नीम हकीमों के विरूद्ध होगी सख्त से सख्त कार्यवाही-डूडी
जालोर 24 फरवरी - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि वे जिले में नीम हकीमों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्यवाही करे तथा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस में चालान आदि प्रस्तुत करें।
कार्यवाहक जिला कलक्टर डूडी ने बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश किए वे सम्बन्धित क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों के साथ सघन कार्यवाही करते हुए आगामी 7 दिनों के भीतर नीम हकीमों के विरूद्व नियमानुसार कठोर कार्यवाही करें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो जीएलआर निर्मित हो चुके हैं किन्तु उनका कनेक्शन न हो पाने की वजह से कार्यशील नहीं हो पा रहे है उनकी सूचना सम्बन्धित विकास अधिकारियों से प्राप्त कर उनको प्रारम्भ किया जाये। इस प्रकार की सूचना में किसी भी प्रकार की कोत्ताही बरतने वाले विकास अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बैठक में जैसावास ग्राम पंचायत के कोरी ध्वेचागांव में निर्मित जीएलआर का उदाहरण देेते हुए कहा कि अभी तक इसे जल कनेक्शन से नहीं जोडा गया हैं इसलिए सरकारी धन का सही उपयोग करने के लिए इनको यथाशीघ्र पानी कनेक्शन से जोडा जाये। कार्यवाहक जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा मंे सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देने के लिए विभाग तैयार रहे।
ज्ञातव्य है ंकि साप्ताहिक समीक्षा बैठक अब सोमवार के स्थान पर बुधवार को आयोजित की जायेगी। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार, डिस्काॅम के अधीक्षण एम.एल.मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता डी.आर.माधव, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिंघारिया, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
----000---
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बैठक सम्पन्न
जालोर 24 फरवरी -कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की त्रौमासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने स्ट्रीट वेण्डर्स घटक के अन्तर्गत स्ट्रीक वेण्डर्स को पहचान पत्रा जारी किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी ने कह कि जो समूह आन्तरिक लेन-देन व जारी किये गये रिवाॅल्विंग फंड का सही उपयोग करेगा उन समूहों को उनके स्वरोजगार के लिए बैंकों से 4 प्रतिशत की दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। एनयूएलएम के प्रबन्धक सुदीप कुलश्रेष्ठ व ओबेदुल्ला खान ने विभिन्न घटकों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।
बैठक में जानकारी दी गई कि स्व-रोजगार घटक के अन्तर्गत ऋण प्राप्ति के लिए कुल 19 आवेदनों को स्वीकृत किया जा चुका हैं तथा एस.एम. एण्ड आई.डी. घटक के तहत कुल 14 महिला स्व सहायता समूहों का गठन किया जा चुका हैं वही भविष्य में इन समूहों को बैंको से लिकेंज करके नियमानुसार नियमानुसार रिवाॅल्विंग फंड जारी किये जाने की कार्ययोजना बनाई जायेगी।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जे.पी.अरोडा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर.मेहरा, एसबीबीजे के प्रमुख प्रबन्धक अविनाश अवस्थी, एसबीआई के शाखा प्रबन्धक बी.एल.टांक, आईडीबीआई बैंक के सहायक प्रबन्धक भरत सिंह, आईएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह सोलंकी, जालोर नगपरिषद के कार्यालय सहायक मफाराम गर्ग सहित महिला स्व सहायता समूह की महिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---000---
कौशल उन्नयन शिविर का आयोजन गुरूवार से
जालोर 24 फरवरी - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत बेरोजगारों को कौशन उन्नयन के लिए विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 25 व 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जालोर नगरपरिषद के सभा कक्ष में कौशल उन्नयन पंजीयन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जालोर नगरपरिषद के आयुक्त रोहित चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत जालोर नगर सीमा क्षेत्रा में निवास करने वाले स्टेट बीपीएल, अन्त्योंदय कार्डधारी, आस्था कार्डधारी व 1 लाख रूप से कम वार्षिक आय वाले शहरी गरीब परिवार के 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगारों को कौशन उन्नयन के लिए विभिन्न ट्रेडांे में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 25 व 26 फरवरी को जालोर नगरपरिषद के सभा कक्ष में कौशल उन्नयन पंजीयन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि एनयूएलएम योजना के अन्तर्गत पूर्व में पंजीकृत आवेदकों की प्रशिक्षण पूर्व काउन्सलिंग की जायेगी व नवीन बेरोजगारों का पंजीयन भी किया जायेगा। राजस्थान कौशल विकास निगम के माध्यम से किये जाने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 200 से अधिक विभिन्न प्रकार के ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिये जायेंगे तथा प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार अथवा स्व-रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाये जायेंगे।
---000----
आयकर व मेडिक्लेम सेमीनार सम्पन्न
जालोर 24 फरवरी - राज्य सरकार के आहरण एवं वितरण अधिकारियों का आयकर व मेडिक्लेम सेमीनार जालोर पंचायत समिति सभागार में सम्पन्न हुआ।
कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि टी.डी.एस. से सम्बन्धित जानकारी व शंकाओं के समाधान के लिए जिले के आहरण एवं वितरण अधिकारियों का सेमीनार आयोजित किया गया। केन्द्र सरकार के सेन्ट्रल एक्शन प्लान के अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत सेमीनार में आयकर विभाग जोधपुर के आयकर अधिकारी शेख अहमद शेख व विनय कुमार मंगला ने आवश्यक जानकारी प्रदान कर आहरण वितरण अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया। कोषाधिकारी ने वर्तमान आयकर प्रावधानों से अपडेट रहने एवं समय पर रिटर्न दाखिल करने करने की बात कही।
सेमीनार में सामान्य बीमा विभाग द्वारा 1 जनवरी, 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए लागू मेडिक्लेम पाॅलिसी पर आवश्यक जानकारी दी गई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक त्रिलोकचंद अग्रवाल ने बताया कि जागरूकता के अभाव में कार्मिक निर्धारित लाभ से वंचित रह जाते हैं इसलिए पाॅलिसी से सम्बन्धित प्रावधानों के बारे में उपस्थित अधिकारियों को अपडेट किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, सेवानिवृत वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा, लेखाधिकारी ललित कुमार दवे, मगनलाल परिहार, घनश्याम शर्मा, जालोर तहसीलदार अर्जुनदान देथा व लेखा संवर्ग के अनेक कर्मचारियों सहित आहरण एवं वितरण अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
पेंशनर समाज करेगा विशेष योग्यजन आयुक्त का अभिनन्दन
जालोर 24 फरवरी - राजस्थान पेंशनर समाज द्वारा राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित का 27 फरवरी शनिवार को दोपहर 12 बजे डाईट के सभाभवन में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
राजस्थान पेंशनर समाज के अध्यक्ष धनराज दवे ने बताया कि पेंशनर समाज द्वारा 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे डाईट के सभाभवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित का अभिनन्दन किया जायेगा। समारोह में दिव्यांग बालकों व मूक बधिर विद्यालयों के सभी छात्रों का सम्मान भी किया जायेगा।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें