मंगलवार, 1 मार्च 2016

बाड़मेर 1 बेटी ने बचाओ म्हारी बेटी ने पढाओ............



बाड़मेर 1 बेटी ने बचाओ म्हारी बेटी ने पढाओ............

सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओ ने किया अपनी कला का प्रदर्षन

बाड़मेर 1 मार्च। बेटी ने बचाओ म्हारी बेटी ने पढाओ गीत पर देवाराम ने नृत्य कर लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देष नेहरू युवा केन्द्र व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सहयोग से युवा आश्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मातृभूमि वंदना श्धरती धोरा रीश् गीत से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पुष्कर प्रदीप ने की तथा उस गीत में उनका साथ जानकी गोस्वामी ने दिया। कार्यक्रम में जगदीष भील ने श्म्हारो हेल्लो सुणो नी रामा पीरश् लोक गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्षको की वाह वाह लुटी।

श्होलीया में उड़े रे गुंलालश् गीत पर सामूहिक नृत्य पर दर्षक भी फागुन महिने में झुम उठे तथा उन्होने भी अपने पैर थिरका कर कलाकारो का उत्साह बढाया। इस अवसर पर स्वस्थ परिवार पर आधारित गीत श्काले रात रा गाता छोकरा,बांता करता बुढा डोकराश् ने दर्षको को स्वस्थ परिवार की नसीहत दी।

झाफली के राजू खा के ढोल वादन की गुजं से पुरा गगन गुजायमान हो गया वही दीपेन्द्र गोस्वामी ने ढोलक पर अपनी कला का जादू दर्षको दिखा कर अचंभित कर दिया।

प्रांरभ में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्र.ीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने युवाओ को आह्वान किया िकवे इस प्रकार सांस्कृतिक मंच का उपयोग कर अपनी कला का प्रदर्षन करे साथ ही अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को बाहर आने दे ।

इस मौके जिला रोजगार कार्यालय के किषोर गोस्वामी, राजस्थान कौषल आजीविका विकास निगम के जिला सलाहकार गौतम माथुर व स्पेष षिक्षण समिति के मेनेजर राजेन्द्र चैहान ने भी अपने विचार रखे।

केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने प्रारंभ में नेहरू युवा केन्द्र्र की ओर से आगुन्तक अतिथियो का स्वागत करते हुए बताया िकइस प्रकार के कार्यक्रमो का मुख्य उदेष्य युवाओ को मंचीय प्रदान करने के साथ उनकी कला का दिखाने का एक अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझार ंिसह,मनोज जाट,ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें