स्वर्ण नगरी जैसलमेर में तीन दिवसीय मरु महोत्सव की शुरूआत शोभा यात्रा से
शोभायात्रा में झलकी मरुधरा की लोक संस्कृति
जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक भाटी ने शोभा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
लोक कलाकारों ने शानदार पेष की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
पहली बार शोभा यात्रा में कोर्ट बाईक हुआ शामिल
जैसलमेर, 20 फरवरी/अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन दिवसीय 37 वां मरु महोत्सव 2016 की शुरूआत शनिवार, 20 फरवरी को स्वर्णनगरी जैसलमेर के पवित्र गडीसर सरोवर से आकर्षक शोभायात्रा के साथ किया गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर इस भव्य शोभा यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, समाजसेवी जुगल किषोर व्यास, उपवन सरंक्षक श्रीमती सुदीप कौर उपस्थित थे। बहुरंगी शोभायात्रा में पहली बार कोर्ट बाईक की प्रस्तुति हुई जो देषी विदेषी सैलानियांे के लिए आकर्षक हुई। पहली बार पर्यटन विभाग के सहयोग से इवेंट कंपनी परसेप्ट स्पोर्टस एण्ड एटरटंेनमंेट कंपनी द्वारा मरु महोत्सव का आयोजन करवाया गया। यह शोभा यात्रा गडीसर प्रोल पर लगाये गये प्रवेष द्वार में से होती हुई बहुरंगी संस्कृति का नजारा पेष कर रही थी। प्रांरभ में परसेप्ट के प्रतिनिधियों ने पूजन भी किया।
मरु इन्द्र धनुषी लोक रंगो का दिग्दर्षन
मरु संस्कृति के इन्द्रधनुषी लोक रंगों और माधुर्य सिक्त रसों का दिग्दर्शन कराती शोभायात्रा को देखने शहर भर में जन ज्वार उमड़ आया। रास्ते भर का शोभायात्रा का जोश-खरोश के साथ स्वागत किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आये मशहूर कलाकारों के समूहों ने शोभायात्रा के पूरे मार्ग में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दिखाते हुए भारतवर्ष की वैविध्यपूर्ण लोक सांस्कृतिक धराओं से रूबरू कराया।
पंजाबी कलाकारों की लकडी के पैरो पर खडे होकर नृत्य की रही शानदार प्रस्तुति
शोभा यात्रा में सबसे आगे पंजाब के कलाकार जो लकडी के पैरो पर खडे होकर अपने हाथों में मरु महोत्सव 2016 का बैनर लिये हुए चल रहे थे इसके साथ ही इन कलाकारों की ढोल की थाप पर किये गया नृत्य भी दर्षकों के लिए काफी रौचक रहा। इसके आगे लोक कलाकरों द्वारा तूवी वादन पेष किया। शोभा यात्रा मे नागौर के कलाकार कच्ची घोडी का नृत्य पूरे मार्ग में पेष करते हुए दिखाई दे रहें थे। शोभा यात्रा की शोभा बढा रही स्कूली बालिकाएं अपने सिर पर मंगल कलष धारण किये हुए रंगी बिरंगी पोषाकों में अतिसुन्दर एवं राजस्थानी संस्कृति की साक्षात प्रस्ततुति दे रही थी।
पहली बार नासिक ढोल का वादन रहा रौचक
पहली बार शामिल हुए नासिक के विख्यात कलाकारों द्वारा नासिक ढोल की अतिसुन्दर प्रस्तुति पेष कर महाराष्ट्र की लोक सांस्कृति से रुबरु कराया। वहीं लावणी नृत्य पेष किये जो दर्षकों को मोहित कर रहे थे। इसी शोभा यात्रा में पहली बार शामिल हुए पंजाब के लोक कलाकारों ने गटका नृत्य एवं अग्नि नृत्य पेष कर दर्षको को रोमांचितसा करके पंजाबी संस्कृति से अवगत कराया। इन लोक कलाकारों ने चक्र लटटू की भी शानदार प्रस्तुति पेष की।
सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों ने शोभा यात्रा की बढाई शोभा
इसके पीछे सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा कुलदीप सिंह चैधरी के नेतृत्व में 48 सजे धजे ऊँटों का कारवां एवं उस पर बैठे सीमा प्रहरी आकर्षण का केन्द्र रहे वहीं विष्व के आठवें अजूबे कैमल माउन्टेंन बैण्ड के बैण्ड मास्टर फूलाराम राणा के निर्देषन में बैण्ड पर राजस्थानी गीतों पर मधूर धूने पेष कर पूरे महौल को संगीत से सरोबार सा कर दिया। शोभा यात्रा मे सीमा सुरक्षा बल के बाके जवान दुल्हें की वेषभाषा पहने हुए एवं अपने हाथों में भाले लिये इतने सुन्दर लग रहे थें कि मेले मे शरीक हुए देषी - विदेषी सैलानियों ने अपने कैमरों मे कैद किया वहीं इसकी विडीयोग्राफी भी अपनी यादों को संजोय रखने के लिए की। शोभा यात्रा में बालोतरा के सुषील माली एण्ड पार्टी द्वारा लालआंगी गैर नृत्य प्रस्तुंत कर पूरे माहोल को होली के रंग से सरोबार सा कर दिया।
शोभा यात्रा की शोभा बढाते यह अतिथि
शोभा यात्रा के सबसे आगे जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, सभापति नगरपरिषद कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह,उपवन सारंक्षक श्रीमती सुदीप कौर, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास , सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पण्ड्या चल रहे थे एवं उन्होंने भी शोेभा यात्रा की शोभा बढाई। शोभा यात्रा में पूर्व मरूश्री विजय कुमार बल्लाणी के साथ ही अन्य पूर्व मरु श्री भी मरूश्री की पोषाक में शामिल होकर शोभायात्रा की शोभा बढाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें