लॉन्च हुआ महज 251 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
स्मार्टफोन कंपनी ringing bells ने भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च कर दिया है। फ्रीडम 251 सबसे सस्ता 3G स्मार्टफोन है जिसकी कीमत महज 251 रुपए है। ringing bells pvt ltd के 251 रूपए की कीमत वाले इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कीमत की घोषणा रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने की।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये नए स्मार्टफोन भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया', 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रम के तहत आता है। इस फोन के लिए गुरुवार (18 फरवरी) सुबह 6 बजे से 21 फरवरी तक बुकिंग शुरू होगी। इसके बाद 30 जून तक डिलिवरी मिल जाएगी।
फोन में स्वच्छ भारत, वूमेन सेफ्टी, व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर जैसे एप पहले से इंस्टाल्ड होंगे। फोन की सर्विस के लिए देश भर में 650 केंद्र हैं। कंपनी के वेबसाइट पर 18 फरवरी सुबह 6 बजे से यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
फीचर्स-
1-3G कनेक्टिविटी
2- ड्यूल सिम सपोर्ट
3- एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
4- 4 इंच डब्लूवीजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन
5- 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
6- 8 जीबी इंटरनल मेमोरी
7- 3.2 एमपी रीयर कैमरा
8- 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा
9- 1450 एमएएच बैटरी
नोएडा की इस कंपनी ने मीडिया को बताया कि फोन की कीमत 500 रुपए के अंदर रखी गई है। लांचिग से पहले किए गए सभी टेस्ट सफल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें