जयपुर।स्पीकर से बोले तिवाड़ी, 'आपकी उम्र नहीं है HONEYMOON की'
राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन न सिर्फ हंगामे के नज़ारे देखे गए बल्कि बीच-बीच में हल्के-फुल्के क्षणों में गुदगुदाने वाली तस्वीरें भी देखने को मिली। सदन में सबसे ज़्यादा चुटकियां लेने वाले भाजपा के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम तिवाड़ी इस बार भी अपनी इस 'कला' को काम लेना नहीं भूले।
तिवाड़ी ने इस बार आसान पर बैठे स्पीकर पर ऐसी चुटकी ली की सदन में कुछ देर के लिए जमकर ठहाके लगे। दरअसल, इस बार के बजट सत्र में सदन को फूल-मालाओं से सजाया गया है। सजावट में स्पीकर के आसान के ठीक पीछे सहित जगह-जगह चारदीवारी को फूलों से सजाया गया है। इसी पर चुटकी लेते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा, 'आप कब तक फूल-मालाओं की झांकी में विराजे रहोगे?'
तिवाड़ी यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि फूलों की सजावट तीन बार ही होती है। पहला- हनीमून के वक्त, दूसरा- संत-महात्माओं के विराजे स्थल पर, या तीसरा किसी मूर्ती स्थापना के दौरान। तिवाड़ी बोले, न तो आपकी उम्र हनीमून की है, न ही आप साधु हो और न ही मूर्ति का समय है। आप कब तक फूल-मालाओं की झांकी में विराजे रहोगे?
इस पर सदन में जमकर ठहाके लगे। तिवाड़ी के इस अंदाज़ पर 'खुशमिज़ाज' स्पीकर भी बुरा नहीं माने। उन्होंने कहा कि इस तरह की चुटकी लेना तिवाड़ी की हमेशा से आदत में है।
तिवाड़ी ने इस बार आसान पर बैठे स्पीकर पर ऐसी चुटकी ली की सदन में कुछ देर के लिए जमकर ठहाके लगे। दरअसल, इस बार के बजट सत्र में सदन को फूल-मालाओं से सजाया गया है। सजावट में स्पीकर के आसान के ठीक पीछे सहित जगह-जगह चारदीवारी को फूलों से सजाया गया है। इसी पर चुटकी लेते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा, 'आप कब तक फूल-मालाओं की झांकी में विराजे रहोगे?'
तिवाड़ी यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि फूलों की सजावट तीन बार ही होती है। पहला- हनीमून के वक्त, दूसरा- संत-महात्माओं के विराजे स्थल पर, या तीसरा किसी मूर्ती स्थापना के दौरान। तिवाड़ी बोले, न तो आपकी उम्र हनीमून की है, न ही आप साधु हो और न ही मूर्ति का समय है। आप कब तक फूल-मालाओं की झांकी में विराजे रहोगे?
इस पर सदन में जमकर ठहाके लगे। तिवाड़ी के इस अंदाज़ पर 'खुशमिज़ाज' स्पीकर भी बुरा नहीं माने। उन्होंने कहा कि इस तरह की चुटकी लेना तिवाड़ी की हमेशा से आदत में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें