बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

बाड़मेर,अक्षय पात्र योजना से आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मिलेगा संतुलित आहार



बाड़मेर,अक्षय पात्र योजना से आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मिलेगा संतुलित आहार
बाड़मेर, 24 फरवरी। आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर बच्चांे को संतुलित आहार उपलब्ध कराने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने अक्षय पात्र योजना प्रारंभ की है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब दानदाता बच्चों के लिए फल, सब्जी एवं खाने की वस्तुएं दान कर सकेंगे, ताकि बच्चों में सब्जी खाने की आदत विकसित हो और उन्हें संतुलित आहार मिल सके।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषाहार योजना में अक्षय पात्र योजना शुरू करने के निर्देश दिए है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अक्षत पात्र के रूप में फल रखने की टोकरी या छींके के समान एक पात्र रखना अनिवार्य होगा। इसमें केंद्र पर आने वाले बच्चों के लिए आमजन या दानदाताओं के सहयोग से फल, सब्जी और अन्य खाद्य वस्तुएं एकत्रित की जाएंगी। अक्षय पात्र जन सहयोग अथवा केन्द्र पर उपलब्ध कोष से संचालिका को खरीदना पड़ेगा। रजिस्टर में अक्षय पात्र में आने वाले फल, सब्जी और अन्य आयटम का रिकॉर्ड रखा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि केंद्रों पर आने वाले इन आयटमों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जांच और साफ-सफाई के बाद ही इनका इस्तेमाल हो सकेगा। अक्षय पात्र योजना का मकसद बच्चों को अधिकाधिक पौष्टिक खाना उपलब्ध करवाना। इसके अलावा दानदाताओं का केंदों से जुड़ाव और विश्वास स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। बाड़मेर जिले में 3314 आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत है। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अक्षय पात्र योजना की शुरूआत के साथ प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर इसके जरिए बच्चांे को संतुलित आहार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

बाड़मेर, जिला कलेक्टर की मार्च माह मंे होने वाल रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर, जिला कलेक्टर की मार्च माह मंे होने वाल रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 24 फरवरी। मार्च माह के दौरान जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 4 मार्च को रतनपुरा एवं डेडावास जागीर ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए रतनपुरा मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इसी तरह 8 मार्च को भूणिया एवं कितनोरिया ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए कितनोरिया, सरवड़ी तथा छाछरलाई कला ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए सरवड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 11 मार्च को रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि करमावास एवं बामसीन ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 15 मार्च को करमावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर, उड़ासर एवं रोहिला ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 18 मार्च को उड़ासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि गूंगा एवं हड़वा ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 29 मार्च को गूंगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएंः जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चौपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर श्री गोपाल गौषाला की साधारण सभा की बैठक



बाड़मेर श्री गोपाल गौषाला की साधारण सभा की बैठक
श्री गोपाल गौषाला, बाड़मेर की साधारण सभा की बैठक रविवार को गैंहू रोड़ स्थित गौषाला प्रागण में आयोजित की जावेगी जिसमें गौषाला के द्विवार्शिक चुनाव भी करवाये जायेंगे। रविवार प्रातः साधारण सभा का वार्शिक अधिवेषन होगा जिसमें गौषाला के पिछले एक वर्श का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पिछले वर्श के दौरान गौषाला में सहयोग देने वाले दानदाताओं को सम्मनित किया जावेगा एवं दोपहर में प्रीति भोज के पश्चात् संस्था के द्विवार्शिक सदस्यों का चुनाव के पश्चात् ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों का चुनाव एवं षपथ ग्रहण होगा।

जालोर नीम हकीमों के विरूद्ध होगी सख्त से सख्त कार्यवाही-डूडी



नीम हकीमों के विरूद्ध होगी सख्त से सख्त कार्यवाही-डूडी
जालोर 24 फरवरी - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि वे जिले में नीम हकीमों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्यवाही करे तथा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस में चालान आदि प्रस्तुत करें।

कार्यवाहक जिला कलक्टर डूडी ने बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश किए वे सम्बन्धित क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों के साथ सघन कार्यवाही करते हुए आगामी 7 दिनों के भीतर नीम हकीमों के विरूद्व नियमानुसार कठोर कार्यवाही करें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो जीएलआर निर्मित हो चुके हैं किन्तु उनका कनेक्शन न हो पाने की वजह से कार्यशील नहीं हो पा रहे है उनकी सूचना सम्बन्धित विकास अधिकारियों से प्राप्त कर उनको प्रारम्भ किया जाये। इस प्रकार की सूचना में किसी भी प्रकार की कोत्ताही बरतने वाले विकास अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बैठक में जैसावास ग्राम पंचायत के कोरी ध्वेचागांव में निर्मित जीएलआर का उदाहरण देेते हुए कहा कि अभी तक इसे जल कनेक्शन से नहीं जोडा गया हैं इसलिए सरकारी धन का सही उपयोग करने के लिए इनको यथाशीघ्र पानी कनेक्शन से जोडा जाये। कार्यवाहक जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा मंे सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देने के लिए विभाग तैयार रहे।

ज्ञातव्य है ंकि साप्ताहिक समीक्षा बैठक अब सोमवार के स्थान पर बुधवार को आयोजित की जायेगी। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार, डिस्काॅम के अधीक्षण एम.एल.मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता डी.आर.माधव, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिंघारिया, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

----000---

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बैठक सम्पन्न
जालोर 24 फरवरी -कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की त्रौमासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने स्ट्रीट वेण्डर्स घटक के अन्तर्गत स्ट्रीक वेण्डर्स को पहचान पत्रा जारी किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी ने कह कि जो समूह आन्तरिक लेन-देन व जारी किये गये रिवाॅल्विंग फंड का सही उपयोग करेगा उन समूहों को उनके स्वरोजगार के लिए बैंकों से 4 प्रतिशत की दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। एनयूएलएम के प्रबन्धक सुदीप कुलश्रेष्ठ व ओबेदुल्ला खान ने विभिन्न घटकों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।

बैठक में जानकारी दी गई कि स्व-रोजगार घटक के अन्तर्गत ऋण प्राप्ति के लिए कुल 19 आवेदनों को स्वीकृत किया जा चुका हैं तथा एस.एम. एण्ड आई.डी. घटक के तहत कुल 14 महिला स्व सहायता समूहों का गठन किया जा चुका हैं वही भविष्य में इन समूहों को बैंको से लिकेंज करके नियमानुसार नियमानुसार रिवाॅल्विंग फंड जारी किये जाने की कार्ययोजना बनाई जायेगी।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जे.पी.अरोडा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर.मेहरा, एसबीबीजे के प्रमुख प्रबन्धक अविनाश अवस्थी, एसबीआई के शाखा प्रबन्धक बी.एल.टांक, आईडीबीआई बैंक के सहायक प्रबन्धक भरत सिंह, आईएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह सोलंकी, जालोर नगपरिषद के कार्यालय सहायक मफाराम गर्ग सहित महिला स्व सहायता समूह की महिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---

कौशल उन्नयन शिविर का आयोजन गुरूवार से
जालोर 24 फरवरी - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत बेरोजगारों को कौशन उन्नयन के लिए विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 25 व 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जालोर नगरपरिषद के सभा कक्ष में कौशल उन्नयन पंजीयन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जालोर नगरपरिषद के आयुक्त रोहित चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत जालोर नगर सीमा क्षेत्रा में निवास करने वाले स्टेट बीपीएल, अन्त्योंदय कार्डधारी, आस्था कार्डधारी व 1 लाख रूप से कम वार्षिक आय वाले शहरी गरीब परिवार के 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगारों को कौशन उन्नयन के लिए विभिन्न ट्रेडांे में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 25 व 26 फरवरी को जालोर नगरपरिषद के सभा कक्ष में कौशल उन्नयन पंजीयन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि एनयूएलएम योजना के अन्तर्गत पूर्व में पंजीकृत आवेदकों की प्रशिक्षण पूर्व काउन्सलिंग की जायेगी व नवीन बेरोजगारों का पंजीयन भी किया जायेगा। राजस्थान कौशल विकास निगम के माध्यम से किये जाने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 200 से अधिक विभिन्न प्रकार के ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिये जायेंगे तथा प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार अथवा स्व-रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाये जायेंगे।

---000----

आयकर व मेडिक्लेम सेमीनार सम्पन्न
जालोर 24 फरवरी - राज्य सरकार के आहरण एवं वितरण अधिकारियों का आयकर व मेडिक्लेम सेमीनार जालोर पंचायत समिति सभागार में सम्पन्न हुआ।

कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि टी.डी.एस. से सम्बन्धित जानकारी व शंकाओं के समाधान के लिए जिले के आहरण एवं वितरण अधिकारियों का सेमीनार आयोजित किया गया। केन्द्र सरकार के सेन्ट्रल एक्शन प्लान के अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत सेमीनार में आयकर विभाग जोधपुर के आयकर अधिकारी शेख अहमद शेख व विनय कुमार मंगला ने आवश्यक जानकारी प्रदान कर आहरण वितरण अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया। कोषाधिकारी ने वर्तमान आयकर प्रावधानों से अपडेट रहने एवं समय पर रिटर्न दाखिल करने करने की बात कही।

सेमीनार में सामान्य बीमा विभाग द्वारा 1 जनवरी, 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए लागू मेडिक्लेम पाॅलिसी पर आवश्यक जानकारी दी गई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक त्रिलोकचंद अग्रवाल ने बताया कि जागरूकता के अभाव में कार्मिक निर्धारित लाभ से वंचित रह जाते हैं इसलिए पाॅलिसी से सम्बन्धित प्रावधानों के बारे में उपस्थित अधिकारियों को अपडेट किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, सेवानिवृत वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा, लेखाधिकारी ललित कुमार दवे, मगनलाल परिहार, घनश्याम शर्मा, जालोर तहसीलदार अर्जुनदान देथा व लेखा संवर्ग के अनेक कर्मचारियों सहित आहरण एवं वितरण अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

पेंशनर समाज करेगा विशेष योग्यजन आयुक्त का अभिनन्दन
जालोर 24 फरवरी - राजस्थान पेंशनर समाज द्वारा राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित का 27 फरवरी शनिवार को दोपहर 12 बजे डाईट के सभाभवन में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।

राजस्थान पेंशनर समाज के अध्यक्ष धनराज दवे ने बताया कि पेंशनर समाज द्वारा 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे डाईट के सभाभवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित का अभिनन्दन किया जायेगा। समारोह में दिव्यांग बालकों व मूक बधिर विद्यालयों के सभी छात्रों का सम्मान भी किया जायेगा।

---000---

जैसलमेर जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर आमजन को राहत पहुचाएं अधिकारी - अतिरिक्त मुख्य सचिव शर्मा



जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर आमजन को राहत पहुचाएं अधिकारी - अतिरिक्त मुख्य सचिव शर्मा

योजनाओं का लाभ समाज के निम्न तबके को दिलाने के दिये निर्देष


राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का त्वरित गति से करे निस्तारण, अडोप्टर्स करे लाभार्थी का सत्यापन

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जैस्लमेर जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक



जैसलमेर, 24 फरवरी/अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रषासनिक सुधार विभाग श्री राकेष वर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवादियों की समस्याओं का निस्तारण समय पर करके उनको राहत पहुंचाए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सरोकर एवं अन्य विकास योजनाओं का लाभ समाज के गरीब तबके को पहुचाने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वर्मा बुधवार को जैसलमेर डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देष दिये। बैठक में विषिष्ट सचिव मुख्यमंत्री के.के.पाठक, अक्ष्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक जोधपुर विद्युत वितरण निगम आरती डोगरा, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंधवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

राज सम्पर्क पोर्टल को ले गम्भीरता से

अतिरिक्त मुख्य सचिव शर्मा ने जिला अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निष्पादन करने, अडोप्टर्स को परिवेदना से लाभान्वित हुए लाभार्थी का सत्यापन कर उसको पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देष दिये। उन्होंने जिला, उपखंड, ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देष दिये ताकि आमजन मे संदेष जावे कि पोर्टल में समस्या दर्ज कराने से उसका आवष्यक निष्पादन अवष्य होता है। उन्होंने पोर्टल में दर्ज कराने वाले परिवादी की समस्या निस्तारित होने पर उससे मोबाइल फोन से भी बातचीत कर वास्तविकता जानें। उन्हांेने जिला कलक्टर के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी को निर्धारित मापदण्ड के अनुरुप निरीक्षण वे रात्रि विश्राम कराने के निर्देष दिये। उन्हांेने अडोप्टर्स को भ्रमण के दौरान सभी विभाग की गतिविधियों की जानकारी लेने के निर्देष दिये।

सम्पर्क पोर्टल के परिवादी से मोबाइल से की बातचीत, ली जानकारी

बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज परिवादी की संतोषजनक स्थिति रिपोर्ट देखी एवं उसका सत्यापन विषिष्ट सचिव के.के.पाठक एवं जिला कलक्टर शर्मा से बैठक से ही मोबाइल फोन से उनसें वार्ता करके पूरी जानकारी ली। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देष दिया कि वे किसी भी सूरत में पोर्टल में गलत परिवादी संतुष्टि की प्रविष्टी दर्ज नहीं करें क्योंकि जब इस प्रकार से फोन के माध्यम से परिवादी से सीधा संवाद होगा एवं वह इसको गलत बताएगा तो उस समय अधिकारी के लिए नकारात्मक होगा। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी स्वंय समय - समय पर परिवादी से फोन के माध्यम से संतोषजनक स्थिति की जानकारी लेेंगें तो लोगो का विष्वास इस पोर्टल के प्रति अधिक बढेगा एवं सरकार की संवेदनषीलता आमजन में झलकेगी।

जल स्वावलम्बन में सभी की सहभागिता लें

अतिरिक्त मुख्य सचिव शर्मा ने मुख्यमंत्री महोदया की महत्वकांक्षी अभियान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्ब अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देष दिये कि वे इस अभियान को जन - जन का अभियान बनाकर सभी की सहभागिता दर्ज करावें। उन्होंने विषेष रुप से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन में बरसाती जल सरंक्षण अभियान मेें संषोधित की गई डीपीआर के अनुरुप समय पर कार्य कराने के निर्देष दिये। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर को निर्देष दिये कि आगामी 15 दिवस में हर विभाग से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान कार्यो पर सभी सरकारी कर्मचारी-अधिकारी को टास्क देकर श्रमदान की कार्यवाही करवायेंगे।

योजनाआंे की पूरी जानकारी रखें अधिकारी

उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे उनके विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी रखें एवं योजना के संचालन में कहीं भी कमी हो उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करके उन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिष्चित करें। उन्हांेने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, आरोग्य राजस्थान स्वस्थ्य षिविर योजनाआंे की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली तो वे संतोषजनक जवाब दे नहीं पाये। अतिरिक्त सचिव ने इसको गंभीरता से लिया एवं जिला कलक्टर को इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिये। उन्होंने आरोग्य राजस्थान षिविरों के तीनों स्टेजों की विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि वे इसमें गंभीरता से कार्यवाही करें एवं रेफर कैसेज में मरीज के उपचार की समुचित कार्यवाही सुनिष्चित करावे। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से निजी चिकित्सालयों को भी जोडने के निर्देष दिये। उन्हांेने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना की भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिये।



बजट घोषणा की क्रियान्विति समय पर करें

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि विभाग की समस्त संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी रखे एवं फील्ड क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण कर उसके संचालन की जानकारी भी समय - समय पर लेते रह। उन्हांेन मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्यो की क्रियान्विती समय पर कराने के निर्देष दिये। उन्हांेंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को जिले में स्वीकृत 60 आरओ प्लांट को शीध्र स्थापित कर चालू करने के निर्देष दियें। उन्हांेंने बाडमेंर लिफ्ट परियोजना, पोकरण - फलसूण्ड - बालोतरा - सिवाना पेयजल योजना के कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की।

जैसलमेर शहर मंे अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल का कार्य शीध्र करावें

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिले की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए विद्युत छीजत में कमी लाने, जेसलमेर शहर में अंडर ग्राउण्ड वि़द्युत केबलिंग का कार्य शीध्र कराने के निर्देष दिये। वहीं आयुक्त को इसके लिए फण्ड उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्हांने विंड एवं सोलर पाॅवर से होने वाली विद्युत उत्पादन की पूरी जानकारी पेष करने के निर्देष दिये।



आदर्ष एवं माॅडल विधालय का प्रभावी हो संचालन

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिले की षिक्षण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देष दिये कि आदर्ष एवं माॅडल विधालय की शैक्षणिक गतिविधियों का प्रभावी संचालन सुनिष्चित हो। उन्हांेने जिला कलक्टर को इसकी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्राथमिक विधालयों में निर्मित शौचालय में पानी की क्या व्यवस्था है उसका उपयोग हो रहा है इसकी जानकारी ली। उन्होंने शौचालयों के उपयोग के लिए पानी का पुख्ता प्रबंध करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्राथमिक विधालय जो विद्युत कनेक्षन से विहीन है उनके अधीक्षण अभियंता विद्युत को दीनदयाल उपाध्याय के ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के विद्युत से जोडने की कार्यवाही कराए।

ओडीएफ पंचायतों में हो शौचालयों का पूरा उपयोग

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि जो 12 पंचायतें स्वच्छता अभियान के तहत ओडीएफ हो गई है उसका निरीक्षण करें एवं देखे कि वहां हर घर में शौचालय का उपयोग हो रहा है यहां नहीं। उन्हांेने सामुदायिक शौचालय में पानी एवं विद्युत की क्या व्यवस्था है उसकी भी सूचना पेष करने के निर्देष दिये।

पेंषन धारियों का शत् प्रतिषत हो सीडिंग

विषिष्ट शासन सचिव के.के. पाठक ने जिले के समस्त पंेषन धारियों का शत् प्रतिषत भामाषाह सीडिंग कराने के निर्देष दिये। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एनएसएफ सीडिंग का कार्य भी शत् प्रतिषत कराने एवं अन्नपूर्णा की दुकानों का संचालन कराने पर जोर दिया।

विषिष्ट सचिव के.के.पाठक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे जिला ड्रग वेयर हाउस में कितनी दवाईयां उपलब्ध है एवं स्वास्थ्य केन्द्रो द्वारा की गई मांग के बावजूद भी यहां दवा उपलब्ध होने पर भी वहा नहीं भेजी है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुुत करने के निर्देष दिये। उन्होंने हिदायत दी की वे ड्रग वेयर हाउस मंे उपलब्ध दवाईयों की प्रतिदिन माॅनेटरिंग करेंगे एंव जिस स्वास्थ्य केन्द्र से भी दवा की मांग आये तत्काल उपलब्धता अनुसार दवाईयां पहुचाने के निर्देष दिये।

पाॅवर पाॅइंट प्रर्जेण्टेंसन से दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

अतिरिक्त सचिव शर्मा को बैठक में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले के पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, षिक्षा, स्वच्छ भारत अभियान, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान राज सम्पर्क पोर्टल की प्रगति एवं जिले की विषेष डिमांड के बारे में पावर पाॅईन्टस के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने विष्वास दिलाया कि जो भी दिषा - निर्देष प्रदान किये गये है उसकी पालना सुनिष्चित करवाई जाएगी।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने पुलिस विभाग की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित पावर पाॅईन्टस के माध्यम से प्रस्तुतीकरण पेष की वहीं पुलिस विभाग की डिमांड से भी अवगत कराया। बैठक में उपवन सरंक्षक अनुप के.आर, श्रीमती सुदीप कौर, डाॅ ख्याति माथूर के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया।

---000---

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक 29 फरवरी को
जैसलमेर, 24 फरवरी/राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 29 फरवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।

---000---



 

बाड़मेर, बेरोजगार युवाओं के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर आज से



बाड़मेर, बेरोजगार युवाओं के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर आज से
बाड़मेर, 24 फरवरी। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम एवं राष्टीय शहरी आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय शिविर 25 फरवरी से नगर परिषद बाड़मेर में आयोजित होगा।

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक, मुकेश राठौड़ ने बताया कि 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण का चयन किया जाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएगें। इसमंे पांचवीं से लेकर उच्चतर शिक्षा के बेरोजगार युवाओं को शैक्षणिक योग्यतानुसार प्लम्बर, मेशन, सिलाई, ब्यूटीपार्लर, बेडसाईड असीसटेंट, रिटेल सेल्स, एसी रिपेयर, इलेक्ट्रिक बाईंिडग, आटो मोबाईल रिपेयर आदि कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। नगर परिषद के विशेष शिविर में काउन्सलिंग रजिस्टेशन के लिए जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़, जिला सलाहकार गौतम माथुर, समुदाय आयोजक भटराज एवं भंवर खान प्रबंधक एनयुएलएम, बाबुलाल चैधरी प्रबंधक स्किल एनयुएलएम, इस्लाम खान उपस्थित रहेगें।

अजमेर,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम



जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 24 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी गुरूवार 25 फरवरी को अजमेर जिले में विभिन्न विकास कार्यों के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अजमेर क्षेत्रा अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री वि.के.शर्मा ने बताया कि श्रीमती माहेश्वरी गुरूवार को प्रातः 9 बजे किशनगढ़ स्थित आर के कम्यूनिटी हाॅल में बिसलपुर योजना की नसीराबाद से किशनगढ़ तक की पुर्नगठित पेयजल योजना भाग प्रथम की पाईप लाईन का शिलान्यास करेंगी। उसके पश्चात् वे अजमेर में 10 बजे खोड़ागणेश जी से 8 किलो मीटर सड़क का लोकार्पण, 11 बजे हाथीखेड़ा में अजयसर-खरखेड़ी-हाथीखेड़ा पेयजल योजना का शिलान्यास, 12.30 बजे माकुपुरा में नवनिर्मित उच्च जलाशय का लोकार्पण, एक बजे ट्राम्बे स्टेशन पर आंगनबाड़ी का लोकार्पण तथा अपरान्ह 1.30 बजे परबतपुरा में अजमेर व पुष्कर की पेयजल वितरण प्रणाली के सुढृढ़ीकरण की परियोजना के अन्तर्गत जलाशय का लोकार्पण करेंगी। श्रीमती माहेश्वरी दोपहर पश्चात् 3.30 बजे जिला परिषद सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगी।




केन्द्रीय मंत्राी कलराज मिश्र से प्रो. सारस्वत ने की मुलाकात
अजमेर, 24 फरवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने श्री कलराज मिश्र, केन्द्रीय मंत्राी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय से 23 फरवरी को नई दिल्ली में मुलाकात की।

प्रो. सारस्वत ने विश्वविद्यालय के उद्यमिता केन्द्र की दस वर्षों की गतिविधियों जिसमें अल्पकालीन, दीर्घकालीन, उद्यमिता पाठ्यक्रम, उसके लाभार्थियों एवं सामाजिक सरोकार, केन्द्र की वित्तीय स्थिति आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी। कलराज मिश्र ने उद्यमिता केन्द्र से बड़ी संख्या में अध्ययन प्राप्त छात्रों द्वारा स्वरोजगार एवं पारिवारिक व्यवसाय अपनाने पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही केन्द्र द्वारा सम्पन्न कराये जा रहे विभिन्न प्रकार के अल्पकालीन उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों की संख्या को महत्वपूर्ण बताया। उद्यमिता केन्द्र के स्ववित्त पोषित के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न गतिविधियों को सम्पन्न करने के बाद केन्द्र की मजबूत वित्तीय स्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रो. सारस्वत ने कलराज मिश्र को यह भी जानकारी दी कि यह केन्द्र 2002 में तत्कालीन केन्द्रीय मंत्राी एवं वर्तमान मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की प्रेरणा एवं प्रयासों से स्थापित हुआ था। आज भी श्रीमती राजे इस केन्द्र की गतिविधियों एवं इसके विकास मंे रूचि लेती हैं । राज्य सरकार की मंशा है कि राजस्थान में कौशल विकास एवं स्वरोजगार से विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी लाभान्वित हों केवल डिग्री लेकर सरकारी नौकरियों के पीछे न भागें बल्कि स्वयं अपना उद्यम अथवा व्यवसाय प्रारम्भ करें एवं अन्य लोगों को भी रोजगार देने की स्थिति में आयें।

प्रो. सारस्वत ने कलराज मिश्र से निवेदन किया कि राजस्थान के अन्य विश्वविद्यालयों को भी ऐसे उद्यमिता केन्द्र की स्थापना के लिए अनुदान दिया जाए जिस पर श्री कलराज मिश्र ने अपने विभाग के अधिकारियों को राजस्थान से आने वाले प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं ।

बीकानेर को अलविदा कह अपने 29वें जिले जैसलमेर की ओर बढ़ी जवाबदेही यात्रा

बीकानेर को अलविदा कह अपने 29वें जिले जैसलमेर की ओर बढ़ी जवाबदेही यात्रा

कोलायत, रामदेवरा, पोकरण, राजस्थान

आज सुबह श्री कोलायत के रेलवे स्टेशन के समीप बाज़ारों में एक रैली के रूप में जब ‘जवाबदेही यात्रा जवाब मांगे रे! थे बोलो क्यूँ नी रे!’ और ‘चोरीवाडो घणों हो गयो रे, कोई तो मुंडे बोलो’ जैसे गीतों के साथ जवाबदेही यात्रा की टीम निकली तो देखने वालों का ताँता लग गया. हर कोई यही जानना चाह रहा था कि आखिर किस जवाबदेही की बात की जा रही है? और कौनसे जवाब मांगे जा रहे हैं और किस से? ‘पेंशन वालो बाबू म्हाने फोड़ा घना घाले रे! दफ्तर में बैठोडो बाबू काम क्यूँ नी करे रे!’ जैसे बोलों को सुनकर राह चलते लोग भी ठिठक कर रुके जा रहे थे और कौतुहल से यात्रा के काफिले को देख रहे थे.




उल्लेखनीय है कि सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान द्वारा 1 दिसंबर को जयपुर से शुरू की गई 100-दिवसीय राज्य-स्तरीय जवाबदेही यात्रा पिछले 85 दिन से राजस्थान के विभिन्न जिलों में जवाबदेही कानून की अलख जगाते कल देर शाम बीकानेर के कोलायत में पहुंची.




श्री कोलायत के अम्बेडकर सर्किल पर आज हुई सभा को संबोधित करते हुए सूचना रोज़गार अभियान के शंकर सिंह ने कहा कि सरकारें एक के बाद एक वेतन आयोग सरकारी कर्मचारिओं के लिए बनाती आयीं हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ केंद्र सरकार ही सातवें वेंतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए 1 लाख बीस हज़ार करोड़ रुपये सालाना खर्च करने वाली है तो फिर जब सभी राज्य सरकारें भी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की तरह सरकारी कर्मचारिओं की तनख्वाहें बढ़ा देंगी तो सरकारी खजाने पर कितना भारी बोझ पड़ेगा. उनका कहना था कि इतनी बड़ी-बड़ी तनख्वाहें लेने वाले इन सरकारी अधिकारिओं और कर्मचारिओं की आखिर कोई तो जवाबदेही होनी चाहिए; अगर सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं और गरीब और वंचित लोगों तक उनका लाभ नहीं मिलता तो उसके लिए किसी की तो ज़िम्मेदारी तय करनी होगी और गरीब लोगों को उनका हक दिलाना होगा. उन्होंने कहा कि इस सबके लिए ज़रूरी है कि एक पुख्ता जवाबदेही कानून लाया जाये जिसमें ये व्यवस्था हो कि रिश्वत मांगने वाले और भ्रष्टाचारी कर्मचारिओं को बर्खास्त कर जेल भेजने की व्यवस्था हो.




उल्लेखनीय है कि सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान द्वारा चलाई जा रही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य एक ऐसी मजबूत और जनोपयोगी जवाबदेही व्यवस्था के लिए मांग करना है जिसमें ठीक से काम न करने वाले सरकारी कर्मचारिओं पर पेनल्टी लगने, सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हुए नागरिकों को उचित मुआवजा मिलने, और भ्रष्टाचार के आरोपी कर्मचारिओं पर कठोर कार्यवाही किये जाने के प्रावधान हों. इस कानून के मसौदे को अभियान द्वारा जनता के समक्ष रखा जा रहा है और उनसे इस पर समर्थन भी लिया जा रहा है.




रामदेवरा में भी जवाबदेही यात्रा द्वारा जवाबदेही कानून की मांग के लिए चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिला. यहाँ हुई सभा को संबोधित करते हुए सूचना रोज़गार अभियान के निखिल डे ने कहा कि आज़ादी के बाद देश को स्वतंत्रता तो मिली और साथ ही लोकतंत्र भी आया लेकिन आज भी देश के वंचित समुदायों के लिए लोकतंत्र सिर्फ एक खोखली व्यवस्था है जिसमें वे लोग जो जनता के सेवक होने चाहिए थे वे उनके हाकिम बने बैठे हैं. उन्होंने उपस्थित जनता का आव्हान करते हुए कहा कि अब सभी को मिलकर सरकारी तंत्र की जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी और इसके लिए अगर लम्बा संघर्ष भी करना पड़े तो उसके लिए सभी को तैयार होना होगा.




यात्रा से जुड़े रजत ने बताया कि यात्रा देर शाम पोकरण की ओर प्रस्थान कर जाएगी.




कल जैसलमेर में लगेगा जवाबदेही मेला

यात्रा से जुड़े कमल टांक ने बताया कि कल गुरूवार को जवाबदेही यात्रा द्वारा जैसलमेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के समीप प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक एक जवाबदेही मेला लगाया जायेगा. इस मेले में न सिर्फ लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागृत किया जायेगा बल्कि उनकी प्रशासन से सम्बंधित शिकायतों को रिकॉर्ड कर उन्हें राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा. डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन के शिशिर ने बताया कि यात्रा अब तक 8,000 से भी ज्यादा शिकायतें इस तरह दर्ज कर चुकी है जिनके उचित निस्तारण के लिए यात्रा दल ने एक हेल्पलाइन (8890406072) भी बनायीं है जिसपर शिकायत दर्ज करने वाले लोग अपनी शिकायत पर हो रही कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं साथ ही नागरिक 7676307090 नंबर पर मिस्ड कॉल कर इस अभियान से जुड़ भी सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जवाबदेही मेले के साथ-साथ यात्रा दल कल जिला कलक्टर तथा अन्य जिला-स्तरीय अधिकारिओं से मिलकर जिले की समस्याओं को उनके समक्ष भी रखेगा.

बयाना. भरतपुर.अश्लील मैसेज भेज विवाहिता को ऐसे करता था परेशान, फिर मांगी माफी



बयाना. भरतपुर.अश्लील मैसेज भेज विवाहिता को ऐसे करता था परेशान, फिर मांगी माफी


कस्बे में मोबाईल की दुकान करने वाले एक शादी शुदा युवक की ओर से बीते पन्द्रह दिनों से एक विवाहिता को मोबाईल पर फोन और वाट्सप पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने पर युवक की पत्नी ने कोतवाली थाने में लताड़ लगाई।

पीडि़त महिला के पति ने बताया कि 7 फरवरी को उसने दुकानदार से परीक्षा देने गई अपनी पत्नी के मोबाइल नम्बर पर बैलेंस डलवाया था।

युवक की ओर से बैलेंस डालने के साथ ही उस नम्बर पर कई बार फोन किए। विवाहिता की ओर से मना करने के बाद भी युवक लगातार फोन व व्हाट्सअप पर मैसेज करने का सिलसिला जारी रहा।

उन्होंने बताया कि आरोपित युवक ने खुद को कोटा में काम करने वाला बताया तथा मिलने का दबाव भी बनाया। इसके बाद महिला ने प्रकरण की जानकारी अपने पति को दी।

उन्होंने बताया कि आरोपित युवक कुछ दिन पहले कोटा से आने वाली ट्रेन के निर्धारित समय पर महिला से मिलने उसकी गली में पहुंचकर उसके गेट पर बुलाया। इस दौरान पास में छिपे महिला के पति ने युवक को पहचान लिया। युवक की पहचान होने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

इसके बाद थाने पहुंचे युवक को सार्वजनिक तौर पर उसकी पत्नी खरी-खोटी सुनाई तथा लताड़ लगाई। युवक ने भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही।

थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि महिला की ओर से मौखिक तौर पर घटना के बारे में जानकारी दी। युवक और उसके परिजन भी थाने आ गए। उसके बाद समझाइश के बाद मामला निपट गया।

जोधपुर बचाव में चाकू से कलाई जख्मी की, फिर भी नायक सूबेदार की पत्नी से दुष्कर्म



जोधपुर बचाव में चाकू से कलाई जख्मी की, फिर भी नायक सूबेदार की पत्नी से दुष्कर्म


तमिलनाडु के त्रिपुर में एक युवक ने सेना में नायक सूबेदार की पत्नी से डरा-धमका दुष्कर्म कर डाला। इतना ही नहीं आरोपी मोबाइल पर ब्लैकमेलिंग की धमकी देकर रुपए भी मांगने लगा। धमकियों से परेशान महिला ने यहां बनाड़ थाने में बिना नम्बर की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसे जांच के लिए त्रिपुर भेजा गया है।

थानाधिकारी हनुमान सिंह के अनुसार मूलत: तमिलनाडू में जिला नीलगिरी हाल जोधपुर निवासी 33 वर्षीय महिला की शिकायत पर त्रिपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र शिवा मलियाली के खिलाफ बलात्कार व ब्लैकमेलिंग कर रुपए मांगने का मामला दर्ज किया गया है। चूंकि वारदातस्थल त्रिपुर का है एेसे में प्राथमिकी को पुलिस उपायुक्त कार्यालय के मार्फत त्रिपुर भेज दी गई है।

आरोप है कि महिला का पति जोधपुर में सेना की यूनिट में नायक सूबेदार है। गत वर्ष उसकी पत्नी बच्चों सहित तमिलनाडु के उबदलाई में अपनी मां के घर रहती थी। गत वर्ष 20 सितम्बर की रात वह अलग कमरे में सो रही थी।

तब पहले से परिचित आरोपी प्रदीप कुमार उसके कमरे में आया और जबरदस्ती करने लगा। तब महिला ने पास रखे चाकू से कलाई को जख्मी कर एेसा नहीं करने को धमकाया, लेकिन आरोपी नहीं माना और दुष्कर्म किया। साथ ही अलमारी से 27 सौ रुपए भी ले गया। डर के मारे महिला ने घर में किसी को नहीं बताया।

कुछ दिन बाद आरोपी ने साधना नामक महिला के साथ मिलकर उसके मोबाइल पर फोन किए और ब्लैकमेलिंग की धमकी देते हुए रुपए मांगे। इन सबसे वह काफी घबरा गई। गत 20 दिसम्बर को उसका पति छुट्टी पर घर आया तो उसने प्रदीप के ब्लैकमेल करने की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को लेकर पति के साथ जोधपुर आ गई। इसके बावजूद आरोपी उसे फोन करके धमकियां देता रहा।

बदनामी के डर से खाईं नींद की गोलियां

पुलिस ने बताया कि बदनामी के डर व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने गत 21 फरवरी को यहां घर में ही नींद की गोलियां खा ली। तबीयत बिगडऩे पर पति ने उसे मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया। तबीयत में कुछ सुधार होने पर उसने पति को प्रदीप द्वारा किए दुष्कर्म की जानकारी दी। साथ ही बनाड़ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

जोधपुर महिला से बात की तो लातों-घूंसों से मारा, पांच दिन संघर्ष के बाद युवक की मौत



जोधपुर महिला से बात की तो लातों-घूंसों से मारा, पांच दिन संघर्ष के बाद युवक की मौत


मसूरिया नट बस्ती में पांच दिन पहले एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट को लेकर घायल युवक की बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल में मृत्यु हो गई। प्रतापनगर थाना पुलिस ने पूर्व में दर्ज मारपीट की प्राथमिकी में हत्या की धारा जोडऩे के साथ ही पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।

उप निरीक्षक हरिसिंह के अनुसार मसूरिया नट बस्ती निवासी श्याम (38) पुत्र फौजाराम नट तथा उसी के परिवार से जुड़े बंटी नट के बीच गत 19 फरवरी को विवाद हो गया था। बंटी व उसके एक-दो साथियों ने मिलकर श्याम की लातों-घूंसों से जोरदार पिटाई कर दी थी। पेट में अंदरूनी चोट के चलते उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई।

मालन नट की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को बंटी सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। श्याम का दम टूटने के बाद पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि श्याम की बंटी के भाई की पत्नी से बातचीत होती थी। जिसका पता लगने पर महिला के परिवार वालों ने विरोध किया था।

नई दिल्ली।SC का ऐतिहासिक फैसला: आरक्षण के नाम पर तोड़फोड़ करने वालों से वसूला जाए पैसा



नई दिल्ली।SC का ऐतिहासिक फैसला: आरक्षण के नाम पर तोड़फोड़ करने वालों से वसूला जाए पैसा


आंदोलन के नाम पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन (पटेल आरक्षण आंदोलन) के नेता हार्दिक पटेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा निर्देश दिया और कहा कि आंदोलन के नाम पर तोड़फोड़ करने वालों से इसकी भरपाई करवाई जाए।

गौरतलब है कि जाट आरक्षण आंदोलन के नाम पर भी हरियाणा में सरकारी संम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर चल रही सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कहा कि आरक्षण के नाम पर जो तोड़फोड़ हो रही है वो शर्मनाक है।

अटॉर्नी जनरल की इस बात को इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है और इस तरह के लोगों को छोड़ा नहीं जा सकता। लोग अपनी मांगे मनवाने के लिए सरकारी संपत्ति का नकुसान नहीं कर सकते। जो लोग और राजनीतिक दल आंदोलन में तोड़फोड़ करते हैं उनसे इस तोडफ़ोड़ का मुआवजा भी लिया जाए।

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फंदे से झूलकर कर ली Suicide

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फंदे से झूलकर कर ली Suicide


जयपुर राजधानी जयपुर के कानोता इलाके में एक युवक ने आए दिन के घरेलु विवाद के चलते अपने ससुराल में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पीडि़त के पीडि़त ससुराल पक्ष के लोगों इसकी जानकारी मृतक के भाई और पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाश। जहां से मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करौली नादौती निवासी जगदीश जागिड़ ने जानकारी दी कि उसका 35 वर्षिय भाई गिर्राज नायला में स्थित अपने ससुराल में रहता था। और कारपेन्ट का काम करता था।

बताया जा रहा है कि गिर्राज के काम पर नही जाने के कारण अधिकांश उसकी पत्नी से उसका झगड़ा होता रहता था। सोमवार को भी गिर्राज का अपनी पत्नी से देर रात झगड़ा हुआ था।

इस बात से नाराज होकर गिर्राज देर रात घर से निकल गया और ससुराल में ही घर के बारह लगे पेड़ से फंदा लगाकर उससे झुल गया। ससुराल पक्ष के लोगों की मामले की जानकारी मंगलवार सुबह चली। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरदारशहर.चार बच्चों का मर्डर करने के बाद 81 दिन तक यह काम करता रहा कातिल पिता

सरदारशहर.चार बच्चों का मर्डर करने के बाद 81 दिन तक यह काम करता रहा कातिल पिता
सरदारशहर. चार मासूम संतानों की गला रेतकर हत्या कर भागा आरोपित पिता मंगलवार देर रात 81 दिन बाद बीकानेर के पब्लिक पाकज़् में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की हत्या का आरोपित गुलाब सिक्का (25) बीकानेर में देखा गया है। इस पर पुलिस टीम बीकानेर रवाना की। सावज़्जनिक स्थलों पर तलाशते हुए टीम रात 12.30 बजे पब्लिक पाकज़् पहुंची तो आरोपित गुलाब पाकज़् में घूम रहा था। वह पुलिस को देख भागने लगा तो टीम प्रभारी एएसआई विजेन्द्र शमाज़् एवं कांस्टेबल कुंदन ने उसे पकड़ लिया।


भटकता रहा पुलिस के भय से

वारदात को अंजाम देकर भागा गुलाब सिक्का पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए जोधपुर, नागौर, बीकानेर में मजदूरी कर पेट पालता और भटकता रहा। कभी रैन बसेरों में तो कभी दरगाहों में रहकर रातें गुजारी। कुछ दिन पहले ही गुलाब बीकानेर आया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के अनुसार हत्या के आरोपित गुलाब सिक्का को पुलिस गुरुवार को न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस पूछताछ में हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास करेगी।







पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि गुलाब सिक्का पर पांच हजार का इनाम घोषित था। पुलिस को सूचना देने वाले मुखबिर को पुलिस गोपनीय रखते हुए इनाम की राशि प्रदान करेगी।


यह था मामला

पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर वाडज़् 40 निवासी निवासी रेहड़ी चालक गुलाब सिक्का 6 दिसम्बर 2015 की तड़के नींद में सो रही मासूम संतान पुत्री शहनाज (8), आरिफ (6) व चीकू(4) व मासूम बेटा बाबू (2) की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर सुबह 7.30 बजे घर से भाग गया था। घटना की गंभीरता पर आईजी (बीकानेर रेंज) गिराज़्ज मीणा ने एसपी राहुल बारहट के साथ मौका निरीक्षण कर आरोपित गुलाब की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निदेज़्श दिए।


कलह का कारण तलाशेगी पुलिस

गुलाब सिक्का व पत्नी दौलत बानो के साथ विवाद के चलते घर में कलह रहती थी। वारदात से चार दिन पहले गुलाब ने दौलत बानो को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। रोज-रोज की कलह के कारण दौलत बानों चार मासूम संतान को पिता गुलाब के हवाले कर मायके जयपुर चली गई थी। गुलाब के माता-पिता बीकानेर गए हुए थे। पुलिस घर की कलह के कारणों की तलाश करेगी।

चंडीगढ़ हरियाणा शर्मसार! हाई-वे पर रोके वाहन, खेतों में किया रेप



चंडीगढ़ हरियाणा शर्मसार! हाई-वे पर रोके वाहन, खेतों में किया रेप


हरियाणा के मुरथल में महिलाओं के साथ हाई-वे पर छेड़छाड़ और रेप करने का मामला सामने आया है। सोमवार तड़के नेशनल हाई-वे नंबर-1 पर उन वाहनों को रोका गया, जिनमें महिलाएं सवार थीं। उसके बाद उन पर हमला करके महिलाओं को नजदीकी खेतों में ले जाकर उनके साथ रेप किया गया। अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इन रिपोर्ट्स को अफवाह करार दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि करीब 10 महिलाओं ऐसे हमले का शिकार हुई हैं।

नजदीकी खेतों में रेप

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि करीब तीस से ज्यादा बदमाशों ने सुबह तीन बजे इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर की तरफ जाने वाले वाहनों पर हमला कर दिया। उन वाहनों को आग लगाने की कोशिश की गई। वाहनों से नहीं भाग पाई महिलाओं को खींचकर नजदीकी खेतों में ले गए। उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उनके साथ रेप किया गया। कुछ पीडि़ताएं उस वक्त तक खेतों में नग्न ही रही, जब तक उनके पुरुष साथियों ने उन्हें ढूंढ नहीं लिया। नजदीकी गांव हसनपुर और कुराद गांव के लोग पीडि़ताओं की मदद के लिए आगे आए। पीडि़ताओं के लिए कपड़े और कंबल लेकर आए। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकारियों ने पीडि़ताओं और उनके परिवार वालों को इज्जत का हवाला देकर रिपोर्ट दर्ज ना करने की सलाह दी है।

पानी के टैंक में बचाई इज्जत

एक चश्मदीद ने बताया कि तीन महिलाओं को सुखदेव ढाबे पर ले जाया गया है। उनके साथ उनके परिवार और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। वहां पहुंचे जिला प्रशासन अधिकारियों ने मामले की जांच करने की बजाय पीडि़ताओं को घर ले जाने का सलाह दी है। और कईयों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। सुखदेव ढाबे को भी उन गुड़ों ने निशाना बनाया और उसमें आग लगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप की वजह से वे वहां से भाग गए। ढाबे पर हमले के बाद स्थानीय लोग रविवार से ही वहां पर रुके हुए हैं।

पुलिस ने बताया अफवाह

एक अन्य ढाबा मालिक का कहना है कि चार महिलाओं ने उनके ढाबे के पास के पानी टैंक में छुपकर अपने आपको बचाया है। वे सुबह होने तक घंटों उसी टैंक में रही। कई चश्मदीदों ने दावा किया है कि पीडि़ताओं को पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत न दर्ज करना के लिए कहा है। उनका कहना है कि अब तो जो होना था वह हो गया।