बाड़मेर,अक्षय पात्र योजना से आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मिलेगा संतुलित आहार
बाड़मेर, 24 फरवरी। आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर बच्चांे को संतुलित आहार उपलब्ध कराने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने अक्षय पात्र योजना प्रारंभ की है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब दानदाता बच्चों के लिए फल, सब्जी एवं खाने की वस्तुएं दान कर सकेंगे, ताकि बच्चों में सब्जी खाने की आदत विकसित हो और उन्हें संतुलित आहार मिल सके।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषाहार योजना में अक्षय पात्र योजना शुरू करने के निर्देश दिए है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अक्षत पात्र के रूप में फल रखने की टोकरी या छींके के समान एक पात्र रखना अनिवार्य होगा। इसमें केंद्र पर आने वाले बच्चों के लिए आमजन या दानदाताओं के सहयोग से फल, सब्जी और अन्य खाद्य वस्तुएं एकत्रित की जाएंगी। अक्षय पात्र जन सहयोग अथवा केन्द्र पर उपलब्ध कोष से संचालिका को खरीदना पड़ेगा। रजिस्टर में अक्षय पात्र में आने वाले फल, सब्जी और अन्य आयटम का रिकॉर्ड रखा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि केंद्रों पर आने वाले इन आयटमों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जांच और साफ-सफाई के बाद ही इनका इस्तेमाल हो सकेगा। अक्षय पात्र योजना का मकसद बच्चों को अधिकाधिक पौष्टिक खाना उपलब्ध करवाना। इसके अलावा दानदाताओं का केंदों से जुड़ाव और विश्वास स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। बाड़मेर जिले में 3314 आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत है। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अक्षय पात्र योजना की शुरूआत के साथ प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर इसके जरिए बच्चांे को संतुलित आहार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें