शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

जहाजपुर/भीलवाड़ा फेसबुक पर प्यार, मोबाइल पर निकाह, फिर तकरार

जहाजपुर/भीलवाड़ा फेसबुक पर प्यार, मोबाइल पर निकाह, फिर तकरार



फेसबुक पर दोस्ती, चेटिंग के बाद प्यार का इजहार और जीने-मरने की कसमें। बात बढ़ी तो मोबाइल पर निकाह। लेकिन यह ऑनलाइन रिश्ता असल जिंदगी में नहीं टिक नहीं। अब प्रेमी ने कथित ऑनलाइन प्रेमिका के खिलाफ इस्तगासे के जरिए धोखाधड़ी कर नकदी व एक लाख रुपए के आभूषण हड़पने का मामला दर्ज कराया है।
पुुलिस के अनुसार जहाजपुर निवासी महफूज अली ने सोशल मीडिया पर शाइन रजा के नाम से आईडी बना रखी थी। उस पर देवली तहसील की युवती से दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में तब्दील हुई। मोबाइल पर दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चला। युवती ने निकाह का दबाव बनाया। महफूज ने जाति अलग -अलग होने से रिश्ता दोस्ती तक सीमित रहने की बात कही।
नस काट अपलोड कर दी फोटो
युवती ने हाथ की नस काटकर फोटो महफूज के सोशल मीडिया आईडी पर डाल दिया और उसने सच्चा प्यार का हवाला देते हुए शादी करने का दबाव बनाया। साथ ही धमकी दी कि उससे शादी नहीं की तो जान दे देगी। इस पर वह युवती से भीलवाड़ा कोर्ट में निकाह के लिए तैयार हो गया, लेकिन युवती के परिजनों ने मना कर दिया। महफूज ने मोबाइल पर निकाह की रस्म अदा कर उसे अपनी बीवी मान लिया।
फोन बंद कर दिया
युवती ने बीएड पूरी करने के बाद साथ रहने का वादा किया। साथ ही उसने पत्नी की हैसियत से रुपए व जेवरात मंगवाने शुरू कर दिए। बीएड पूरी होने पर उसे साथ रहने को कहा तो वह मुकर गई और फोन भी बंद कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें