शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS(Pre) 2013 का परिणाम घोषित किया

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS(Pre) 2013 का परिणाम घोषित किया 

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती प्री परीक्षा 2013 का विस्तारित परिणाम जारी कर दिया है। विस्तारित परिणाम में सामान्य, अनूसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की कटऑफ 60.48 अंक समान रही है।

इसी प्रकार सामान्य महिला और अनुसूचित जनजाति महिला की कटऑफ भी एक समान 46.67 अंक रही है। आरएएस की उत्तर कुंजी में तीन उत्तर पर आपत्ति स्वीकार करने के बाद मात्र तीन प्रश्न डिलीट करने से 6 हजार 229 नए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है। परिणाम आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.com पर देख सकेंगे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 31 अक्टूबर 2015 को आयोजित आरएएस प्री 2013 परीक्षा का परिणाम 29 नवम्बर 2015 को जारी किया गया था। पहले जारी परिणाम में आयोग ने 24 हजार 79 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया था। आयोग की ओर से पहले प्रश्न पत्र पर आपत्तियां मांगते हुए उनका निस्तारण किया गया था। लेकिन उत्तर कुंजी पर आपत्ति नहीं मांगी गई। आयोग के खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने राजस्थान उच्च न्यालाय में याचिका दायर की। चायिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने आयोग को उत्तर कुंजी पर भी आपत्तियां मांगकर उनका निस्तारण करने के आदेश दिए।

हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग की ओर से 8 फरवरी को उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी करते हुए आपत्तियां मांगी गई। 11 फरवरी की रात 12 बजे तक आयोग को 130 उत्तरों पर आपत्तियां मिलीं। आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए आयोग ने विशेषत्रों की कमेटी गठित की। कमेटी ने तीन उत्तरों पर आपत्तियां स्वीकार करते हुए उन प्रश्रों को डिलीट करने की अनुशंसा की।

आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार की सदारत में बीते सोमवार को आयोजित आयोग की फुल कमीशन की बैठक में कमेटी की रिपोर्ट पर तीन प्रश्र डिलीट करने का निर्णय किया गया। आयोग के फुल कमीशन ने पहले जारी परिणाम में किसी भी अभ्यर्थी को बाहर नहीं करने का निर्णय लेते हुए विस्तारित परिणाम जारी करने तय किया।

आयोग की ओर से गुरुवार रात विस्तारित परिणाम जारी किया गया है। इसमें 9 अप्रैल से होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए 6 हजार 229 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया है। इस तरह अब कुल 30 हजार 308 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में उपस्थित होंगे।

विस्तारित परिणाम में सामान्य, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी की कटऑफ 60.48 अंक रही है। सामान्य महिला और एसटी महिला की कटऑफ 46.67 अंक रही है। अनुसूचित जाति की कटऑफ 58.10 अंक, एससी महिला की 40 अंक, ओबीसी महिला की कटऑफ 46.19 अंक रही है। विशेष पिछड़ा वर्ग की कटऑफ 58.57 अंक रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें