बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

सरदारशहर.चार बच्चों का मर्डर करने के बाद 81 दिन तक यह काम करता रहा कातिल पिता

सरदारशहर.चार बच्चों का मर्डर करने के बाद 81 दिन तक यह काम करता रहा कातिल पिता
सरदारशहर. चार मासूम संतानों की गला रेतकर हत्या कर भागा आरोपित पिता मंगलवार देर रात 81 दिन बाद बीकानेर के पब्लिक पाकज़् में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की हत्या का आरोपित गुलाब सिक्का (25) बीकानेर में देखा गया है। इस पर पुलिस टीम बीकानेर रवाना की। सावज़्जनिक स्थलों पर तलाशते हुए टीम रात 12.30 बजे पब्लिक पाकज़् पहुंची तो आरोपित गुलाब पाकज़् में घूम रहा था। वह पुलिस को देख भागने लगा तो टीम प्रभारी एएसआई विजेन्द्र शमाज़् एवं कांस्टेबल कुंदन ने उसे पकड़ लिया।


भटकता रहा पुलिस के भय से

वारदात को अंजाम देकर भागा गुलाब सिक्का पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए जोधपुर, नागौर, बीकानेर में मजदूरी कर पेट पालता और भटकता रहा। कभी रैन बसेरों में तो कभी दरगाहों में रहकर रातें गुजारी। कुछ दिन पहले ही गुलाब बीकानेर आया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के अनुसार हत्या के आरोपित गुलाब सिक्का को पुलिस गुरुवार को न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस पूछताछ में हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास करेगी।







पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि गुलाब सिक्का पर पांच हजार का इनाम घोषित था। पुलिस को सूचना देने वाले मुखबिर को पुलिस गोपनीय रखते हुए इनाम की राशि प्रदान करेगी।


यह था मामला

पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर वाडज़् 40 निवासी निवासी रेहड़ी चालक गुलाब सिक्का 6 दिसम्बर 2015 की तड़के नींद में सो रही मासूम संतान पुत्री शहनाज (8), आरिफ (6) व चीकू(4) व मासूम बेटा बाबू (2) की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर सुबह 7.30 बजे घर से भाग गया था। घटना की गंभीरता पर आईजी (बीकानेर रेंज) गिराज़्ज मीणा ने एसपी राहुल बारहट के साथ मौका निरीक्षण कर आरोपित गुलाब की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निदेज़्श दिए।


कलह का कारण तलाशेगी पुलिस

गुलाब सिक्का व पत्नी दौलत बानो के साथ विवाद के चलते घर में कलह रहती थी। वारदात से चार दिन पहले गुलाब ने दौलत बानो को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। रोज-रोज की कलह के कारण दौलत बानों चार मासूम संतान को पिता गुलाब के हवाले कर मायके जयपुर चली गई थी। गुलाब के माता-पिता बीकानेर गए हुए थे। पुलिस घर की कलह के कारणों की तलाश करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें