रविवार, 6 मार्च 2016

झालावाड़ का चिकित्सा विभाग भी अब वाट्सएप ग्रुप पर

झालावाड़ का चिकित्सा विभाग भी अब वाट्सएप ग्रुप पर

झालावाड़ 6 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा आरंभ किये गये जेडब्ल्यूआर एडोप्टर्स वाट्सएप ग्रुप तथा जेडब्ल्यूआर एमजेएसए ग्रुप की सफलता को देखते हुए झालावाड़ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी अब अपने दिन प्रतिदिन के कार्याें के लिए जेडब्ल्यूआर एमएडीएडी वाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया है।
वाट्सएप ग्रुप पर अधिकारियों को जोड़ने से निर्देश देने तथा कार्य की माॅनिटरिेंग करने मंे विशेष सफलता अर्जित हुई है जिसके कारण जिले मंे चल रहे स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, पाॅलीथीन की रोकथाम, घरेलू सिलेण्डरों के दुरूपयोग की रोकथाम, भामाशाह कार्डों का सीडिंग कार्य, नरेगा के कार्य, शिक्षा सम्बलन कार्यक्रम, छात्रावासों की आकस्मिक जांच, विद्यालयों, आगंनवाड़ियों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की आकस्मिक जांच कार्य की माॅनिटरिंग को विशेष सफलता मिली है। इसी प्रकार चन्द्रभागा नदी की सफाई एवं अतिक्रमणों से मुक्त करने के कार्य को भी विशेष सफलता प्राप्त हुई है। शनिवार 5 मार्च की शाम को एमडीएडी वाट्सएप ग्रुप पर निर्देश देकर एकसाथ विभिन्न चिकित्सालयों मंे चिकित्सकों एव कार्मिकों की उपस्थिति की जांच करवाने मंे बड़ी सफलता अर्जित की गई जिससे जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की वास्तविक स्थिति जिला प्रशासन के समक्ष स्पष्ट हो सकी। इस तरह के आकस्मिक अभियान हर विभाग के लिए नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे।
-------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें