शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

जैसलमेर डेजर्ट फेयर मूमल - महेन्द्रा की झांकिया रही आकर्षक



जैसलमेर डेजर्ट फेयर मूमल - महेन्द्रा की झांकिया रही आकर्षक
शोभा यात्रा में ऊॅटो पर मरुश्री प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सुसज्जित प्रतिभागियों ने सम्मिलित होकर उसकी शोभा बढाई वहीं मूमल-महेन्द्रा के प्रतिभागी ऊँटों पर बैठे बहुत सुंदर लग रहे थे। शोभा यात्रा कमान खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने संभाली। यह शोभा यात्रा गडीसर सरोवर से प्रारंभ होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह की हवेली, गोपा चैक, जिन्दानी चैक, गांधी चैक, हनुमान चैराहा होती हुई शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुँच कर समारोह में परिवर्तित हो गई। लगभग डेढ किलोमीटर की यात्रा तय करके पूनम सिंह स्टेडियम पंहुच गई। जहां पर वे मंच के आगे लोक नृत्य करते हुए गुजरें वहीं उपसमादेष्टा कुलदीपसिंह चैधरी एवं अन्य सजे - धजें सीमा प्रहरीयों ने सलामी मंच पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा को सलामी देते हुए आगे गुजरें। शोभायात्रा में वर्षो से आ रहे पैलेस आॅन व्हील्स मोबाइल कैमल कार्ड म्यूज्यिम पुष्कर के अषोक टांक भी इसकी शोभा बढा रहें थे। शोभा यात्रा में बास्केट बाॅल अकादमी के खिलाडी विभिन्न तख्तियां लिये हुए पूरा सहयोग प्रदान कर रहे थे।

शोभा यात्रा के पूरे मार्ग में कलाकारों ने पेष की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

शोभायात्रा में पारम्परिक वेशभूषा, आँचलिक संस्कृति, लोकजीवन, लोकवाद्यों, गीत-नृत्यों, मूमल-महेन्द्रा झाॅंकियों के समावेश ने यादगार छाप छोड़ी। शोभा यात्रा में रंग बिरंगी पोषाको में स्थानीय लोक कलाकर अपने लोक वाद्यों के माध्यम से राजस्थानी गीतो को प्रस्तुत कर पूरे मार्ग को सांस्कृतिक झलकी से सरोबार सा कर दिया। शोभा यात्रा में लालआंगी गैर के लोक कलाकारों ने जगह-जगह पर गैर नृत्य प्रस्तुत किया। शोभा यात्रा के पूरे मार्ग पर नगरवासी अपने आवासों की छत पर खडे होकर पूरे शोभा यात्रा के कार्यक्रम का दष्र्यावलोकन किया एवं शोभा यात्रा पर अपने हाथों से पुष्प वर्षा की ।

संस्कृति की रंग में रम गये देषी - विदेषी सैलानी

इस बहुुरंगी शोभायात्रा में अच्छी संख्या मंे विदेषी सैलानी शामिल हुए एवं उन्होंने इस मरु महोत्सव की शोभा यात्रा से की गई। इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा एवं वे भी राजस्थानी एवं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत से हो गये। वहीं उन्होंने शोभायात्रा के सभी दृष्यांे की फोटोग्राफी की। इस शोभायात्रा का देषी सैलानियों ने भी भरपूर लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठौड, समाजसेवी कंवराजसिंह चाहौन, अरुण पुरोहित, दषरथ केला, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम, इवेंट कंपनी परसेप्ट के प्रतिनिधि समरितसिंह के साथ ही नगर के प्रबुद्व नागरिक तथा बड़ी संख्या में देषी-विदेषी सैलानी व कलाकार भी षामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें