गुरुवार, 3 मार्च 2016

बाड़मेर बायतू नकल गिरोह हुए सक्रिय

बाड़मेर बायतू नकल गिरोह हुए सक्रिय



रिपोर्ट :- माधुसिंह गोरा / बायतु 

बायतु। शीतकालीन अवकाश से वर्तमान समय तक विद्यालय मे उपस्थिति नही देने वाली शिक्षिका अब सी.सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा मे विभाग ने वीक्षक नियुक्त किया है !
जब माध्यमिक विद्यालयो मे स्टाफ की कमी नही है।तो फिर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयो से स्टाफ को क्यों बुलाया जाता है।केन्द्राध्यक्ष की मिलीभगत से हो रही है सामुहिक नकल करवाने की एक साजिश !मामला बाड़मेर जिले के बाटाडू राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय का है यहाँ के केंद्राधीक्षक ने अपने चुनिंदा शिक्षको की ड्यूटी देकर सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओ में नकल करवाने का एक जिम्मा अपने हाथ में लिया है जो इस दौरान चर्चा का विषय बना हुआ है !

इससे साफ़ जाहिर होता है कि दिन रात कड़ी मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करने वाले विधार्थियो के भविष्य के साथ यह नकल गिरोह खिलवाड़ कर रहे है !

स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित शहरों का विकास हो एवं योजना में अन्य शहरों को शामिल किया जायें



स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित शहरों का विकास हो एवं योजना में अन्य शहरों को शामिल किया जायें
नईदिल्ली, 03 मार्च 2016 गुरूवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देश में चयनित शहरों के विकास एवं अन्य शहरों को योजना में शामिल करने का मुद्दा उठाया।

सांसद देवजी पटेल ने शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो से सवाल करते हुए कहा कि देश में स्मार्ट सिटीज के रूप में विकसित किए जाने वाले चयनित शहरों के चयन हेतु क्या मानदंड अपनाए गए हैं एवं चयनित शहरों के विकास हेतु केंद्र, राज्य सरकार और शहरी एजेंसियों की धनराशि की हिस्सेदारी का अनुपात क्या हैं। शहरों में किस प्रकार के विकास करवाये जाते हैं तथा जिससे आम लोगों को क्या फायदा मिलता हैं एवं विकास कार्यो में नगरपालिका एवं नगर निगम की क्या भूमिका रहती हैं। चयनित शहरों के विकास हेतु कौन-कौनसे देशों से सहायता ली जाएगी तथा अन्य शहरों को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने हेतु सरकार द्वारा क्या कदम उठाये जा रहे हैं।

सांसद पटेल के सवाल का जबाब देते हुए शहरी विकास राज्य मंत्री सुप्रियो ने बताया कि स्मार्ट सिटीज के रूप में विकसित किये जाने वाले देश के 20 शहरों को चयनित किया गया हैं। चयन हेतु शहर स्तरीय मापदंड, क्षेत्र आधारित विकास और पेन सिटी समाधान आदि हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटीज मिशन एक केंद्र प्रायोजित स्कीम (सीएसएस) के रूप में संचालित किया जाएगा तथा केंद्र सरकार का मिशन के लिए 5 वर्षों में 48 हजार करोड़ रूपये की सीमा तक अर्थात औसतम 100 करोड़ रूपये प्रति सिटी प्रति वर्ष वित्तीय सहायता देने का प्रस्ताव हैं। समान हिस्सेदारी के आधार पर समान राशि का योगदान राज्य/शहरी स्थानीय निकाय द्वारा किया जाएगा। प्रथम वर्ष के दौरान भारत सरकार ने प्रत्येक चयनित शहर को 194 करोड़ रूपए देने का प्रस्ताव किया हैं तथा उसके बाद अगले तीन वर्ष के लिए प्रत्येक वर्ष 98 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। शहर के विकास हेतु संभावित कार्यो में नगर निगम या नगरपालिका तथा राज्य सरकार की 50 प्रतिशत समान हिस्सेदारी होगी।

स्मार्ट सिटीज के विकास में भागीदारी के लिए स्पेन, कनाडा, जर्मन, चीन, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और साउथ कोरिया ने रूचि दिखाई हैं। सरकार द्वारा शहरों के विकास हेतु समयबद्ध तरीके से कार्यो का कार्यान्वयन किया जा रहा हैं। सरकार द्वारा अगले दो वर्षों में 80 शहरों का वित्तपोषण किया जाएगा

जैसलमेर बीएडीपी वार्षिक कार्ययोजना 2016-17 पर हुई समीक्षा



जैसलमेर बीएडीपी वार्षिक कार्ययोजना 2016-17 पर हुई समीक्षा

जिला कलक्टर ने विभागवार आंवटित बजट सीमा के अनुरुप प्रस्ताव तैयार कर पेष करने के दिये निर्देष



जैसलमेर 03 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) के वार्षिक कार्ययोजना 2016-17 के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने विभागो के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे बीएडीपी में आवंटित बजट सीमा के अनुरुप निर्धारित गाईड लाईन को अपनातें हुए कार्यो के प्रस्तावों को प्रस्तुत करंे ताकि वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रुप दिया जा सके। उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय प्राथमिकता के अनुरुप कार्य प्रस्तावित करने के निर्देष दियें।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपवन सरंक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर, डीडीपी डाॅ ख्याति माथुक के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी, आर्मी, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियो ंको निर्देष दिये कि वे बीएडीपी की गाईड लाईन का विस्तार से अध्ययन कर विभाग से संबधित जो - जो कार्य इसमें लिये जा सकते है उनकों सर्वोच्च प्राथमिकता से बीएडीपी की सीमा में चिन्हित गांवो में लेंवे ताकि उन गांवों में इस कार्यक्रम के तहत विकास कार्यो को किया जा सके। उन्हांेने विषेष रुप से पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा, षिक्षा एवं पंचायती राज विभागों को प्राथमिकता के क्रम में कार्यो के प्रस्ताव पेष करने के निर्देष दिये हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि बीएडीपी के संबंध में विभागों द्वारा बहुत अधिक राषि के प्रस्ताव दिये गये है जिसकों वे कम करते हुए निर्धारित आवंटित बजट सीमा के अनुरुप कार्यो को प्राथमिकता के क्रम में ही प्रस्ताव पेष करें ताकि उन सभी प्रस्तावों को समाहित किया जाकर राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने ये सभी प्रस्ताव शीध्र ही प्रस्तुत करने के निर्देष दिये।

---000---

जिला स्तरीय जन सुनवाई 10 मार्च को
जैसलमेर 03 मार्च/जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारन एवं समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम कें अंतर्गत जिला स्तरीय संपर्क समाधान जन सुनवाई षिविर का आयोजन 10 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों में की गई कार्यवाही से संबंधित आवष्यक रिकार्ड साथ में लावे।

जालोर नगरपरिषद के आयुक्त चैधरी का किया मुख्यालय जयपुर



जालोर नगरपरिषद के आयुक्त चैधरी का किया मुख्यालय जयपुर
जालोर 3 मार्च - राज्य के स्वायत शासन विभाग ने जालोर नगरपरिषद के आयुक्त रोहित चैधरी को तत्काल प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में रखते हुए उनका मुख्यालय जयपुर किया हैं।

स्वायत शासन विभाग जयपुर के अतिरिक्त निदेशक संचित विश्नोई द्वारा जारी आदेश के तहत जालोर नगरपरिषद के आयुक्त रोहित चैधरी को तत्काल प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में रखते हुए इनका मुख्यालय निदेशालय, स्थानीय निकाय विभाग जयपुर किया हैं तथा जालोर नगरपरिषद आयुक्त केे रिक्त पद पर तहसीलदार अर्जुनदान देथा को अपने पद के साथ-साथ जालोर नगरपरिषद आयुक्त पद का कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया हैं। ---0000---
दवे/030316

जालोर आईएएस डॉ जीतेन्द्र सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका अभियान को मिले पंख, अब चलेगी राज्य भर में



जालोर आईएएस डॉ जीतेन्द्र सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका अभियान को मिले पंख, अब चलेगी राज्य भर में




जालोर 3 मार्च - राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्रा लिखते हुए निर्देशित किया है कि जालोर में पूर्व जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर चल रही चरण पादुका अभियान को चलाया जावें ताकि अन्य जिलो के जरूरतमंद बालक बालिकाएॅ भी लाभाविन्त हो सकें।

प्रारभ्भिक शिक्षा विभाग जयपुर के संयुक्त शासन सचिव सुनील कुमार शर्मा ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्रा जारी करते हुए निर्देशित किया कि जालोर जिले के पूर्व जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नवीन नवाचार के तहत डूडसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय से चरण पादुका अभियान का शुभारभ्भ किया था जिसमें भामाशाहों एवं दानदाताओं के माध्यम से विधालयों में नंगे पैर आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को जूते मुहैया करवाये गये थे जिसकी राज्य व अन्यत्रा स्थानों से भी सराहना हुई थी वही जिले भर के जनप्रतिनिधियों, प्रवासियों एवं सामाजिक संगठनों ने भी इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देते हुए अभियान को बल दिया तथा जिले में अबतक लगभग 25 हजार जरूरतमंद बच्चों को जूते उपलब्ध करवायें है, जिसका राज्य के शिक्षा मंत्राी प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने गत दिनों जालोर यात्रा के दौरान इसकी प्रंशसा करते हुए इसे राज्य भर में लागू किए जाने की आवश्यकता जताई थी।

संयुक्त शासन सचिव नें जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि जालोर जिले की पहल पर इसी प्रकार का अभियान चलाकर जरूरत मंद बच्चों को सहायता मुहैया करवायें ताकि चरण पादुका योजना राज्य भर में प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें।

----000---

जालोर 3 विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी


जालोर 3 विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

जालोर 3 मार्च - जिले में एमजीनरेगा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के सीडिंग कार्य की स्थिति संतोषजनक नही होने पर 3 विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जनवरी माह में आवंटित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लाभार्थियों की सीडिंग का कार्य भामाशाह पोर्टल पर पूरे करने के निर्देश दिये गये थे जिसके अनुसरण में सांचैर, चितलवाना व रानीवाडा पंचायत समिति में आधार सीडिंग कार्य की स्थिति असंतोषजनक होने पर जिला कलक्टर द्वारा सांचैर विकास अधिकारी नरपत सिंह भाटी, चितलवाना के कार्यवाहक विकास अधिकारी उदयलाल कुम्हार एवं रानीवाडा के कार्यवाहक विकास अधिकारी मनोहरलाल गोदारा को कारण बताओ नोटिस जारी कर आधार सीडिंग का कार्य की स्थिति के सम्बन्ध में तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं ऐसा नहीं करने पर सम्बन्धित विकास अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

---000---

50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

जालोर 3 मार्च - जिला कलेक्टर (सहायता) ने आहोर तहसील क्षेत्रा के एक व्यक्ति की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्य मंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा के थूम्बा ग्राम के निवासी हकमाराम पुत्रा लकमाजी मेघवाल उम्र 50 वर्ष की गत 7 जनवरी, 2016 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। आहोर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तक की पत्नि श्रीमती गवरी देवी के नाम 50 हजार रूपयों की राशि का चैक जारी किया गया है।

----000---

अजा के 2 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता
जालोर 3 मार्च - अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुचाने के तहत जिला कलेक्टर ने सांचैर व चितलवाना क्षेत्रा के 2 व्यक्तियों के लिए 45 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर होने वाले अत्याचार व उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुचाने की दृष्टि से पुलिस थाना सांचैर के बलवन्तराम पुत्रा पूनमाराम जाति मेघवाल निवासी वणदेव पांचला को 22 हजार 500 रूपये एवं चितलवाना थाना क्षेत्रा के देवाराम पुत्रा जगाराम जाति मेघवाल निवासी सिलोसण को 22 हजार 500 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि अनुसूचित जातियों के कल्याण मद से स्वीकृत की है।

----000---





जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन



जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन
जैसलमेर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों के साथ सीएलजी मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य नन्दलाल फलसुण्ड, सुरेन्द्रसिंह, फलसुण्ड, मयंक भाटिया, जैसलमेर, विक्रमसिंह जैसलमेर, नारायणसिंह सत्याया, चैनसिंह लाठी, भगवानाराम चांधन, जानबखाॅ सगरो की बस्ती, जुगतसिंह रावतरी, जीतमल रामगढ, मामराज सुल्ताना, दलपतसिंह सतो, गोरधनसिंह कुण्डा उपस्थित रहे। सीएलजी मिटिंग में जिले की कानून व्यवस्था व आगामी होली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था एवं अन्य कई पहलूओं पर विचारविर्मश हुआ। इस दौरान श्रीमानजी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदया राजस्थान के निर्देशानुसार अपराध मुक्त गाॅव बनाने, छोटे मोटे घरेलू व जातीय झगडों को आपसी समझाईस से निपटाने का अनुरोध किया गया तथा अपराधों की रोकथाम हेतु, अपराधियों की धडपकड हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग देने हेतु अपील की गई। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में होने वाले साईबर अपराधों से सावधान रहने की बात रखी गई तथा समस्त को समझाईश की गई कि वह ऐसे किसी अनावश्यक मोबाईल काॅल वाले पर विश्वास ना करे तथा ऐसी घटना पर पुलिस को सुचित करे। साईबर क्राईम पर अंकुश लगाने हेतु समस्त सीएलजी सदस्यों से अपने-’अपने क्षेत्र में निवासरत आमजन को समझाईश करने की अपील की गई। इस दौरान सीएलजी सदस्यों द्वारा भी अपनी बातों को रखी तथा विभिन्न समस्याओं एवंे सुझाव से पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को अवगत कराया गया। मिटिंग के दौरान पुलिस के साथ मिलकर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आगामी होली एवं महाशिव रात्री त्यौहारों के दौरान जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गई तथा आगामी एयरफोर्स द्वारा आयोजित ‘‘आयरन फिस्ट 2016‘‘ से संबंधित किसी प्रकार की कोई आसूचना मिले तो उसकी तुरंत जानकारी पुलिस को देने की अपील की गई।

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पुलिस द्वारा लाणेला में श्रमदान किया गया

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पुलिस द्वारा लाणेला में श्रमदान किया गया




जैसलमेर  मुख्यमंत्री राजस्थान, जयपुर द्वारा राज्य में जल स्वावलम्बन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत राजस्थान के सम्पूर्ण जिला पुलिस द्वारा अपने-अपने जिलों में स्थित तालाबों को गोद लेकर लगातार श्रमदान कर अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभा रहे है। 


इसी अभियान के तहत जिला जैसलमेर पुलिस द्वारा भी 05 तालाबों को पुलिस थाना पोकरण, फलसुण्ड, मोहनगढ, सदर एवं सांगड में एक-एक तालाब को गोद लिया गया है। जिसमें थाना में पदस्थापित स्टाफ एवं आमजन द्वारा श्रमदान किया जाता है। इस क्रम में आज   पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में पुलिस थाना सदर के अंतर्गत गाॅव लाणेला में लिया गया तालाब में पुलिस द्वारा श्रमदान किया गया। उक्त श्रमदान के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के साथ मिलकर सज्जनसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरेन्द्रकुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर, नरपतदान एलओ पुलिस लाईन एवं पुलिस थाना सदर व पुलिस लाईन जैसलमेर के पुलिस स्टाफ द्वारा श्रमदान किया गया। 

बागौर।श्रमदान के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर की तबीयत बिगड़ी



बागौर।श्रमदान के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर की तबीयत बिगड़ीमुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बागोर ग्राम पंचायत की लक्ष्मणगढ़ कॉलोनी में स्थित भीलों की नाड़ी में गुरुवार को जिला प्रभारी सचिव के साथ श्रमदान कर रहे अतिरिक्त जिला कलक्टर की तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्हें पास ही लगे टैंट में कुर्सी पर बैठाया गया।जिला प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा गेरा के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन गिरिराज वर्मा, एसीईओ प्रभा गौतम, यूआईटी विशेषाधिकारी निमिषा गुप्ता, माण्डल उपखण्ड अधिकारी देबी सिंह रावत, विकास अधिकारी रामस्वरूप प्रजापत , बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता नमो नारायण मीणा, बागोर पुलिस थानाधिकारी सहदेव सिंह मीणा , कामधेनु गौ सेवा समिति बागोर के भक्तो सहित सरपंच ज्योति देवपुरा, सचिव लाभशंकर नागदा सहित कई अधिकारी श्रमदान कर रहे थे। कुछ देर बाद ही अचाक अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन वर्मा की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पास ही स्थित टैंट में कुर्सी पर बैठाया गया।

विधायक के भतीजे को आया गुस्सा, जेईएन का तोड़ डाला हाथ... जानिए क्या था मामला

विधायक के भतीजे को आया गुस्सा, जेईएन का तोड़ डाला हाथ... जानिए क्या था मामला
कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र स्थित रंगबाड़ी तेजाजी चबूतरे के पास बुधवार रात विद्युत निगम के जेईएन के साथ विधायक प्रहलाद गुंजल के भतीजे ने मारपीट की। इससे जेईएन का हाथ टूट गया। इसको लेकर थाने में मामला दर्ज है।

जेईएन मोहम्मद अकरम खान ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में लिखवाया कि वह बुधवार रात साढे़ ग्यारह बजे 11केवी फीडर नं. 1 में फाल्ट हो जाने पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसके साथ त्रिलोकचंद मीणा व नरेश सुमन भी थे। तीनों रंगबाड़ी स्थित तेजाजी चबूतरे के पास खड़े थे।

तभी पार्षद ओमगुंजल सहित तीन जने कार में आए। फिर ओम गुंजल ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जोधपुर वायुसेना स्टेशन मंडोर में हुआ आतंकी हमला, फैली दहशत



जोधपुर वायुसेना स्टेशन मंडोर में हुआ आतंकी हमला, फैली दहशत


बालसंमद से सूरसागर रोड स्थित वायुसेना रेडार स्टेशन मंडोर में आतंकी हमले की सूचना से एकबारगी शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आतंकी हमले की सूचना से शहरभर में सनसनी फैल गई। इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन अधिकारी मौके पर रवाना हुए।

पुलिस कंट्रोल रूम से आतंकी हमले की सूचना प्रसारित हुई। इससे एसएचओ व पुलिस अधिकारी वायुसेना रेडार स्टेशन पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार को वायुसेना और पुलिस ने मिल कर मंडोर वायुसेना के स्टेशन में एक मॉक ड्रिल की।

इसका उद्देश्य किसी भी आतंकवादी हमले से निपटना था। यह मॉक ड्रिल आपसी सहयोग और समन्वय बढ़ाने में कामयाब रही। साथ ही सेना व पुलिस का रेसपॉन्स टाइम भी मालूम चला।

सफल रही मॉक ड्रिल

वायुसेना और पुलिस ने गुरुवार को एंटीटेररिस्ट की मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल सफल रही। भविष्य में वायुसेना और पुलिस प्रशासन कुछ जरूरी सुधार भी किए जाएंगे।

ले कर्नल मनीष ओझा, रक्षा प्रवक्ता।

श्रीगंगानगर मुर्दा छत पर, मकान मालिक बेखबर

श्रीगंगानगर मुर्दा छत पर, मकान मालिक बेखबर


श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी निवासी एक युवक तीन दिन से लापता था। गुरुवार सुबह उसका शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गांधीनगर में मकान की तीसरी मंजिल पर मिला। संदिग्ध मौत पर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर फिलहाल मर्ग दर्ज की गई है।

डयूटी अधिकारी उप निरीक्षक गणेशकुमार बिश्नोई ने बताया कि पुरानी आबादी में चांदनी चौक निवासी नरेश कुमार अरोड़ा के 19 वर्षीय पुत्र मोहित उर्फ गुड्डू उर्फ नितीश का शव गांधीनगर स्थित भारतभूषण अग्रवाल के मकान की तीसरी मंजिल की छत पर मिला। सूचना पर कोतवाल गजेंद्र जोधा मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल ज्यूरिस्ट से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर फिलहाल मर्ग दर्ज की गई है। हादसे के कारणों और मृतक के उस मकान में पहुंचने सहित अन्य सवालों की जांच की जा रही है।

करंट से हुई मौत

उप निरीक्षक बिश्नोई ने बताया कि शव के हाथ पैर जले हुए थे। मकान के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन भी है। मोहित की मौत करंट लगने से हुई थी। हालांकि वह मकान की तीसरी मंजिल तक कैसे पहुंचा और तीन दिन तक उसकी जानकारी सामने क्यों नहीं आई इसकी जांच की जा रही है।

शाआेमी मार्इ5 फोन MWC 2016 में लाॅन्च, स्नेपड्रेगन 820 प्रोसेसर

शाआेमी मार्इ5 फोन MWC 2016 में लाॅन्च, स्नेपड्रेगन 820 प्रोसेसर

शाआेमी का बहुप्रतिक्षित फ्लैगशिप फोन मार्इ5 24 फरवरी बुधवार को बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में लाॅन्च किया गया। अब इसे 1 मार्च को चीन में सेल के लिए जारी किया जाएगा। दूसरे देशाें में यह बाद में सेल होगा।



शाआेमी के ग्लोबल वायस प्रेसिडेंट हुगो बर्रा ने इसे खचाखच भरे आॅडिटोरिम में पेश किया। फोन के पिक्चर शाॅट वाले प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने शाआेमी मार्इ5 को एक बेहद तेज स्मार्टफोन बताया।



यह भी पढ़ें दुनिया का पहला 6GB RAM फोन लीक, कंप्यूटर से भी तेज स्पीड



शाआेमी मार्इ5 के तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स







डिस्प्ले 5.15 इंच (1080*1920 p)



डिजाइन हार्इ ग्रेड जिर्कोनिया सिरेमिक मजबूत बाॅडी आैर 129 ग्राम वजनी व आर्इफोन से 14 ग्राम हलका



कलर्स ब्लैक, व्हाइट आैर गोल्ड कलर्स में उपलब्ध



कैमरा 16MP रिजाॅल्यूशन सोनी IMX298 रियर कैमरा विद फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस, ड्यूल एलर्इडी फ्लैश, f/2.0 एपर्चर आैर 4MP फ्रंट कैमरा



यह भी पढ़ें शाआेमी 3 मार्च को भारत में लाॅन्च करेगा रेडमी नोट-3 फोन



प्रोसेसर पहली बार क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर आैर एड्रीनो 530 GPU



टाइप तीन वेरिएंट में 3GB+32GB, 3GB+64GB आैर 4GB+128GB



कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी आैर टाइप सी



बैटरी 3000 mAh विद क्विक चार्ज 3.0 (34 मिनट में फोन होगा 80 प्रतिशत तक चार्ज)



कीमत 1999 युवान (21 हजार रुपए) से लेकर 2999 युवान (24 हजार रुपए)





खास फीचर्स



-फिंगरप्रिंट स्कैनर



-एचडी वाॅयस काॅल्स आैर फास्ट काॅल कनेक्शन्स

सूरतगढ़. देह व्यापार मामले में पांच महिलाओं सहित नौ जनों को जेल भेजा

सूरतगढ़. देह व्यापार मामले में पांच महिलाओं सहित नौ जनों को जेल भेजा

सूरतगढ़. सिटी पुलिस ने देह व्यापार मामले में गिरफ्तार पांच महिलाओं सहित नौ जनों को बुधवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार मंगलवार को वार्ड चार में स्थित एक घर पर छापामार देह व्यापार के मामले में परमजीत कौर, मनप्रीत कौर, गुरमेन्द्र सिंह , ममता उर्फ रानी उर्फ सोनू , आरती बावरी, सोनू अग्रवाल, रामनिवास , मदनलाल पुत्र बादरराम जाट व मदनलाल पुत्र मांगीलाल जाट को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से 53 हजार 600 रुपए भी बरामद किए। इसके अलावा देशी शराब के पव्वे व आपतिजनक सामग्री भी बरामद हुई। बुधवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

बुधवार, 2 मार्च 2016

12 जिलों में विलुप्त होने के कगार पर 'रेगिस्तान का राजा'

12 जिलों में विलुप्त होने के कगार पर 'रेगिस्तान का राजा'  
Jodhpur photo
साभार गजेन्द्रसिंह� दहिया.

थार का राजा, प्रदेश का राज्य वृक्ष \'खेजड़ी\' का अस्तित्व संकट में है। आजादी के समय मरुस्थल के 12 जिलों में प्रति हेक्टेयर 80 से 90 खेजड़ी के वृक्ष होते थे। अब इनकी संख्या 15 से 20 तक रह गई है। बाड़मेर से लेकर श्रीगंगानगर तक एेसा कोई बेल्ट नहीं बचा जहां \'खेजड़ी\' पहले की तरह सिर उठा कर खड़ी हो। नागौर, चूरू, झुंझनू और सीकर में तो यह बेहद कम रह गई है।� केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के वैज्ञानिकों की ओर से वर्ष 2001 से लेकर 2008 के बीच किए गए सर्वे के दौरान प्रति हेक्टेयर खेजड़ी के 35 से 40 वृक्ष थे। बीते सात सालों से इनकी संख्या आधी रह गई। वर्तमान में सीकर के दाताराम गढ़ बेल्ट और बाड़मेर के सिवाणा क्षेत्र को छोड़ खेजड़ी हर जगह सिमटत रही है। �

बड़ा कारण- हल की जगह ट्रैक्टर

काजरी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जीवनचंद्र तिवारी पहले हल से जुताई होती थी तो किसान केवल 6 इंच जमीन खोदता था और खेजड़ी दिखने पर हल को पास से निकाल लेता था। लेकिन ट्रेक्टर ने जमीन को एक से डेढ़ फुट तक खोदकर खेजड़ी को रोंद दिया। खेजड़ी की जड़ें जमीन में 100 से 150 फुट तक गहराई से पानी खींच लेती हैं। भूजल स्तर चार सौ मीटर से अधिक गहराई पर पानी जाने से इसकी जड़ों की अवशोषण क्षमता खत्म हो जाती है। लेकिन कई इलाकों में भू-जल 800 मीटर तक नीचे पहुंच गया है। इसके अलावा कुछ कवक भी खेजड़ी को उजाड़ देते हैं।

जून में भी हरी-भरी रहती है खेजड़ी

खेजड़ी (प्रोसोपिस सिनेरिया) राजस्थान के अलावा गुजरात, हरियाणा और पाकिस्तान में होती है। यह जून में भी हरी भरी रहकर जानवरों को चारा और इंसानों को छाया देती है। इसका चारा पौष्टिक होता है और एक पेड़ से 60 किलो तक चारा मिलता है। इसकी फलियां \'सांगरी\' विश्व प्रसिद्ध हैं।

उस दिन भी मंगलवार ही था

खेजड़ी का महत्व इस बात से आंका जा सकता है कि जोधपुर के खेजड़ली गांव में खेजड़ी को बचाने के लिए सन् 1730 में अमृता देवी सहित 363 लोगों ने प्राण त्याग दिए थे। उस दिन भी मंगलवार ही था।

ऐसे बचा सकते हैं खेजड़ी

किसानों को एक बार फिर खेजड़ी के महत्व से परिचित कराने की जरूरत है। यह वृक्ष जमीन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण का काम करता है। इसके नीचे बरसात में बेल वाली सब्जियां जैसे लोकी, तुरई की बुवाई कर वर्ष पर्यन्त उपज ली जा सकती है। इससे होने वाली आय रेगिस्तानी क्षेत्र के किसानों के लिए बोनस का काम कर सकती हैं।�