बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

जैसलमेर जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर आमजन को राहत पहुचाएं अधिकारी - अतिरिक्त मुख्य सचिव शर्मा



जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर आमजन को राहत पहुचाएं अधिकारी - अतिरिक्त मुख्य सचिव शर्मा

योजनाओं का लाभ समाज के निम्न तबके को दिलाने के दिये निर्देष


राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का त्वरित गति से करे निस्तारण, अडोप्टर्स करे लाभार्थी का सत्यापन

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जैस्लमेर जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक



जैसलमेर, 24 फरवरी/अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रषासनिक सुधार विभाग श्री राकेष वर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवादियों की समस्याओं का निस्तारण समय पर करके उनको राहत पहुंचाए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सरोकर एवं अन्य विकास योजनाओं का लाभ समाज के गरीब तबके को पहुचाने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वर्मा बुधवार को जैसलमेर डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देष दिये। बैठक में विषिष्ट सचिव मुख्यमंत्री के.के.पाठक, अक्ष्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक जोधपुर विद्युत वितरण निगम आरती डोगरा, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंधवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

राज सम्पर्क पोर्टल को ले गम्भीरता से

अतिरिक्त मुख्य सचिव शर्मा ने जिला अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निष्पादन करने, अडोप्टर्स को परिवेदना से लाभान्वित हुए लाभार्थी का सत्यापन कर उसको पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देष दिये। उन्होंने जिला, उपखंड, ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देष दिये ताकि आमजन मे संदेष जावे कि पोर्टल में समस्या दर्ज कराने से उसका आवष्यक निष्पादन अवष्य होता है। उन्होंने पोर्टल में दर्ज कराने वाले परिवादी की समस्या निस्तारित होने पर उससे मोबाइल फोन से भी बातचीत कर वास्तविकता जानें। उन्हांेने जिला कलक्टर के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी को निर्धारित मापदण्ड के अनुरुप निरीक्षण वे रात्रि विश्राम कराने के निर्देष दिये। उन्हांेने अडोप्टर्स को भ्रमण के दौरान सभी विभाग की गतिविधियों की जानकारी लेने के निर्देष दिये।

सम्पर्क पोर्टल के परिवादी से मोबाइल से की बातचीत, ली जानकारी

बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज परिवादी की संतोषजनक स्थिति रिपोर्ट देखी एवं उसका सत्यापन विषिष्ट सचिव के.के.पाठक एवं जिला कलक्टर शर्मा से बैठक से ही मोबाइल फोन से उनसें वार्ता करके पूरी जानकारी ली। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देष दिया कि वे किसी भी सूरत में पोर्टल में गलत परिवादी संतुष्टि की प्रविष्टी दर्ज नहीं करें क्योंकि जब इस प्रकार से फोन के माध्यम से परिवादी से सीधा संवाद होगा एवं वह इसको गलत बताएगा तो उस समय अधिकारी के लिए नकारात्मक होगा। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी स्वंय समय - समय पर परिवादी से फोन के माध्यम से संतोषजनक स्थिति की जानकारी लेेंगें तो लोगो का विष्वास इस पोर्टल के प्रति अधिक बढेगा एवं सरकार की संवेदनषीलता आमजन में झलकेगी।

जल स्वावलम्बन में सभी की सहभागिता लें

अतिरिक्त मुख्य सचिव शर्मा ने मुख्यमंत्री महोदया की महत्वकांक्षी अभियान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्ब अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देष दिये कि वे इस अभियान को जन - जन का अभियान बनाकर सभी की सहभागिता दर्ज करावें। उन्होंने विषेष रुप से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन में बरसाती जल सरंक्षण अभियान मेें संषोधित की गई डीपीआर के अनुरुप समय पर कार्य कराने के निर्देष दिये। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर को निर्देष दिये कि आगामी 15 दिवस में हर विभाग से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान कार्यो पर सभी सरकारी कर्मचारी-अधिकारी को टास्क देकर श्रमदान की कार्यवाही करवायेंगे।

योजनाआंे की पूरी जानकारी रखें अधिकारी

उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे उनके विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी रखें एवं योजना के संचालन में कहीं भी कमी हो उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करके उन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिष्चित करें। उन्हांेने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, आरोग्य राजस्थान स्वस्थ्य षिविर योजनाआंे की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली तो वे संतोषजनक जवाब दे नहीं पाये। अतिरिक्त सचिव ने इसको गंभीरता से लिया एवं जिला कलक्टर को इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिये। उन्होंने आरोग्य राजस्थान षिविरों के तीनों स्टेजों की विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि वे इसमें गंभीरता से कार्यवाही करें एवं रेफर कैसेज में मरीज के उपचार की समुचित कार्यवाही सुनिष्चित करावे। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से निजी चिकित्सालयों को भी जोडने के निर्देष दिये। उन्हांेने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना की भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिये।



बजट घोषणा की क्रियान्विति समय पर करें

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि विभाग की समस्त संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी रखे एवं फील्ड क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण कर उसके संचालन की जानकारी भी समय - समय पर लेते रह। उन्हांेन मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्यो की क्रियान्विती समय पर कराने के निर्देष दिये। उन्हांेंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को जिले में स्वीकृत 60 आरओ प्लांट को शीध्र स्थापित कर चालू करने के निर्देष दियें। उन्हांेंने बाडमेंर लिफ्ट परियोजना, पोकरण - फलसूण्ड - बालोतरा - सिवाना पेयजल योजना के कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की।

जैसलमेर शहर मंे अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल का कार्य शीध्र करावें

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिले की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए विद्युत छीजत में कमी लाने, जेसलमेर शहर में अंडर ग्राउण्ड वि़द्युत केबलिंग का कार्य शीध्र कराने के निर्देष दिये। वहीं आयुक्त को इसके लिए फण्ड उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्हांने विंड एवं सोलर पाॅवर से होने वाली विद्युत उत्पादन की पूरी जानकारी पेष करने के निर्देष दिये।



आदर्ष एवं माॅडल विधालय का प्रभावी हो संचालन

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिले की षिक्षण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देष दिये कि आदर्ष एवं माॅडल विधालय की शैक्षणिक गतिविधियों का प्रभावी संचालन सुनिष्चित हो। उन्हांेने जिला कलक्टर को इसकी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्राथमिक विधालयों में निर्मित शौचालय में पानी की क्या व्यवस्था है उसका उपयोग हो रहा है इसकी जानकारी ली। उन्होंने शौचालयों के उपयोग के लिए पानी का पुख्ता प्रबंध करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्राथमिक विधालय जो विद्युत कनेक्षन से विहीन है उनके अधीक्षण अभियंता विद्युत को दीनदयाल उपाध्याय के ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के विद्युत से जोडने की कार्यवाही कराए।

ओडीएफ पंचायतों में हो शौचालयों का पूरा उपयोग

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि जो 12 पंचायतें स्वच्छता अभियान के तहत ओडीएफ हो गई है उसका निरीक्षण करें एवं देखे कि वहां हर घर में शौचालय का उपयोग हो रहा है यहां नहीं। उन्हांेने सामुदायिक शौचालय में पानी एवं विद्युत की क्या व्यवस्था है उसकी भी सूचना पेष करने के निर्देष दिये।

पेंषन धारियों का शत् प्रतिषत हो सीडिंग

विषिष्ट शासन सचिव के.के. पाठक ने जिले के समस्त पंेषन धारियों का शत् प्रतिषत भामाषाह सीडिंग कराने के निर्देष दिये। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एनएसएफ सीडिंग का कार्य भी शत् प्रतिषत कराने एवं अन्नपूर्णा की दुकानों का संचालन कराने पर जोर दिया।

विषिष्ट सचिव के.के.पाठक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे जिला ड्रग वेयर हाउस में कितनी दवाईयां उपलब्ध है एवं स्वास्थ्य केन्द्रो द्वारा की गई मांग के बावजूद भी यहां दवा उपलब्ध होने पर भी वहा नहीं भेजी है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुुत करने के निर्देष दिये। उन्होंने हिदायत दी की वे ड्रग वेयर हाउस मंे उपलब्ध दवाईयों की प्रतिदिन माॅनेटरिंग करेंगे एंव जिस स्वास्थ्य केन्द्र से भी दवा की मांग आये तत्काल उपलब्धता अनुसार दवाईयां पहुचाने के निर्देष दिये।

पाॅवर पाॅइंट प्रर्जेण्टेंसन से दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

अतिरिक्त सचिव शर्मा को बैठक में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले के पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, षिक्षा, स्वच्छ भारत अभियान, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान राज सम्पर्क पोर्टल की प्रगति एवं जिले की विषेष डिमांड के बारे में पावर पाॅईन्टस के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने विष्वास दिलाया कि जो भी दिषा - निर्देष प्रदान किये गये है उसकी पालना सुनिष्चित करवाई जाएगी।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने पुलिस विभाग की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित पावर पाॅईन्टस के माध्यम से प्रस्तुतीकरण पेष की वहीं पुलिस विभाग की डिमांड से भी अवगत कराया। बैठक में उपवन सरंक्षक अनुप के.आर, श्रीमती सुदीप कौर, डाॅ ख्याति माथूर के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया।

---000---

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक 29 फरवरी को
जैसलमेर, 24 फरवरी/राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 29 फरवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।

---000---



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें