रविवार, 6 मार्च 2016

जयपुर।आरक्षण के लिए एकजुट हुए ब्राह्मण और राजपूत,विधानसभा का कर सकते हैं घेराव

जयपुर।आरक्षण के लिए एकजुट हुए ब्राह्मण और राजपूत,विधानसभा का कर सकते हैं घेराव

जयपुर। सवर्ण वर्ग के आरक्षण के मसले को लेकर अंबेडकर भवन में सरकार के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही। ब्राह्म्ण,राजपूत,वैश्य और पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों के साथ करीब दो घंटे वार्ता चली लेकिन प्रतिनिधियों की 6 मांगों पर कोई सहमति नहीं बनी,इस पर सरकार ने 24 घंटे का वक्ता मांगा है।

brahman-rajput-demands-reservation-in-jaipur-50816

प्रतिनिधियों की वार्ता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी के साथ हुई। वार्ता के दौरान नया आय़ोग बनाने,देवनारायाण बोर्ड की तर्ज पर नया बोर्ड बनाने,संविधान में संशोधन का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कराने सहति छह मांगें रखी गई।



अब मंत्री अरुण चतुर्वेदी मांगों को सीएम राजे के सामने रखेंगे उसके बाद ही सरकार कोई आश्वासन इन समाज के प्रतिनिधियों को देगी। वहीं करणी सेना ने कहा कि अगर 24 घंटे में मांगेंं नहीं मानी गई तो 9 मार्च को विधानसभा का घेराव जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें