रविवार, 6 मार्च 2016

जैसलमेर स्पेषल पुलिस टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाष, गिरोह के 04 सदस्य गिरफतार,



जैसलमेर  ठगों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
जैसलमेर स्पेषल पुलिस टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाष, गिरोह के 04 सदस्य गिरफतार,

28 मोबाईल एवं 01 लेपटाॅप 03 सीम कार्ड, एटीएम व रजिस्टर बरामद

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के मोनिटरिंग में हुई

कई मोबाईल नम्बर एवं लेपटाॅप बरामद

टावर लगाने के नाम पर करोडों रूपये धोखाधडी करते थे


जैसलमेर  श्री जेठूसिंह पुत्र हजारसिंह निवासी सोनू थाना हल्का रामगढ जिला जैसलमेर ने दिंनाक 25.01.16 को हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट वदी मजमून की पेष की कि उपरोक्त् व्यक्तियों में से सर्वप्रथम 14 जनवरी 2015 को राजीव रंजन का फोन आया कि आप आर्मी रिटायरमेन्ट है हम आपके यहां रिलायन्स कम्पनी का टावर लगाना चाहते है इस हेतु आप अपना रजिस्टर्ड भूमि का पटटा हमें देवे तो हम उस पर टावर लगाना चाहते है इस पर मेरे द्वारा उन्हे जवाब दिया गया कि मैं अपनी जमीन का पटटा ऐसे नही देने वाला मुझे आप पर किसी प्रकार का विश्वास नही है मुझे फोन पर पता भी मेसेज किया इसके पश्चात राजीव रंजन के मुझे सप्ताह में 10.12 फोन मुझे लुभाने के लिए आते रहते थे जब तक मैं उनकी बातों में नही आया जनवरी 2015 से मार्च 2015 तक वह मुझे फोन करता रहा तथा फोन पर रिलायस एमडी जीएम एवं एरिया मैनेजर आदि को कोन्फ्रेन्स पर लाकर बात करवाता था वे लोग मुझे रिलायस एमडी जीएम एवं एरिया मैनेजर बताकर मुझे फोन पर बात करवाकर टावर लगवाने का पूर्ण विश्वास दिलवाकर पर प्रार्थी के द्वारा अब तक मुल्जिमान के विभिन्न बैक खातो में करीबन पचास लाख रूपये जमा करवाये गये मगर फिर भी मुल्जिमान के द्वारा उसकी जमीन पर टावर नहीं लगाने पर प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट थाना पर दर्ज करवाई गई। जिस पर पुलिस थाना रामगढ ठगी एवं आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को सुपूर्द किया गया।

स्पेषल टीम का गठन एवं अनुसंधान जारी

मामले को गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेषनुसार एक विषेष टीम उप निरीक्षक पुलिस अरूण कुमार के नेतृत्व में सउनि खुषालचंद थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा, कानि0 दिनेष चारण, जगदीषदान एवं मुकेष बीरा डीसीआरबी शाखा जैसलमेर की गठित कर सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में शुरू की गई। दौरान अनुसंधान पुलिस टीम मुस्तगीस सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर तथा पुलिस के आधूनिक संसाधनों का उपयोग टीम द्वारा दिल्ली जाकर विभिन्न स्थानों पर एवं होटल, मोल, सर्विस सेन्टर एवं दिल्ली के नजदीग स्थानों नोयडा, गुडगाॅव, हरियाणा, मध्यप्रदेष मुलजिमों केे तलाषी हेतु रात दिन प्रयास किये गये तथा ठगों द्वारा पुलिस से बचने के लिए कई हथकडे अपनाये लेकिन पुलिस टीम द्वारा हिम्मत नहीं हारी ओर लगातार उनके पिछे लगी रही।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही एवं मुलजिमों की गिरफतार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देषन स्पेषल टीम द्वारा लगातार दिल्ली एवं अन्य स्थानों पर तलाष एवं दबिषे दी। दौराने अनुसंधान जरिये मुखबीर से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा कि इन सब का एक साथी जोकि सचिन नाम का है वह दिल्ली के बुद्ध विहार में अपने परिवार के साथ रहता है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उससे नजदीक दोस्तों की तलाष कि इसी दौरान उन्हे एक ऐसा व्यक्ति मिला जोकि सचिन पहचानता था। उसकी पहचान पर सचिन को सचिन पुत्र रामू जाति कटियान उम्र 26 साल निवासी एम 1 बुद्ध विहार राधिक मंदिर के पास पुलिस थाना विजय विहार दिल्ली से दस्तयाब किया। उसकी दस्तयाबी के बाद सचिन की बताई पहचान के आधार पुलिस टीम द्वारा रात भर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शुभम अग्रवाल उर्फ करण चैहान पुत्र श्री संजय अग्रवाल उम्र 21 साल पैषा प्राईवेेट जोब नि0 5221/54 गली नम्बर 07 विष्णु गार्डन पुलिस थाना तिलक नगर नई दिल्ली 110018, दिपक शाह उर्फ पे्रम वर्मा पुत्र श्री जोहर शाह जाति बंगाली उम्र 25 साल पैषा प्राईवेट जोब नि0 एफ 273 सुर्दषन पार्क मोती नगर पुलिस थाना मोतीनगर जिला वेस्ट दिल्ली 110015, संजीव नागपाल उर्फ सन्नी उर्फ राहुल सक्सेना पुत्र श्री जगदीष लाल नागपाल जाति पंजाबी उम्र 29 साल पैषा प्राईवेट जोब नि0 123/24 सेकेण्ड फलोर गली नम्बर 17 बी ब्लाॅक संत नगर बोराडी पुथा बोराडी नई दिल्ली 11084 को अलग-अलग जगह से दस्तयाब किया जाकर उनके कब्जा से 28 मोबाईल एवं 01 लेपटाॅप 03 सीम कार्ड, एटीएम व रजिस्टर बरामद किये गये।

मुलजिमों ने पुछताछ में उगले कई राज

मुलजिमों की गिरफतारी के बाद स्पेषल टीम द्वारा मुलजिमों से गहन पुछताछ की गई दौराने पुछताछ में मुलजिमों द्वारा कई राज उगले जिसमें उन्होने जैसलमेर जिले के जेठूसिंह से 55 लाख की ठगी करने के अलावा अन्य कई राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेष, कर्नाटक, मध्यप्रदेष, गुजरात, मुम्बई, हिमाचल प्रदेष, पष्चिम बंगाल एवं राजस्थान के कई जिलों के लोगों साथ टाॅवर लगाने की ऐवज में करोडों रूपये ठगने की बात स्वीकार की। इसके आलवा उन्होने इस सम्पूर्ण ठगी में अपने अन्य साथियों अभिेषेक मल्होत्रा उर्फ निर्मल जैन पुत्र सुरज मल्होत्रा उम्र 28 साल नि0 जामा मस्जिद चावडी बाजार पुरानी दिल्ली, तरूण कुमार खटीक पुत्र कन्हैयालाल खटीेक उम्र 30 साल नि0 डी 86 मंगोलपुरी दिल्ली, ज्ञानेष्वर कौषिक पुत्र नामालुम नि0 मोतीनगर पुलिस थाना मोतीनगर नई दिल्ली 110015, राजीव रंजन उर्फ अनिल कुमार पांडे पुत्र नामालुम नि0 लोनी रोड भजन पुरा पुलिस थाना भजनपुरा दिल्ली के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किया। उनके काॅल सेन्टर में लगभग 100 कर्मचारी उनके अधीन कार्य करते थे तथा उन्होने बताया कि ऐसी ओर कई कम्पनियाॅ दिल्ली में सर्किय है।




कैसे बनाते थे आमजन को ठगी का षिकार




दौराने पुछताछ ठगों ने बताया कि वह विभिन्न संगठनों के वेन्ड्रो से भारत के विभिन्न राज्यों के नागरिकों के पत्ते, मोबाईल नम्बर, बैंक खाता संख्या, पेनकार्ड की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर मोबाईल द्वारा सम्पर्क किया जाता था तथा मोबाईल नम्बर पर बात कर विभिन्न प्रकार के टाॅवर लगाने, इन्सोरेन्स पोलिसियाॅ करने, बाॅड भरवाने के झूठे प्रलोभन देकर फसाते थे। फिर विभिन्न खातों में पैसे जमा करवाते थे। पुछताछ में बताया कि हमने आज की सबसे बडी 1.50 करोड की ठगी की थी। इसके अलावा पुछताछ में पता चला कि ऐसे विभिन्न संगठन दिल्ली में सक्रिय है मासिक टर्न आॅवर 100 करोड है तथा 1000 से 1500 कर्मचारी इस कार्य में सक्रिय है। हर 15 दिनों में नई सील एवं नया मोबाईल उपयोग करते थे तथा हर 02 महिने में आॅफिस चैज करते थे। सम्पूर्ण टर्नआॅवर रजिस्टर में संधारित करते थे ताकि आपस में गु्रप में मतभेद ना हो।




मुलजिम को लाते वक्त गाडी की हुई दूर्घटना फिर भी हिम्मत से काम लेते हुवे टीम पहूॅची जैसलमेर, पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना

स्पेषल टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मुलजिमों को दस्तयाब करने गाडी में लेकर रवाना हुई तो उसी दौरान नागौर जिले में कुचामन के पास अचानक गाडी आगे वाला टायर ब्लास्ट होने के कारण गाडी पलट गई तथा 4-5 पल्टे खाये। जिसमें स्पेषल टीम के सदस्यों को चोटे आई लेकिन टीम द्वारा हिम्मत से काम करते हुए स्वय एवं मुलजिमों को वाहन के षिषे तोडकर बाहर निकाला तथा मुलजिमों को सुरक्षित जैसलमेर लेकर आये। इसके पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेषल टीम के कार्य की सराहना की एवं टीम की उज्जव भविष्य की कामना की ।




’’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें