जैसलमेर आयरन फिस्ट, महाशिव रात्रि पर्व के मध्यनजर सीएलजी मिटींग का आयोजन :-
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार आगामी भारतीय सेना के आयरन फिस्ट सेन्य अभ्यास व महाशिव रात्रि के पर्व के मध्यनजर त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ सम्पन्न हो इस सम्बन्ध पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर मंे सी.एल.जी. सदस्यों की मिटींग का आयोजन किया जाकर श्री नरेन्द्र कुमार दवे पुलिस उप अधीक्षक, वृत जैसलमेर की अध्यक्षता मंे देवीदान नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली जैसलमेर द्वारा सीएलजी सदस्यों की मिटींग ली जाकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। मीटींग के दौरान आयरन फिस्ट सेन्य अभ्यास व महाशिव रात्रि के दौरान कोई भी अवांछनीय गतिविधी प्रकाश में आने, असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने पर तत्काल पुलिस थाना कोतवाली अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम मंे सूचना देने, बाबत समझाईस करने की अपील की गई।