रविवार, 6 मार्च 2016

झालावाड़ बोहरा समाज करेगा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे योगदान



झालावाड़ बोहरा समाज करेगा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे योगदान
झालावाड़ 6 मार्च। झालावाड़ जिले का बोहरा समाज मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभायेगा।

बोहरा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी से भंेट कर कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राज्य स्तर पर चलाया गया यह कार्यक्रम वर्तमान समय की बहुत बड़ी आवश्यकता है तथा बोहरा समाज भी इसमंे सक्रिय भागीदारी निभायेगा। उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही अपनी कार्ययोजना जिला प्रशासन को सूचित करेंगे।

सरकार की मंशा जनसहभागिता को बढ़ावा देने की

इस अवसर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बोहरा समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि झालावाड़ जिले के 180 गांवों मंे 76 करोड़ रुपये की लागत से 1 हजार 926 कार्य करवाये जा रहे हैं जिनमंे जनसहयोग से 10 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के लिये यह राशि बड़ी नहीं हैं। जिले मंे 100-150 करोड़ रुपये की लागत से कई बांधों के कार्य तथा कई सौ करोड़ रुपयों के सड़कों के कार्य चल रहे हैं लेकिन सरकार की मंशा है कि जल स्वावलम्बन का काम जनता की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यह काम जनता के सहयोग से हो, जनता उसके महत्व को समझे और यह काम परंपरा के रूप मंे आगे भी चलता रहे इसलिए सरकार जनता की सहभागिता से यह कार्य करवा रही है।

आरटीएम देगा 2 करोड़ रुपये

राजस्थान टेक्सटाईल्स मिल भवानीमण्डी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे 2 करोड़ रुपये की सहयोग राशि कम्यूनिटी सोशियल रेसपोंसिबिलिटी के तहत उपलब्ध कराने की घोषणा की है। असिसटेंट वाईस प्रेसीडेन्ट जी. के. चतुर्वेदी ने बताया कि 46 लाख रुपये की पहली किश्त जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है।

सांवरिया सेठ फाउण्डेशन सोसायटी असनावर ने दिये 10 हजार रुपये

सांवरिया सेठ फाउण्डेशन सोसायटी असनावर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिये 10 हजार रुपये देने घोषणा की। उनकी प्रतिनिधि श्रीमती सुशीला देवी ने जिला कलक्टर को यह जानकारी दी।

स्टोन ऐसोसिएशन्स ने भी जताई एमजेएसए मंे योगदान की इच्छा

झालावाड़ एवं झालरापाटन के स्टोन ऐसोसिएशन्स के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी जिला कलक्टर के समक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे योगदान करने की इच्छा जताई। चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन्स, कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन्स तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबधक बाबू लाल मीणा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एस के गर्ग, क्षेत्रीय प्रबंधक विक्रमादित्य मोर्य सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

--------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें