नई दिल्ली।भारतीय मॉडल ने कहा, बदनाम हुई अफरीदी तेरे लिए
एशिया कप में टीम इंडिया के हाथों पाक की शिकस्त झेलने के बाद एक तरफ जहां एक्ट्रेस कंदीला बलोच ने शाहिद अफरीदी को पागल करार दिया, वहीं दूसरी ओर अफेयर को लेकर सुर्खियों में आई भारतीय मॉडल अर्शी खान ने एक वीडियो जारी कर तहलका मचा दिया है।
इस वीडियो में भारतीय मॉडल अर्शी खान ने शाहिद अफरीदी को आई लव यू कहती नजर आ रही है। उन्होंने कहा- माय बेबी, माय जान, मैं बहुत जल्द पाकिस्तान आ रही हूं। तुम्हारे लिए, तुमसे मिलने। उसके साथ मैं अपना काम भी करने वाली हूं। अर्शी बदनाम हुई आफरीदी तेरे लिए। इंडिया बोलता है, पाकिस्तान जाओ, पाकिस्तान बोलता है इधर आओ। अब मुझे अपनाएगा कौन...तुम।
गौरतलब है कि अर्शी खान और पाकिस्तान टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच अफेयर चर्चे उस वक्त सामने आए जब एक वेबसाइट ने इसका खुलासा किया था कि दोनों ने दुबई के सीक्रेट और पैशनेट हॉलिडे मनाया। हालाकि मीडिया में दोनों के संबंधों की खबर आने के बाद अर्शी और अफरीदी ने खंडन किया था।
अफरीदी तो भारतीय मीडिया पर अर्शी के साथ संबंधों की मनगढ़ंत कहानी का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसलिए पाकिस्तान में कोई भी भारतीय चैनल को पंसद नहीं करता। बाद में मामला काफी उछलने के बाद अर्शी खान ने खुद ट्वीट कर कहा था अफरीदी के साथ संबंधों का खुलासा किया था।
इस वीडियो में भारतीय मॉडल अर्शी खान ने शाहिद अफरीदी को आई लव यू कहती नजर आ रही है। उन्होंने कहा- माय बेबी, माय जान, मैं बहुत जल्द पाकिस्तान आ रही हूं। तुम्हारे लिए, तुमसे मिलने। उसके साथ मैं अपना काम भी करने वाली हूं। अर्शी बदनाम हुई आफरीदी तेरे लिए। इंडिया बोलता है, पाकिस्तान जाओ, पाकिस्तान बोलता है इधर आओ। अब मुझे अपनाएगा कौन...तुम।
गौरतलब है कि अर्शी खान और पाकिस्तान टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच अफेयर चर्चे उस वक्त सामने आए जब एक वेबसाइट ने इसका खुलासा किया था कि दोनों ने दुबई के सीक्रेट और पैशनेट हॉलिडे मनाया। हालाकि मीडिया में दोनों के संबंधों की खबर आने के बाद अर्शी और अफरीदी ने खंडन किया था।
अफरीदी तो भारतीय मीडिया पर अर्शी के साथ संबंधों की मनगढ़ंत कहानी का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसलिए पाकिस्तान में कोई भी भारतीय चैनल को पंसद नहीं करता। बाद में मामला काफी उछलने के बाद अर्शी खान ने खुद ट्वीट कर कहा था अफरीदी के साथ संबंधों का खुलासा किया था।