम के मन में यह टीस रह गई कि वे देश की सेवा नहीं कर सके। उनकी बीनणी (पुत्रवधु) मंजू का बीएसएफ सलेक्शन हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बीनणी ने ससुर का सपना सच कर दिया। मंजू के पिता शिक्षक मोहनसिंह ने बताया कि बेटी को वर्दी में देखकर मैं धन्य हो गया। मंजू समेत चार बहनों के इकलौते भाई उगमराज ने बताया कि इससे ज्यादा खुशी क्या होगी कि जिस बहन की रक्षा मुझे करनी है, वह बहन अब देश की रक्षा करेगी।



जी-जान करुंगी देश सेवा
मेरे पिताजी शिक्षक है। हमारा परिवार सामान्य है। शादी के बाद ससुराल गई तो सुना कि ससुरजी बीएसएफ में भर्ती हो गए थे, लेकिन परिवार के दवाब में वे सेवा नहीं दे सके। यह सुनने के बाद मुझे बीएसएफ में भर्ती होने की प्रेरणा मिली। लिखित परीक्षा पास की तो आगे बढऩे का रास्ता मिल गया। पीहर व ससुराल दोनों ओर से सहयोग मिला और मुझे मेरी मंजिल मिल गई। मैं जी-जान से देश की सेवा करुंगी। -मंजू, नवआरक्षक बीएसएफ



मुझे बेटी पर गर्व है
मुझे मेरी बेटी पर गर्व है। मेरी इच्छा थी कि बीएसएफ या सेना में जाकर वह देश की सेवा करे। उसने मेरी भावना का सम्मान किया। बिटिया को वर्दी में देखकर प्रफुल्लित हंू।-लूम्भाराम, नव आरक्षक मानी के पिता



मुझे पत्नी पर गर्व है
मैं पढ़ लिख गया होता तो पिता का सपना मैं ही पूरा करता। लेकिन ऐसा हो न सका। मुझे मेरी पत्नी पर गर्व है कि उसने मेरे पिता का सपना साकार किया। उसे वर्दी में देखकर लगता है कि मैं ही वर्दी में हूं और देश सेवा कर रहा हूं। -ईश्वर, नव आरक्षक मंजू के पति



मुझे बहन पर गर्व है
मैं स्वयं पुलिस सेवा में हूं। मेरी बहन बीएसएफ में है। उसने मुझे और पूरे परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। उसे वर्दी में देखकर मेरा सीना चौड़ा गया। -देवाराम, नव आरक्षक रेखी के भाई

बाड़मेर। खाना बनाते धधका सिलेंडर, नहीं आई फायर ब्रिगेड

बाड़मेर। खाना बनाते धधका सिलेंडर, नहीं आई फायर ब्रिगेड



बाड़मेर! बाड़मेर के शिव नगर स्थित एक रहवासी मकान में शनिवार दोपहर गैस सिलेंडर में आग लग गई। किराए के मकान में रह रही छात्राएं जब दोपहर में खाना बना रही थी, उस समय सिलेंडर धधक उठा। इससे डरकर छात्राएं घर से भागकर बाहर आ गई।चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान में रह रहे खेताराम भादू व रेखाराम सियाग वहां पहुंचे तथा सिलेंडर को चूल्हे समेत घर से बाहर फेंक दिया। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने फायरब्रिगेड को फोन किया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा।इस पर मोहल्लेवासियों ने सदर थानें में फोन किया। वहां से तीन पुलिसकर्मी आए और लोगों के सहयोग से गिली मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया।

बाड़मेर.! अमोनियम नाइट्रेट के चक्कर में फंसा भाजपा नेता

बाड़मेर.! अमोनियम नाइट्रेट के चक्कर में फंसा भाजपा नेता

बाड़मेर.! बायतु थाना क्षेत्र के बायतु भोपजी गांव की सरहद में 25 जनवरी को बरामद अमोनियम नाइट्रेट के मामले ने बायतु की राजनीति व पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर धमाका कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अमोनियम नाइट्रटे से भरे पंद्रह कट्टों के गायब होने का जवाब किसी के पास नहीं है। इन्हीं कट्टों के मामले में बायतु के भाजपा नेता कुम्भाराम धतरवाल पर अवैध वसूली का आरोप है। पुलिस ने धतरवाल को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अब तक हुई पूछताछ में न तो गायब कट्टों का रहस्य खुला है, न ही बायतु पुलिस की भूमिका को लेकर स्थिति स्पष्ट हुई है।

एसे बरामद हुए था अमोनियम नाइट्रेट

प्रकरण के मुताबिक 25 जनवरी को बायतु भोपजी गांव की सरहद में एक ट्रक रेत में फंस गया। इस ट्रक में अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे भरे हुए थे। सूचना मिलने पर बायतु पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी लेकर विस्फोटक बरामद किया। ट्रक चालक के पास 420 कैल्शियम कार्बोनेट के कट्टों की बिल्टी मिली, लेकिन ट्रक में 405 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के पास जवाब नहीं

सूत्रों ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट से भरे 15 कट्टे एक स्थान पर डम्प कर दिए गए थे, जिसे बाद में खुर्द-बुर्द कर लिया गया। इन कट्टों के खुर्द-बुर्द करने को लेकर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है। इस संबंध में पूछने पर जांच अधिकारी केसर कंवर ने बताया कि पंद्रह कट्टे कहां गए, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। सीजर के समय जो स्थिति थी, वह आज भी है। इस मामले का सीजर बायतु थानाधिकारी मनोज मूंढ़ ने किया था, जो अभी अवकाश पर हैं।

ट्रक मालिक को नहीं बनाया आरोपित

सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट से भरा जो ट्रक बरामद किया, उसके मालिक को यह पता था कि ट्रक में अमोनियम नाइट्रेट है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में ट्रक मालिक को आरोपित नहीं बनाया है। पूरा मामला ट्रक चालक पर ही डाल दिया गया। सीडीआर लोकेशन के आधार पर मामले की जांच की जाए तो पुलिस की भूमिका पूरी तरह से उजागर हो सकती है।

भाजपा नेता पर फंसाने का आरोप

बायतु भोपजी निवासी रहींगाराम ने शिकायत की कि भाजपा नेता कुम्भाराम धतरवाल ने उसे अमोनियम नाइट्रेट के मामले में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली की। उसका ट्रैक्टर व सोने का तिमणिया ले लिया गया। पुलिस ने इसी शिकायत के आधार पर कुम्भाराम को गिरफ्तार किया और ट्रैक्टर व तिमणिया बरामद किया। संभवत: कुम्भाराम 15 कट्टों के मामले में रहींगाराम को फंसाने की फिराक में था, लेकिन वह ट्रैक्टर व तिमणिया देकर बच गया। फिर भी यह सवाल अनुत्तरित है कि 15 कट्टे कहां गए? पुलिस इन 15 कट्टों को अब तक क्यों नहीं ढूंढ पाई है? कुम्भाराम के साथ किसकी मिलीभगत रही? अब पुलिस इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढ रही है।

सुजानगढ़.चश्मदीद गवाह बोला-आनंदपाल ने 12 बोर की बंदूक से सेल्समैन का यूं किया था मर्डर



सुजानगढ़.चश्मदीद गवाह बोला-आनंदपाल ने 12 बोर की बंदूक से सेल्समैन का यूं किया था मर्डर


क्षेत्र के बहुचर्चित गनोड़ा हत्याकांड के चश्मदीद गवाह ने शनिवार को पेशी पर आए प्रकरण से जुड़े चार आरोपितों के समक्ष न्यायालय में अपने बयान दर्ज करवाए। प्रकरण के गवाह गांव मंूदड़ा निवासी रामनिवास कोठ्यारी ने अपर जिला एवं सेशन न्यायालय को बताया कि वो गनोड़ा शराब ठेके के चार भागीदारों में से एक है।

29 जून 2011 को सुजागढ़ की ओर से दो गाडिय़ां आई। एक गाड़ी में रामसिंह, मंजीत सिंह, विक्की सिंह, आनंदपाल सिंह व बलबीर बानूड़ा तथा दूसरी गाड़ी में छोटूसिंह, प्रतापसिंह पाण्डुराई, केडी चारण व दो-तीन अन्य बैठे थे। गाड़ी को महावीर सिंह चला रहा था।

गवाह रामनिवास ने बताया कि आनंदपाल के पास 12 बोर बंदूक व एक के पास माउजर थी। रामसिंह के इशारे पर आरोपितों ने ठेके पर गोलीबारी की जिससे ठेके का सेल्समैन राकेश घायल हो गया। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्याकांड से जुड़े रामसिंह, मंजीतसिंह, विकीसिंह, आनन्दपाल, प्रतापसिंह, केडी चारण, मोंटीसिंह, बलवीर बानूड़ा को गिरफ्तार कर चुकी है। गांव परावा निवासी छोटू सिंह अभी गिरफ्त से दूर है।

शनिवार को पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े आरोपित रामसिंह, महावीर सिंह को चूरू जिला कारागार से तथा प्रतापसिंह पाण्डुराई व मंजीत सिंह को अजमेर की उच्च सुरक्षा कारागार से कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा रही। सरकार की अपर लोक अभियोजक कुंभाराम आर्य ने पैरवी की।

हैदराबाद।मंत्री के बेटे ने की टीचर से छेड़खानी, मामला दर्ज



हैदराबाद।मंत्री के बेटे ने की टीचर से छेड़खानी, मामला दर्ज
आंध्र प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रवेला किशोर बाबू के बेटे सुशील पर एक शिक्षिका से छेडख़ानी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने सुशील और उसके ड्राइवर एम रमेश पर शनिवार को मामला दर्ज कर लिया।

आरोप है कि सुशील और रमेश ने गुरुवार शाम को हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में अपनी कार से 20 वर्षीय शिक्षिका का पीछा किया, अश्लील टिप्पणी की और उसे जबरन उठाने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने वहां जुटकर आरोपियों की पिटाई कर दी। लेकिन सुशील मौके से भागने में कामयाब रहा।

बंजारा हिल्स थाने में दोनों के खिलाफ छेडख़ानी का मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़ता ने दोनों पर नशे में होने का भी आरोप लगाया।

पुलिस उपायुक्त ए वेंकटेश्वर राव के अनुसार आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं मंत्री के बेटे सुशील ने आरोप को राजनीति प्रेरित बताया जबकि पिता एवं समाज कल्याण मंत्री किशोर बाबू का कहना है कि पुलिस जांच में सच्चाई उजागर हो जाएगी। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर रमेश ने भी एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें स्थानीय लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

जोधपुर।अब डेंगू व चिकनगुनिया जैसे वायरस से हो रहा है दिमागी बुखार



जोधपुर।अब डेंगू व चिकनगुनिया जैसे वायरस से हो रहा है दिमागी बुखार


किसी समय जापानी एनसेफेलाइटिस वायरस को ही दिमागी बुखार का कारण माना जाता था, लेकिन हाल ही के अध्ययनों में यह बात सामने आई कि डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिज वायरस और स्वाइन फ्लू के एच-1एन-1 वायरस से दिमागी बुखार (एनसेफेलाइटिस) हो रहा है।

इण्डियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी की शाखा ट्रॉपिकल न्यूरोलॉजी की ओर से शनिवार को यहां शुरू हुए 11 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन मस्तिष्क रोग विशेषज्ञों (न्यूरोलॉजिस्ट) ने यह बात कही।

अधिवेशन के पहले दिन देश से आए 30 न्यूरोलॉजिस्ट की एक टास्क फोर्स गठित की गई। टास्क फोर्स ने अपने अध्ययन और अनुभव के आधार पर वायरसों में आए बदलाव से लोगों में हो रहे दिमागी बुखार के लक्षण, कारण, टीका, निवारण और दवाइयों के संबंध में एक प्रोटोकॉल तैयार किया है जिसे न्यूरोलॉजी एकेडमी को भेजा जाएगा। अधिवेशन के आयोजन सचिव डॉ. जेसी मालू ने बताया कि इस प्रोटोकॉल के आधार पर दिमागी बुखार के नए मरीजों का उपचार किया जाएगा।

इबोला और कांगों से भी नहीं बच सकते

दिल्ली स्थित जनकपुरी अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. मनमोहन मेहंदीरत्ता ने कहा कि दुनिया भर में वायरसों में बदलाव आ रहे हैं। इबोला और कांगों जैसे वायरस भारत में भी आ सकते हैं। वायरस बदलने की एक वजह इनके आनुवंशिक पदार्थ और लोगों की प्रतिरोधक क्षमता में आया बदलाव है। पूना से आए राहुल कुलकर्णी ने कहा कि वायरस खुद बदल रहा है। पहले जापानी एनसेफेलाइटिस अधिक होता था लेकिन अब कम हो रहा है। चैन्नई से आए लक्ष्मी नरसिंह्मन, लुधियाना के डॉ. गगनदीप सिंह, एम्स जोधपुर के डॉ. वीएस नाहर और डॉ. प्रताप संचेती ने वायरसों की प्रकृति में हुए बदलाव और इसके चलते लोगों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के बारे में बताया।