मंगलवार, 1 मार्च 2016

नई दिल्ली।भारतीय मॉडल ने कहा, बदनाम हुई अफरीदी तेरे लिए



नई दिल्ली।भारतीय मॉडल ने कहा, बदनाम हुई अफरीदी तेरे लिए
एशिया कप में टीम इंडिया के हाथों पाक की शिकस्त झेलने के बाद एक तरफ जहां एक्ट्रेस कंदीला बलोच ने शाहिद अफरीदी को पागल करार दिया, वहीं दूसरी ओर अफेयर को लेकर सुर्खियों में आई भारतीय मॉडल अर्शी खान ने एक वीडियो जारी कर तहलका मचा दिया है।









इस वीडियो में भारतीय मॉडल अर्शी खान ने शाहिद अफरीदी को आई लव यू कहती नजर आ रही है। उन्होंने कहा- माय बेबी, माय जान, मैं बहुत जल्द पाकिस्तान आ रही हूं। तुम्हारे लिए, तुमसे मिलने। उसके साथ मैं अपना काम भी करने वाली हूं। अर्शी बदनाम हुई आफरीदी तेरे लिए। इंडिया बोलता है, पाकिस्तान जाओ, पाकिस्तान बोलता है इधर आओ। अब मुझे अपनाएगा कौन...तुम।

गौरतलब है कि अर्शी खान और पाकिस्तान टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच अफेयर चर्चे उस वक्त सामने आए जब एक वेबसाइट ने इसका खुलासा किया था कि दोनों ने दुबई के सीक्रेट और पैशनेट हॉलिडे मनाया। हालाकि मीडिया में दोनों के संबंधों की खबर आने के बाद अर्शी और अफरीदी ने खंडन किया था।






अफरीदी तो भारतीय मीडिया पर अर्शी के साथ संबंधों की मनगढ़ंत कहानी का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसलिए पाकिस्तान में कोई भी भारतीय चैनल को पंसद नहीं करता। बाद में मामला काफी उछलने के बाद अर्शी खान ने खुद ट्वीट कर कहा था अफरीदी के साथ संबंधों का खुलासा किया था।



जयपुर पहले विवाहिता से किया दुष्कर्म फिर दी जान से मारने की धमकी

जयपुर  पहले विवाहिता से किया दुष्कर्म फिर दी जान से मारने की धमकी

जयपुर जयपुर के मुहाना थाना इलाके में एक परिचित अभियुक्त द्वारा विवाहिता से दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने के मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि कृष्णा कालोनी गांव धौलाई 30 वर्षीय एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक प्रोपटी व्यवसाय के यहां काम करती है।

उसके साथ काम करने वाले रामनिवास ने उससे दोस्ती गाठ ली और प्रेम जाल में फंसाया। पीडि़ता ने बताया कि अभियुक्त ने इस बात का फायदा उठाया और गत दिनों पहले उससे साथ दुष्कर्म किया।

बताया जा रहा है कि पीडि़ता को अभियुक्त ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी और ब्लैकमेल कर उसके जेवरात बिकवाकर रुपए हड़प लिए व मकान का पट्टा भी अपने पास रख लिया।

इस के चलते पीडि़ता कुछ दिनों तक अवसाद में रहने के बाद अभियुक्त के खिलाफ नामदज मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच मुहाना थाना सीआई रामावतार कर रहे है।

बाड़मेर 1 बेटी ने बचाओ म्हारी बेटी ने पढाओ............



बाड़मेर 1 बेटी ने बचाओ म्हारी बेटी ने पढाओ............

सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओ ने किया अपनी कला का प्रदर्षन

बाड़मेर 1 मार्च। बेटी ने बचाओ म्हारी बेटी ने पढाओ गीत पर देवाराम ने नृत्य कर लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देष नेहरू युवा केन्द्र व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सहयोग से युवा आश्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मातृभूमि वंदना श्धरती धोरा रीश् गीत से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पुष्कर प्रदीप ने की तथा उस गीत में उनका साथ जानकी गोस्वामी ने दिया। कार्यक्रम में जगदीष भील ने श्म्हारो हेल्लो सुणो नी रामा पीरश् लोक गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्षको की वाह वाह लुटी।

श्होलीया में उड़े रे गुंलालश् गीत पर सामूहिक नृत्य पर दर्षक भी फागुन महिने में झुम उठे तथा उन्होने भी अपने पैर थिरका कर कलाकारो का उत्साह बढाया। इस अवसर पर स्वस्थ परिवार पर आधारित गीत श्काले रात रा गाता छोकरा,बांता करता बुढा डोकराश् ने दर्षको को स्वस्थ परिवार की नसीहत दी।

झाफली के राजू खा के ढोल वादन की गुजं से पुरा गगन गुजायमान हो गया वही दीपेन्द्र गोस्वामी ने ढोलक पर अपनी कला का जादू दर्षको दिखा कर अचंभित कर दिया।

प्रांरभ में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्र.ीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने युवाओ को आह्वान किया िकवे इस प्रकार सांस्कृतिक मंच का उपयोग कर अपनी कला का प्रदर्षन करे साथ ही अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को बाहर आने दे ।

इस मौके जिला रोजगार कार्यालय के किषोर गोस्वामी, राजस्थान कौषल आजीविका विकास निगम के जिला सलाहकार गौतम माथुर व स्पेष षिक्षण समिति के मेनेजर राजेन्द्र चैहान ने भी अपने विचार रखे।

केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने प्रारंभ में नेहरू युवा केन्द्र्र की ओर से आगुन्तक अतिथियो का स्वागत करते हुए बताया िकइस प्रकार के कार्यक्रमो का मुख्य उदेष्य युवाओ को मंचीय प्रदान करने के साथ उनकी कला का दिखाने का एक अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझार ंिसह,मनोज जाट,ने किया।

जैसलमेर,भारतीय वायु सेना के ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के लिए सौंपे गये कार्यो को समय पर संपादित करे - जिला कलक्टर



जैसलमेर,भारतीय वायु सेना के ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के लिए सौंपे गये कार्यो को समय पर संपादित करे - जिला कलक्टर
आयरन फीस्ट की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा
जैसलमेर, 01 मार्च/भारतीय वायु सेना द्वारा 18 मार्च को प्रस्तावित ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के संबंध में तैयारी एवं व्यवस्थाओं के लिए बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध में जो भी कार्य एवं दायित्व सौंपे गये है उनको निर्धारित समय सीमा में पूरा करावें। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिये। उन्होंने सौंपे गये कार्यो को अब अंतिम रुप प्रदान करने की विषेष हिदायत दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ रजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, ग्रुप कैप्टन, जी.एन.वी आनंद, के साथ ही एयरफोर्स के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर को गु्रप कैप्टन एयरफोर्स स्टेषन जैसलमेर विजय आनंद ने आयरन फीस्ट 2016 के संबंध में की जाने वाली प्रषासनिक व्यवस्थाआंे के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं उन्होंने वीआईपी के लिए आवास व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, रोड लाईट की सूचारु व्यवस्था, चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था के साथ ही अन्य जो व्यवस्थाएं की जानी है उसके बारे में अवगत कराया। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चांधन से फील्ड फायरिंग रेंज तक सडक को चैडी करवाकर उसका लेवलिंग सही रुप से शीध्र ही कराने की व्यवस्था कर दे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे एयरफोर्स की मांग के अनुरुप पेयजल आपूर्ति कराने एवं भोजका व चांधन नलकूप पर पानी के टैंकर भरे जाएंेगे वहां पर हाईडेंट लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स, पुलिस व सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रुप से भ्रमण कर जैसलमेर से चांधन तक कहां- कहां बैरीकेटिंग लगाई जानी है उन स्थलों को चयनित करने एवं समय पर मजबूत बेरिकेटिंग की व्यवस्था समय पर कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे चांधन फील्ड फायरिंग रेंज एवं जैसलमेर शहर में इस दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रुप से रखने के लिए पूरी तैयारी अभी से ही करवाना शुरु कर दें। उन्होंने चांधन से एयरफोर्स स्टेषन तक अस्थायी विद्युत कनेक्षन रोड लाईट के लिए देने के निर्देष दिये। उन्हांेने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे इस कार्यक्रम के दौरान चांधन गांव को एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने इसके साथ ही चांधन गांव से जाने वाली सडक पर भी पूरी सफाई कराने के निर्देष दिये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि मृत पषुओं को उठाने के लिए अभी से ही हडडी ठेकेदार को पाबंद करदे कि वह तत्काल ही मृत पषु को उठाने की कार्यवाही करे। उन्होंने एयरफोर्स द्वारा जिन बारह गांव को सूची दी है उसमें भी ग्राम सेवक एवं पटवारियों के माध्यम से इस दौरान कचरा बाहर नहीं फेंकने के लिए प्रेरित करे एवं सरपंचों के सहयोग से दो गडढे खुदवाकर उसमें ही कचरा डलवाने की व्यवस्था करें ताकि पक्षियांे का उड़ाव कम हो। उन्हांेने 15 से 18 मार्च तक पषुओं का विचरण बाहर नहीं करे इसके लिए भी ग्रामीणों को बतादें।

जिला कलक्टर ने दूरसंचार विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे एयरफोर्स की मांग के अनुरुप संचार के उपकरण समय पर लगवाने की व्यवस्था कर दें एवं बाडमेर एवं जोधपुर रोड की तरफ जिस कंपनी द्वारा केंबलिंग लगाने का कार्य किया जा रहा है उसको 10 मार्च को ही बन्द करवाकर 18 मार्च तक उस कार्य को चालू नहीं रहने दें। इसके लिए पुलिस को भी वे अवगत करा दे। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे मार्च के पहले सप्ताह तक एयरफोर्स गेट से चूंगीनाका तक तथा शहर की सडकों का डामरीकरण करवादे वही इस अवधि में शहर को साफ एवं सुथरा बनाने के लिए नियमित रुप से सफाई अभियान को चालू रखें। उन्होंने परिवहन अधिकारी को एसी बस की व्यवस्था कराने के निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चांधन चिकित्सालय में सर्जीकल, आर्थोपैडिक, एनेसथिसिया चिकित्सको की व्यवस्था जोधपुर से करवावें। उन्होंने विषेषज्ञ मेडिकल टीम की व्यवस्था के साथ ही खाद्य निरीक्षक की व्यवस्था समय पर कराने के निर्देष दिये।

बैठक में आयरन फिस्ट के दौरान की जाने वाली आवास व्यवस्था एवं वाहन व्यवस्था के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर को अभी से ही सभी पत्र जारी कर समय पर व्यवस्था सुनिष्चित करानें के निर्देष दिये। सर्किट हाउस के रख - रखाव के कार्य भी शीध्र ही कराने के निर्देष दियें।

जालोर श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि बढी



जालोर श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि बढी

जालोर 1 मार्च - राज्य सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि को 31 मार्च तक बढाया गया हैं जिसके तहत इच्छुक श्रमिक अपना पंजीयन करवा सकेगें।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि श्रम विभाग के निर्देशानुसार जिले में निर्माण श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि को 31 मार्च तक बढया गया हैं। इस अवधि में श्रम विभाग, विकास अधिकारियों, ग्राम सेवकों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग व जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ताओं द्वारा उनके कार्यक्षेत्रा के निर्माण श्रमिकों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा। मार्च माह का अन्तिम सप्ताह (28 से 31 मार्च तक ) सघन पंजीयन सप्ताह के रूप में आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी कार्यदिवसों पर समस्त पंजीयन अधिकारियों द्वारा निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा वही सघन पंजीयन सप्ताह के अतिरिक्त शेष अभियान अवधि में प्रत्येक सप्ताह में निर्धारित दिवसों पर पंजीयन अधिकारियों के स्तर पर पंजीयन किये जायेंगे। सभी स्थानीय निकायों व नगरपालिकाओं आदि के स्तर पर विशेष पंजीयन कैम्प आयोजित किये जायेंगे तथा पंचायत समिति स्तर पर भी कैम्प आयोजित कर निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उक्त अवधि में पात्रा सभी निर्माण श्रमिकों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें।

---000---

गुरूवार को 68 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

जालोर 1 मार्च - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 68 ग्राम पंचायतों में 3 मार्च गुरूवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं तथा सामाजिक अंकेक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित कुमार दवे को राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अप्रेल, 2015 से 30 सितम्बर, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा तृतीय चरण में जालोर पंचायत समिति मे सामतीपुरा, बादनवाडी, बाकरारोड, देबावास, सियाणा, सांकरणा व मेडाउरपला में, सायला पंचायत समिति में सिराणा, देताकलां, सुराणा, सांगाणा, ऐलाना, सायला, माण्डवला, बालवाडा, दादाल व डाबली में, रानीवाडा पंचायत समिति में कोडका, करवाडा, जालेराखुर्द, चितरोडी, कागमाला, जोडवास, रतनपुर व दहीपुर मंे, चितलवाना पंचायत समिति में भाटकी, केचूरी, परावा, सुराचन्द, जोधावास, होतीगांव व गोमी में, आहोर पंचायत समिति में कंवला, सुगालिया जोधा, नोसरा, आईपुरा, बाला, बावडी, भंवरानी, वेडिया, रायथल व भाद्राजून में, सांचैर पंचायत समिति में प्रतापपुरा, विरोल, नैनोल, पांचला, सुरावा, हाडेतर, किलवा, कारोला व सेडिया में, भीनमाल पंचायत समिति में कावतरा, बाली, खोखा, भागलभीम, कोटाकास्तां, जैसावास, डूंगरवा, निम्बावास व पुनासा में तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में पुनगकलां, रामसीन, माण्डोली, जोडवास, सोमता, मोदरा, बूगांव आदि कुल 68 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दलों द्वारा पांच दिन में रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कर 3 मार्च, 2013 को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे।

सामाजिक अंकेक्षण के नोडल अधिकारी ललित कुमार दवे ने बताया कि जिला स्तर से समय पर रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम सेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों को पाबन्द किया गया हैं।

---000---

अजमेर,कमल किशोर एकाउंटेन्ट्स एसोसिएशन के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित



अजमेर,कमल किशोर एकाउंटेन्ट्स एसोसिएशन के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित
अजमेर, एक मार्च। राजस्थान एकाउंटेन्ट्स एसोसिएशन की अजमेर जिला शाखा के कल 29 फरवरी को हुए चुनाव में सहायक लेखाधिकारी प्रथम कमल किशोर गौड को जिलाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी एवं अतिरिक्त कोषाधिकारी (पेंशन) श्री हेमन्त कुमार गुप्ता ने बताया कि इस चुनाव में प्रान्तीय प्रतिनिधि पद के लिए श्री सुरेन्द्र कुमार जैन सहायक लेखाधिकारी प्रथम निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार सहायक लेखाधिकारी द्वितीय के 5 पदों के लिए श्री अकरम खां, श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल, श्री राजेश्वर अरोड़ा, श्री बृजेश कुमार शर्मा तथा श्री नागर मल शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया।

बाड़मेर पुलिस 1530 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की

बाड़मेर पुलिस 1530 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की 

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक   जिला बाड़मेर श्री परिस देशमुख के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों व शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान की पालना सोमवार रात्रि  पी.एम. पर  थानाधिकारी सुखाराम पुलिस निरीक्षक को मुखबीर से ईतला प्राप्त होने पर मय जाब्ता श्री हनुमानराम उनि (प्रो0), श्री शंकरलाल सउनि, हैडकानि0 मांगीलाल, हरीराम, सांवलाराम, कानिस्टेबल नूर मोहम्मद, चंदनसिंह, राजकुमार, हुकमंिसह, अचलाराम सरकारी वाहन से मुखबिर की ईतलानुसार उतरलाई रोड़ पर पहुॅंचकर नाकाबंदी प्रारम्भ की। वक्त 10.10 पी.एम. पर उतरलाई की तरफ से एक 18 चक्का ट्रक कंटेनर नं0 आरजे 19जीबी 1552 आता दिखाई दिया, जिसे रोककर ड्राईवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हितेश उर्फ हनुमान जाति जाट निवासी देवाणियों की ढाणी, शिवकर होना बताया व ट्रक में भरे सामान के बारे में पुछने पर अवैध अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में भरा होना बताया व शराब चन्दू उर्फ चन्द्रप्रकाश पुत्र प्रहलादराम व उसके भाई दिनेश कुमार पुत्र प्रहलादराम जाति यान जाट, निवासियान मौखाब, हाल बलदेव नगर बाड़मेर द्वारा मंगवाना बताया। जिस पर चंदू उर्फ चन्द्रप्रकाश व दिनेश कुमार के बलदेव नगर स्थित रहवासी मकान पर दबिश देकर दिनेश कुमार को दस्तयाब किया व ट्रक कंटेनर मय चालक हितेश उर्फ हनुमानराम व दिनेश कुमार को थाने लाकर उनके रूबरू ट्रक कंटेनर की तलाशी ली गई तो कंटेनर में जिप्सम के कटों के पीछे छुपाकर अवैध शराब चण्डीगढ निर्मित व फोर इन अरूणाचलप्रदेश आॅनली लिखा भरी हुई पाई गई। जिसमें गोल्डन ग्रिन व्हिस्की के 1045 पेटी व नैना प्रीमियम व्हीस्की के 485 पेटी कुल 1530 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाई जाने पर जब्त की गई। शराब परिवहन में काम में लिया गया ट्रक कंटेनर जब्त किया गया। अपराधी दिनेश कुमार पुत्र प्रहलादराम जाति जाट निवासी मौखाब हाल बलदेव नगर बाड़मेर व हितेश उर्फ हनुमान जाति जाट निवासी देवाणियों की ढाणी शिवकर को गिरफतार किया गया हैं। की गई कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 47 दिनाॅंक 01.03.2016 धारा 14/57, 19/54, 54क आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर बाड़मेर में पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण का अन्वेषण थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली द्वारा किया जा रहा हैं। मुलजिम चंदू उर्फ चन्द्रप्रकाश की तलाश की जा रही हैं। गिरफतार मुलजिमान को आज न्यायालय में पेश कर जेसी रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा।

जैसलमेर ग्राम पंचायत देवा में रात्रि चैपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर ग्राम पंचायत देवा में रात्रि चैपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
विद्युत वाॅलटेज सुधार के लिए माली मौहल्ला में 15 दिवस में लगेगा नया ट्रांसफार्मर

देवा पंचायत ओडीएफ होने पर दी ग्रामीणों को बधाई


जैसलमेर 01 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सोमवार को ग्राम पंचायत देवा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को इनके निराकरण करने के निर्देष दियें। उन्होंने ग्राम पंचायत देवा के खुले में शौच से मुक्ति दिलाने व ओडीएफ होने पर सरपंच सुश्री ललिता एवं ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि देवा पंचायत मंे सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो गया है यह स्वच्छ भारत अभियान के लिए गति का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे नियमित रुप से इन शौचालयों का उपयोग करंेगे। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि जिन लोगो को शौचालय निर्माण का पैसा नहीं मिला है उन्हंे शीध्र ही भुगतान करवा दिया जायेगा।

जिला कलक्टर शर्मा ने देवा पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि वे स्वच्छ भारत अभियान की तरह मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में भी जल सरंक्षण के कार्यो मेें बढ - चढकर अपनी भागीदारी दर्ज करावें एवं प्राचीन पेयजल के स्त्रोत नाडी, तालाब, बावडी को जीर्णोद्धार कर उसमें बरसाती जल का संग्रहण करें ताकि उस पानी का उपयोग वे अपने जीवन में ले सके। उन्होंने आसदे की ढाणी में जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्वीकृत किये गये कार्यो को समय पर पूरा कराने के निर्देष दिये। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए पात्र परिवारों को इस योजना के माध्यम से 30 हजार से 3 लाख रुपये तक की बीमारी का उपचार निषुल्क कराने का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने इसके लिए भामाषाह एवं आधार कार्ड सभी को बनाने पर विषेष जोर दिया।

रात्रि चैपाल के दौरान देवा की सरपंच सुश्री ललिता माली एवं अन्य ग्रामीणों ने देवा से 3 किलोमीटर दूर बने 11 केवी जीएसएस से देवा को विद्युत लाईन से जोडाने की बात कही एवं बताया कि पूर्व में देवा से 50 किमी. दूर 11 केवी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति हो रही है जिससे काफी परेषानी झेलनी पडती है के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष पेष किया वहीं माली मौहल्ला में विद्युत वाॅल्टेज सुधार के लिए नया टांªसफार्मर लगाने के संबंध में भी अर्जी दी। इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत जोषी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अपे्र्रल माह तक देवा को नजदीक 11 केवी जीएसएस से जोड दिया जायेगा वहीं 15 - 20 दिवस से माली मौहल्ला में नया टांªसफार्मर लगा दिया जायेगा। उन्होंने मोहम्मद खां की ढाणी को दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना में विद्युतीकरण कराने का विष्वास दिलाया।

जिला कलक्टर के समक्ष आसदे की ढाणी के ग्रामीणों ने चैधरियां से पानी आपूर्ति नहीं होने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में उन्होंने अधिषाषी अभियंता जलदाय कुमुद माथुर को निर्देष दिये कि वे नया बुस्टर लगाकर आसदंे की ढाणी में पेयजल आपूर्ति सुचारु करें इसके साथ ही वार्ड संख्या 6 मंे नयी जीएलआर बनाने के निर्देष दिये वहीं देवा में जिन लोगो ने जलदाय विभाग की पाईप लाईन से अवैध कनेक्षन लिये है उनको एक सप्ताह में हटाने के निर्देष दिये एवं सबंधित लोगो के खिलाफ कार्यवाही भी करने पर जोर दिया।

रात्रि चैपाल के दौरान बीपीएल परिवार के सवाई खां ने प्रार्थना पत्र पेष किया कि वह बीपीएल का पात्र है लेकिन उसे आवास की सुविधा का लाभ नहीं मिला है। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच करवाकर यदि पात्र हो तो आवास की स्वीकृति जारी करावे। चैपाल के दौरान सरपंच ने पषुषिविरों एवं शौचालय निर्माण का भुगतान कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार एवं विकास अधिकारी को भुगतान कराने के निर्देष दिये।

रात्रि चैपाल के दौरान बीसी के माध्यम से एटीएम कार्ड द्वारा माईक्रो एटीएम मषीन से पैसे निकालकर संबंधित को भुगतान करवाया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण अपना बैंक में खाता खोलाकर यह कार्ड प्राप्त कर लें ताकि उन्हें पेंषन, महानरेगा का भुगतान ग्राम स्तर पर ही बीसी के द्वारा किया जा सके।

रात्रि चैपाल के दौरान तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, अधीक्षण अभियंता वाॅटर शेड भागीरथ विष्नोई, जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीना, सहायक निदेषक डाॅ बी.एल.मीना, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, समाज कल्याण अधिकारी तुलछाराम, अधिषाषी अभिंयता जलदाय कुमुद माथूर, विद्युत एन.के.जोषी, पीडब्ल्यूडी हरीष माथूर, प्रबंध निदेषक सरकारी बैंक अर्जुनसिंह, लीड बैंक अधिकारी आर.के भवरायत, आर.एस.एल.डी.सी के अषोक सांगवान, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता ने अपने विभाग से सबंधित संचालित जन कल्याण कारी योजनाआंे की ग्रामीणों को जानकारी दीं एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। रात्रि चैपाल मंे अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित होयें एवं अपनी समस्याओं का निराकरण करवाया।

---000---



बाड़मेर, आमजन की समस्याआंे का होगा त्वरित निस्तारण,साप्ताहिक कार्य योजना निर्धारित



बाड़मेर, आमजन की समस्याआंे का होगा त्वरित निस्तारण,साप्ताहिक कार्य योजना निर्धारित
बाड़मेर, 01 मार्च। आम जन की समस्याओं का त्वरित रूप से समाधान करवाने एवं सुशासन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग ने सप्ताह मंे पांच दिवसीय कार्य अलग-अलग निर्धारित करते हुए इसकी पालना करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में पब्लिक सर्विसेज निदेशक बन्नालाल ने परिपत्र भी जारी किया है।

अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक अधिकारियों के बैठकांे मंे व्यस्त रहने के कारण आमजन से मुलाकात तथा राज्य कार्य को निस्तारित करने में आने वाली व्यवहारिक स्थिति को देखते हुए विभाग ने हर सप्ताह के पांच दिन के हिसाब से अलग-अलग कार्य निर्धारित किया है। इसके तहत विभिन्न समितियों की बैठक आदि को व्यवस्थित करते हुए आमजन को सुशासन उपलब्ध कराने के लिए कई सुझाव दिए हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग के परिपत्र में बताया है कि आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके समाधान आदि को लेकर पटवारी से लेकर जिला कलक्टर एवं उच्चाधिकारियों के दौरे, निरीक्षण, रात्रि विश्राम आदि को लेकर 24 दिसंबर 14 तथा 18 अगस्त 2015 को निर्देश जारी किए गए थे। मुख्यालय पर उपस्थिति के समय अधिकारी-कर्मचारियों को बैठक तथा वीडियो कांफ्रेंस में भी शामिल होना पड़ता है। जारी परिपत्र में सुझाव दिया है कि एक जैसी समितियां तथा बैठकें एक समय ही करते हुए पूर्ण किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जन सुनवाई के दौरान अधिकांश अधिकारी मौजूद रहते हैं। ऐसे में आवश्यक सेवाओं विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा आदि की बैठकें भी आयोजित की जा सकती है। अन्य शेष बैठकें बुधवार को आयोजित की जाए। परिपत्र में बताया है कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर यात्रा-भ्रमण मॉड्यूल में अधिकारियों के भ्रमण-निरीक्षण को दर्ज करने के लिए पृथक से सुविधा है। संपर्क पोर्टल पर अधिकारियों को एसएमएस-ई-मेल के जरिए बुलाने तथा सूचना देने की व्यवस्था है। इसका उपयोग भी किया जा सकता है।

पहले से कार्य योजना तैयार की जाएः परिपत्र के अनुसार बैठकों एवं समितियों का चिह्निकरण करते हुए समय निर्धारित कर उनके आयोजन को लेकर मासिक-साप्तिाहिक कलैण्डर बनाते हुए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाए।

किस दिवस कौनसा कार्य होगा

सोमवार- कार्यालय में राजकीय कार्य संपादन। कोई बैठक नहीं होगी

मंगलवार- ग्राम पंचायत, ग्राम स्तर का दौरा, निरीक्षण

बुधवार- कार्यालय में राजकीय कार्य सम्पादन,बैठकें

गुरुवार- जनसुनवाई, इस दिन जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा आवश्यक बैठकें।

शुक्रवार- ग्राम पंचायत, ग्राम स्तर का दौरा, निरीक्षण तथा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई भी आयोजित होगी।

बाड़मेर। विशेष वाहनो में ही हो सकेगा पशुओ का परिवहन

बाड़मेर।  विशेष वाहनो में  ही हो सकेगा पशुओ  का परिवहन


बाड़मेर। प्रदेश में वाहनों में पशुओं का अवैध परिवहन करने एवं क्षमता से अधिक पशु ले जाने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पशुपालन विभाग के उप निदेशक ने बताया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अन्तर्गत विनिर्मित पशु परिवहन नियम 1978 में निहित प्रावधानों की पालना परिवहन विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पशु परिवहन के लिए विशेष फिटनेस वाला वाहन होगा, जिसमें पशुओं को चढ़ाने एवं उतारने के लिए पिछला पाटिया विशेष प्रकार से निर्मित होगा ताकि पशुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके साथ ही वाहन के फर्श को फिसलन रहित रखे जाने के लिए टाट पट्टियां या लकड़ी के फर्श का उपयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि पशु परिवहन करते समय उनकी देखभाल के लिए एक परिचारक का होना भी अनिवार्य है तथा पशु परिवहन के दौरान वाहन में अन्य माल की ढुलाई भी पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित होगा। नियमों के तहत पशु परिवहन हेतु विशेष प्रकार के रूपांतरित वाहन ही उपयोग में लिये जा सकेंगे जिसके लिये प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा विशेष लाईसेन्स जारी किए जाएंगे।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। मोबाइल एप से किसान देख सकेंगे लाइव भाव

बाड़मेर। मोबाइल एप से किसान देख सकेंगे लाइव भाव



बाड़मेर। कृषि उपज मंडी में नीलामी के लिए फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों को अब नई तकनीकी का लाभ मिलेगा। इसके लिए कृषि विपणन विभाग नेे राज मंडी के नाम से मोबाइल एप तैयार किया है। एप को संचालित करने पर संबंधित किसान को प्रदेश भर की मंडियों के भाव मोबाइल पर ही दिखाई देंगे। किसान को खेती से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध होंगी। 

news के लिए चित्र परिणाम

अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक कृषि विपणन विभाग की ओर से किसानों को उनकी उपज का समुचित मूल्य दिलाने के लिए मोबाइल पर एप शुरू किया गया है। राज मंडी एप को किसान मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें प्रदेश की मंडी और उसमें संबंधित कृषि जिंस के भाव का अवलोकन कर सकेंगे। एप में प्रदेशभर की 125 कृषि उपजमंडियों में नीलाम होने वाली कृषि जिंसों के भाव उपलब्ध हैं। इसमें किसान सुविधा के अनुसार कृषि जिंस के भाव देखकर मंडी में नीलामी के लिए लेकर जा सकेगा। अभी तक किसानों को इस प्रकार की सुविधा नहीं मिलने से किसान जिस मंडी में पहुंचता था, वहां के भावों के अनुरूप ही कृषि जिंस का बेचान करना पड़ता था। अब मोबाइल पर ही फसल के भावों की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि किसानों को उनकी फसल के उपयुक्त दाम मिल सकेंगे।
ई-गवर्नेंस के तहत कृषि मंडियां ऑनलाइनः ई-गवर्नेंस के तहत प्रदेश के कृषि विपणन निदेशालय ने कृषि मंडियों को राजस्थान इंटीग्रेटेड मंडी मैनेजमेंट सिस्टम (रिम्स) के तहत ऑनलाइन करने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत कृषि मंडियों का डाटाबेस तैयार हो रहा है। इसमें भी कृषि उपज मंडी में नीलामी, विक्रय पर्ची, व्यापारी की ओर से खरीदे गए माल आदि की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

बाड़मेर। आमजन की समस्याओ का होगा त्वरित निस्तारण,साप्ताहिक कार्य योजना निर्धारित

बाड़मेर। आमजन की समस्याओ  का होगा त्वरित निस्तारण,साप्ताहिक कार्य योजना निर्धारित



बाड़मेर। आम जन की समस्याओं का त्वरित रूप से समाधान करवाने एवं सुशासन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग ने सप्ताह में  पांच दिवसीय कार्य अलग-अलग निर्धारित करते हुए इसकी पालना करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में पब्लिक सर्विसेज निदेशक बन्नालाल ने परिपत्र भी जारी किया है।
अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक अधिकारियों के बैठकांे मंे व्यस्त रहने के कारण आमजन से मुलाकात तथा राज्य कार्य को निस्तारित करने में आने वाली व्यवहारिक स्थिति को देखते हुए विभाग ने हर सप्ताह के पांच दिन के हिसाब से अलग-अलग कार्य निर्धारित किया है। इसके तहत विभिन्न समितियों की बैठक आदि को व्यवस्थित करते हुए आमजन को सुशासन उपलब्ध कराने के लिए कई सुझाव दिए हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग के परिपत्र में बताया है कि आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके समाधान आदि को लेकर पटवारी से लेकर जिला कलक्टर एवं उच्चाधिकारियों के दौरे, निरीक्षण, रात्रि विश्राम आदि को लेकर 24 दिसंबर 14 तथा 18 अगस्त 2015 को निर्देश जारी किए गए थे। मुख्यालय पर उपस्थिति के समय अधिकारी-कर्मचारियों को बैठक तथा वीडियो कांफ्रेंस में भी शामिल होना पड़ता है। जारी परिपत्र में सुझाव दिया है कि एक जैसी समितियां तथा बैठकें एक समय ही करते हुए पूर्ण किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जन सुनवाई के दौरान अधिकांश अधिकारी मौजूद रहते हैं। ऐसे में आवश्यक सेवाओं विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा आदि की बैठकें भी आयोजित की जा सकती है। अन्य शेष बैठकें बुधवार को आयोजित की जाए। परिपत्र में बताया है कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर यात्रा-भ्रमण मॉड्यूल में अधिकारियों के भ्रमण-निरीक्षण को दर्ज करने के लिए पृथक से सुविधा है। संपर्क पोर्टल पर अधिकारियों को एसएमएस-ई-मेल के जरिए बुलाने तथा सूचना देने की व्यवस्था है। इसका उपयोग भी किया जा सकता है।
पहले से कार्य योजना तैयार की जाएः परिपत्र के अनुसार बैठकों एवं समितियों का चिह्निकरण करते हुए समय निर्धारित कर उनके आयोजन को लेकर मासिक-साप्तिाहिक कलैण्डर बनाते हुए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाए।
news के लिए चित्र परिणाम

किस दिवस कौनसा कार्य होगा

सोमवार- कार्यालय में राजकीय कार्य संपादन। कोई बैठक नहीं होगी

मंगलवार- ग्राम पंचायत, ग्राम स्तर का दौरा, निरीक्षण
बुधवार- कार्यालय में राजकीय कार्य सम्पादन,बैठकें
गुरुवार- जनसुनवाई, इस दिन जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा आवश्यक बैठकें।
शुक्रवार- ग्राम पंचायत, ग्राम स्तर का दौरा, निरीक्षण तथा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई भी आयोजित होगी।

बाड़मेर। पुलिस ने राहगीरों पर जमकर भांजी लाठियां,मीडिया को कैमरा बन्द करने की दी धमकी

बाड़मेर। पुलिस ने राहगीरों पर जमकर भांजी लाठियां,मीडिया को कैमरा बन्द करने की दी धमकी


बाड़मेर। दो चार दिन पहले बाड़मेर जिले के कोतवाली थाने के एक एएसआई द्वारा एक वाहन चोर की सरेआम धुनाई करते हुए सोशल साइट पर वायरल हुए वीडियो का मामला शांत हुआ ही नहीं था कि सोमवार रात्रि को एक बार फिर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं. हुआ यूं कि सोमवार रात्रि को बोलेरो कैम्पर गाड़ी ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे 15 पर जाम लगा दिया, 

हुआ यूं कि सोमवार रात्रि को बोलेरो कैम्पर गाड़ी ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे 15 पर जाम लगा दिया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने समझाइश कर जाम को खुलवाया. मगर, कोतवाली थाना पुलिस के जाने के बाद एक बार फिर कई लोग सड़क पर पत्थर डाल कर फरार हो गए.

जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने समझाइश कर जाम को खुलवाया. मगर, कोतवाली थाना पुलिस के जाने के बाद एक बार फिर कई लोग सड़क पर पत्थर डाल कर फरार हो गए.जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सड़क पर जा राहगीरों को घेर कर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. आप तस्वीरों में देखिए की कोतवाली थाने के पुलिस कर्मी किस तरह से राह चल रहे लोगों पर टूट पड़े हैं. इतना ही नहीं कोतवाली पुलिस ने पास में स्थित होटल और ढाबों पर खाना खा रहे बेकसूर लोगों को भी हिरासत में लिया. यहां तक कि कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने इस घटना का कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को कैमरा बन्द करने की धमकी दे डाली.अब सवाल यह है कि लगातार कोतवाली पुलिस की दादागीरी सामने आने के बाद भी जिले के पुलिस कप्तान ने इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जहमत तक नही उठाई. गौरतलब है की कोतवाली पुलिस द्वारा इस तरह की हरकतों के बाद आमजन में काफी रोष व्याप्त है.

दो चार दिन पहले बाड़मेर जिले के कोतवाली थाने के एक एएसआई द्वारा एक वाहन चोर की सरेआम धुनाई करते हुए सोशल साइट पर वायरल हुए वीडियो का मामला शांत हुआ ही नहीं था कि सोमवार रात्रि को एक बार फिर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं.

सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

जैसलमेर सम में दो गुटो के बीच झड़प ,आधा दर्जन घायल ,चार की हालत गंभीर

जैसलमेर सम में दो गुटो के बीच झड़प ,आधा दर्जन घायल ,चार की हालत गंभीर 

जैसलमेर जिले के सरहदी सम ग्राम पंचायत में दो गुटो के बीच पुरानी रंजिस को लेकर खुनी संघरसश हो गया जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हुए जिनमे चार की हालत गंभीर बताई जा रही हैं ,सम गाँव में 2 गुटों में झगड़ा 
6 घायल 4 की हालत गंभीर 
कोतवाल देवीदान चारन के नेतृत्व मे
अस्पताल मे तैनात हुई पूरी कोतवाली पुलिस 
जिला प्रमुख अंजना मेघवाल 
प्रधान अमरदीन पहुँचे अस्पताल 
बताया जाता है कि बच्चों के मामले को लेकर हुए झगड़े की तह मे है चुनावी रंजिश 
जानबा और रोजानी सत्तार गुट मे हुई भिड़न्त 
रोजानी और सगरों की बस्ती मे तनाव 
अस्पताल मे मची अफरा तफरी

नई दिल्ली।पेट्रोल के दामों में भारी कमी, डीजल हुआ 1.47 रुपए महंगा



नई दिल्ली।पेट्रोल के दामों में भारी कमी, डीजल हुआ 1.47 रुपए महंगा



तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है जबकि डीजल के दाम 1.47 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें आज (सोमवार) मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी।

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में आज आधी रात से पेट्रोल 59.63 रुपए की जगह 56.61 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, डीजल 44.96 रुपए प्रति लीटर की जगह 46.43 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

पेट्रोल के दाम लगातार सातवीं बार घटाए गए हैं जबकि डीजल की कीमतों में यह लगातार दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 18 फरवरी को पेट्रोल 32 पैसे सस्ता तथा डीजल 28 पैसे महंगा हुआ था।