गुरुवार, 3 मार्च 2016

श्रीगंगानगर मुर्दा छत पर, मकान मालिक बेखबर

श्रीगंगानगर मुर्दा छत पर, मकान मालिक बेखबर


श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी निवासी एक युवक तीन दिन से लापता था। गुरुवार सुबह उसका शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गांधीनगर में मकान की तीसरी मंजिल पर मिला। संदिग्ध मौत पर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर फिलहाल मर्ग दर्ज की गई है।

डयूटी अधिकारी उप निरीक्षक गणेशकुमार बिश्नोई ने बताया कि पुरानी आबादी में चांदनी चौक निवासी नरेश कुमार अरोड़ा के 19 वर्षीय पुत्र मोहित उर्फ गुड्डू उर्फ नितीश का शव गांधीनगर स्थित भारतभूषण अग्रवाल के मकान की तीसरी मंजिल की छत पर मिला। सूचना पर कोतवाल गजेंद्र जोधा मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल ज्यूरिस्ट से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर फिलहाल मर्ग दर्ज की गई है। हादसे के कारणों और मृतक के उस मकान में पहुंचने सहित अन्य सवालों की जांच की जा रही है।

करंट से हुई मौत

उप निरीक्षक बिश्नोई ने बताया कि शव के हाथ पैर जले हुए थे। मकान के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन भी है। मोहित की मौत करंट लगने से हुई थी। हालांकि वह मकान की तीसरी मंजिल तक कैसे पहुंचा और तीन दिन तक उसकी जानकारी सामने क्यों नहीं आई इसकी जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें