जोधपुर वायुसेना स्टेशन मंडोर में हुआ आतंकी हमला, फैली दहशत
बालसंमद से सूरसागर रोड स्थित वायुसेना रेडार स्टेशन मंडोर में आतंकी हमले की सूचना से एकबारगी शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आतंकी हमले की सूचना से शहरभर में सनसनी फैल गई। इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन अधिकारी मौके पर रवाना हुए।
पुलिस कंट्रोल रूम से आतंकी हमले की सूचना प्रसारित हुई। इससे एसएचओ व पुलिस अधिकारी वायुसेना रेडार स्टेशन पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार को वायुसेना और पुलिस ने मिल कर मंडोर वायुसेना के स्टेशन में एक मॉक ड्रिल की।
इसका उद्देश्य किसी भी आतंकवादी हमले से निपटना था। यह मॉक ड्रिल आपसी सहयोग और समन्वय बढ़ाने में कामयाब रही। साथ ही सेना व पुलिस का रेसपॉन्स टाइम भी मालूम चला।
सफल रही मॉक ड्रिल
वायुसेना और पुलिस ने गुरुवार को एंटीटेररिस्ट की मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल सफल रही। भविष्य में वायुसेना और पुलिस प्रशासन कुछ जरूरी सुधार भी किए जाएंगे।
ले कर्नल मनीष ओझा, रक्षा प्रवक्ता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें