धारुहेडा. अलवर.जाट आरक्षण : अलवर रेलवे लाइन पर जाटों का कब्जा, गाडिय़ां ठप, पुलिस तैनात
जाट आरक्षण को लेकर गांव बुडाना-बुडानी, सुलखा के निकट सडक पर सूखा पेड़ डालकर जाम लगा दिया। वहीं गांव रानोली के निकट जाट समाज के लोग अलवर रेलवे लाइन पर बैठ गए है, जिससे रेवाड़ी-जयपुर की आने व जाने वाली सारी टे्रन ठप हो गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे एसपी बलवान सिंह राणा व उपायुक्त ने लोगों को समझाते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी रह। पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट करवा दिया।
जाट समाज की ओर से आरक्षण को लेकर जहां हरियाणा में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं शनिवार को गांव बुडानी के आस-पास के युवकों ने पेड़ डालकर लगा दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा सड़क से पेड़ का हटवाते हुए मार्ग को चालू कवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की नहीं सुनी।
हाइवे को जाम करने को प्रयास
गांव मालपुरा के के पास भी बडी संया में एकत्रित हुए तथा जाम लगाने को प्रयास किया, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात होने के कारण ग्रामीण हाईवे पर पर नहीं आए। हाईवे पर जगह-जगह सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
सुलखा के पास लगाया जाम
रेवाडी-शाहजाहपुर गांव में पास सुलखा के पास आस-पास के आधा दर्जन गांव के लोगों ने जाम लगा दिया। जाम के चलते वाहनों का जाम लग गया। जाम के चलते पुलिस ने रेवाड़ी से वाहनों को डायवर्ट किया।
रेलवे लाइन पर कब्जा
जाट समाज से जुड़े लोगों ने अलवर रेलवे लाइन पर गांव रानौली के पास रेलवे लाइन पर बैठ गए है। अलवर की ओर जाने व आने वाली सभी गाडिय़ां ठप हो गई हैं।
एसपी बलवान सिंह राणा ने आमजन से शांति से अपनी बात रखने व रेलवे लाइन खाली करने की अपील की। ग्रामीण रेलवे लाइन पर बैठे हुए हैं। वहीं पास में पुलिस बल तैनात किया गया है।