जालोर आईएएस डॉ जीतेन्द्र सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका अभियान को मिले पंख, अब चलेगी राज्य भर में
जालोर 3 मार्च - राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्रा लिखते हुए निर्देशित किया है कि जालोर में पूर्व जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर चल रही चरण पादुका अभियान को चलाया जावें ताकि अन्य जिलो के जरूरतमंद बालक बालिकाएॅ भी लाभाविन्त हो सकें।
प्रारभ्भिक शिक्षा विभाग जयपुर के संयुक्त शासन सचिव सुनील कुमार शर्मा ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्रा जारी करते हुए निर्देशित किया कि जालोर जिले के पूर्व जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नवीन नवाचार के तहत डूडसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय से चरण पादुका अभियान का शुभारभ्भ किया था जिसमें भामाशाहों एवं दानदाताओं के माध्यम से विधालयों में नंगे पैर आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को जूते मुहैया करवाये गये थे जिसकी राज्य व अन्यत्रा स्थानों से भी सराहना हुई थी वही जिले भर के जनप्रतिनिधियों, प्रवासियों एवं सामाजिक संगठनों ने भी इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देते हुए अभियान को बल दिया तथा जिले में अबतक लगभग 25 हजार जरूरतमंद बच्चों को जूते उपलब्ध करवायें है, जिसका राज्य के शिक्षा मंत्राी प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने गत दिनों जालोर यात्रा के दौरान इसकी प्रंशसा करते हुए इसे राज्य भर में लागू किए जाने की आवश्यकता जताई थी।
संयुक्त शासन सचिव नें जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि जालोर जिले की पहल पर इसी प्रकार का अभियान चलाकर जरूरत मंद बच्चों को सहायता मुहैया करवायें ताकि चरण पादुका योजना राज्य भर में प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें।
----000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें