शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

बाड़मेर सी एस आर का मुद्दा उठा मंत्री के सामने ,सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगा जायेगा ,रिणवा


बाड़मेर सी एस आर का मुद्दा उठा मंत्री के सामने ,सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगा जायेगा ,रिणवा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा दो रोज पूर्व कैयर्न इंडिया और राजवेस्ट द्वारा सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने और जन विकास में पैसा खर्च करणे की मांग को लेकर दिय धरने की गूंज वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा के सामने मुखरित हुई ,रिणवा ने कहा की मुझे जानकारी के आया की कंपनिया सी एस आर बजट की बंदरबांट कर आम जन को विकास से वंचित कर रही हैं उन्होंने कहा की सी एस आर के बजट की मॉनिटरिंग होगी ,उसका हिसाब देना होगा ,उन्होंने कहा की पैसा खर्च करना महत्वपूर्ण नही महत्वप[उरन हे की उस पैसे का सही उपयोग हुआ या नही ,उन्होंने सर्किट हाउस आये केयर्न और राजवेस्ट के अधिकारियो को भी चेताया की सी एस आर के बजट को सार्वजनिक करे ताकि पारदर्शिता बनी रहे ,उनको कहा आप लोग गफलत में मत रहना पाई पाई का हिसाब देंणा होगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर की पूरी टीम ने रिणवा से मुलाक़ात कर उन्हें सी एस आर की स्थति से अवगत कराया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें