गुरुवार, 3 मार्च 2016

जालोर 3 विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी


जालोर 3 विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

जालोर 3 मार्च - जिले में एमजीनरेगा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के सीडिंग कार्य की स्थिति संतोषजनक नही होने पर 3 विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जनवरी माह में आवंटित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लाभार्थियों की सीडिंग का कार्य भामाशाह पोर्टल पर पूरे करने के निर्देश दिये गये थे जिसके अनुसरण में सांचैर, चितलवाना व रानीवाडा पंचायत समिति में आधार सीडिंग कार्य की स्थिति असंतोषजनक होने पर जिला कलक्टर द्वारा सांचैर विकास अधिकारी नरपत सिंह भाटी, चितलवाना के कार्यवाहक विकास अधिकारी उदयलाल कुम्हार एवं रानीवाडा के कार्यवाहक विकास अधिकारी मनोहरलाल गोदारा को कारण बताओ नोटिस जारी कर आधार सीडिंग का कार्य की स्थिति के सम्बन्ध में तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं ऐसा नहीं करने पर सम्बन्धित विकास अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

---000---

50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

जालोर 3 मार्च - जिला कलेक्टर (सहायता) ने आहोर तहसील क्षेत्रा के एक व्यक्ति की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्य मंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा के थूम्बा ग्राम के निवासी हकमाराम पुत्रा लकमाजी मेघवाल उम्र 50 वर्ष की गत 7 जनवरी, 2016 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। आहोर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तक की पत्नि श्रीमती गवरी देवी के नाम 50 हजार रूपयों की राशि का चैक जारी किया गया है।

----000---

अजा के 2 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता
जालोर 3 मार्च - अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुचाने के तहत जिला कलेक्टर ने सांचैर व चितलवाना क्षेत्रा के 2 व्यक्तियों के लिए 45 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर होने वाले अत्याचार व उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुचाने की दृष्टि से पुलिस थाना सांचैर के बलवन्तराम पुत्रा पूनमाराम जाति मेघवाल निवासी वणदेव पांचला को 22 हजार 500 रूपये एवं चितलवाना थाना क्षेत्रा के देवाराम पुत्रा जगाराम जाति मेघवाल निवासी सिलोसण को 22 हजार 500 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि अनुसूचित जातियों के कल्याण मद से स्वीकृत की है।

----000---





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें