शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

धारुहेडा. अलवर.जाट आरक्षण : अलवर रेलवे लाइन पर जाटों का कब्जा, गाडिय़ां ठप, पुलिस तैनात



धारुहेडा. अलवर.जाट आरक्षण : अलवर रेलवे लाइन पर जाटों का कब्जा, गाडिय़ां ठप, पुलिस तैनात

जाट आरक्षण को लेकर गांव बुडाना-बुडानी, सुलखा के निकट सडक पर सूखा पेड़ डालकर जाम लगा दिया। वहीं गांव रानोली के निकट जाट समाज के लोग अलवर रेलवे लाइन पर बैठ गए है, जिससे रेवाड़ी-जयपुर की आने व जाने वाली सारी टे्रन ठप हो गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे एसपी बलवान सिंह राणा व उपायुक्त ने लोगों को समझाते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी रह। पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट करवा दिया।

जाट समाज की ओर से आरक्षण को लेकर जहां हरियाणा में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं शनिवार को गांव बुडानी के आस-पास के युवकों ने पेड़ डालकर लगा दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा सड़क से पेड़ का हटवाते हुए मार्ग को चालू कवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की नहीं सुनी।




हाइवे को जाम करने को प्रयास



गांव मालपुरा के के पास भी बडी संया में एकत्रित हुए तथा जाम लगाने को प्रयास किया, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात होने के कारण ग्रामीण हाईवे पर पर नहीं आए। हाईवे पर जगह-जगह सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।




सुलखा के पास लगाया जाम



रेवाडी-शाहजाहपुर गांव में पास सुलखा के पास आस-पास के आधा दर्जन गांव के लोगों ने जाम लगा दिया। जाम के चलते वाहनों का जाम लग गया। जाम के चलते पुलिस ने रेवाड़ी से वाहनों को डायवर्ट किया।





रेलवे लाइन पर कब्जा



जाट समाज से जुड़े लोगों ने अलवर रेलवे लाइन पर गांव रानौली के पास रेलवे लाइन पर बैठ गए है। अलवर की ओर जाने व आने वाली सभी गाडिय़ां ठप हो गई हैं।



एसपी बलवान सिंह राणा ने आमजन से शांति से अपनी बात रखने व रेलवे लाइन खाली करने की अपील की। ग्रामीण रेलवे लाइन पर बैठे हुए हैं। वहीं पास में पुलिस बल तैनात किया गया है।

डेजर्ट फेयर जैसलमेर सुरेन्द्र सिंह मिस्टर डेजर्ट और प्रेरणा शर्मा मिस मूमल बनी

डेजर्ट फेयर जैसलमेर सुरेन्द्र सिंह मिस्टर डेजर्ट और प्रेरणा शर्मा मिस मूमल बनी 



जैसलमेर विश्व विख्यात मरू मेले की बहुप्रतिष्ठित मिस्टर डेजर्ट और मिस मूल की प्रतियोगिता काफी काठी रही ,  सुरेन्द्र सिंह मिस्टर डेजर्ट का ख़िताब जितने में कामयाब रहे वाही प्रेरणा शर्मा मिस मूमल का खताब जीत गयी 

जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक भाटी ने ढोल पर थाप बजाकर किया तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव - 2016 का आगाज


जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक भाटी ने ढोल पर थाप बजाकर किया

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव - 2016 का आगाज


उमर पडा मरु महोत्सव में सैलानियों का ज्वार



जैसलमेर, 20 फरवरी/जैलसमेर के सोनार दुर्ग की तलहटी में स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन दिवसीय 37 वां मरु महोत्सव 2016 का आगाज मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने ढोल की थाप बजाकर विधिवत आगाज किया एवं इसके शुभारंभ की घोषणा की। जग विख्यात मरु महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, सभापति नगरपरिषद कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह, उपवन सारंक्षक श्रीमती सुदीप कौर, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास , मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पण्ड्या उपस्थित थें एवं उन्होंने भी मांगलिक कार्य के लिए ढोल नगाडो को बजाया एवं इस मरु महोत्सव के आगाज के साक्षी रहें। जिला कलक्टर शर्मा ने माइक्रो फोन पर इस तीन दिवसीय मरु महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा की।

मरु महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर हजारों की संख्या में देषी - विदषी सैलानियों की उपस्थित में नासिक के ढोल वादकों द्वारा शानदार ढोल वादन की प्रस्तुति की वहीं कच्ची घोडी नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति रहीं। मंच के पीछे दुर्ग की तलहटी के नीचे स्थित पूनम स्टेडियम में सीमा सुरक्षा बल के उपसमादेष्टा कुलदीपसिंह चैधरी के नेतृत्व में 48 उटों का कांरवा एवं उस पर बैठे सीमा सुरक्षा प्रहरियो का दृष्य भी दृष्कों को मोहित कर रहा था। शुभांरभ समारोह में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम दृर्षकों से खचाखच भरा था एवं रंग - बिरंगी पोषाकों से सुसज्जित इन दृष्कों के दृष्य से पूनम स्टेडियम का नजारा रंग - बिरंगा से नजर आ रहा था एवं सभी सैलानी इस उदघाटन समारोह का आनंद उठा रहे थे। मरु महोत्सव का संचालन आकाषवाणी के वरिष्ठ उदघोषक जफर खां सिंधी ने अपनी खनकती आवाज में पेष करके समा बांधे रखा।

जैसलमेर डेजर्ट फेयर मूमल - महेन्द्रा की झांकिया रही आकर्षक



जैसलमेर डेजर्ट फेयर मूमल - महेन्द्रा की झांकिया रही आकर्षक
शोभा यात्रा में ऊॅटो पर मरुश्री प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सुसज्जित प्रतिभागियों ने सम्मिलित होकर उसकी शोभा बढाई वहीं मूमल-महेन्द्रा के प्रतिभागी ऊँटों पर बैठे बहुत सुंदर लग रहे थे। शोभा यात्रा कमान खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने संभाली। यह शोभा यात्रा गडीसर सरोवर से प्रारंभ होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह की हवेली, गोपा चैक, जिन्दानी चैक, गांधी चैक, हनुमान चैराहा होती हुई शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुँच कर समारोह में परिवर्तित हो गई। लगभग डेढ किलोमीटर की यात्रा तय करके पूनम सिंह स्टेडियम पंहुच गई। जहां पर वे मंच के आगे लोक नृत्य करते हुए गुजरें वहीं उपसमादेष्टा कुलदीपसिंह चैधरी एवं अन्य सजे - धजें सीमा प्रहरीयों ने सलामी मंच पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा को सलामी देते हुए आगे गुजरें। शोभायात्रा में वर्षो से आ रहे पैलेस आॅन व्हील्स मोबाइल कैमल कार्ड म्यूज्यिम पुष्कर के अषोक टांक भी इसकी शोभा बढा रहें थे। शोभा यात्रा में बास्केट बाॅल अकादमी के खिलाडी विभिन्न तख्तियां लिये हुए पूरा सहयोग प्रदान कर रहे थे।

शोभा यात्रा के पूरे मार्ग में कलाकारों ने पेष की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

शोभायात्रा में पारम्परिक वेशभूषा, आँचलिक संस्कृति, लोकजीवन, लोकवाद्यों, गीत-नृत्यों, मूमल-महेन्द्रा झाॅंकियों के समावेश ने यादगार छाप छोड़ी। शोभा यात्रा में रंग बिरंगी पोषाको में स्थानीय लोक कलाकर अपने लोक वाद्यों के माध्यम से राजस्थानी गीतो को प्रस्तुत कर पूरे मार्ग को सांस्कृतिक झलकी से सरोबार सा कर दिया। शोभा यात्रा में लालआंगी गैर के लोक कलाकारों ने जगह-जगह पर गैर नृत्य प्रस्तुत किया। शोभा यात्रा के पूरे मार्ग पर नगरवासी अपने आवासों की छत पर खडे होकर पूरे शोभा यात्रा के कार्यक्रम का दष्र्यावलोकन किया एवं शोभा यात्रा पर अपने हाथों से पुष्प वर्षा की ।

संस्कृति की रंग में रम गये देषी - विदेषी सैलानी

इस बहुुरंगी शोभायात्रा में अच्छी संख्या मंे विदेषी सैलानी शामिल हुए एवं उन्होंने इस मरु महोत्सव की शोभा यात्रा से की गई। इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा एवं वे भी राजस्थानी एवं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत से हो गये। वहीं उन्होंने शोभायात्रा के सभी दृष्यांे की फोटोग्राफी की। इस शोभायात्रा का देषी सैलानियों ने भी भरपूर लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठौड, समाजसेवी कंवराजसिंह चाहौन, अरुण पुरोहित, दषरथ केला, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम, इवेंट कंपनी परसेप्ट के प्रतिनिधि समरितसिंह के साथ ही नगर के प्रबुद्व नागरिक तथा बड़ी संख्या में देषी-विदेषी सैलानी व कलाकार भी षामिल थे।

foto..desert fair.स्वर्ण नगरी जैसलमेर में तीन दिवसीय मरु महोत्सव की शुरूआत शोभा यात्रा से











स्वर्ण नगरी जैसलमेर में तीन दिवसीय मरु महोत्सव की शुरूआत शोभा यात्रा से
शोभायात्रा में झलकी मरुधरा की लोक संस्कृति

जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक भाटी ने शोभा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

लोक कलाकारों ने शानदार पेष की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

पहली बार शोभा यात्रा में कोर्ट बाईक हुआ शामिल


जैसलमेर, 20 फरवरी/अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन दिवसीय 37 वां मरु महोत्सव 2016 की शुरूआत शनिवार, 20 फरवरी को स्वर्णनगरी जैसलमेर के पवित्र गडीसर सरोवर से आकर्षक शोभायात्रा के साथ किया गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर इस भव्य शोभा यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, समाजसेवी जुगल किषोर व्यास, उपवन सरंक्षक श्रीमती सुदीप कौर उपस्थित थे। बहुरंगी शोभायात्रा में पहली बार कोर्ट बाईक की प्रस्तुति हुई जो देषी विदेषी सैलानियांे के लिए आकर्षक हुई। पहली बार पर्यटन विभाग के सहयोग से इवेंट कंपनी परसेप्ट स्पोर्टस एण्ड एटरटंेनमंेट कंपनी द्वारा मरु महोत्सव का आयोजन करवाया गया। यह शोभा यात्रा गडीसर प्रोल पर लगाये गये प्रवेष द्वार में से होती हुई बहुरंगी संस्कृति का नजारा पेष कर रही थी। प्रांरभ में परसेप्ट के प्रतिनिधियों ने पूजन भी किया।

मरु इन्द्र धनुषी लोक रंगो का दिग्दर्षन

मरु संस्कृति के इन्द्रधनुषी लोक रंगों और माधुर्य सिक्त रसों का दिग्दर्शन कराती शोभायात्रा को देखने शहर भर में जन ज्वार उमड़ आया। रास्ते भर का शोभायात्रा का जोश-खरोश के साथ स्वागत किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आये मशहूर कलाकारों के समूहों ने शोभायात्रा के पूरे मार्ग में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दिखाते हुए भारतवर्ष की वैविध्यपूर्ण लोक सांस्कृतिक धराओं से रूबरू कराया।

पंजाबी कलाकारों की लकडी के पैरो पर खडे होकर नृत्य की रही शानदार प्रस्तुति

शोभा यात्रा में सबसे आगे पंजाब के कलाकार जो लकडी के पैरो पर खडे होकर अपने हाथों में मरु महोत्सव 2016 का बैनर लिये हुए चल रहे थे इसके साथ ही इन कलाकारों की ढोल की थाप पर किये गया नृत्य भी दर्षकों के लिए काफी रौचक रहा। इसके आगे लोक कलाकरों द्वारा तूवी वादन पेष किया। शोभा यात्रा मे नागौर के कलाकार कच्ची घोडी का नृत्य पूरे मार्ग में पेष करते हुए दिखाई दे रहें थे। शोभा यात्रा की शोभा बढा रही स्कूली बालिकाएं अपने सिर पर मंगल कलष धारण किये हुए रंगी बिरंगी पोषाकों में अतिसुन्दर एवं राजस्थानी संस्कृति की साक्षात प्रस्ततुति दे रही थी।

पहली बार नासिक ढोल का वादन रहा रौचक

पहली बार शामिल हुए नासिक के विख्यात कलाकारों द्वारा नासिक ढोल की अतिसुन्दर प्रस्तुति पेष कर महाराष्ट्र की लोक सांस्कृति से रुबरु कराया। वहीं लावणी नृत्य पेष किये जो दर्षकों को मोहित कर रहे थे। इसी शोभा यात्रा में पहली बार शामिल हुए पंजाब के लोक कलाकारों ने गटका नृत्य एवं अग्नि नृत्य पेष कर दर्षको को रोमांचितसा करके पंजाबी संस्कृति से अवगत कराया। इन लोक कलाकारों ने चक्र लटटू की भी शानदार प्रस्तुति पेष की।

सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों ने शोभा यात्रा की बढाई शोभा

इसके पीछे सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा कुलदीप सिंह चैधरी के नेतृत्व में 48 सजे धजे ऊँटों का कारवां एवं उस पर बैठे सीमा प्रहरी आकर्षण का केन्द्र रहे वहीं विष्व के आठवें अजूबे कैमल माउन्टेंन बैण्ड के बैण्ड मास्टर फूलाराम राणा के निर्देषन में बैण्ड पर राजस्थानी गीतों पर मधूर धूने पेष कर पूरे महौल को संगीत से सरोबार सा कर दिया। शोभा यात्रा मे सीमा सुरक्षा बल के बाके जवान दुल्हें की वेषभाषा पहने हुए एवं अपने हाथों में भाले लिये इतने सुन्दर लग रहे थें कि मेले मे शरीक हुए देषी - विदेषी सैलानियों ने अपने कैमरों मे कैद किया वहीं इसकी विडीयोग्राफी भी अपनी यादों को संजोय रखने के लिए की। शोभा यात्रा में बालोतरा के सुषील माली एण्ड पार्टी द्वारा लालआंगी गैर नृत्य प्रस्तुंत कर पूरे माहोल को होली के रंग से सरोबार सा कर दिया।

शोभा यात्रा की शोभा बढाते यह अतिथि

शोभा यात्रा के सबसे आगे जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, सभापति नगरपरिषद कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह,उपवन सारंक्षक श्रीमती सुदीप कौर, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास , सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पण्ड्या चल रहे थे एवं उन्होंने भी शोेभा यात्रा की शोभा बढाई। शोभा यात्रा में पूर्व मरूश्री विजय कुमार बल्लाणी के साथ ही अन्य पूर्व मरु श्री भी मरूश्री की पोषाक में शामिल होकर शोभायात्रा की शोभा बढाई।

 

जयपुर साथी के साथ कुकर्म, हत्या के बाद भी नहीं बख्शा!



जयपुर साथी के साथ कुकर्म, हत्या के बाद भी नहीं बख्शा!


विधायकपुरी क्षेत्र में गुरुवार रात कामांध व्यक्ति ने साथी युवक से कुकर्म किया। इसके बाद भी आरोपित की पिपासा शांत नहीं हुई तो उसने युवक को पकड़ लिया। विरोध करने पर उसने पीडि़त की हत्या कर दी और शव से कुकर्म जैसी पाशविक हरकत को अंजाम दिया। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।

करता था कैटरिंग का काम

गिरफ्तार हनुमान सिंह (24) मूलत: गनायडा (पुष्कर) निवासी है। डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि हत्या का शिकार तीस वर्षीय युवक विधायकपुरी थाने से कुछ दूर स्थित शनि मंदिर के बाहर भीख मांगता था। आरोपित और वह अक्सर शादी-समारोह में कैटरिंग का काम करने जाते थे। दोनों फुटपाथ पर ही सोते थे। आरोपित से पूछताछ और प्रत्यक्षदर्शी रवि के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब दस बजे आरोपित ने साथी से कुकर्म किया। इसके बाद आरोपित वहां से चला गया। कुछ देर बाद लौटा और पीडि़त को जबरन नजदीक गली में ले जाने लगा। पीडि़त के विरोध करने पर उसे कंधे पर उठाकर ले गया और गली में ले जाकर जमीन पर पटक दिया। सिर में लगी चोट के कारण पीडि़त की मौत हो गई।

पुलिस को देख फरार

पुलिस ने आशंका जताई है कि इसके बाद भी आरोपित ने साथी से कुकर्म किया और भाग गया। रास्ते में पुलिस को देख भागने लगा तो कांस्टेबल कपिल ने पीछा कर उसे पकड़ लिया था। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा कि आरोपित ने साथी के बेहोश होने या उसकी हत्या के बाद कुकर्म किया।

जहाजपुर/भीलवाड़ा फेसबुक पर प्यार, मोबाइल पर निकाह, फिर तकरार

जहाजपुर/भीलवाड़ा फेसबुक पर प्यार, मोबाइल पर निकाह, फिर तकरार



फेसबुक पर दोस्ती, चेटिंग के बाद प्यार का इजहार और जीने-मरने की कसमें। बात बढ़ी तो मोबाइल पर निकाह। लेकिन यह ऑनलाइन रिश्ता असल जिंदगी में नहीं टिक नहीं। अब प्रेमी ने कथित ऑनलाइन प्रेमिका के खिलाफ इस्तगासे के जरिए धोखाधड़ी कर नकदी व एक लाख रुपए के आभूषण हड़पने का मामला दर्ज कराया है।
पुुलिस के अनुसार जहाजपुर निवासी महफूज अली ने सोशल मीडिया पर शाइन रजा के नाम से आईडी बना रखी थी। उस पर देवली तहसील की युवती से दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में तब्दील हुई। मोबाइल पर दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चला। युवती ने निकाह का दबाव बनाया। महफूज ने जाति अलग -अलग होने से रिश्ता दोस्ती तक सीमित रहने की बात कही।
नस काट अपलोड कर दी फोटो
युवती ने हाथ की नस काटकर फोटो महफूज के सोशल मीडिया आईडी पर डाल दिया और उसने सच्चा प्यार का हवाला देते हुए शादी करने का दबाव बनाया। साथ ही धमकी दी कि उससे शादी नहीं की तो जान दे देगी। इस पर वह युवती से भीलवाड़ा कोर्ट में निकाह के लिए तैयार हो गया, लेकिन युवती के परिजनों ने मना कर दिया। महफूज ने मोबाइल पर निकाह की रस्म अदा कर उसे अपनी बीवी मान लिया।
फोन बंद कर दिया
युवती ने बीएड पूरी करने के बाद साथ रहने का वादा किया। साथ ही उसने पत्नी की हैसियत से रुपए व जेवरात मंगवाने शुरू कर दिए। बीएड पूरी होने पर उसे साथ रहने को कहा तो वह मुकर गई और फोन भी बंद कर दिया।

बाड़मेर सी एस आर का मुद्दा उठा मंत्री के सामने ,सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगा जायेगा ,रिणवा


बाड़मेर सी एस आर का मुद्दा उठा मंत्री के सामने ,सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगा जायेगा ,रिणवा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा दो रोज पूर्व कैयर्न इंडिया और राजवेस्ट द्वारा सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने और जन विकास में पैसा खर्च करणे की मांग को लेकर दिय धरने की गूंज वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा के सामने मुखरित हुई ,रिणवा ने कहा की मुझे जानकारी के आया की कंपनिया सी एस आर बजट की बंदरबांट कर आम जन को विकास से वंचित कर रही हैं उन्होंने कहा की सी एस आर के बजट की मॉनिटरिंग होगी ,उसका हिसाब देना होगा ,उन्होंने कहा की पैसा खर्च करना महत्वपूर्ण नही महत्वप[उरन हे की उस पैसे का सही उपयोग हुआ या नही ,उन्होंने सर्किट हाउस आये केयर्न और राजवेस्ट के अधिकारियो को भी चेताया की सी एस आर के बजट को सार्वजनिक करे ताकि पारदर्शिता बनी रहे ,उनको कहा आप लोग गफलत में मत रहना पाई पाई का हिसाब देंणा होगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर की पूरी टीम ने रिणवा से मुलाक़ात कर उन्हें सी एस आर की स्थति से अवगत कराया

राजस्थानी भाषासमिति ने किया रिणवा का बहुमान राजस्थानी भाषा को मान्यता जल्द। रिणवा



राजस्थानी
 भाषासमिति ने किया रिणवा का बहुमान राजस्थानी भाषा को मान्यता जल्द। रिणवा 
    

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को मान्यता के आंदोलन से जुड़े वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा की समिति के प्रयास जल्द रंग लाने वाले हैं ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को मोदी सरकार जल्द मान्यता देगी ,रिणवा स्थानीय सर्किट हाउस में राजस्थानी भाषा मान्यता संघरशा समिति बाड़मेर की और से आयोजित अभिनन्दन के दौरान कहे ,उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया की राजस्थान की लोक संस्कृति और परम्पराओ के प्रसार प्रचार में जुटे रहे ,उन्होंने कहा की सरकार प्रयासरत हे की राजस्थानी को मान्यता मिले ताकि राजस्थान का गौरव और वैभव बरकरार रहे ,संघरशा समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने रिणवा को सफा पहना कर बहुमान किया ,वाही समिति के अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,दिलीप सिंह गोगादेव ,जय श्री खत्री ,नरपत सिंह लंगेरा ,शाहिद हुसैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,



हिंसक हुआ जाट आरक्षण आंदोलन, तीन की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा



हिंसक हुआ जाट आरक्षण आंदोलन, तीन की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा


नई दिल्ली: हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन हिंसक हो चुका है. नौ जिलों में आंदोलन का असर है. इनमें से दो जिलो रोहतक और भिवानी में हालात बेहद खराब हैं, दोनों जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है. रोहतक में कल हुई हिंसा के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. अब तक हिंसा के दौरान 60 से ज्यादा लोग घाय़ल हो चुके हैं. आज से 9 जिलों में सेना की तैनाती होगी. रोहतक में सेना भी पहुंच चुकी है रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू तोड़ने पर देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है.

जाट आरक्षण पर बैठक हुई

कल रात हरियाणा के हालात पर बड़े केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक की. बैठक में राजनाथ सिंह, मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली शामिल हुए. बैठक में एनएसए अजित डोभाल भी शामिल हुए थे. सरकार आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है.


हरियाणा के जींद में सैकड़ों जाट आंदोलनकारियों ने शहर में घुसकर सैनी धर्मशाला पर पत्थरबाजी की. आंदोलनकारी जींद के सांसद राज कुमार सैनी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया. आंदोलनकारियों ने जींद के एसपी के आवास के सामने भी नारेबाजी की.

कौन-कौन से जिले प्रभावित

हरियाणा के रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, जींद, हिसार, कैथल और करनाल में जबरदस्त प्रदर्शन, रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू



आंदोलन का असर
इस आंदोलन की वजह से नेशनल हाइवे सहित दर्जनों रास्ते बंद हो गये हैं. कल रात तक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से पंजाब को जोड़ने वाला एनएच 10 ठप है.



हरियाणा से गुजरने वाली करीब पांच सौ ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं. कल हरियाणा के मुनक नहर पर प्रदर्शन कारियों ने कब्जा कर लिया था जिससे दिल्ली में पानी की सप्लाई पर असर पड़ा था. लेकिन कल ही प्रदर्शनकारियों को हटा लिया गया जिससे पानी की सप्लाई पर असर नहीं है. दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया है कि पानी की सप्लाई अब ठीक है. आंदोलन की वजह से गुड़गांव में स्कूल आज बंद हैं. कल बच्चे रास्ते में ही फंस गये थे.

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

यहां हिंदू राजा के दरबार में मुस्लिम तैयार करते थे रामराज्य के सिक्के

जयपुर। ढूंढाड़ राज्य में चांदी के झाड़शाही सिक्के और सोने की मोहरों की ढलाई का कारखाना सिरह ड्योढ़ी बाजार में राम प्रकाश सिनेमा के सामने था। चांदी की टकसाल के नाम से मशहूर कारखाना सवाई जयसिंह द्वितीय के समय बना था। महाराजा ईश्वरी सिंह के समय तक आमेर की टकसाल में सिक्कों की ढलाई होती रही।

मोहरें, चांदी व ताम्बे के अलावा राजा को भेंट करने के नजरी सिक्के टकसाल में ढलते थे। सिक्कों का निर्माण कराने के लिए मनोहरलाल पन्नागीर सहित कई स्वर्णकारों को दिल्ली से बुलाकर जयपुर में बसाया गया। इनमें आठवीं पीढ़ी के वंशज कमलेश सोनी आदि स्वर्णकार आज भी टकसाल परिसर में आभूषण बनाते हैं।


ड्राइंग मास्टर अली हसन सिक्कों की डिजाइन तैयार करते थे। यहां मां लक्ष्मी व भैरोंजी महाराज के मंदिर बने हैं। टकसाल के चारों कोनों में भोमियाजी विराजमान है। मंदिर में मां लक्ष्मी की अष्टधातु से बनी मूर्ति भी थी। इस टकसाल के अलावा जंतर-मंतर में सम्राट यंत्र के पूर्व में सिक्के निर्माण का कारखाना होने के सबूत 1930 से 35 तक खुदाई के दौरान मिल चुके हैं।

साभार जितेंद्र सिंह शेखावत






तुरफान व खराद लिखे कमरों में चांदी सोना गलाने की भट्टी मिली थी। ठिकानों की मोहर छाप के दस्तावेज भी टकसाल में मौजूद हैं। ताम्बे के सिक्कों के लिए खेतड़ी की खान से ताम्बा आता और चीन, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका व इंग्लैण्ड आदि देशों से सोना चांदी आता था। सियाशरण लश्करी के मुताबिक आषाढ़ी दशहरा पर महाराजा टकसाल में सोने के हल से मोती की बुवाई का शगुन करने थे।



चांदी सोने के पारखी, तुलारे, पन्नागीर, मुहरकार, नक्काशकार आदि को टकसाल के बाहर जाने की पाबंदी थी। स्वर्णकार समाज के मनीष सोनी ने बताया कि टकसाल में संगीनों का पहरा रहता और मालगाड़ी से आने वाली सोने-चांदी की सिल्लियों को कड़े पहरे में स्टेशन से लाया जाता।


भगवान के पूजन से पहले क्यों बजाते हैं घंटी?


तारकशी विभाग सोने व चांदी पर शुद्धता की छाप लगाता था। शहर के स्वर्णकार सोने की शुद्धता की जांच कराते और बाट, माप व नापने के गज की जांच टकसाल में होती थी। यह विभाग आज भी टकसाल में चल रहा है।



रामराज्य की परम्परा के अनुरूप सिक्कों पर कचनार के झाड़ का चिह्न लगाने की वजह से ढूढाड़ के सिक्कों का नाम झाड़शाही पड़ा। जमाखोरी रोकने के लिहाज से पुराने सिक्के वापस टकसाल में बेचने की व्यवस्था होने से आज जयपुर के पुराने सिक्के मिलना दुर्लभ है।

शर्मसार..मासूम से किया दुराचार का प्रयास......चिल्लाने से बच गई जान

शर्मसार..मासूम से किया दुराचार का प्रयास......चिल्लाने से बच गई जान

अजमेर.। शादी समारोह में आई 7 साल की मासूम के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि बच्ची के रोने की आवाज हुई जाग से बड़ी घटना टल गई। आरोपित को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के हवाले किया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात लोहागल रोड स्थित समारोह स्थल में शादी समारोह चल रहा था। रात को बारिश के बाद बिजली गुल होने पर यहां काम करने आए पाली निवासी ईदरिस ने मध्यप्रदेश इन्दौर से आए मेहमान की सात साल की बच्ची को उठा लिया।

आरोपित उसे कमरे में ले गया। अंधेरे में बच्ची की आवाज सूनकर रोने की आवाज पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मेहमानों ने आरोपित को दबोच कर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुराचार का प्रयास का मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS(Pre) 2013 का परिणाम घोषित किया

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS(Pre) 2013 का परिणाम घोषित किया 

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती प्री परीक्षा 2013 का विस्तारित परिणाम जारी कर दिया है। विस्तारित परिणाम में सामान्य, अनूसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की कटऑफ 60.48 अंक समान रही है।

इसी प्रकार सामान्य महिला और अनुसूचित जनजाति महिला की कटऑफ भी एक समान 46.67 अंक रही है। आरएएस की उत्तर कुंजी में तीन उत्तर पर आपत्ति स्वीकार करने के बाद मात्र तीन प्रश्न डिलीट करने से 6 हजार 229 नए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है। परिणाम आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.com पर देख सकेंगे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 31 अक्टूबर 2015 को आयोजित आरएएस प्री 2013 परीक्षा का परिणाम 29 नवम्बर 2015 को जारी किया गया था। पहले जारी परिणाम में आयोग ने 24 हजार 79 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया था। आयोग की ओर से पहले प्रश्न पत्र पर आपत्तियां मांगते हुए उनका निस्तारण किया गया था। लेकिन उत्तर कुंजी पर आपत्ति नहीं मांगी गई। आयोग के खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने राजस्थान उच्च न्यालाय में याचिका दायर की। चायिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने आयोग को उत्तर कुंजी पर भी आपत्तियां मांगकर उनका निस्तारण करने के आदेश दिए।

हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग की ओर से 8 फरवरी को उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी करते हुए आपत्तियां मांगी गई। 11 फरवरी की रात 12 बजे तक आयोग को 130 उत्तरों पर आपत्तियां मिलीं। आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए आयोग ने विशेषत्रों की कमेटी गठित की। कमेटी ने तीन उत्तरों पर आपत्तियां स्वीकार करते हुए उन प्रश्रों को डिलीट करने की अनुशंसा की।

आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार की सदारत में बीते सोमवार को आयोजित आयोग की फुल कमीशन की बैठक में कमेटी की रिपोर्ट पर तीन प्रश्र डिलीट करने का निर्णय किया गया। आयोग के फुल कमीशन ने पहले जारी परिणाम में किसी भी अभ्यर्थी को बाहर नहीं करने का निर्णय लेते हुए विस्तारित परिणाम जारी करने तय किया।

आयोग की ओर से गुरुवार रात विस्तारित परिणाम जारी किया गया है। इसमें 9 अप्रैल से होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए 6 हजार 229 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया है। इस तरह अब कुल 30 हजार 308 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में उपस्थित होंगे।

विस्तारित परिणाम में सामान्य, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी की कटऑफ 60.48 अंक रही है। सामान्य महिला और एसटी महिला की कटऑफ 46.67 अंक रही है। अनुसूचित जाति की कटऑफ 58.10 अंक, एससी महिला की 40 अंक, ओबीसी महिला की कटऑफ 46.19 अंक रही है। विशेष पिछड़ा वर्ग की कटऑफ 58.57 अंक रही है।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

पटना।बहन के साथ मिलकर PORN बनाने वालों से किया बीवी का सौदा



पटना।बहन के साथ मिलकर PORN बनाने वालों से किया बीवी का सौदा


हरियाणा के एक गांव में पति द्वारा पत्नी को पैसे के लिए बेचने का मामला सामने आया है। शादी के करीब डेढ़ महीने बाद ही पति ने महिला को पॉर्न बनाने वालों को बेच दिया। पीड़िता का आरोप है कि शादी में दहेज कम मिलने की वजह से ससुराल वाले उसे बार-बार परेशान करते थे और पैसे नहीं मिलने पर पॉर्न बनाने वाले को बेच दिया।

जानवरों जैसा करते थे सलूक

इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी हरियाण के रहने वाले टीकू से हुई थी। कम दहेज मिलने पर ससुराल वाले उसे बहुत परेशान करते थे। वो लोग महिला के साथ जानवरों की तरह सलूक करते थे और खेतों में मजदूरी कराते थे।

बहन के साथ मिलकर किया बीवी का सौदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने अपनी बहन के साथ मिलकर उसे पॉर्न फिल्म बनाने वालों को सात लाख रुपए में बेच दिया। महिला को जिस रात इस बात का पता चला कि अगले दिन सुबह कुछ लोग उसे लेने आने वाले है, उसी रात वह घर से भाग निकली और बिहार में अपने मायके पहुंच गई।

लॉन्च हुआ महज 251 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

लॉन्च हुआ महज 251 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

स्मार्टफोन कंपनी ringing bells ने भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च कर दिया है। फ्रीडम 251 सबसे सस्ता 3G स्मार्टफोन है जिसकी कीमत महज 251 रुपए है। ringing bells pvt ltd के 251 रूपए की कीमत वाले इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कीमत की घोषणा रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने की।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये नए स्मार्टफोन भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया', 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रम के तहत आता है। इस फोन के लिए गुरुवार (18 फरवरी) सुबह 6 बजे से 21 फरवरी तक बुकिंग शुरू होगी। इसके बाद 30 जून तक डिलिवरी मिल जाएगी।

फोन में स्वच्छ भारत, वूमेन सेफ्टी, व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर जैसे एप पहले से इंस्टाल्ड होंगे। फोन की सर्विस के लिए देश भर में 650 केंद्र हैं। कंपनी के वेबसाइट पर 18 फरवरी सुबह 6 बजे से यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स-

1-3G कनेक्टिविटी

2- ड्यूल सिम सपोर्ट

3- एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस

4- 4 इंच डब्लूवीजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन

5- 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर

6- 8 जीबी इंटरनल मेमोरी

7- 3.2 एमपी रीयर कैमरा

8- 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा

9- 1450 एमएएच बैटरी

नोएडा की इस कंपनी ने मीडिया को बताया कि फोन की कीमत 500 रुपए के अंदर रखी गई है। लांचिग से पहले किए गए सभी टेस्ट सफल रहे हैं।