गुरुवार, 3 मार्च 2016

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पुलिस द्वारा लाणेला में श्रमदान किया गया

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पुलिस द्वारा लाणेला में श्रमदान किया गया




जैसलमेर  मुख्यमंत्री राजस्थान, जयपुर द्वारा राज्य में जल स्वावलम्बन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत राजस्थान के सम्पूर्ण जिला पुलिस द्वारा अपने-अपने जिलों में स्थित तालाबों को गोद लेकर लगातार श्रमदान कर अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभा रहे है। 


इसी अभियान के तहत जिला जैसलमेर पुलिस द्वारा भी 05 तालाबों को पुलिस थाना पोकरण, फलसुण्ड, मोहनगढ, सदर एवं सांगड में एक-एक तालाब को गोद लिया गया है। जिसमें थाना में पदस्थापित स्टाफ एवं आमजन द्वारा श्रमदान किया जाता है। इस क्रम में आज   पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में पुलिस थाना सदर के अंतर्गत गाॅव लाणेला में लिया गया तालाब में पुलिस द्वारा श्रमदान किया गया। उक्त श्रमदान के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के साथ मिलकर सज्जनसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरेन्द्रकुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर, नरपतदान एलओ पुलिस लाईन एवं पुलिस थाना सदर व पुलिस लाईन जैसलमेर के पुलिस स्टाफ द्वारा श्रमदान किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें