जोधपुर पिस्तोल दिखाकर इनोवा कार लूटी
झंवर थाना क्षेत्र के बम्बोर के निकट सोमवार देर रात को आधा दर्जन युवकों ने पिस्तोल व अन्य हथियार दिखाकर तीन युवकों से इनोवा कार व उनके मोबाइल लूट लिए। देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।
पुलिस के अनुसार मालियों का क्षेत्र सूरसागर निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र जगदीश सांखला अपने दो अन्य मित्रों के साथ इनोवा कार लेकर रामदेवरा दर्शन के लिए गया। रात को वे वापस आ रहे थे। बम्बोर के निकट सड़क का काम चल रहा था। यहां बेरिकेट्स लगाए हुए थे।
लोन लेने बैंक आया, मोबाइल चुरा ले गया, लोगों ने वापिस बुला की पिटाई
इस दौरान गाड़ी धीरे की तो वहां पांच-छह युवकों ने गाड़ी रुकवा दी। एक युवक पुलिस की वर्दी में था। लुटेरे युवकों के पास पिस्टल, लाठियां व अन्य हथियार थे। उन्होंने तीनों युवकों को नीचे उतार दिया और कार लेकर भाग गए। कार में युवकों के मोबाइल, सामान भी था। लिफ्ट लेकर युवक राजीव गांधी नगर थाने पहुंचे। देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।